स्थापना दिवस के मौके पर रविन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक "सफरनामा" का विमोचन
स्वतन्त्रता सेनानी बाबू कांशीराम यादगार समिति कुनिहार ने अपना स्थापना दिवस समिति अध्यक्ष प्रेम चन्द पंवर की अध्यक्षता में प्राचीन तालाब मन्दिर कुनिहार परिसर में मनाया। कार्यक्रम आरम्भ होने से पहले समिति के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर सोनिया ठाकुर के आकस्मिक निधन पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात स्वतन्त्रता सेनानी बाबू कांशीराम व गौरीशंकर के चित्रों पर सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। स्थापना दिवस के मौके पर रविन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक "सफरनामा" का विमोचन किया गया। समिति के महासचिव एम आर पाठक द्वारा समिति का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।समिति के अध्यक्ष प्रेम चन्द पंवर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सफरनामा पुस्तक की एक एक प्रति समिति के सभी आजीवन सदस्यों को उनके सहयोग व योगदान हेतु धन्यवाद सहित प्रदान की जाएगी।इसके अलावा प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों व दफ्तरों में भी एक एक प्रति प्रदान की जाएगी। अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों से समिति द्वारा किए जा रहे जनहित व समाज सेवा के कार्यों बारे विस्तृत जानकारी दी व सभी से भविष्य के लिए अपने अपने सुझाव व सहयोग देने का अनुरोध किया। समिति के प्रधान व महासचिव ने युवा वर्ग को समिति की बागडोर सम्भालने का अनुरोध किया क्योंकि समिति के अधिकतर पदाधिकारी 80 वर्ष से ऊपर हो चुके है। इसके अलावा स्वतन्त्रता सेनानी बाबू कांशीराम के गांव नमोल में ग्रामवासियों के साथ जल्द ही एक बैठक करने का निर्णय लिया गया ताकि नमोल गांव के अधिक से अधिक लोग समिति की सदस्यता ग्रहण कर मार्ग दर्शन में समिति का सहयोग कर सके। समिति के सभी सदस्यों ने इस सुझाव का समर्थन किया। इस मौके पर प्रेम चन्द पंवर, एम आर पाठक, एस पी शर्मा,रविन्द्र ठाकुर, जगदीश सिंह, दिव्य रंजन ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठी प्रधान प्रेम चन्द, कुमारी प्रतिष्ठा, जगदीश सिंह, चेतन पंवर, शोभा पंवर, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
