नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
( words)

माजरा थाने के अंतर्गत आज दोपहर बाद मनोज पुत्र सतपाल निवासी धौलाकुआं उम्र 17 साल नहाते समय गांव खम्बानगर के नजदीक मण्डी खाला गुज्जर कुड मे डुब कर मृत्यु हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नदी में नहाने गया हुआ था कि काफी देर तक घर वापस न लौटने पर जब घर वालों ने उसके फोन पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। थोड़ी देर बाद वहां पर ओर लोग नहाने आए तो घरवाले जब फोन कर रहे थे तो वहां पर आए अन्य लोगों ने फोन उठाया तो घर वालो को युवक के कपड़े वहाँ पड़े होने की बात बताई । तभी परिवार वाले घबरा गए ओर सारे मामले की जांच के लिए काफी ग्रामीण वहां पर एकत्रित हुए । उसके बाद मामले की सूचना माजरा पुलिस को दी गयी। मौके पर माज़रा पुलिस पहुँच कर जांच में जुड़ चुकी है । मामले की पुस्टि थाना प्रभारी सेवा सिंह ने की है ।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।