कुल्लू : प्रशिक्षण संस्थान समशी में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का हुआ आयोजन

आलाेक। कुल्लू
बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू व राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समशी मे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र कुल्लू के महाप्रबंधक प्यारे लाल झोल्टा मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित हुए। बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू के उपनिदेशक अनिल साहू ने मुख्यातिथी का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया तथा भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुनकर सेवा केन्द्र कुल्लू की स्थापना वर्ष 2022 मे ही की गई है और यह केंद्र भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय, नई दिल्ली के अधीनस्थ है। पूरे भारत वर्ष मे ऐसे 29 केंद्र है, लेकिन जिला कुल्लू में लगभग 10 हजार बुनकर हैं। यह केंद्र पूरे प्रदेश के बुनकरों को समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नई-नई तकनीकों की जानकारी एवं सहायता उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिये प्रयासरत हैं।
केंद्र वस्त्र नमूने, पेपर डिजाईन व अन्य प्रकार की तकनीकी सहायता हथकरघा क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद को बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध करवाता है तथा समय-समय पर बुनाई एवं रंगाई की नई तनीकों की जानकारियां भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मुख्यातिथी प्यारे लाल झोल्टा ने बुनकर केंद्र कुल्लू द्वारा हथकरघा क्षेत्र मे लोगों को दी जा रही सहायता व तकनीकी ज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि जिला कुल्लू मे बहुत से लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं और यहां की बुनाई की पारंपरिक शैली को पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक मशहूर किया है और अब कुल्लू की वुलन साड़ी भी विदेशों तक पहचान बना चुकी है।
उन्होंने कहा कि हथकरघा गावों के लोगों की आजिविका का भी साधन है और बहुत से लोगों ने हथकरघा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरष्कार तक प्राप्त किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भुट्टिको रोहित ठाकुर, शिवशरण चौहान अध्यक्ष हिम बुनकर, एसएस शिंदे प्रभारी अधिकारी एनएचडीसी कुल्लू, टेक चंद ठाकुर अध्यक्ष कुल्लू शाल बुनकर संघ सहत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।