पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास चीनी फाइटर जेट लगातार भर रहे उड़ान

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन और भारत के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बाद भी ड्रैगन के लड़ाकू जेट पूर्वी लद्दाख में तैनात भारतीय सैन्य बलों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। चीन के फाइटर जेट कई मौकों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के करीब उड़ान भर रहे हैं। चीनी विमान पिछले तीन से चार हफ्तों में नियमित रूप से एलएसी के करीब उड़ान भर रहे हैं, जिसे इलाके में भारतीय रक्षा तंत्र की पड़ताल के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय वायु सेना के जवान भी काफी जिम्मेदारी के साथ चीन की हरकतों पर नजर रख रहे हैं और हालात का जवाब दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना खतरे से निपटने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है और साथ ही मामले को किसी भी तरह से बढ़ने नहीं दे रही है।