धर्मशाला: प्रतिबंधित दवाइयों और 54 बोतल देसी शराब के साथ आरोपी काबू
( words)

पुलिस टीम द्वारा धर्मशाला-चंबी रोड पर ढढम्ब नजदीक शिव वर्फानी मंदिर के पास एक ठारु के व्यक्ति दुर्गा सिंह की गाड़ी मारुती 800 से कुल 190 प्रतिबंधित/नशीली दवाइयां बरामद की गईं। जिस पर पुलिस थाना शाहपुर में दुर्गा सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी दुर्गा सिंह से मौका पर पूछताछ करने के उपरांत उसके घर पर रेड की गई जहां पर कुल 840 अन्य प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की गईं। तलाशी के दौरान संतरा मार्का की 54 बोतल देसी शराब भी बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना शाहपुर में ममला पंजीकृत किया गया । दुर्गा सिंह को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों अभियोगों में आगामी जांच जारी है।