कुल्लू में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, दोस्तों पर लापरवाही का आरोप

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में नशे की ओवरडोज से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में हुई है, जो आनी का ही रहने वाला था। इस मामले में युवक की मां ने उसके दोस्तों पर समय पर चिकित्सा सहायता न देने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, राहुल ने 27 जनवरी की शाम को अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ नोगली में है और गोरा मश्नू की ओर जा रहा है। अगले दिन, 28 जनवरी को, पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि आनी अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।
मृतक की मां भीमदासी का कहना है कि यदि राहुल के दोस्तों ने समय पर उसे अस्पताल पहुंचाया होता, तो उसकी जान बच सकती थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस नशे की ओवरडोज के कारण हुई इस मौत की गहनता से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस समय राहुल के साथ कौन-कौन मौजूद था और किन परिस्थितियों में यह घटना घटी।
फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।