देहरा: शिव शक्ति यूथ क्लब कडोआ 19 व 20 को कराएगा देहाती टूर्नामेंट
( words)

शिव शक्ति यूथ क्लब कडोआ 19 व 20 सितंबर को दो दिवसीय देहाती टूर्नामेंट करवाने जा रहा है, जिसमें कबड्डी और वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। क्लब की ओर से वॉलीबाल की विजेता टीम को 11 हजार व उप विजेता टीम को 9100 रुपये देने का फैसला किया है, जबकि कबड्डी विजेता टीम को 7100 व उप विजेता टीम को 5100 रुपये दिए जाएंगे। क्लब के पदाधिकारियों ने अपील की है कि उप मंडल भर की कोई भी देहाती या स्कूली टीम इसमें भाग ले सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए 8988063001 पर संपर्क कर सकते हैं।