हिमाचल : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र और मां के साथ पहुंचे मनाली
( words)

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपने पिता एंव अपने जमाने के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और मां के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली पहंचे हैं। वे मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ ले रहे हैं। देओल के परिवार का मनाली के साथ खास लगाव रहा है। सनी देओल मनाली की वादियों से इतना लगाव रखते हैं कि उन्होंने यहां आशियाना बनाने के लिए जमीन खरीदने का प्रयास किया। इसके लिए वे तत्कालीन राजस्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर से भी मिले, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका सपना धरातल पर नहीं उतर पाया। लिहाजा अपनी मनाली में रहने की ख्वाहिश को पूरा करने को सनी देओल ने वामतट मार्ग पर सरसेई के पास एक कॉटेज किराये पर ले रखा है। वहीं धर्मेंद्र का भी मनाली से खास लगाव रहा है।