Bilaspur : चार युवकों से 1 किलो 63.7 ग्राम चरस और लोडेड पिस्टल बरामद
( words)

- फोरलेन बलोह टोल प्लाज़ा पर स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई
नशे और हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला बिलासपुर की स्पेशल डिटेक्शन टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने फोरलेन बलोह टोल प्लाज़ा पर नाका लगाकर एक कार से 1 किलो 63.7 ग्राम चरस और एक लोडेड पिस्टल बरामद की है। साथ ही चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई के दौरान मंडी से आ रही हुंडई ऑरा टैक्सी (HR 63C 3033) को रोका गया। गाड़ी में सवार चार युवकों की तलाशी ली गई, तो टीम के होश उड़ गए। वाहन से भारी मात्रा में चरस और एक देशी लोडेड पिस्टल, जिसमें तीन जिंदा कारतूस भी थे, बरामद हुई।
आरोपियों में दो चंडीगढ़ और दो पंचकूला के निवासी है।
1. विशाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मकान नंबर 1421, रामदरबार फेज-2, चंडीगढ़ (उम्र 25 वर्ष)
2. अभय पुत्र अजय कुमार, पोस्ट ऑफिस राजीपुर, पंचकूला, हरियाणा (उम्र 18 वर्ष)
3. अभिषेक पुत्र अजय कुमार, राजीपुर, कालका, पंचकूला, हरियाणा (उम्र 20 वर्ष)
4. अमन पुत्र राकेश कुमार, मकान नंबर 1384, रामदरबार फेज-2, चंडीगढ़ (उम्र 22 वर्ष) हुई है।
चारों आरोपियों के खिलाफ घुमारवीं थाना में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संगठित नशा तस्करी और अवैध हथियार रखने का प्रतीत हो रहा है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।