कुल्लू : क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू की बैठक अब 9 की बजाय 7 सितम्बर को होगी आयोजित
( words)

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कुल्लू की बैठक में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 9 सितम्बर के स्थान पर 7 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इसमें स्टेज कैरेज बसों के रूट परमिटों में बढ़ौतरी, स्थानांतरण व नवीनीकरण तथा ऑटो रिक्शा के रूट परमिटों के नवीनीकरण व स्थानांतरण सम्बंधित मामलों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन मालिकों को सूचित किया है कि यदि उपरोक्त से सम्बंधित उनके मामले हैं वे आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर 28 अगस्त सायं 5 बजे तक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में दस्तावेज जमा करवा सकते है। उपरोक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।