हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव जीत गई हैं। देहरा सीट पर उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है। देहरा में 10 राउंड की गिनती हुई, जिसमें कमलेश ठाकुर को 32737, होशियार सिंह को 23338 वोट मिले। इस तरह कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से जीत गईं। उधर, हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 1433 वोट से चुनाव जीत चुके है जबकि नालागढ़ सीट पर हरदीप बावा 8990 मतों से जीते। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई। 10 जुलाई को हुए मतदान के बाद सभी आज के दिन का इंतजार कर रहे थे। BIG BREAKING : नालागढ़ से हरदीप बावा 8990 मतों से जीते नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 34608 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 25618 हरप्रीत सैनी : 13025 BIG BREAKING : आशीष शर्मा जीते, सीएम के गृह जिला में कांग्रेस को झटका ** सभी 9 राउंड की गिनती के बाद 1433 वोट ज्यादा मिले आशीष शर्मा , बीजेपी: 26617 पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 25184 BIG BREAKING : सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से जीती चुनाव ** 9 हजार से अधिक अंतर से होशियार सिंह को हराया ** दो बार के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को भारी पड़ा इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ना LIVE UPDATE: 12.03 PM (8th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 31298 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 24428 हरप्रीत सैनी : 11614 ( जीत की ओर अग्रसर हरदीप बावा मात्र एक राउंड शेष ) LIVE UPDATE: 11.50 AM (7th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 26785 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 22207 हरप्रीत सैनी : 8663 LIVE UPDATE: 11.30 AM (6th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 23038 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 18901 हरप्रीत सैनी : 7393 UPDATE: 11.25 AM (9th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 28641 (+ 7860) होशियार सिंह, बीजेपी: 20781 LIVE UPDATE: 11.13 AM (6th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... आशीष शर्मा , बीजेपी: 18319 (+ 743) पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 17576 LIVE UPDATE: 11.00 AM (8th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 24957 (+ 6115) होशियार सिंह, बीजेपी: 18842 LIVE UPDATE: 11.00 AM (5th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... आशीष शर्मा , बीजेपी: 15120 (+ 67) पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 15053 LIVE UPDATE: 10.42 AM (4th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 15253 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 12275 हरप्रीत सैनी : 5141 LIVE UPDATE: 10.42 AM (7th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 21723 होशियार सिंह, बीजेपी: 16694 LIVE UPDATE: 10.35 AM (3rd Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 10767 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 8573 हरप्रीत सैनी : 3536 नोटा : 157 LIVE UPDATE: 10.30 AM (4th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 12021 आशीष शर्मा , बीजेपी: 11138 LIVE UPDATE: 10.17 AM (6th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 16984 होशियार सिंह, बीजेपी: 15169 LIVE UPDATE: 10.17 AM (2nd Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... डॉ पुष्पेंद्र वर्मा 6750 आशीष शर्मा 5046 नंद लाल शर्मा 13 LIVE UPDATE: 10.12 AM (2nd Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 7577 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 6006 हरप्रीत सैनी : 2342 डॉ केे एल शर्मा : 132 विजय सिंह : 65 नोटा : 103 LIVE UPDATE: 9.50 AM (5th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 13300 होशियार सिंह, बीजेपी: 12664 LIVE UPDATE: 9.40 AM (1st Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा , कांग्रेस: 3358 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 2712 LIVE UPDATE: 9.40 AM (4th Round) कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2655 होशियार सिंह, बीजेपी: 2135 LIVE UPDATE: 9.00 AM (1st Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 3004 आशीष शर्मा , बीजेपी: 2804 LIVE UPDATE: 9.00 AM (2nd Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2530 होशियार सिंह, बीजेपी: 2629 LIVE UPDATE: 8.50 AM (1st Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2530 होशियार सिंह, बीजेपी: 2629 ❝नालागढ़ सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, भाजपा से केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा, निर्दलीय हरप्रीत सिंह और विजय सिंह मैदान में हैैं। उधर ,हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा, कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा मैदान में हैं। साल 2022 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र और आशीष शर्मा आमने-सामने थे। आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीते थे। भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर थे। इस उपचुनाव में सबसे हॉट सीट देहरा सीट है जहाँ से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर चुनावी मैदान में है जो सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी है जबकि भाजपा से होशियार सिंह चुनावी मैदान में है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा किस्मत आजमा रहे हैं। ❞
हिमाचल प्रदेश: तीन हलकों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। 10 जुलाई को मतदान होना है और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। तीन विधानसभा सीटों के 2 लाख 59 हजार, तीन सौ चालीस मतदाता प्रत्याशियों के किस्मत का फैंसला करेंगे। आज अंतिम दिन है तो ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने फील्ड में सक्रियता बढ़ा दी है। इस समय देहरा हॉट सीट बनी है। इस विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश चुनाव मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को देहरा और हमीरपुर में मोर्चा संभालेंगे, जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री नालागढ़ में होंगे। कांग्रेस के केंद्रीय नेता सचिन पायलट भी सोमवार को नालागढ़ आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल देहरा, सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नालागढ़ में डटेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. श्रीकांत शर्मा तीनों उपचुनावों के प्रचार का मोर्चा संभाले हैं। हमीरपुर हलके में भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा चुनाव मैदान में हैं। वहीं, नालागढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो भाजपा ने निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस के इंटक के प्रदेशाध्यक्ष रहे हरदीप सिंह बावा चुनाव मैदान में हैं। उधर, इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हरप्रीत सैनी में चुनावी मैदान में है।
धर्मशाला:– आज दिनाक 16 सितम्बर को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की शिक्षा खण्ड धर्मशाला इकाई की चुनाव प्रक्रिया स्थानीय बॉय स्कूल धर्मशाला में सम्पन हुई जिस की अध्यक्षता राकेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज व संयोजक प्रधानाचार्य नवीन भंडारी की मौजदगी में सम्पन्न हुई। इसमे चुनाव ऑब्जर्वर लोकेश ठाकुर खण्ड प्रधान रैत व श्री तेजपाल सिंह खण्ड प्रधान नगरोटा बगवां ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया व इस दौरान जिला राजकीय अध्यापक संघ के महासचिव सुमन कुमार विशेषतया उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से इस दौरान खण्ड के अध्यापक संजय चौधरी मिडल स्कूल चांदमारी को अध्यक्ष व श्री प्रवीण सिंह प्रवक्ता सकोह को महासचिव चुना गया। श्रीमती बिमल देवी राजकीय उच्च विद्यालय कोतवाली बाजार को कोषाध्यक्ष, श्री नवीन भंडारी प्रधानाचार्य को मुख्य सलाहकार व डाइट प्रवक्ता राजकपूर को मुख लेखाकार साबुन गया। शेष कार्यकारिणी को बनाने का अधिकार खण्ड प्रधान संजय चौधरी को दिया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रतिनिधियों द्वारा सदन को संवोधित भी किया गया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। डेस्क राज्य चुनाव आयोग ने इस मामले में रिटर्निंग आफिसर से रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि छिटपुट घटनाओं के साथ बंगाल के चार नगर निगमों के लिए मतदान शुरू हुआ था। बंगाल के चार नगर निगमों आसनसोल, सिलीगुड़ी, चंदननगर व बिधाननगर के लिए मतदान जारी है। राज्य चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक बिधाननगर में 14 फीसद, सिलीगुड़ी व आसनसोल में 13-13 फीसद और चंदननगर में 11 फीसद मतदान हुआ। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। सिलीगुड़ी में कुछ बूथों पर हल्की-फुल्की नोकझोंक की सूचना है, लेकिन मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। आसनसोल के बर्नपुर में माकपा के कैंप आफिस में तोड़फोड़ की गई। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। बिधाननगर के 37 नंबर वार्ड में दो प्रत्याशियों में हाथापाई हुई। चंदनगर की 32 बिधाननगर की 41, आसनसोल की 106 व सिलीगुड़ी के 47 वार्ड के लिए वोट पड़ रहे हैं। मतदान शुरू होने के साथ ही छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी शुरू हो गई थी। आसनसोल की 79 नंबर वार्ड से भाजपा की महिला प्रत्याशी को मारने-पीटने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया हैै। वहीं, आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूलका स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया। आसनसोल के कई बूथों पर कब्जा जमाने का भी भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है। वहीं, आसनसोल के 51 नंबर वार्ड में पुलिस की गाड़ी में तृणमूलका स्टीकर लगा होने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है। सिलीगुड़ी के 24 नंबर बूथ में बाहर से लोगों को लाकर घुसाने का भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल की तरफ से पलट आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। बिधाननगर के 27 नंबर वार्ड में एक फर्जी मतदाता को मतदान करते पकड़ा गया।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसात्मक घटनाएं थमती नज़र नहीं आ रही हैं। इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन पर मेदिनीपुर में हमले हुआ है। उन पर केजीटी ग्रामीण विधानसभा के पंचखुड़ी में हमला किया गया। उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। हमले पर वी मुरलीधरन ने कहा कि पश्चिमी मिदिनापुर के दौरे के दौरान उनकी गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया, शीशे तोड़ दिए गए, और उनके पर्सनल स्टाफ पर भी हमला किया गयाजिस कारण उन्हें अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन उस प्रतिनिधमंडल का हिस्सा हैं जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पश्चिम बंगाल आई है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीएल संतोष और भूपेंद्र यादव भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल हिंसा में मारे गए या घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर-घर जा रहे हैं और जमीनी रिपोर्ट जुटा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में तृणमूल कांग्रेस का परचम लहराता दिख रहा है। दोपहर तक के ट्रेंड के अनुसार, टीएमसी 200 के पार पहुंच गई है, जबकि बीजेपी 90 से नीचे पर ही रुक गई है. अभी टीएमसी 203 और बीजेपी 86 सीटों पर आगे चल रही है। रविवार को आ रहे नतीजे में दोपहर तक ही ममता बनर्जी की पार्टी ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि भारतीय जनता पार्टी 90 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई है। समक्ष आ रहे परिणामों से साफ है कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही है। वहीं, हावड़ा की शिवपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के मनोज तिवारी ने जीत दर्ज कर ली है। मनोज तिवारी ने 32 हजार वोटों से जीत हासिल की। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की पकड़ मज़बूत होती जा रही है।
पश्चिम बंगाल में आठवें व अंतिम चरण में 35 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच उत्तर कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंकने की जानकारी मिली है। लेकिन इससे किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं, चुनाव आयोग ने इस घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि बंगाल में हर चरण के चुनाव के दौरान हिंसा हुई। कोलकाता पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। उन्होंने कहा कि सबूत जुटाए जा रहे हैं और जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के आखिरी चरण के तहत कोलकाता में जोड़ासांको समेत सात सीटों पर मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। सातवें चरण में 34 विधानसीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 86 लाख से ज़्यादा मतदाता हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की जनता से अपने मताधिकारा का इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर बंगाल की जनता से अपील की कि वो बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि लोगों को वोट डालते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा और नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी है औऱ 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का मतदान होना है। वहीं, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम दो मई को घोषित होगा।
पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा वादा किया है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि राज्य में भाजपा की रकार बनाने के बाद सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे थे जिसमें 6 चरणों का मतदान हुआ और 2 चरण के चुनाव बाकी है. जिनके लिए 26, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. दो मई को राज्य में चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी बीच भाजपा ने यह ऐलान किया है. भाजपा से तृणमूल कांग्रेस भी ऐसा वादा कर चुकी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली में ऐलान किय़ा था कि उनकी सरकार 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.
छठे चरण के चुनाव में आज 43 विधानसभा सीटों के लिए एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है। पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1071 कंपनियां लगाई गई हैं। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। सबकी नज़र मतुआ समुदाय पर है जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं। चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच होगा। वहीं, टीएमसी ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान उसके कार्यकर्ता पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया है। टीएमसी के मुताबिक, नॉर्थ 24 परगना के बीजपुर सीट के बूथ नंबर-70 पर टीएमसी कार्यकर्ता माधव दास पर बीजेपी के गुंडों बापी रॉय, मुन्ना शॉ, नितई रॉय, सदेव देव शर्मा ने हमला किया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। ममता बनर्जी 12 रात आठ बजे से 13 अप्रैल रात आठ बजे तक प्रचार नहीं कर सकतीं। पाबंदी लगाए जाने के निर्वाचन आयोग के फैसले के विरोध में ममता बनर्जी शहर के बीचों बीच धरने पर बैठ गईं हैं। पिछले महीने चोटिल होने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर बैठकर कोलकाता के मायो रोड पहुंचीं और उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर धरना शुरू कर दिआ। इस दौरान ममता बनर्जी के साथ तृणमूल का कोई नेता या समर्थक नहीं था। चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। इसकी निंदा करते हुए ममता बनर्जी ने आयोग के इस फैसले को असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक कहा है जिसके खिलाफ वह मंगलवार को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर शहर में धरना देने पहुंची। तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी रात आठ बजे के बाद बारासात और बिधाननगर में दो रैलियों को संबोधित करेंगी। वहीं, ममता बनर्जी के धरने पर बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वे चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रही हैं। चुनाव आयोग को निशाना बना रही हैं। केंद्रीय बलों पर हमला कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी ममता बनर्जी की है। वे आयोग का निर्णय न मानकर आंदोलन कर रही हैं। एक सीएम को यह शोभा नहीं देता।
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। आठ चरणों में चुनाव से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों में भीड़ के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत हो गई है, जो देश में तीसरे नंबर पर है और महाराष्ट्र के बराबर ही है। जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1.3 प्रतिशत का है। इससे पता चलता है कि चुनावी राज्य में भी कोरोना जमकर पैर पसार रहा है। देश में संक्रमण दर के मामले में पश्चिम बंगाल 7वें नंबर पर है। बंगला में संक्रमण दर 6.5 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 5.2 प्रतिशत का है। वहीं पड़ोसी राज्यों बिहार, झारखंड, असम और ओडिशा से तुलना करें, तो पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की तुलना में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है। कुल संक्रमण दर का आंकड़ा कुल जांच संख्या में संक्रमित पाए गए लोगों के आधार पर निकाला जाता है।
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच भी कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं। कूचबिहार के सितालकुची में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। झड़प में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। फायरिंग में वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कई क्रूड बम भी बरामद किए गए। युवक की मौत के बाद टीएमसी ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। बीजेपी ने ऐसे आरोपों से इनकार कर दिया है। वहीं, चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर भी हमला किया गया। हमले में बीजेपी उम्मीदवार की कार के शीशे टूट गए। उन्होंने इस हमले का आरोप टीएमसी के लोगों पर लगाया है।