धर्मशाला : 20 से 28 फरवरी तक होगा सेना का ट्रेंनिंग कैंप, प्रशिक्षण एरिया में न जाएं लोग
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि 20 से 28 फरवरी 2023 तक ग्राम पंचायत जिया तथा ग्राम पंचायत रजियाणा में सेना का ट्रेंनिंग कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से आह्वान किया है कि उक्त तिथियों पर सेना के प्रशिक्षण क्षेत्र में न जाएं।