निरमंड : जाओं स्कूल में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

शिक्षा खंड निरमंड की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं की एनएसएस यूनिट द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान एनएसएस यूनिट द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। इसमें छात्रों द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नारा लेखन, चित्रकला के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को नारा लेखन और चित्रकला बनाकर दर्शाया गया और एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नशे के प्रति जागरूक कराने के नारे लगाए गए। इस अवसर पर के स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी रवि डोगरा ने तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी विद्यार्थियों को साझा की और तंबाकू से होने वाली बीमारियों दमा, कैंसर, श्वास रोग, माउथ कैंसर ब्लड प्रैशर जैसी अनेकों बीमारियों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू निषेध पर विभिन्न चित्रकारी की गई। छात्रा शैफाली ठाकुर ने तंबाकू निषेध के विषय पर भाषण भी दिया।