जयसिंहपुर: बैडमिंटन में पुढबा जोन विजेता व सयोरवाला उप विजेता
( words)

शिक्षा खंड थुरल के अंदर आते राजकीय प्राथमिक पाठशाला सयोरवाला में खेली गई अंडर- 12 खंड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुढबा जोन की लड़कियां विजेता और सयोरवाला की उप विजेता रहीं। इस प्रतियोगिता में पांच जोन ने मिलकर भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मझीन के जिला परिषद कुलदीप धीमान द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। टीम के कोच व कन्वीनर माथुर धीमान ने बताया कि इनका चयन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कांगड़ा के लिए किया गया है।