कुल्लू : केलांग पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
( words)

थाना केलांग की पुलिस टीम ने सहायक उपनिरीक्षक रणबीर सिंह (इंचार्ज TTR विंग) के नेतृत्व में बिलिंग पुल के पास नियमित नाका एवं ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक वाहन को जांच के लिए रोका, जो तांदी से केलांग की ओर जा रहा था। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से एक कार्टन बरामद हुआ, जिसमें कुल 13 कांच की बोतलें मिलीं। इसमें 6 बोतलें अंग्रेजी शराब तथा 7 बोतलें देसी शराब की पाई गईं।
वाहन चालक उक्त शराब के परिवहन हेतु कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना केलांग में मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।