डाडासीबा : गांव बनुडी पुल के पास सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग का डंगा गिरा

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
लोक निर्माण विभाग डाडासीबा के अन्तर्गत गाँव बनूडी पुल के बिलकुल निकट गत करीब एक सप्ताह पहले अचानक बारिश के चलते 80 से 100 फुट बना पुराना डगां बुरी तरह ध्वस्त हो गया था, जहां यह डंगा गिरा है, वहां बहुत गहरी खाई बन चुकी हैस लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अब डंगा गिरने के बाद धीरे-धीरे सडक भी खोखली होकर सिकुडती जा रही है। संसारपुर टैरस तलवाड़ा आदि पंजाब राज्य के लिए निकलने वाली इस सड़क से हर रोज दिन-रात छोटी-बड़ी हजारो गाड़ियां गुजरती हैं, परंतु आलम ऐसा है इतना होने के बाबजूद भी लोक निर्माण विभाग अन्जान बना हुआ है। विभाग की हल्की-सी लापरवाही यहां अचानक कई लोगो की जिंंदगी पर भारी पड सकती है। उधर स्थानियों ग्रामीणों ने अचानक हल्की-सी बारिस मे बुरी तरह ध्वस्त हो चुके उक्त डगें को लेकर कई तरह के सवाल खडे़ कर दिए हैं।
लोगों का कहना है कि अचानक सड़क बचाब हेतु बना यह डंगा इस तरह गिरना पहले से ही बडे़ हादसे की ओर इसारा कर रहा था। वहीं, लोगों का आरोप है कि उक्त डंगा गिरने से यह सड़क भी अब काफी क्लोज हो गई है ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से जल्द डंगा लगाने की मांग की है, जिसे वाहन चालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। पुल के साथ खड्ड है, अगर डंगे का निर्माण जल्द नहीं किया गया, तो पुल को भी खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए विभाग को चाहिए कि जल्द इसकी रिपेयर करवाएं। जब इस बारे लोक निर्माण बिभाग के सहायक अभियंता अमित गुलेरिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। इस मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगास रिपेयर का टेंडर लगाया जाएगा।