देहरा के रसूही में पंजाब निवासी युवकों से पकड़ा 25.34 ग्राम चिट्टा
( words)

उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते रसूही में ऐएनटीएफ एवं एफ्यू कांगड़ा की यूनिट ने गुप्त सूत्रों के आधार 32 वर्षीय गुरजीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह हाउस नंबर 1169 गुरु नानक एनक्लेव एसएस नगर मोहाली, 37 वर्षीय ताजेद्र सिंह, पुत्र सरदार लाल सिंह हाउस नंबर 33 शिवालिक सिटी खराड़, 29 वर्षीय साहिल कुमार पुत्र राजेश कुमार गांव रामपुरा फूल डाकघर वैंक बिहार जिला बठिंडा, 18 वर्षीय करण सिंह पुत्र यादविंदर सिंह गांव रामपुरा फूल डाकघर बैंक बिहार तहसील फूल जिला बठिंडा के पास 25.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।