बंगाल में चुनाव के बीच बीजेपी का ऐलान, सरकार बनने पर मुफ्त में लगवाएगी वैक्सीन
( words)

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा वादा किया है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि राज्य में भाजपा की रकार बनाने के बाद सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे थे जिसमें 6 चरणों का मतदान हुआ और 2 चरण के चुनाव बाकी है. जिनके लिए 26, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. दो मई को राज्य में चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी बीच भाजपा ने यह ऐलान किया है. भाजपा से तृणमूल कांग्रेस भी ऐसा वादा कर चुकी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली में ऐलान किय़ा था कि उनकी सरकार 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.