सुजानपुर में बिजली कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत, फ्यूज लगाते वक्त हादसा

हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 28 वर्षीय पंकज कुमार, जो सुजानपुर के जंगल गांव का निवासी था, बिजली बोर्ड में असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है, जब पंकज कुमार ओवरहेड ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बदलने के लिए गया था। पटलांदर सेक्शन में तैनात पंकज को चरोट गांव में उड़ चुके फ्यूज को ठीक करने के लिए अकेले भेजा गया था। इसी दौरान वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया। हालांकि, उसकी मौत करंट लगने से हुई या गिरने के कारण, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
घटना के बाद स्थानीय लोग उसे तुरंत सुजानपुर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी मिलते ही सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
पंकज अविवाहित था, और परिवार में उसकी शादी की चर्चा चल रही थी। वह अपने पीछे माता-पिता और बड़े भाई को छोड़ गया है। गांव के लोगों के अनुसार, पंकज बेहद मिलनसार और जिम्मेदार स्वभाव का युवक था।