देश के मशहूर गायक केके का निधन

देश के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि एक कॉलेज की तरफ से नजरूल मंच में एक समारोह का आयोजन किया गया था। वहां परफॉर्म करने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि गायक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की मौत की खबर ने हर किसी को हिला दिया है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स द्वारा सिंगर केके के अंतिम परफॉर्मेंस की कई वीडियो शेयर की जा रही हैं। कॉन्सर्ट के दौरान केके ने अपने सबसे मशहूर गीत ''हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल...'' को भी गया। उनके इस गाने पर लोग खूब झूम रहे थे। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि ये गाना केके आखिरी बार गा रहे है। मगर वक्त को कुछ और ही मंजूर था। कॉन्सर्ट के बाद केके दुनिया को अलविदा कह गए।