कुल्लू : शैशर बस हादसे में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे सुरेंद्र शौरी

आलाेक। कुल्लू
बस हादसे में परिवार को हर संभव सहयोग देने का वादा किया और न्युली शैशर रोड का भी विजिट किया, जिसमें ड्रेन को साफ करने के निर्देश व रोड में बजरी रेत फ़ेंक रहे ग्रामीणों को कहा कि समय पहले रोड से बजरी रेत उठाया जाए और मनु ऋषि कैंची डावे राम के घर को पास दुर्गा दत्त के घर के पास झडोल व धाटा सभी जगह ढंगे गिरे हैं, उनको ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैं। न्यूली से देउरी धार मनु ऋषि मंदिर उठाओ जल योजना जल्द यह बनाई जाएगी। प्रधान ग्राम पंचायत देऊरी धार भगतराम प्रधान उप प्रधान हेम दास ग्राम पंचायत शैशर प्रधान मथुरा देवी उप प्रधान रोशन लाल का कहना है कि जल्द ही उठाओ पेयजल योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। वहीं, मोहरू आघे से शेष नाग मंदिर के पिछे तक रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।