कुल्लू में आज भी बंद रही OPD, डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर चिकित्सकों में भारी रोष

सोमवार को जिला कुल्लू में स्वास्थ्य सेवाएं बंद रही, जिसके चलते ढालपुर अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि शनिवार को भी देशव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल के बाद ये स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी गई थी, लेकिन सोमवार को भी अचानक से डॉक्टर के द्वारा सभी ओपीडी को बंद रखने का फैसला किया गया। हालांकि इस दौरान आपात सेवा चालू रही, लेकिन दूर राज के क्षेत्र से इलाज करवाने आए लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।
बता दें कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में भी डॉक्टरों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, सोमवार को भी डॉक्टरों ने सभी ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बालात्कार कर नृशंस हत्या की गई। उससे पूरे देश में डॉक्टर के अलावा समाज के सभी वर्गों में अब डर की भावना पैदा हो गई है। लोग अपनी बहन बेटियों को अकेले में बाहर भेजने से डर रहे हैं और नौकरी पेशा महिलाएं भी अब कार्यस्थल पर जाने से घबरा रही हैं कि कहीं उनके साथ भी इस तरह की घटना पेश न आए।