इंदौरा : पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने की ख़ुदकुशी

थाना इंदौरा के अंतर्गत एक युवक द्वारा रामलीला सराय इंदौरा से मात्र कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या का समाचार प्राप्त हुआ है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर धीमान ने बताया कि वीरवार को थाना इंदौरा में फोन द्वारा सूचना मिली कि इंदौरा बस स्टैंड व रामलीला सराय के पीछे खेतों में एक युवक द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सहायक उपनिरीक्षक सुनील कुमार अपनी टीम सहित मोके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान मंजीत सिंह (33) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड नं 5 इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज कर अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।