छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का हुआ समापन

सूर्योदय के साथ ही छठ महापर्व के चौथे दिन सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य देकर आस्था के इस चार दिवसीय महापर्व का समापन हो गया। देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धालुओं ने पानी में उतरकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और सुख-संपन्नता की कामना की। इसके साथ ही, कोरोना महामारी के खात्मे की भी मन्नतें मांगी। बिहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पटना के पाटीपुल घाट पर गंगा किनारे छठ की पूजा कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। तो वहीं कुछ श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट में सूर्यदेव की पूजा की। दिल्ली में श्रद्धालुओं ने छठ के आखिरी दिन शास्त्री पार्क में आर्टिफिशियल घाट बनाकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। झारखंड के रांची में भी हटानिया तालाब में व्रतियों ने छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य दिया। महाराष्ट्र में छठ के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय छठ पूजा में हिस्सा लिया। मुंबई के कुर्ला इलाके में तालाब में उतरकर व्रती ने उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस पूजा का समापन किया।