पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीते दिवस 26 वर्षीय व्यक्ति की ज़हर निगलने से मौत हो गई। दरसल मृतक अपने घर से नगरोटा वाह चौक अपनी मोटरसाइकिल लेकर गया था, जहां पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद वह अचानक जमीन पर चक्कर खाकर गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा उक्त युवक को इलाज हेतु सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज में पुष्टि पाई गई कि उक्त युवक ने कोई जहरीली दवाई पी है। इसके बाढ़ डॉक्टरों ने युवक को आगामी इलाज हेतू आरपीजीएमसी टाण्डा रैफर कर दिया था। वंही देर रात आरपीजीएमसी टाण्डा में इलाज के दौरान उक्त युवक मृत्यु हो गयी है। व्यक्ति की पहचान मुनीश उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रैल में 16 महिला मंडलों को आवश्यक सामान भेंट किया गया। लगभग 5 लाख रूपये का सामान जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाड़ी, रैल, लंडियारा, कस्बा जागीर और सियूल से संबंध रखने वाले 16 महिला मंडलों को उद्योग मंत्री ने भेंट स्वरूप प्रदान किया। इसमें सारा सामान महिला मंडलों की मांग के अनुसार था, जिसमे गद्दे, कुर्सियां, पेटियां, मैट, दरियां, बर्तन, पंखे आदि शामिल थे। मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि वह चाहते हैं कि महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पकड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान दें। महिला मंडलों से जुड़ी महिलाएं किसी एनजीओ या स्वयं सहायता समुह के माध्यम से किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करें, जिसके लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकर महिलाओं को उनकी योग्यता की अनुसार उचित स्थान देने क़े लिए कार्य कर रही है। महिलाओं के स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में सबसे अहम योगदान मातृशक्ति का है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 से 10 तक 10-देहरा व 11-जसवां परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र की मतदाता सूचियों का सत्यापन संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में 1 जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनके मत बनाने का कार्य, मतदाता सूची से मृतक व स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं को हटाने का कार्य तथा सूची से सभी प्रकार की विसंगतियों को दूर करने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं का विवरण एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि इस दौरान सभी सूची में अपनी जानकारी का सत्यापन कर लें और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
केंद्रीय विद्यालय नलेटी में हिंदी पखवाड़ा समारोह की विधिवत शुरुवात की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य स्वाति अग्रवाल के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। हिंदी विभाग के समस्त शिक्षकों ने भी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर वंदना की। प्राचार्या स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी पखवाड़ा समारोह के दौरान पंद्रह दिनों तक विद्यालय में छात्र-छात्राओं, समस्त शिक्षकों व कार्यालय कर्मचारियों के लिए हिंदी में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। हिंदी पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य हिंदी का व्यावहारिक व कार्यालय कामकाज में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना है ताकि हिंदी के प्रचार प्रसार को उन्मुक्त गति मिल सकें। प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के समस्त बच्चें बोलचाल में ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करें और अपने परिवेश में लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक करें।
ग्राम पंचायत गुम्मर के प्रधान शिमला देवी पिछले 18 साल से एलआईसी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। पँचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ शिमला देवी ने 18 साल से अपनी मेहनत और अपने डेवलपमेंट अफसर सुशील कुमार के सहयोग के बलबूते पर हिमाचल प्रदेश एवम अपनी देहरा शाखा में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं इस बार भी प्रथम शक्तिवीर बनके शाखा में प्रथम स्थान हासिल करने पर ब्रांच मैनेजर अतुल गुप्ता और डेवेलपमेंट अफसर सुशील कुमार ने उन्हें सम्मानित किया है। प्रधान शिमला देवी ने कहा है जिस मेहनत और लगन से वह एलआईसी में काम करती आ रही हैं उसी मेहनत से ग्राम पँचायत गुम्मर में भी काम करेंगी।
शिमला: भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना कल 2 सितंबर को कांगड़ा प्रवास पर रहने वाले है। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना कल प्रातः 11 बजे धर्मशाला मंडल के त्रिदेव प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। उसके उपरांत भाजपा प्रभारी धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करंगे। शाम को अविनाश राय खन्ना एक बूथ स्तर की बैठक में भाग लेंगे जिसके बाद वो धर्मशाला के विधायक, नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। यह सभी बैठकें पार्टी के दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने वाली है, धीरे धीरे भाजपा 2022 का रोड मैप तैयार कर रही है। 3 सितंबर को भाजपा प्रभारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सत्र को संबोधित करेंगे। साथ ही भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा समस्त नेतृत्व टोक्यो पैरालंपिक -2020 में गए पैरा एथलीटस का मनोबल लगातार बढ़ा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक टोक्यो पैरालंपिक-2020 में भारत ने कुल 10 पदक जीते है जिसमे से 2 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रोंज है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति और स्टार्स प्रोजेक्ट के संचालन और मूल्यांकन हेतु धर्मशाला में आयोजित वर्कशाप में राजकीय माध्यमिक पाठशाला चांदमारी के टीजीटी अध्यापक संजय चौधरी व स्वयमसेवी दानी सज्जनों आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को स्मार्ट फ़ोन वितरित किये गए। संजय चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलधर व आसपास के प्राथमिक और उच्च पाठशालाओं में जरूरतमंद बच्चों को सैमसंग कम्पनी के 28 नए मोबाइल फोन दान किये। इसके कार्य के लिए शिक्षा मंत्री ने संजय चौधरी के प्रयासों की सरहाना की। उन्होंने अध्यापक संजय के प्रयासों को आदर्श मान कर अन्य जगह भी इस तरह के प्रयासों की संभावना तलाशने की आवश्यकता पर बल दिया।
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ती पँचायत नलेटी में मंगलवार को क्षेत्र की कुछ पंचायत के प्रधान व उप प्रधान द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। इसमें विभिन्न पंचायतों में होने वाले विकास कार्य के ऊपर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। बैठक की अध्यक्षता दयाल पंचायत के उप-प्रधान अजय कुमार जफ्फा ने की। बताया जा रहा है कि बैठक में नजदीकी पंचायतों के लगभग 8 प्रधान-उप प्रधान ने हिस्सा लिया साथ ही तमाम विकास कार्य एवं गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। पँचायत में सभी लोगों के कार्य बिना भेदभाव से करने के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही अजय कुमार जफ्फा ने बताया कि हर महीने इस बैठक का आयोजन अलग-अलग पंचायतों में किया जाएगा। बैठक में पंचायतों की तमाम समस्याओं के बारे में भी जिक्र किया गया। जिसका निपटारा जल्द ही कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रधान धजाग दलजीत डडवाल( डिंपल), ग्राम पंचायत बढहूँ प्रधान दलजीत सिंह, बड़ा पंचायत प्रधान वीरेंद्र, नलेटी पँचायत प्रधान अंकुश शर्मा, उपप्रधान दयाल अजय कुमार जफा, चुधरेड पंचायत विनोद कुमार, संदीप कुमार नलेटी पंचायत, विनोद (बाबू) हार पंचायत मौजूद रहें।
पालमपुर: गौसदन नागणी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शिरकत की। गौसदन बनने के उपरांत पहली बार आयोजित कार्यक्रम में भजन कीर्तन में क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने उपस्थित लोगों को कृष्ण जनाष्टमी के महापर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिये नागणी में गौसदन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस गौसदन में लगभग 100 पशुओं को रखने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि नागणी में ही काऊ सेंचुरी के लिये लगभग 100 कनाल भूमि पशुपालन विभाग के नाम हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि काऊ सेंचुरी के लिए 4 करोड रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस काऊ सेंचुरी में लगभग 1000 पशु रखने की व्यवस्था होगी, जिससे सुलाह और आसपास के विधान सभा क्षेत्रों के भी लावारिस पशुओं को आश्रय प्राप्त होगा। उन्होंने गौसदन के संचालन में कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनसहयोग के बिना इस तरह के कार्यों को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस अवसर पर गौसदन के लिये सहयोग देने वाली संस्थाओं और लोगों को समानित भी किया।
दी कृषि सहकारी सभा समिति सचिव दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक कमेटी का चुनाव 25 सितंबर को होगा। सभा में नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 7 सितंबर 2021 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगी और नामांकन फार्म सभा कार्यालय में पंजिकरण अधिकारी के पास जमा होगा। उसके बाद 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे उसके बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी। यह जानकारी सभा के सचिव दिनेश कुमार द्वारा दी गयी।
सोमवार को हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के आउटसोर्स कर्मचारियों का शिष्टमंडल मजदूर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से उनके आवास पर मिला। शिष्टमंडल ने पूर्व विधायक के ध्यानार्थ लाया कि कृषि विश्वविद्यालय में ठेकेदारी प्रथा के चलते दिल्ली की "साईनाथ कंपनी" आउटसोर्स कर्मचारियों का बुरी तरह शोषण कर रही है। इनका आरोप है कि यह कंपनी ना तो समय पर ईपीएफ सुविधा और ना ही वेतन का भुगतान करती है उल्टा सो सो रुपये इनके वेतन से मनमाने ढंग से काट लिए जाते है। इन कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि कृषि विद्यालय भी हमारे साथ हो रहे इस प्रकार के घोर अन्याय के विरुद्ध मुख दर्शक नजारा देखता है । इनका रोष पूर्वक कहना है कि उल्टा जब इस तरह कंपनी के मनमाने ढंग के विरुद्ध आवाज उठाई तो उसके जुर्म में विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी कंपनी के प्रभाव में आकर अध्यक्ष मुकेश कुमार को नौकरी से निकाल दिया। इन आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि वे 15 -20 वर्षो से कृषि विद्यालय के अलग-अलग विभागों में सेवा दे रहे हैं ऐसे में जिस तरह तेलंगाना उच्च न्यायालय के मान्य न्यायाधीश डॉक्टर रामा चंद्र राओ ने दलील दी है कि आउट सोर्स प्रथा को वास्तविक सेवा पात्रता से बचने के लिए एक छल और दिखावा बताते हुए सरकार को वर्ष 2020 से ऐसे कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए थे। ऐसे में प्रदेश सरकार भी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक ऐसी नीति बनाए जिससे कि इस तरह की तानाशाही कंपनी से छुटकारा पाया जा सके। पूर्व विधायक ने कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा है कि इन कर्मचारियों के हक हकूको की आवाज को किसी निजी कम्पनी के दबाव में न आकर इनके पक्ष को भी सुना जाए न की एक तरफ ठेकेदारी प्रथा का प्रभाव और दूसरी तरफ मुकेश कुमार को निकालने की लताड मानवाधिकार के विरुद्ध है।
गरली के अन्तर्गत चल रहे बालिका आश्रम मे विगत करीब तीन महीने पहले रात को अचानक गेट फांद कर भागी बेसहारा लडकी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि रविवार देर सांय अचानक उक्त आश्रम मे जीवन यापन कर रही एक और 17 वर्षीय लडकी की अचानक किसी चीज का सेवन करने के बाद इतनी सेहत बिगड़ गई कि उसे तुरन्त देहरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहा उसकी नाजुक स्थित को देखते हुए चिकित्सकों ने टान्डा रैफर किया है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उक्त लडकी ने ऐसी कोन सी वस्तु का सेवन किया है यह कहना अभी जल्दबाज़ी होगी परन्तु मामला गम्भीर है। इस मामले की सच्चाई मौके पर पहुंची पुलिस की जांच या उक्त लडकी के ब्यानो बाद ही खुल पाएगी परन्तु सुत्रो की बात माने तो उक्त लडकी की हालत नाजुक है। लिहाजा ब्यान देने के लायक नही है। जिससे उसकी अचानक सेहत इतनी बिगड गई कि उसे टान्डा मेडिकल कांगड़ा भेजना पडा। बताया जा रहा है कि उक्त लडकी अभी करीब एक महीना पहले ही गरली आश्रम मे पहुंच कर अपना जीवन यापन कर रही थी गत करीब तीन महीने पहले भी यहां से लडकी रात को गेट फांद कर भाग गई थी और रक्कड पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए करीब भागने से दो घन्टे बाद ही ढूँढ़ निकाला था। इस बारे जब डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त लडकी अभी ब्यान देने की स्थिति मे नही है उक्त लडकी को होश आने के बाद ही सब तय हो पाएगा कि आखिरकार उक्त लडकी की तबियत अचानक कैसे बिगड़ी।
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते थाना हरिपुर के तहत गढ़ के सामने पुरानी समाधि समीप जलरियां की तरफ डैम के पानी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने पाया कि एक महिला जिसकी उम्र 50-55 साल लग रही है उसका शव डैम में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला के शरीर पर कमीज रंग फूलदार हरे-जामुनी व गाजरी रंग व दोनों कानों में वालियां पीली धातुनमा तथा गले में लाल रंग की डोरी में ओम का लोकेट लगा हुआ मिला है। बताया जा रहा है कि महिला का शव करीब 10/15 दिन पहले की प्रतीत हो रही है व गल चुकी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि काँगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू व मण्डी स्थित समस्त थाना, चोंकी के माध्यम से डैडवाडी की फोटो सहित सूचित कर दिया गया है वहीं डैडवाडी पहचान हेतु 72 घण्टे के लिए अस्पताल देहरा के डैड हाऊस में रखी गई।
सीएसआईआर हिमालय जैवसम्पदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आई एच बी टी), पालमपुर में शनिवार को कृषि विभाग, किन्नौर, हिमाचल प्रदेश सरकार को केसर एवं हींग के बीज व पौध का वितरण किया गया। डॉ संजय कुमार निदेशक, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा शनिवार को केसर के बीज की पहली खेप (840 किलोग्राम केसर कोर्म) व 3250 हींग के पौधे कृषि विभाग के अधिकारियों को वितरण के लिए सौंपे गए। यह बीज एवं पौध सामग्री हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के गैर-पारंपरिक क्षेत्रों के लिए सौंपी गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांशी 'कृषि से संपन्नता योजना के अंतर्गत आई एच बी टी संस्थान व कृषि विभाग इस वर्ष 1 हेक्टेयर क्षेत्र को केसर व 3 हेक्टयर क्षेत्र हींग की खेती के अंतर्गत लाने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इस वर्ष किन्नौर जिले में केसर की खेती 0.24 हैक्टर क्षेत्रफल और हींग की खेती 0.5 हैक्टर क्षेत्रफल में की जाएगी। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में केसर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पंपोर और किश्तवाड़ जिलों में उगाया जाता है जिसका वार्षिक उत्पादन 6-7 टन तक पहुंच जाता है जो कि भारत में 100 टन की वार्षिक मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसी प्रकार देश में प्रति वर्ष 1542 टन से अधिक शुद्ध हींग की खपत होती है तथा देश में प्रतिवर्ष 942 करोड़ रूपये से अधिक हींग के आयात पर खर्च किए जाते हैं। भारत में हींग की आपूर्ति के लिए अफगानिस्तान, उज्वेकिस्तान तथा ईरान प्रमुख देश हैं। देश में हींग का आयात मुख्यतः (कुल आयात का 90 प्रतिशत) अफ़गानिस्तान से किया जाता है। अतः प्रदेश सरकार का कृषि विभाग, सीएसआईआर हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर के साथ मिलकर केसर व हींग की खेती के पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कुछ चिन्हित क्षेत्रों में जिनकी जलवायु केसर व हींग के लिये उपयुक्त हो सकती है वहाँ पर पायलट योजना के अंतर्गत कुछ किसानों द्वारा संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग अधिकारियों की देख रेख में ही खेती कारवाई जा रही है जो की भारत को कैंसर व हींग के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की और एक कदम है। निदेशक ने आगे कहा कि गत माह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, हिमाचल सरकार, वीरेंद्र कंवर द्वारा संस्थान का दौरा किया गया व हींग और केसर परियोजनाओं के अंतर्गत आई एच बी टी पालमपुर द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली व विज्ञानियों द्वारा कोविड-19 महामारी के बावजूद इन परियोजनाओं के लिए किये गए कार्यों की सराहना की गई। डॉ राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं केसर परियोजना समन्वयक (पीआई) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गैर पारंपरिक क्षेत्रों संस्थान द्वारा केसर की खेती का प्रयास किया जा रहे हैं। किसानों एवं कृषि अधिकारियों को इसकी खेती के तरीके एवं उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं बीज उपलब्ध किया जा रहा है। जिला किन्नौर के अलावा जिला चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला एवं लाहौल स्पीति के कुछ चयनित इलाक़ों में भी इस वर्ष केसर की एक हेकटेयर क्षेत्र में खेती की जाएगी। केसर प्राचीन काल से भारतीय व्यंजनों में उपयोग की जाने वाली एक महत्वपूर्ण मसाला फसल है जो औषधीय गुणों से भी भरपूर है। केसर की गुणवत्ता एवं इसकी कीमत तीन मार्कर कंपाउंड्स जैसे क्रोसिन (रंग के लिए जिम्मेदार), पिकोक्रोसीन (स्वाद के लिए जिम्मेदार) एवं सैफ्रानाल (सुगंध के लिए जिम्मेदार) की उपलब्धता पर निर्भर करती है। ड़ा अशोक कुमार प्रधान विज्ञानी एवं हींग परियोजना समन्वयक ने बताया की हींग (फेरुला एसाफोईटिडा) एपिएसी (गाजर) कुल का एक बहुवर्षीय पौधा है जो मूलतः ईरान व अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में जंगली रूप में पाया जाता है। भारत में हींग का उपयोग मसाले के तौर पर किया जाता है, वहीं इसके औषधीय गुण भी हैं तथा आयुर्वेद के अनेक ग्रन्थों में भी इसके औषधीय उपयोग वर्णित है। हींग एक कोमलतने वाला पौधा है जोकि 2 मीटर तक ऊँचा होता है तथा इसके पत्ते विछेदित होते हैं। इसकी जड़ों से रिसने वाले वानस्पतिक दूध (ओलियोगमराल / रस / शुद्ध हींग) को शुष्क कर के हींग के रूप में प्रयोग किया जाता है। सीएसआईआर हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (जाईएचबीटी), पालमपुर द्वारा वर्ष 2018 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, नई दिल्ली के माध्यम से हींग के बीजों का आयात ईरान से किया गया। बीज के माध्यम से तैयार किए गए हींग के पौधों का उच्च तुंगता केंद्र, रिबलिंग जिला लाहौल-स्पीति में रोपण किया गया तथा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर परीक्षण के तौर पर पौधे लगाए गए डॉ आर के पुरथी निदेशक कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गत सप्ताह सीएसआईआर आई एच बी टी पालमपुर का दौरा किया गया व इन परियोजनाओं के अंतर्गत किये कार्यों की समीक्षा व सराहना की। उनके अनुसार कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार व सीएसआईआर-आई एच बी टी पालमपुर मिलकर किसानों की आजीविका में सुधार करने में मदद करेंगे और केसर व हींग के आयात को कम करके भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा।
फ़िल्म हीरो अरशद वारसी ने रविवार को ठाकुरद्वारा में हिमालयन टी फैक्ट्री में विजिट किया और कांगड़ा टी के बारे में जानकारी ली। हिमालयन टी फैक्ट्री के मालिक राजीव सूद ने उन्हें कांगड़ा की चाय भेट करते हुए।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवम स्वर्ण मोर्चा की एक बैठक प्रदेश मुख्यसलाहकार रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में देहरा स्थित रहन बसेरा में सम्पन्न हुई। बैठक में रूमित ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष देवभूमि क्षत्रिय संगठन, मदन ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष देवभूमि सवर्ण मोर्चा, दीपक चौहान, रविंद्र सिंह नेगी, उमेश ठाकुर, सुनील ठाकुर, सतीश कमल, रिपुल परमार, अंकुर पठानिया, राजीव ठाकुर, राहुल राणा उपस्थित रहे।बैठक में रूमित ठाकुर ने कहा कि सरकार और जनता की ओर से चुने गए नुमाइंदे सवर्ण समाज विरोधी नीतियों को बनाने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे नेताओं का आने वाले समय में हमारा समाज अपने गांवों में आना निषेध कर देगा। हर गांव में ऐसे बोर्ड टंगे मिलेंगे, यहां नेताओं का आना वर्जित होगा। कहा कि सरकार सवर्ण आयोग बनाने के लिए तारीख पर तारीख दे रही है, लेकिन इस पर कार्य नहीं कर रही। अगर ऐसा ही रहा तो 2022 के चुनाव में सवर्ण समाज ऐसे नेताओं का खुल कर विरोध करेगा। साथ ही कहा कि यह नेता स्वर्ण समाज का आर्थिक व सामाजिक उत्पीड़न कर रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम के उपरांत देहरा विधानसभा क्षेत्र से यश पठानिया, करतार सिंह पठानिया, राजेन्द्र सिंह, कश्मीर सिंह गुलेरिया को प्रदेश कार्यकारिणी में सलाहकार के ओहदे से नवाजा गया वहीं ज्वालामुखी कार्यकारिणी की घोषणा भी गयी जिसमें सुमित ठाकुर को ज्वालामुखी विधानसभा अध्यक्ष, मुकुल शर्मा संगठन मंत्री, वीरेंद्र ठाकुर को सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर अंकुश राजपूत, रमन शर्मा, सतविंदर गुलेरिया, सुमित ठाकुर, राजन शर्मा, यश पठानिया, पुष्पिंदर चौहान, विनोद राणा,जगरूप सिंह गुलेरिया सहित अन्य व्यक्ति पहुँचे।
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज अपने परिवार और प्रशासन के अधिकारियों साथ गरली स्थित बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों के बीच अपना जन्मदिन बहुत साधारण ढंग से मनाया। बिक्रम ठाकुर ने बालिका आश्रम की बच्चियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व में भी बालिका आश्रम की कईं बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गोद लिया है। जिसमें तीन बच्चियां अभी नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भविषय में भी सरकार द्वारा हर सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा वह प्रतिभावान बच्चियों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने आश्रम में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि इस आश्रम से कोई भी बच्ची शिक्षा, खेल-कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है, तो वह उनका पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह उनके ध्यान में हर वह सम्भव कार्य लाएँ जो सरकार इस बालिका कल्याण आश्रम के लिए कर सकती है, उसे भी प्रमुखता से किया जाएगा। इस अवसर पर बालिका आश्रम में रह रही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्च्यिों को प्रोत्साहन के लिए 11 हजार की राशि भेंट करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार बेटियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ उनके उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। बच्चियों ने इस अवसर पर अपने हाथ से बनाए हुए उपहार और फूल उद्योग मंत्री को भेंट किए। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियां किसी वजह से अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन बालिका आश्रम के संचसलक, प्रशासन एवं समाज उनके परिवार की भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि यह बच्चियां अपने जीवन में कभी परिवार की कमी न महसूस करें, इसलिए पूर्ण समाज इन्हें परिवार की तरह रखे और इनके उत्थान के लिए सहयोग करें। इस अवसर पर उन्होंने बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों को उनकी जरूरत के अनुरूप विभिन्न उपहास भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविषय की कामना की। इसके बाद उद्योग मंत्री ने सदवां में 10वीं की बोर्ड परिक्षा में मेरिट में आई परागपुर की भूमि सूद को पढ़ाई के लिए लैपटाॅप भेंट किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि क्षेत्र की बेटियां अपने पैरों पर खड़े हों और ज्यादा से ज्यादा कौशल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बेटियों को उज्जलव भविषय देने के लिए वह हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सदैव तैयार हैं। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, जिला परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह, डीसीपीयू राजेश शर्मा, अध्यक्षा बाल विकास आयोग चमेली मेहरा, सदस्य जिला बाल विकास आयोग आकाशदीप जरयाल, इंस्ट्रक्टर बालिका आश्रम ईशू डोगरा, सहित बालिका आश्रम की बच्चियां उपस्थित रहीं।
पालमपुर: बाल विकास परियोजना भवारना के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम की ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2020-21 की कार्रवाई प्रस्तुत की गई। एसडीएम ने बैठक में लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भवारना विकास खण्ड में लिंग अनुपात 935 प्रति हजार है, जबकि विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचयत देहण, द्रोगणु, कंडी, मलाहु, लमलेहड़, द्रंग, लाहला, चन्दपुर, अरला, जिया, ढराटी, कल्यारकर, बगोड़ा, परोर और फरेड़ में लिंग अनुपात कम होना चिंता का विषय है। उन्होंने पंचयात प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया। गुलेरिया ने बताया कि बेटी है अनमोल योजना में सरकार ने बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों को 12 हजार के स्थान पर 21 हजार रुपये की राशि मुहैया करवाई जायेगी। बीपीएल परिवार की बेटीयों की शादी के लिए शगुन योजना में विकास खण्ड भवारना में 31 बेटियों को 31 हजार प्रति बेटी उपलब्ध करवाने के लिये प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं। बैठक में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य बीएमओ गोपालपुर डॉ मीनाक्षी गुप्ता, सीडीपीओ अनिल कौल, बीइइओ पालमपुर सुभाश चंद, बीइइओ भवारना रमेश कुमार उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन के दिन से गुग्गा नवमीं की पूजा आरंभ हो गई है। हर गांव-गांव में जाकर कई मंडलियां ने गुग्गा जाहर पीर को डोल नगाढ़ों, ढमरू, थाली बजा कर पूजना शुरू कर दिया है। जिला कागडा़ में गुग्गा जाहिर पीर की मंडलियों से भी चहल-पहल भरा माहौल रहा। गाँव के दुकानों व घरों में जाकर कई मंडली ने गुग्गा जाहिर पीर की कथा सुनाई। गौर हो प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के साथ ही गुग्गा नवमीं का आरंभ हो जाता है तथा यह नौ दिन गुग्गा जाहर पीर की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं। कई मंडली इन दिनों में गुग्गा का गुणगान करती हैं तथा इन दिनों में उन्हें लोगों से जो भी दान स्वरूप प्राप्त होता है, उसे मंडलियों के सदस्य आपस में बांटते हैं तथा उसमें से कुछ अंश गुग्गा के मंदिरों में चढ़ाते हैं। जिला कागडा़ में गत दिवस गुग्गा जाहिर पीर का गुणगान कर रही मंडली गुरनवाड़ के सुदर्शन कुमार ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन से गुग्गा नवमीं का आरंभ होता है तथा रक्षाबंधन से लेकर नौ दिनों तक गुग्गा जाहर पीर को पूजा जाता है। गुग्गा नवमीं पर गुग्गा जाहर पीर को विशेष रूप से पूजा जाता है। नवमी के अवसर पर प्राचीन समय से ही जाहर पीर को पूजा जाता आ रहा हैं। इस अवसर पर मंडली सदस्यों परमजीत सिंह ,राकेश कुमार ,राज कुमार ,विजय कुमार व रवि वताया डाडा सीबा क्षेत्र के सभी दुकानों व घरों में जाकर गुग्गा जाहर पीर का गुणगान किया।
प्रत्येक नागरिक को जीवन रक्षा का अधिकार प्रदान करने के व्यापक मिशन में अग्रणी रहने वाली जीवीके ई एमआरआई 108 आपातकालीन सेवा कोविड-19 के मुश्किल वक्त में प्रदेश वासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है। यह सेवा प्रदेश वासियों के लिए मुश्किल दौर में निसंदेह एक वरदान सिद्ध हुई है। वही इसी कड़ी के तहत डाडा सीबा सिविल अस्पताल मे तैनात आपातकालीन 108 व 102 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस नगरोटा बागवां के कर्मचारियों को सीएमओ कांगड़ा कार्यलय मे सम्मानित किया गया जिसमें परविंदर सिंह ,दिनेश कुमार, सतवीर सिंह, सुदर्शन कुमार और सुरजीत कुमार को स्वच्छता अभियान" मेरी एंबुलेंस स्वच्छ एंबुलेंस" के तहत अपनी एंबुलेंस को सभी समीकरणों के तहत जैसे कि एंबुलेंस की स्वच्छता सभी उपकरणों का सही तरीके का रखरखाव तथा सभी दस्तावेजों को समय अनुसार भरने के लिए उनके अच्छे से देखरेख करने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता जिला कांगड़ा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीवीके इएमआरआई के स्टेट हेड मेहुल सुकुमार और जिला प्रभारी विकास दिओलिया भी मौजूद रहे।
किसान सभा रियासत डाडा सीबा स्थित सयूल खडड की मासिक बैठक सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सपेहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में किसानों ने मांग की है कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने के बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है जिसके लिए सभा में मांग रखी गई की सरकार किसान सभा रियासत डाडा सीबा सथित सयुल खडड जो कि एक पंजीकृत सभा है इसमें भी कुछ लोगों को इस कमेटी के में लिया जाए। दूसरी मांग सभा ने किसान निधि योजना के बारे में कि जिसमें आम किसानों की भांति गैर मरूसी किसानों को भी इस योजना का लाभ मिल सके सब ने सरकार से मांग की कि मक्की की फसल पर लग रहे कीड़े के लिए उचित दवाई का प्रबंध किया जाए ताकि किसानों को इस बीमारी से निजात मिल सके किसान सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के स्वर्ग सिधार जाने पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर सचिव वीरेंद्र कुमार, रामस्वरूप शर्मा, रतन चंद ,मनोज कुमार ,अजीत सिंह, मलकीत सिंह व चौधरी राम दास आदि सम्मिलित रहे।
उपमंडल देहरा के तहत मेन बाजार बढल ठोर में पिछले काफी सालों से बारिश का पानी सड़क पर इकट्ठा हो जाता है और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश में पानी दुकानों में घुस जाता है पानी के साथ दुकान में रखा हुआ सामान खराब हो रहा है। दुकानदारों ने बताया की थोड़ी सी बारिश होने पर सड़क तालाब व कीचड़ का रूप धारण कर लेती है। जिससे बहुत दुर्गंध फैलती है दुकानों में कोई भी आ जा नहीं सकता। बसों में सवारी ना चढ़ सकती हैं और ना ही उतर सकती हैं। पिछले कुछ साल पहले जिलाधीश कांगड़ा खुद मौके पर आए और उन्होंने विभाग को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाए। परंतु 4 साल बाद भी कुछ भी नहीं हुआ वर्ष 2018 में दुकानदारों ने चक्का जाम किया तो भी आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। आज फिर स्थानीय दुकानदार इस पुरानी समस्या को लेकर जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल को एक अर्जी के माध्यम से अपील कि है कि समस्या का हल किया। स्थानीय दुकानदारों सतीश सपेहिया, पुनीत शर्मा, अजय राणा, जाफर अली, मौज दीन, शुभम कौडल, कुलदीप कुमार, पवन कुमार, रामनाथ शर्मा ,अभिषेक शर्मा, हेमा, विजय ठाकुर ,जोगेंद्र व नरेश कुमार ने बताया हमारी इस समस्या का समाधान 20 दिनों के अंदर -अंदर नहीं हुआ तो हम दोबारा चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग देहरा व एसडीएम देहरा और डीसी कांगड़ा की होगी कृपया करके हमारी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। क्या कहते हैं अधिकारी सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार देहरा से बात की गई तो उन्होंने बताया लोग जहां कहे विभाग वहां पर पानी ले जाने के लिए तैयार हैं लोग बताएं कि पानी की निकासी कहां करनी है जहां हम पानी निकालने का प्रयास करते हैं वहां से स्थानीय लोग मना कर देते हैं विभाग सब कुछ करने के लिए तैयार है स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र के चंबी के पास शुक्रवार दोपहर बाद एचआरटीसी की एक बस बेकाबू होकर सड़क से बाहर चली गई। हादसे में घायल 10 यात्रियों को नगरोटा बगवां सिविल अस्पताल लाया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियालकड़ के बच्चों ने फिर से अपने विद्यालय का नाम हिमाचल में रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा ज्योति ने राज्यस्तरीय वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत गीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राज्यस्तरीय कनिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में छात्रा आरजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के बच्चों में अंशिका 6वीं, कामिनी 7वीं, विशाल 8वीं, आरजू 8वीं, दिव्यांशी 10वीं, नेहा 11वीं, ज्योति 11वीं इन बच्चों ने श्लोकोच्चारण तथा संस्कृतगीत प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें जिला स्तर पर वरिष्ठ वर्ग की गीत प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम स्थान पर रही थी। कनिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में आरजू प्रथम स्थान पर रही थी तथा वरिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में पायल द्वितीय स्थान पर रही थी। इसके साथ ही नेहा, विशाल, कामिनी ने भी अपने प्रथम प्रयास में ही जिला स्तर के परिणामों में प्रथम दस छात्रों में अच्छी जगह बनाई थी। अंशिका तथा दिव्यांशी ने अपना शानदार प्रदर्शन किया था। प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहने वाले बच्चों का चयन राज्य स्तर पर हुआ था। जिसमें अब ज्योति तथा आरजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
पालमपुर: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में वीरवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन रेड रिबन क्लब, पूर्व छात्र संघ और महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। सिविल अस्पताल पालमपुर से आई टीम ने युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी नवेदिता परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रदीप कौंडल ने किया। उन्होंने बताया कि रक्त देने से जल्द ही शरीर उस कमी को पूरा कर सकता है। हम 56 दिनों के बाद फिर से रक्तदान कर सकते है। शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। एनसीसी के दीप कुमार व रेणु डोगरा, एनएसएस के धर्मवीर व आशु फुल्ल, रेड रिबन के सदस्यों गौतम, रिशान्त नरयाल, अभिषेक, अनीश, भारती, पूर्व छात्र संघ के नीतिन जम्वाल,चमन कपूर, रजत कपूर, राकेश, अनुज का इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीन में लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कार्यालय का उद्घाटन राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद ध्वाला ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थियों में सड़के ही आवागमन का मुख्य और सरल साधन हैं, और सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है। लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल मझीण कार्यालय खुलने से मझीण उपतहसील के अन्तर्गत आने वाले सभी गाँवों की जनसंख्या लाभन्वित होगी तथा चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस उपमण्डल के अधीन 150 किलोमीटर के लगभग कच्ची तथा पक्की सड़के है। हिमाचल प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों का सुदृड़ जाल बिछाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष सड़कों और पुलों के निर्माण तथा सड़कों के विस्तार पर 4,502 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। सड़कों से छूटी बस्तियों और गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों से जोड़ने के लिये 75 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। ध्वाला ने इसके बाद फ़केड़ में जनता से संवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना। इस अवसर पर अधिकतम जनसमस्याओं का मौक़े पर निपटारा करते हुए उन्होंने शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश धिमान, मंडलाध्यक्ष मान सिंह राणा, उपाध्यक्ष विजय मेहता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग हुक्कम चंद, राहुल जंजिया, प्रधान ग्राम पंचायत मझीन प्रेमलत्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
जिला देहरा के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अचल पठानिया के हिमाचल प्रदेश भाजयुमो का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर युवा मोर्चा में भारी उत्साह है। इससे पूर्व पठानिया भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जसवां परागपुर विधानसभा की जनता में अचल पठानिया खासी पहचान है। मिशन 2022 को लेकर पार्टी अपने अनुभवी और कर्मठ कार्यकर्ताओ को संगठन में जगह दे रही है और इससे पहले भी अचल पठानिया संगठन के कई दायित्वों पर रह चुके है। जिनका लाभ पार्टी को मिला है। भाजयुमो के प्रदेश सचिव नितिन ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमन शर्मा, संगठनात्मक भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, जसवां परागपुर मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष रिंकी ठाकुर, राहुल मेहता, पंकज कुमार, सन्नी कुमार, सुदेश कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार, पवन राणा, विनय कुमार, प्रदीप कुमार व संगठनात्मक जिला देहरा मीडिया प्रभारी अविनाश सेठी ने प्रदेश पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया है। अचल पठानिया ने बीते कल शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया और उन्हें नई जिमेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए आश्वस्त किया। इस बारे जानकारी देते हुए उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप केंद्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का व प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा औऱ युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित ठाकुर का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा की संगठन द्वारा दी गई नई जिमेदारी को वह पहले की तरह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
क्षेत्रीय बोर्ड कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हिमाचल प्रदेश की 39वीं बैठक आज यहां उद्योग, श्रम एवं रोजगार व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही न्यायाधिकरण (मेडिकल ट्रिब्यूनल) का गठन किया जाएगा। इसका गठन ईएसआई विनियमन, 1950 (साधारण) के विनिमयन 76 के तहत किया जाएगा। इस ट्रिब्यूनल में बीमाकृत व्यक्ति चिकित्सा बोर्ड के निर्णय से संतुष्ट न होने पर अपील कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के सात जिलों में ई एस आई योजना कार्यरत है। हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में यह योजना शीघ्र ही कार्यन्वित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात कार्यन्वित जिलों में ई एस आई कोर्ट की स्थापना की जा चुकी है तथा शिमला, कांगड़ा और बिलासपुर में ई एस आई के शाखा कार्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने प्रदेश में स्थापित जल विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत कामगारों को ई एस आई सी सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ई एस आई सी के संस्थान खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बिक्रम सिंह ने सभी विभागों को बीमितों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए समन्वय से कार्य कर प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों को जागरूक करने के दृष्टिगत जागरूकता अभियान आयोजित करने को भी कहा। निदेशक व सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड संजीव कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं प्रदेश में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ई एस आई योजना के तहत चलाए जा रहे अस्पतालों औषधालयों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया। बैठक में निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन सुमित खिमटा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण डाॅ. अनीता महाजन, निदेशक व सदस्य सचिव क्षेत्रीय बोर्ड संजीव कुमार, उप-निदेशक पीबी गुरंग, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के राज्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमित साहलीवाल, उप-चिकित्सा अधीक्षक आदर्श अस्पताल बद्दी डाॅ. सुनील दत्त शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय मजदूर संघ, सीआईटीयू और इंटक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अचल पठानिया के हिमाचल प्रदेश भाजयुमो का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर युवा मोर्चा में दौड़ी खुशी की लहर है। बता दें कि इससे पूर्व भी पठानिया भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पर रह चुके हैं। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में अचल पठानिया सबसे उभरता हुआ चेहरा है। यही कारण रहा जो उन्हें फिर से भाजयुमो में प्रदेश का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। उनकी हुई ताजपोशी पर भाजयुमो के प्रदेश सचिव नितिन ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमन शर्मा, संगठनात्मक भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी, जसवां परागपुर मण्डल भाजयुमो अध्यक्ष रिंकी ठाकुर, राहुल मेहता, पंकज कुमार, सन्नी कुमार, सुदेश कुमार, अजय कुमार, विपिन कुमार, पवन राणा, विनय कुमार, प्रदीप कुमार ने प्रदेश पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया है। वहीं ऐसे समय में पार्टी हाईकमान ने अचल पठानिया की ताजपोशी कर जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कई नेताओं को कड़ा संदेश भी दे दिया है कि सरकार से ऊपर संगठन होता है।
विधानसभा क्षेत्र देहरा के तहत स्थित प्राइमरी स्कूल में बुधवार की वनमहोत्सव पार्षद सुनीता शर्मा पार्षद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आपको बता दें प्राइमरी विद्यालय के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें वार्ड नं 4 की पार्षद दीपिका, महिला मण्डल की अध्य्क्ष पुष्पा उप्पल, सचिव उर्मिला शर्मा और महिला मंडल, स्कूल प्रबंधन और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि हम सब को पेड़ पौधे लगाने चाहिए साथ ही अपने पर्यायवरण को स्वछ भी रखना चाहिए।
बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी यूथ विंग के अध्यक्ष विकास धीमान ने प्रेस विज्ञापित माध्यम से कहा कि पूरा हिमाचल हमारे युवा नेता अनुराग ठाकुर के स्वागत में लगा हुआ है। इसके लिए उन्हें बधाई परन्तु उन्हें आश्चर्य है कि वह वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज मंत्री रहे और उन्होंने पीएसयू के विनिवेश के बारे में भी चर्चा नहीं की। युवा सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और वे इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के विनिवेश में व्यस्त है। अनुराग ठाकुर हमारे सांसद हैं और हमारे अधिकारों के लिए लड़ना उनकी जिम्मेदारी है। अब भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी पाना हमारे युवाओं के लिए एक सपना बनकर रह जाएगा। यहां देश सरकार से राहत की तलाश में है लेकिन सरकार लोगों को तनाव देने में व्यस्त है। आप नेता विकास धीमान ने कहा की अनुराग ठाकुर ने युवाओं के लिए नौकरियों के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की, जबकि हिमाचल प्रदेश के युवा इस बात से बहुत खुश थे कि उनका नेता अधिक ऊँचाइयों पर है और उनके लिए कुछ करेगा। लेकिन नेता ने युवाओं के रोजगार के अवसरों के बारे में कुछ भी नहीं बताया।
किसान और पशुपालक अब अपनी समस्याओं का समाधान कृषि विवि पालमपुर के किसान पोर्टल पर कर सकेंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान सरल हिंदी भाषा में होगा। कृषि विवि ने छात्रों और कृषक समुदाय के लिए दो नई सेवाओं की शुरुआत की। कुलपति प्रो. हरिंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि नेशनल अकादमिक डिपॉजिटरी की सुविधा छात्रों को उनकी प्रामाणिक डिजिटल डिग्री और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों तक पहुंच प्रदान करेगी। विश्वविद्यालय की नई अपडेटिड वेबसाइट में प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण के लिए समर्पित किसान पोर्टल शामिल है। किसान पोर्टल के माध्यम से किसान सीधे खेत से सवाल पूछ सकते हैं और विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से तेज और विश्वसनीय समाधान प्राप्त कर सकते हैं। वे पोर्टल पर हिंदी या अंग्रेजी में अपने प्रश्नों के साथ प्रासंगिक फोटो भी अपलोड कर सकते हैं।
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस टीम एएसआई नाजर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक चेकिंग ड्यूटी पर सपडी से खुंडिया रोड पर मौजूद थी। यहां मोटरसाइकिल नम्बर एचपी 36बी0285 पर दो व्यक्ति सवार थे जो खुंडिया की तरफ सपडी की ओर आ रहे थे। पुलिस टीम को देखकर दोनों वापस भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। इस पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब से कुछ सामान निकालकर झाड़ियों में फेंक दिया, जिसे बाद में उठाकर देखने पर चरस पाई गई है। बताया जा रहा है कि उक्त चरस का वजन 22.15 ग्राम पाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।
ज्वालामुखी के पूर्व विधायक एवम कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजय रत्न ने कहा है कि मोदी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो सत्ता में आने के बाद से ही एक-एक करके सरकारी संपत्तियां बेचती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश को खोखला करने के लिए मोदी सरकार ने कमर कसी हुई है और एक बार फिर मोदी सरकार सरकारी संपत्तियां बेचकर पैसे जुटाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी संपत्ति को जल्द बेचने के लिए मोदी सरकार के जिस नये प्रोग्राम का खुलासा किया है, वह इस सरकार की हर मोर्चे पर विफलता और दिशाहीनता का सूचक है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने सरकारी संपत्तियां बेचकर पैसा जुटाने के लिए मोदी सरकार को जनादेश नहीं दिया था बल्कि वायदों को हकीकत में बदलने के लिए भारी जन समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले देश की जनता को इस नारे के साथ भ्रमित किया था कि-"बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार" और अब देश की जनता ने साक्षात देख लिया है कि मोदी शासन में गैस सिलेंडर 1000 और पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गया है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ डाली है। हर साल 2 करोड युवाओं को नौकरियां देना तो दूर की बात रही, सरकार की गलत नीतियों के चलते करोड़ों लोग अपने रोजगार से हाथ धो बैठे हैं। हर वर्ग सरकार से हताश और निराश है। किसान सड़कों पर बैठे हैं और मोदी सरकार चैन की बंसी बजा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों को खुश करने वाली सरकार बन कर रह गई है और आम आदमी की पीड़ा से मोदी सरकार ने अपना मुख मोड़ लिया है।
जसवां-परागपुर : प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा केबिनेट में रक्कड़ सीएचसी का दर्जा बढ़ाकर 24/7 में आपातकाल की सुविधा मिलने से स्थानीय जनता में स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक देशबंधु, प्रेम चन्द, केडी शर्मा, रक्कड़ की प्रधान जीवन लता, कुहना के प्रधान रामपाल, पूर्व प्रधान रत्न सिंह राठौर, नरेश, समीर, सजींव, राजेश, मनोज आदि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, संगठन मंत्री पवन राणा का रक्कड़ में सीएचसी का दर्जा बढ़ाने पर इन सभी नेताओं का धन्यवाद किया है। आपको बता दे कि पिछले काफी समय से रक्कड़ सीएचसी को अपडेट करने की मांग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी, यही नहीं थोड़े ही समय पहले स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक देशबंधु इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर भी बैठे थे जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशावासन के उपरांत तोड़ दिया गया था। आज हिमाचल प्रदेश केबिनेट में सीएचसी रक्कड़ का दर्जा बढ़ाकर 24/7 में आपातकाल सुविधा देने का फेसला लिया है वहीं स्थानीय वाशिंदों ने इस देन के लिए प्रदेश सरकार का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। बीते काफी सालों से यह मांग लोगों द्वारा की जा रही थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। लोगो का आरोप था कि रक्कड़ में ढंग की स्वास्थ्य सुविधा न होने की वजह से कई लोग मौत का ग्रास बन जाते थे रात में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उक्त व्यक्ति को या तो नादौन या फिर देहरा अस्पताल लेकर जाना पड़ता था और कई लोगों की वहां पहुँचने से पहले ही मौत हो जाती थी। अब सीएचसी रक्कड़ का दर्जा बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। रक्कड़ में ही लोगों का समय रहते उपचार हो जाएगा।
ज्वालामुखी : डीएवी भड़ोली स्कूल में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा निर्देशों में किया गया। हवन यज्ञ ,यज्ञ प्रार्थना, भजन, प्रवचन, ओम का उच्चारण, गायत्री मंत्र, तथा ईश्वर स्तुति प्रार्थना मंत्र कार्यक्रम के आकर्षण रहें। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉ ओपी सौंधी व नादौन क्षेत्र के आर्य समाज के प्रधान सुरेंद्र आर्या विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण से की गई तथा "तेरे पूजन को भगवान बना मन मंदिर आलीशान" भजन से की गई। यज्ञ में प्रधानाचार्य ने अपने अध्यापकों व विद्यालय में कार्यरत हर व्यक्ति सहित भाग लिया और यज्ञ में परमपिता परमात्मा से कोरोना महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने अपने संबोधन में अध्यापकों को कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही अपने माता-पिता की सेवा करना, बड़ों का कहना मानना, परिश्रम करना, तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानियों के माध्यम से उनमें नैतिकता के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन प्रबोध महाजन वाइस चेयरमैन ओपी सोनी, ए आर ओ वीके यादव व प्रबंधक नमित शर्मा ने प्रधानाचार्य की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
काँगड़ा : पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत डाकघर बिलासपुर तहसील हरिपुर के निवासी ने पुलिस में अपनी 16 वर्षीय लड़की के 19 अगस्त दोपहर से घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हरिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त लड़की को ढूढने के लिए पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया यह लड़की पहले भी अपने घर से भागी है जिसे पुलिस ने ढूंढ कर सुरक्षित घर पहुंचाया था। साथ ही बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से तफ़्तीष कर रही है।
ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में शनिवार को 'रक्षाबंधन दिवस' के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्तरों पर मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर एल०के०जी० व यू०के०जी० की कक्षाओं के लिए 'कलर राखी' पहली और दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ' ड्रा राखी' और तीसरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 'मेक राखी' शीर्षक के अंतर्गत गतिविधियाँ करवाईं गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अपने त्योहारों को लेकर मन में तरंगे उत्पन्न होती हैं और अपनी संस्कृति के प्रति भी निश्छल प्रेम उत्पन्न होता है। स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में भाग लिया। कनिका, आर्यन, आयुष, कनिष्का, प्रणव, कौशिक, मान्या, हर्षित, सिमरन, कंचन, ओजस, शिवेन,प्रणव, शाइना, काव्या आदि कई बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। सभी बच्चों के प्रयास बहुत ही सराहनीय रहे। प्रधानाचार्य ने भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और रक्षाबंधन संदेश देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पर्व से भाई-बहन की कई भावनाएँ जुड़ी हैं। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। त्याग, प्रेम और कर्तव्य का यह बंधन है। राखी का रंग- बिरंगा धागा भाई-बहन के प्रेम के बंधन को और भी मजबूती प्रदान करता है।
जसवां-परागपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा एव खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आशीर्वाद यात्रा में रक्कड़ जनसभा में युवा नेता सुधीर शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने मंत्री अनुराग ठाकुर को रक्कड़ में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा। इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्कड़ में केंद्रीय विद्यालय पर जल्द ही विचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते बर्ष पहले रक्कड़ जनसभा में अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस विषय पर सुधीर शर्मा ने कहा कि मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
जसवां-परागपुर : पूर्व कामगार एवम कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते है कि शादियों आदि कार्यक्रमो से कोरोना बढ़ता है और दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर की रैली में खुलेआम कोरोना नियमो की धज्जियाँ उड़ाई गयी। जिला कांगड़ा मे ही नही बल्कि हिमाचल के कई जिलों मे आयोजित हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रमो मे सोशल डिस्टैन्सिंग तो दूर, अनुराग ठाकुर सहित अन्य जनता भी बिना मास्क के देखी गई। सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जहां हिमाचल पुलिस बिना मास्क घूमने वालो के चालान काट रही है और उक्त रैली मे सबको मास्क न पहने की छूट दे रखी थी। उन्होंने एक फ़ोटो शेयर करते पूछा क्या नियम सिर्फ जनता के लिए ही है। एक तरफ जहां बिलासपुर के झंडूता में तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान काट दिए वही अनुराग ठाकुर की रैली में नियमो को ताक पर रख दिया गया। उन्होंने अनुराग ठाकुर से ये भी पूछा कि महंगाई कम तो हो नही रही मोदी सरकार से ? डीजल तेल पेट्रोल गेस बेरोजगारी चरम सीमा पर है अब तो सरसो का तेल भी इतना महंगा हो गया है कि युवा पकोड़े भी तल नही सकता। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। अम्बानी ओर अडानी को फायदा पहुचाया जा रहा है। मोदी सरकार और अनुराग सिर्फ एक बात का उत्तर दे कि पुलवामा हमले में आजतक किसको गिरफ्तार किया है और इतना आरडीएक्स आया कहां से ? देश प्रदेश की जनता जानना चाहती है पुलवामा हमले के गुनहगार अभी तक पकड़े क्यों नही गए ।
जिला कांगड़ा के चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का 16वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की, जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।राज्यपाल ने अपने संबोधन में युवा विज्ञानियों और डिग्रीधारकों से अपील की कि वे रोजगार की तलाश के बजाय रोजगार प्रदात्ता बनें। इसके लिए उन्हें स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ना चाहिए। उनके ज्ञान का लाभ समाज, विशेषकर कृषि समुदाय को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक योगदान के अलावा, वे राज्य के कृषि क्षेत्र में भी योगदान दें। युवा देश की सम्पदा हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। राष्ट्र तभी विकसित हो सकता है जब युवा केंद्रित, अनुशासित और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने युवाओं से अपने जीवन में अनुशासन, देशभक्ति, ईमानदारी और समर्पण जैसे मूल्यों को विकसित करने का आग्रह किया। श्री आर्लेकर ने कहा कि अनुसंधान और तकनीक के माध्यम से नवाचार बड़े पैमाने पर कृषि समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। राज्यपाल ने स्वर्ण पदक विजेताओं, सभी डिग्रीधारकों और पूर्व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा 1 नवम्बर, 1978 को विश्वविद्यालय के रूप में रोपा गया यह पौधा आज देश में उच्च शिक्षा का केंद्र बन गया है। शांता कुमार की इस परिकल्पना को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और इस दिशा में योगदान देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार की दिशा में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। पिछले साल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने इस विश्वविद्यालय को देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों और समकक्ष कृषि संस्थानों में 14वें स्थान पर आंका, जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है। उन्होंने विश्वविद्यालय को और अधिक कार्य करने की सलाह दी ताकि यह विश्वविद्यालय देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। राज्यपाल ने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी समाज, राष्ट्र और राज्य के लिए समर्पण की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय से अर्जित शिक्षा और ज्ञान का भरपूर उपयोग करें। मुख्यमंत्री ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय देश के हिमालयी राज्यों के कृषि अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विश्वविद्यालयों में एक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की 90 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती जिसका मुख्य व्यवसाय कृषि है। इसलिए प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना प्रदेश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। कृषि के इस योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने उत्पादन में सुधार, रोजगार के अवसर सृजित करने और परिवार की आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं।जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी कृषि क्षेत्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस महामारी का वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है लेकिन कृषक समुदाय ने यह सुनिश्चित किया कि देश की घटती अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त नेतृत्व मिल रहा है और उन्होंने इस संकट की घड़ी से देश को सफलतापूर्वक बाहर निकाला है। विभिन्न बाधाओं के बावजूद प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि देश पीपीई किट्स, वेटिंलेटर और दवाई जैसी आवश्यक वस्तुओं में आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि आज देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के कृषक समुदाय के कल्याण के लिए चिन्तित हैं और महामारी के दौरान विशेषकर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य के 9.32 लाख किसानों को 1 हजार 350 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार रसायनों के न्यूनतम प्रयोग व कम निवेश से किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना का क्रियान्वयन कर रही है। प्रदेश के सभी जिलों में जिका परियोजना क्रियान्वित की जा रही है जिससेे फलों और सब्जियों के अंतर्गत क्षेत्र बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने फसलों को बन्दरों, जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पूर्ण राज्यत्व के 51वें वर्ष में प्रवेश किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय को कृषि क्षेत्र में प्रदेश की यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों की पैदावार बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों का अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कृषि उत्पादन तकनीकों, विभिन्न फसलों की किस्मों, भूमि और जल प्रबंधन, जैविक संसाधनों के उपयोग व संरक्षण, जल भण्डारण, रोग और कीट नियंत्रण तकनीकों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान न केवल अतिआवश्यक है, बल्कि यह किसानों की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करेगा। यह विश्वविद्यालय देश में अग्रणी और प्रमुख कृषि विश्वविद्यालय बनकर उभरा है जिसका श्रेय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण को जाता है। उन्होंने मेडल और अवार्ड विजेता विद्यार्थियों के उज्जवल और सफल भविष्य की कामना की। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के डिजी-लाॅकर और वेबसाइट के अपडेटड वर्जन का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के जैनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रिडिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. राजन कटोच द्वारा लिखित पुस्तक राइसबीनः एक्सप्लाॅयटिंग द न्यूट्रिशनल पोटेंशियल आॅफ एन अण्डरयूटिलाइजड लैग्यूम, आर.एस. चन्देल द्वारा लिखित पुस्तक पेस्ट्स आॅफ फ्रूट एण्ड प्लांटेशन क्राॅप्स, डाॅ. आर.के. राजू द्वारा लिखित मेज-गोल्डन ग्रेन आॅफ हिमाचल प्रदेश और विश्वविद्यालय की संयुक्त रिपोर्ट का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया। इससे पूर्व, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में 1.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हरित अतिथि गृह का लोकार्पण किया। पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि 43 वर्ष पूर्व उनके मुख्यमंत्रीत्व काल के दौरान इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इन वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने देश के कृषि विश्वविद्यालयों के मध्य अपना एक विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों के विज्ञानियों के परिश्रम और अनुसंधान का ही परिणाम है कि आज भारत अन्न उत्पादन में आत्मनिर्भर है, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना महामारी के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन प्रदान करवाया गया। उन्होंने कहा कि कत्र्तव्य के प्रति समर्पण बलिदान नहीं बल्कि हमारे जीवन का भाग है इसलिए हमें दूसरों तथा समाज के लिए जीना चाहिए ताकि अपने जीवन को सार्थक बना सकें। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मेडल विजेताओं और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह उनकी मेहनत और समर्पण का फल है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र द्वारा सुदृढ़ आधार प्रदान करने के फलस्वरूप कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश की आर्थिकी स्थिर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करने की परिकल्पना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय देश में कृषि क्षेत्र के विश्वविद्यालयों मेें अग्रणी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिन्दर कुमार चौधरी ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह में 393 विद्यार्थियों को डिग्रियां आबंटित की गईं हैं जिनमें से 262 स्नातक, 110 स्नातकोत्तर और 21 पीएचडी धारक हैं। विश्वविद्यालय के आठ विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए जबकि दो पूर्व विद्यार्थियों नन्द लाल शर्मा और तिलक राज शर्मा को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अनुसंधान व शैक्षणिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस स्वर्ण जयंती वर्ष से विश्वविद्यालय विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ हिमाचल के 51 स्थानीय उत्पादों के पंजीकरण का कार्य आरम्भ करेगा। कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर, विधायक अरूण मेहरा, मुल्ख राज प्रेमी व रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष वूलफेड त्रिलोक कपूर, अध्यक्ष मिल्कफेड निहाल चन्द शर्मा, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति प्रो. परविन्दर कौशल, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, विद्यार्थी और पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
देहरा : देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण मोर्चा संगठनात्मक जिला देहरा की कार्यकारिणी ने प्रदेश सलाहकार रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन के बारे में कुण्डलीहार में ज्ञापन सौंपा वहीं हिमाचल प्रदेश में जल्द से जल्द सवर्ण आयोग के गठन हेतु आग्रह किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र देहरा, जसवां:परागपुर, ज्वालामुखी से लगभग 150 कार्यकर्ता केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले। जिला देहरा कार्यकारिणी ने अपनी मांग को पूरे जोर-शोर से मंत्री अनुराग ठाकुर के आगे उठाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुमित वालिया, देहरा क्षत्रिय संग़ठन अध्यक्ष अंकुश, स्वर्ण मोर्चा अध्यक्ष देहरा रमन शर्मा, सचिव स्माइल ठाकुर, सतविंदर गुलेरिया, राजन शर्मा, सलाहकार सुमित, यश पठानिया, पुष्पिंदर चौहान, सुशील ठाकुर, अनिकेत, संदीप कुमार, नीरज राणा नीलू, रमन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
काँगड़ा : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशिर्वाद यात्रा रविवार को ज्वालामुखी, देहरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक और पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने उनका स्वागत किया। ज्वालामुखी, कुंडलिहार और रक्कड़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी और आगे भी प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनको दी गई यह जिम्मेदारी पूरे प्रदेश के लिए सम्मान है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 25 स्थानों में क्षेत्र की जनता ने पूरी गर्मजोशी से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। लोगों का हुजूम और स्नेह को देखकर उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में आजतक ऐसा वातावरण नहीं देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता का आशिर्वाद लेने के लिए उन्हें यहां भेजा और प्रदेश की जनता ने उनकी कल्पना और अपेक्षा से अधिक स्नेह दिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर, ज़िला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, मण्डल अध्यक्ष ज्वालामुखी मानसिंह राणा, मंडलाध्यक्ष जसवां परागपुर विनोद शर्मा, मंडलाध्यक्ष देहरा निर्मल सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
काँगड़ा: संस्कृत दिवस पर जिलास्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, हर-घर-पाठशाला, संस्कृत शिक्षक परिषद्, हिमाचल संस्कृत अकादमी तीनों संस्थाओं द्वारा संस्कृत दिवस पर आयोजित जिलास्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा जिला के विभिन्न विद्यालयों से 40 छात्रों एवं 20 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ केशवानन्द कौशल ने इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कौशल ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है, जिसका प्रचार एवं प्रसार करना हम सभी का दायित्व है। इस अवसर पर राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कोरोना काल में छात्रों के इस उत्साह की प्रशंसा की तथा छात्रों को संस्कृत के उपदेश दिए। प्रदेश के महासचिव डॉअमित शर्मा, आईटीसंयोजक डॉअमनदीप शर्मा, डॉ शिव कुमार, प्रतियोगिता के निर्णायक राजकुमार शर्मा, राजेश शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
काँगड़ा: जसवां में स्वर्गीय आशाराम की पुण्य स्मृति में परिवार जनों के द्वारा कस्बा कोटला में टियाले का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र सौरव शर्मा ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनकी स्वर्गीय माता रमा देवी एवं स्वर्गीय पिता सालिग्राम की याद में टियाले का निर्माण करवाया जाए। इसी प्रण को निभाते हुए उन्होंने अपनी माता बृजबाला एवं ताया रवि दत्त शर्मा के साथ मिलकर टियाले का कार्य पूरा करके लोकार्पित किया। इस अवसर पर ग्राम वासी उनके साथ उपस्थित रहे तथा अंत में भण्डारे का आयोजन किया गया।
काँगड़ा: डाडासीबा में 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर दीर्घायु के लिए मां ज्वाला से प्रार्थना की। इस दौरान जहां बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर उनकी लम्बी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का वायदा कर उनको उपहार दिए। इस बार भी विदेशी राखियों का बहिष्कार कर बहनों ने स्वदेशी राखी अपने भाइयों की कलाई पर बाँधी। गांव डाडासीबा की रिया और सिया ने बताया कि इस बार हमने अपने भाई अनमोल की कलाई पर हाथ से बनी स्वदेशी राखी ही बांधी है।
अशोका चक्र से सम्मानित शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन के लिए रविवार को रक्षाबंधन का दिन एक भावुक पल था। 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह पहला मौका था की शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन आशा वालिया ने पालमपुर में शहीद भाई की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली बार आज प्रतिमा पर भाई को राखी बांधी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन आशा वालिया ने देश की सुरक्षा में डटे भारतीय जवानों और हर भाई की लंबी उम्र की कामना की और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहीद की बहन आशा वालिया के साथ ऋषिका, जैस्मिन तथा बहनोई परवीन आहलूवालिया प्रतिमा स्थल पर उपस्थित रहे।
पालमपुर : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला कांगड़ा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से भेंट की। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ ने विपिन सिंह परमार के निवास ननाओं में उनसे भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने प्रवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन राणा को अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर्षवर्धन राणा के नेतृत्व में प्राध्यापक संघ और मजबूत होगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सम्मनित करते हुए संघ के पदाधिकारियों को उनकी समस्याओं और मांगों को सुलझाने के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मी सरकार की रीढ़ के रूप में कार्य करते हुए सरकार की कल्यणकारी योजनाओं और नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समय समय पर सरकारी कर्मियों की यथासंभव मांगों को पूर्ण किया है और करोड़ों रुपये वितीय लाभ भी समय समय उपलब्ध करवाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने संघ को भरोसा दिलाया कि अध्यापकों की जो भी समस्याएं और मांगे हैं, उन्हें सुलझाने में सहयोग किया जाएगा तथा सरकार के समक्ष उनकी समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखकर हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल नाग, विजय शर्मा निवर्तमान अध्यक्ष राकेश भढ़वाल, धीरज व्यास, विजय राणा, सतीश स्याल, सतीश कटोच, लेखराज, मिलाप, संजय सूद, अकाश दीप शर्मा ,सिकंदर मिन्हास , राजकुमार, सुधीर गुलेरिया सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
कांगड़ा, मंडल ने जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया, जहाँ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री विक्रम ठाकुर, विधायक रमेश धवला, पूर्व विधायक रविन्द्र रवि एवं महामंत्री त्रिलोक जम्वाल उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं माँ ज्वाला के आशीर्वाद से आज इस पद पर हूं। उन्होंने कहा इस रक्षा बंधन के पावन त्योहार पर आशीर्वाद देने आए आप सब बहनों का दिल से धन्यवाद, मैं हमेशा इस पल को याद रखूंगा। उन्होंने कहा की भाजपा की धूमल सरकार ने रक्षा बंधन पर मुफ्त बस सेवा दी थी आज बसों में बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों को राखी बांधने जा रही है। उन्होंने कहा जब यह जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ हुई तब हिमाचल भवन में 3 हज़ार लोगों ने हमारा स्वागत किया था। जिस प्रकार से यात्रा आगे बढ़ रही है, यात्रा का स्वरूप कल्पना से बढ़कर निकल कर आया है। उन्होंने कहा बारिश में इतनी बड़ी तादात में नौजवान निकल कर आए जो पूरी तरह भीग गए और छोटे छोटे बच्चे भी इस यात्रा में नारे लगा रहे थे। ऐसा मैन पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा ज्वालामुखी मंडल ने मुझे मेरे चुनावों में रिकॉर्ड लीड दी थी। आज नरेंद्र मोदी सरकार ने हिमाचल को देने में कोई कमी नही छोड़ी है और आगे भी कोई कमी नही आने देंगे। उन्होंने कहा हिमाचल देव भूमि है और हिमाचल को हम खेल भूमि भी बनाएंगे, जल्द नए खेल मैदानों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल को स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा लाभ दिया है। हिमाचल में डबल इंजन की चाल रही है और जल्द ही हम हिमाचल को देश का नंबर 1 राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य भी किया जाएगा, हमने धर्मशाला का स्टेडियम बनवाया जिससे कांगड़ा में पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा विकास हुआ था। उन्होंने कहा हम हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को पूरे विश्व मे ले जाने का काम करेंगे। हमारे पास कला एवं संस्कृतिक क्षेत्र में आपार संभावनाएं है बस हमें मिल कर एक टीम की तरह काम करना है
ज्वालामुखी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक चौहान ने प्रेस के जारी बयान में कहा की पूर्व विधायक संजय रतन के विकास कार्य से प्रभावित होकर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से 15 लोगो ने भाजपा को छोड़कर ज्वालामुखी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है जिनमे अधवानी पंचायत से बलवंत चौधरी, सतीश कुमार, सुभाष चंद, राम स्वरुप्प, कुलदीप कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, ईश्वर दास, युवाओं में सौरव कौडल गुम्मर, मुनीश कुमार, सौरव वर्मा, रवि कुमार, जगदीश कुमार दरंग, रोहित, सक्षम जागोत्रा कथोग ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मोके पर पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा की ज्वालामुखी कांग्रेस में शामिल हुए सभी भाइयों का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है, पार्टी में हर व्यक्ति पूरा मान सम्मान दिया और जिम्मेदारियां दी जाएगी। उन्होने कहा ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहेगा तो सभी के लिए हर वक़्त कांग्रेस पार्टी के दरवाजे खुले है। पूर्व विधायक संजय रतन ने कहा की ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलंदियों पर ले जाना ओर विधानसभा क्षेत्र के हर मतदाता के हितो की रक्षा करना ही मेरा लक्ष्य है।