डाडासीबा : केंद्रीय सहकारी बैंक समिति ने चलाली में लगाया जागरूकता शिविर

विनायक ठाकुर । डाडासीबा
केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा भरवाई की ओर से मंगलवार को गांव चलाली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शाखा प्रबंधक देवेंद्र सिंह वर्मा ने लोगों को बैंक की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की बैंक की कई ऐसी योजनाएं हैं,जिनका लोगों को पता नहीं होता, परंतु यह योजनाएं आमजनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी होती है। हर आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले।
इसके समय समय पर इस तरह के जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं। यह जागरूकता शिविर नवार्ड के सौजन्य से गांव चलाली में लगाया गया। इस मौके पर सह कर्मचारी विजय सिंह, स्वयं सहायता समूह की प्रधान सुषमा देवी रेनू देवी विलक्षण परमार्थी, होशियार सिंह, जोगिंद्र पाल ,सुरेश कुमार ,अनिता कुमारी व मंजू बाला इत्यादि उपस्थित रहे।