मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए रेनबो स्टार क्लब को बेस्ट क्लब अवार्ड

बिलासपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए रेनबो स्टार क्लब को जिला इलेक्शन कार्यालय द्वारा बेस्ट क्लब अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर द्वारा रेनबो स्टार क्लब को बेस्ट क्लब अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ईशान अख्तर के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों के दौरान मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान छेड़ा गया था। इसके अलावा जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में वृद्ध, वअसहाय लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाताओं को दस हजार पर्चें और एक हजार स्टीकर बांट कर वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने और साफ स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को चुनने के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यशाला व सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह, मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत, अनिता जैस्वाल, शालू, नीतीश कुमार, वासुदेव, अजय कौशल ने यह वार्ड मुख्य अतिथि से प्राप्त किया।