**योजनाओं की समयबद्ध समीक्षा और समुचित निगरानी के निर्देश दिए कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बीते रोज़ कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। कृषि मंत्री ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को फील्ड स्तर पर जाकर कार्य सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर किसानों की समस्याएं सुनें और उनका निराकरण करने के लिए हर सम्भव प्रयास करें। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचारों को शामिल करने पर विशेष अधिमान देते हुए कहा कि वे नए सुझावों और वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित कार्यशैली अपनाएं। उन्होंने भू-संरक्षण और सिंचाई योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। कृषि क्षेत्र में सुदृढ़ होने से प्रदेश की आर्थिकी को संबल मिलेगा, साथ ही मुख्यमंत्री की आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने में भी मदद मिलेगी। प्रो. चन्द्र कुमार ने आपसी समन्वय से कार्य करने तथा नई योजनाओं के बारे में सुझाव देने को भी कहा। उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समयबद्ध समीक्षा करने और उनकी निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए। कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने विभागीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए समयबद्ध कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
कुल्लू जिला में सेब सीजन 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त तोरुत एस रवीश की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन बहुदेश्यीय अधिवेशन हाल में किया गया। उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो रहा है और बागवानी विभाग के एक अनुमान के अनुसार इस साल जिला में पिछले साल की तुलना में सेब की फसल अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सेब सीजन सुचारू ढंग से चले इसके लिए अभी से सभी हितधारक तैयारियां शुरू कर दें। बैठक में अवगत करवाया गया कि सेब विपणन के लिए कार्टन की कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार ट्रकों की भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि फल उत्पादक संघों व आढ़तियों ने इस बात को सुनिश्चित बनाया है कि टुकों की उपलब्धता तथा किराए की दरें वे आपसी सहमति से तय कर लेते हैं। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। उपायुक्त ने कहा कि जिला की किसी भी सब्जी मण्डी में आने वाले ट्रक व छोटे वाहन बेतरतीब पार्क न हो इसके लिए एपीएमसी सचिव और पुलिस विभाग यह सुनिश्चित बनाएं। ट्रक केवल फल व सब्जी लोड करने के लिए सब्जी मण्डी में प्रवेश करें और तुरंत वहां से बाहर निकल जाएं। सब्जी मंडियों के आस-पास यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उन्होंने पुलिस तथा होमगार्ड के अतिरिक्त बलों की तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए जरूरी है कि मुख्य राजमार्ग के किनारे फल लाने व ले जाने वाले वाहनों की अनावश्यक पार्किंग न की जाए। इसके लिए कुछ अन्य स्थलों का निर्धारण करने के लिए तथा उन्हें अधिसूचित करने के लिए आरटीओ कुल्लू की आयक्षता में कमेटी गठन के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में आढ़तियों व ट्रक यूनियनों से भी सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि सीजन के दौरान सब्जी मंडियों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए की लुहरी से खेम्सू सडक, तथा खराहल घाटी के देहनीधार सड़क को यातायात के लिए ठीक करवाएं। उन्होंने उपमंडल स्तर पर भी सभी उपमंडल अधिकारियों को इससे संबंधित बैठक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से कहा कि विशेषकर सेब सीजन के दौरान संपर्क मार्गों को सही हालत में रखें। ट्रकों की उपलब्धता पर ट्रक यूनियनों ने कहा कि वे अपने स्तर पर यह व्यवस्था कर लेते हैं और ट्रकों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं होती। फल उत्पादकों संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ट्रकों में निर्धारित मानदंडों के आधार पर ही फलों की लोडिंग की जानी चाहिए। ओवरलोडिंग से अनेक फल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं जिससे ठेकेदार व फलोत्पादक सभी को नुकसान पहुंचता है। एपीएमसी की ओर से जानकारी दी गई कि सीजन की शुरुआत लोअर बेल्ट से हो चुकी है तथा पलम की फसल मंडी में आनी शुरू हो गई है। सेब की अर्ली वैरायटी भी जून के माह में मंडी में पहुंच जाएगी तथा इटालियन वैरायटी के सेब जैसे कि रेडलम गाला, रेड वेलोक्स इत्यादि भी जून के माह में ही मंडी में पहुंचने हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शुक्रवार को 3.39 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह सूचना राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। इस भूकंप से अभी किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप आने के बाद लोग दहशत में जरूर आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।
एसआईएस कंपनी ने युवाओं के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद अधिसूचित किए हैं। इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय थुनाग में 15 जून को सुबह 10:30 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। इस बारे जानकारी देते हुए मोहन सिंह, प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय थुनाग ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। सिक्योरिटी गार्ड के इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। आवेदक की न्यूनतम लम्बाई 168cm वजन 55 किलोग्राम एवं आयु 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित होने के उपरांत आवेदक को रोजाना 8 घंटे ड्यूटी के लिए प्रतिमाह 15 से 16 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा, जबकि 12 घण्टे के लिए प्रतिमाह 17 से 22 हज़ार रुपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक और अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ सहित उप रोजगार कार्यालय थुनाग में 15 जून को सुबह 10:30 बजे से नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login से भी आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक और यात्रा भता नहीं दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल की गुणवत्ता पर हमेशा से सवाल उठते है लेकिन अब बच्चों के अभिभावक भी स्कूल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच कर सकेगें| जी हां अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन उनके माता-पिता प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब भोजन बच्चों को उनके माता-पिता या एसएमसी सदस्य से चखाने के बाद परोसा जाएगा। प्रदेश भर में प्री नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के 5.34 लाख बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जा रहा है। पहले जैसा भी खाना बनाया जाता था, उसे सीधे बच्चों को बांट दिया जाता था। इसकी वजह से बच्चों को कई बार खराब खाना मिल जाता था। लेकिन अब इस नए निर्देश के बाद अभिभावक या फिर एमडीएम प्रभारी को पहले खाने की टेस्टिंग करनी होगी।हर दिन किसी न किसी बच्चे के अभिभावकों को स्कूल आकर खाना टेस्ट करना होगा। खाने का स्वाद, गुणवत्ता को लेकर भी उन्हें बताना होगा। इसके लिए उनके हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे
उत्तर भारत की सबसे कठितम धार्मिक यात्रा श्रीखंड महादेव यात्रा है जो जुलाई महीने में शुरू होने वाली है। अभी यात्रा की आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं हुई है| निरमंड प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि आधिकारिक तिथियों की घोषणा से पहले कोई भी व्यक्ति अथवा यात्री अनाधिकृत तरीके से यात्रा न करें। अगर कोई अनाधिकृत तरीके से उपरोक्त यात्रा में जाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी उपरोक्त यात्रा मार्ग में काफी बर्फ है और रास्ते भी खराब हैं, जिसकी मरम्मत प्रशासन द्वारा अभी की जानी है। प्रशासन ने स्थानीय टैंट मालिकों तथा पर्यटक गाइड से भी अनुरोध किया है कि वे अनाधिकृत तरीके से श्रद्धालुओं को यात्रा में जाने के लिए प्रोत्साहित न करें। एसडीएम मनमोहन सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जुलाई माह में जब भी प्रशासन द्वारा यात्रा का संचालन किया जाएगा। केवल उसी समय श्रीखंड महादेव यात्रा करें।
**जाइका के जैव विविधता विशेषज्ञ डा. एसके काप्टा ने ग्रामीणों को दिए बहतर खेती के टिप्स **हिमालयन रिसर्च ग्रुप के निदेशक डा. लाल ने बिजाई कर दिया डेमोस्ट्रेशन कुल्लू: वाइल्ड लाइफ डिविजन कुल्लू के कोट में जाइका वानिकी परियोजना ने औषधीय पौधे चिरायता की खेती का सफल डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया। परियोजना के विशेषज्ञों ने मंगलवार को बीएमसी सब कमेटी लोट के तहत कोट में ग्रामीणों को चिरायता की खेती के बारे महत्वपूर्ण जिानकारी दी। जाइका वानिकी परियोजना के जैव विविधता विशेषज्ञ डा. एसके काप्टा और हिमालयन रिसर्च ग्रुप के निदेशक डा. लाल सिंह ने बीएमसी सब कमेटी को चिरायता की खेती के लिए बिजाई से लेकर रखरखाव और हार्वेस्टिंग के तरीकों से अवगत करवाया और बिजाई का डेमोस्ट्रेशन दिया। डा. एसके काप्टा ने चिरायता के संरक्षण, बीमारियों से बचाव से लेकर सभी प्रकार की बेहतरीन जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस खेती को प्रोसेस होने में 18 महीने लग जाते हैं। इस तरह के औषधीय पौधों की खेती कर ग्रामीणों को आत्मनिर्भता से आजीविका सुधार करने का मौका मिलेगा। डा. काप्टा ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है और डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम के कार्य भी काफी सराहनीय हैं। उन्होंने बीएमसी सब कमेटी लोट के ग्रामीणों को चिरायता की खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश शर्मा, एसीएफ कुल्लू राजेश ठाकुर, एसएमएस वाइल्ड लाइफ कुल्लू प्रिया ठाकुर, रेंज ऑफिसर वाइल्ड लाइफ कुल्लू रेंज रमेश कुमार और बीएमसी सब कमेटी लोट के प्रधान दीपी सिंह मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विलुप्त होते औषधीय पौधे चिरायता की खेती कर जाइका वानिकी परियोजना को बीते वर्ष पहली कामयाबी मिली थी। बता दें कि जिला मंडी के नाचन वन मंडल के तहत छैन मैगल, बुखरास और रोहाल गांव से संबंध रखने वाली महिलाओं के एक समूह ने औषधीय प्रजातियों की पहली खेप उतार दी थी। ऐसे में अब आने वाले समय में कुल्लू समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी चिरायता की सफल खेती होगी, जिससे लोगों की आर्थिकी में भी सुधार आ सकता है।
देशभर के सैलानियों का इंतजार खत्म हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बहुचर्चित बस सेवा का आगाज हो गया है। 1,026 किलोमीटर लंबे लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस आज सुबह लेह के लिए रवाना हुई। एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने केलांग बस अड्डा से बस को लेह के लिए रवाना किया। उन्होंने बस में सफर करने वाले 23 यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर लेह की ओर रवाना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस बस से यात्री बर्फ से ढके चार दर्रों को पार कर अपने सफर को यादगार बना सकेंगे। लेह-दिल्ली बस का सफर यात्री 1,740 रुपये में पूरा होगा। 30 घंटे के रूट में यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से होते हुए हिमाचल और लेह-लद्दाख की वादियों का आनंद उठा सकेंगे। पहाड़ी और बर्फीली वादियों से होकर गुजरने वाली सड़क पर सैलानी और आम लोग खूब लुत्फ उठा सकेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की बस करीब 9 महीने बाद शुरू हुई है। इस साल से रूट में बदलाव किया है। अब दिल्ली से आने वाली यह बस रात में जिला मुख्यालय केलांग में नहीं रुकेगी। मात्र सुबह के समय 30 मिनट के लिए बस अड्डा में खड़ी होगी। एचआरटीसी केलांग डिपो का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा ने कहा कि बस सुबह 5:00 बजे केलांग से सरचू होते हुए लेह रवाना होगी। यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रुबरू होंगे। नई समयसारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे चलेगी। चंडीगढ़ से शाम को 6:10 बजे रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे तक केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5:30 पर लेह के लिए चलेगी।
उत्तरी भारत में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में सैलानियों का तांता लगा हुआ है। गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी लगातार हिमाचल का रुख कर रहे हैं। शिमला, मनाली, मंडी, कुल्लू और धर्मशाला सहित अन्य इलाकों में सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। हालांकि, ये सभी इलाके जाम से भी बेहाल हैं। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर वीकएंड और रविवार शाम को भी जाम लगा। वहीं, कुल्लू के बंजार और जीभी में वाहन चालक जाम से बेहाल रहे। वहीं, मंडी से सुंदरनगर तक भी जाम से काफी परेशानी हुई और यहां पर चार किमी के लिए चार घंटे तक का वक्त लग रहा है। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में रुक रुक कर बारिश होती रही। ऐसे में टूरिस्ट भी राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं। मनाली में करीब 90 फीसदी होटल बुक हुए हैं। शिमला में भी 70-80 फीसदी होटलों में ऑक्युपेंसी रही है। रोहतांग पास भी गाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिला है। यहां परमिट पर रोजाना 1200 गाड़ियां जा रही हैं। शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान फिलहाल बंद किया गया और ऐसे में शोघी से शिमला तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मनाली शहर से अटल-टनल तक 30 किमी के सफर के लिए रविवार को छह घंटे लगे हैं। सोशल मीडिया पर यजूर्स नें अपनी परेशानी जाहिर की। सुबह चार बजे ही टूरिस्ट की गाड़ियां रोहतांग पास के लिए निकल रही हैं। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून से पहले कमोबेश ऐसा ही हाल रहने वाला है। प्रदेश में 20 जून के बाद मॉनसून की एंंट्री होगी।
जून की तपिश से बचने के लिए मैदानी इलाकों से पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। मनाली का पर्यटक सीजन खूब चमक रहा है। बड़े होटलों में सौ फीसदी तक कमरे बुक हैं। छोटे होटलों में 70 से 90 प्रतिशत तक कमरे पैक चल रहे हैं। इन दिनों रोजाना मनाली में तीन हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। अप्रैल और मई में पर्यटकों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही थी। अब चुनाव संपन्न होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इस साल पर्यटन सीजन लंबा चलने की संभावना जताई जा रही है। 20 जून तक मनाली में अच्छी बुकिंग बताई जा रही है। कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं। होटलियर एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों की अच्छी भीड़ जुट रही है। अधिकतर बड़े होटल पैक चल रहे हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओक्टा ने बताया कि निगम के होटल लगभग पैक चल रहे हैं। वीकेंड में पर्यटकों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक जुट रही है। उन्होंने कहा कि 20 जून तक एडवांस बुकिंग है। मनाली में हर रोज 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार हर रोज 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली में दाखिल हो रहे हैं। इसके अलावा 100 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं।
** देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव **आज से तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू **13 जुलाई को होगी मतगणना... लोकसभा चुनाव व विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित होते ही अब हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से खाली हुई देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार 10 जुलाई को इन सीटों के लिए मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना व नतीजे घोषित होंगे। 15 जुलाई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उपचुनाव के लिए 14 जून को राजपत्र में अधिसूचना जारी होगी। 21 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथ तय की गई है।
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। ऐसे में धूप खिलने से मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 16 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 12 से 14 जून तक मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली हुई है।
हिमाचल पुलिस ने मनाली में उत्तर प्रदेश के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मद जावेद 19 निवासी गांव धनीरामपुर, डाकघर सराय, तहसील अकवरपुर, जिला कानपुर, देहात उत्तर प्रदेश के कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे के अंदर एक पैकेट मिला। पैकेट के अंदर 8.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस संबंध में डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के तार किससे जुड़े हैं पुलिस इसका भी पता लगाने में जुटी हुई है।
प्रदेश के सभी जिलों में 14 जून को होने जा रही आठवीं मॉकड्रिल को लेकर शिमला में आज राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक व विशेष सचिव डी.सी. राणा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व सभी जिलों के उपायुक्त शामिल हुए। प्रदेश भर के सभी जिलों में 12 जून को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा टेबल टॉप अभ्यास किया जाएगा। टेबल टॉप अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में जमीनी स्तर पर की गई तैयारियों का मूल्याकंन करना है। 14 जून को बाढ़, भू-स्खलन, हिम-स्खलन और औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए सभी जिलों में मॉकड्रिल की जाएगी, जिसमें विशेषकर स्कूलों, महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आपदा में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर अभ्यास किया जाएगा। डी.सी. राणा ने कहा कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करना और आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों के प्रतिनिधियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, केन्द्रीय सशस्त्र बलों, पुलिस, होमगार्ड आदि में समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में राहत कैंप न बनाए जाए जिससे कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि नदियों, झीलों और ग्लेशियर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को समय से पहले ही मॉकड्रिल को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी दी जाए ताकि मौके पर अभ्यास के दौरान लोगों में भय का माहौल न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल के लिए गैर सरकारी संगठनों के साथ भी समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में भी बेहद संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। ऐसे स्थानों में त्रासदी से पूर्व घटना के संबंध में जानकारी मिले इसके लिए पूर्व चेतावनी प्रणाली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खतरनाक झीलों के किनारे रह रही आबादी के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने पर भी बल दिया जाए। आपात स्थिति में किसी भी त्रासदी की जानकारी मिलने पर मौके पर जमीनी स्तर पर अपनी कार्य योजना को भी लागू करने के लिए विकल्प रखें। उन्होंने कहा कि इस मॉकड्रिल में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन का त्रिस्तरीय समन्वय होगा। डी.सी. राणा ने बताया कि इस बार मॉकड्रिल में संचार सुविधा बाधित हो जाने की स्थिति में लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास भी किया जाएगा। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का विशेष तौर पर नेतृत्व कर रहे सेवानिवृत्त मेजर जनरल सुधीर बहल ने आपदा से निपटने के लिए विशेष योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
**अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग ने किया पहली बैठक का आयोजन **हिमाचल प्रदेश से होगी राज्यों के दौरे की शुरुआत भारत सरकार का 16वां वित्त आयोग इस बार हिमाचल प्रदेश से देश के सभी राज्यों के दौरे की शुरुआत कर रहा है और 24 और 25 जून, 2024 को हिमाचल के दौरे पर रहेगा। वित्त आयोग की टीम इन दो दिनों में शिमला में राज्य सरकार के साथ बैठक करेगी और प्रदेश का दौरा भी करेगी। इससे पहले जून के पहले सप्ताह में ही राज्य सरकार को अपना मेमोरेंडम तैयार कर वित्त आयोग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इस दौरे की तैयारी के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना में दो दिन पहले ही अपने अफसरों की टीम के साथ बैठक की है। केंद्र सरकार ने नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिय़ा की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का गठन किया है। इसमें चार अन्य सदस्य नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से तीन फुल टाइम मेंबर हैं। 16वें वित्त आयोग को 31 अक्तूबर, 2025 तक अपनी सिफारिशें केंद्र सरकार को देनी हैं, जो पहली अप्रैल, 2026 से सभी राज्यों पर लागू होंगी। हिमाचल के लिए 16वें वित्त आयोग का यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। हिमाचल को केंद्र से राजस्व घाटा अनुदान यानी रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट मिलती है, जो 15वें वित्त आयोग ने 37,199 करोड़ दी थी। हालांकि यह अनुदान हर साल कम हो रहा है, इसीलिए 16वें वित्त आयोग के पीरियड में इस अनुदान को बचाए रखना हिमाचल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार के समय 15वें वित्त आयोग ने पांच साल की अवधि के लिए हिमाचल को 81977 करोड़ रेकमंड किए थे। इनमें 37199 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 3049 करोड़ स्थानीय निकायों के लिए और 2258 करोड़ डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए थे। वित्त आयोग की सिफारिश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 2222 करोड़ भी दिए थे। इसी वित्त आयोग ने मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ की सिफारिश भी की थी, जिसे भारत सरकार ने बाद में लागू नहीं किया। वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार ही केंद्र राज्यों के बीच आर्थिक संसाधनों का बंटवारा करता है।
हिमाचल के लोगों को जल्द भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पहाड़ों पर अगले 5 दिन बारिश के आसार है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने कल से अगले चार दिन तक कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिक ऊंचे व मध्यम उंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश हो सकती है। मगर मैदानी जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिला के निचले इलाकों में आज भी हीटवेव चल सकती है। इन जिलों में आज हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट दिया गया है। मैदानी इलाकों के लोग बीते 20 दिन से गर्मी से बेहाल है। हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 43.9 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। ऊना का तापमान 43.6 डिग्री, बिलासपुर का 40.4 डिग्री, हमीरपुर 39.8 डिग्री, चंबा 38.8 डिग्री, धौलाकुंआ 39.8 डिग्री, बरठी 38.7 डिग्री, नाहन 37.7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा चल रहा है। नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 4.9 डिग्री का उछाल ऊना के तापमान में आया है। शिमला का पारा नॉर्मल से 2.3 डिग्री, सुंदनरगर 4.2 डिग्री, ऊना 4.9 डिग्री, नाहन 3.8 डिग्री, सोलन 1.9 डिग्री, बिलासपुर 3.1 डिग्री और हमीरपुर में सामान्य से 3.5 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है। परन्तुं जल्द प्रेदशवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। पहाड़ों पर अगले 5 दिन बारिश के आसार है।
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना प्रदेश के हर कोने से आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जंगलों में आग लगने की 29 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 177.11 हेक्टेयर जंगल राख हुए हैं। इस फायर सीजन में जंगल में आग लगने के मामले 1302 हो गए हैं, जिनमें 12,431 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है। आग से जंगलों में अभी तक करीब 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। शनिवार शाम से रविवार शाम तक हमीरपुर सर्किल में जंगलों में आग लगने की 13 घटनाएं, ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क में एक, मंडी में छह, नाहन में सात, शिमला एक और सोलन में एक मामला दर्ज हुआ है। हमीरपुर में 111 हेक्टेयर, मंडी 46. 5, नाहन में 103.51 हेक्टेयर, शिमला में पांच और सोलन में 13.5 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हुई है। आग की घटनाओं से लोग भी परेशान हैं। जंगल की आग घरों तक पहुंच रही है, जिससे कई बार दहशत का माहौल भी बन जाता है। वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार की घटनाओं ने बीते चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 681, वर्ष 2022-23 में 860 और 2021-22 में 33 घटनाएं जंगलों में आग लगने की दर्ज हुई थी। शनिवार को मंडी जिले में जंगलों की आग नियंत्रित हो गई थी, मगर रविवार को कांगणीधार, सुकेत के जैदेवी, सरकाघाट और जोगिंद्रनगर में एक के बाद एक जंगलों में आग लगने की चार घटनाएं सामने आईं। इससे कई हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा राख हो गई है। वहीं वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले आधा दर्जन जंगल शनिवार की पूरी रात आग से दहकते रहे। वन विभाग के कर्मचारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर डटे रहे, लेकिन तेज हवाओं से आग और फैलती गई। इसके चलते कर्मचारी काफी परेशान भी हुए। आग बुझने तक ये कर्मचारी अपने-अपने जंगलों में आग को बुझाने में डटे रहे।
**कल से प्रदेश में बारिश के आसार, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत **अगले 4 दिन बारिश के आसार, कुछ जगहों पर आंधी-तूफान की संभावना हिमाचल प्रदेश में आज रात से पश्विमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे अगले चार दिन तक पहाड़ों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा 4 से 6 जून को ज्यादा बारिश के आसार हैं। प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। वहीं आज अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। इससे कुछ स्थानों पर हीट वेव भी चल रही है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिला के निचले इलाकों में हीटवेव का येलो अलर्ट दिया गया है। कल से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। हमीरपुर में तापमान 45 डिग्री पार प्रदेश में बीते 18 दिनों के दौरान 16 दिन हीट वेव महसूस की गई है। अगले कल से किसी भी जिला में हीट वेव का अलर्ट नहीं है। प्रदेशवासियों के लिए यह राहत की बात है। अभी प्रदेश के छह शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चल रहा हैं। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का पारा नॉर्मल से 6 डिग्री तक अधिक चल रहा है। नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 6.2 डिग्री का उछाल मंडी के तापमान में आया है। इसी तरह शिमला का पारा नॉर्मल से 4.3 डिग्री, सुंदनर 5.4 डिग्री, ऊना 5.5 डिग्री, नाहन 4.5 डिग्री, सोलन 5.1 डिग्री, बिलासपुर 4.8 डिग्री और हमीरपुर में सामान्य से 5.7 डिग्री तापमान अधिक चल रहा है। परन्तुं कल से इस चिलचिलाती गर्मी से हिमाचल के लोगों को राहत मिलने वाली हैं।
हिमाचल प्रदेश में जंगलों की आग ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक पिछले साल की तुलना में 38 घटनाएं ज्यादा दर्ज हो चुकी हैं। प्रदेश में इस साल 1 अप्रैल से अब तक जंगल में आग लगने की कुल 712 घटनाएं वन विभाग ने दर्ज की हैं। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में 674 घटनाएं हुई थीं, जिससे 10,784 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ था। इस वित्तीय वर्ष में हुई 712 घटनाओं में 7,027 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हो चुका है। प्रदेश में आग की घटनाओं में कई दिनों बाद गिरावट दर्ज की गई है। बीते बुधवार शाम से वीरवार शाम तक जंगलों में आग की केवल 15 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 195 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। जंगलों में आग की घटनाएं कम होने का कारण कई जगहों पर हुई बारिश है। वन विभाग ने भी इससे राहत की सांस ली है। करीब एक सप्ताह तक प्रदेश के जंगलों में हर रोज 50 से अधिक स्थानों पर आग लग रही थी। वन विभाग ने बुधवार शाम से वीरवार शाम तक बिलासपुर में एक, चंबा में दो, हमीरपुर में आठ, मंडी में दो, रामपुर में एक और डब्ल्यूएल नॉर्थ में आग लगने की एक घटना दर्ज की है।
पिछले कई महीनों से कुल्लू पोलिस की एसआईयू टीम द्वारा हेरोइन के बड़े सप्लायरों को टारगेट करके उनके नेटवर्क को स्टडी किया जा रहा था जिसमें ज्यादातर अफ्रीकन नागरिकों द्वारा हेरोइन/चिठ्ठा की सप्लाई के गढ़ दिल्ली में इनकी गतिविधियां पाई गई, जिनके द्वारा हिमाचल के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा था। कुल्लू पोलिस की टीम द्वारा पिछले डेढ़ साल में लगातार ऐसे 17 अफ्रीकन ड्रग्स सप्लायरों को दिल्ली से गिरफ्तार कर इनके नेटवर्क के मुख्य सरगनाओं को आईडेंटिफाई किया गया और जांच जारी रखी। इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जिले में हेरोइन/चिट्टा लाने की कोशिश में दो युवकों को दिनांक 30/1/21 को गिरफ्तार किया गया और उनसे 55 ग्राम हेरोइन बरामद की गई और धारा 21 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही उनका व्हीकल शेवरले बीट भी जब्त किया गया। इस हेरोइन का सप्लायर मुख्य सरगना दिल्ली में रहने वाला एक अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट का 38 वर्षीय नागरिक है, जिस को कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अन्तर्गत दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसके घर पर रेड करके उससे 6.297 किलो हेरोइन और 362 ग्राम गांजा बरामद किया गया जो हेरोइन के गढ़ पर हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रेड है। आरोपी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है। इस कॉन्ट्राबंड की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा है। आरोपी के फ्लैट से हेरोइन की नापतोल और कंजप्शन का सामान जैसे 4 टेप रोल, एक बड़ा सिल्वर फ़ॉइल पेपर रोल और एक इलेक्ट्रॉनिक वज़न मशीन के साथ प्रयुक्त सिल्वरफ़ॉइल पेपर, प्रयुक्त टेप फ़ॉइल आदि। यह ऑपरेशन लगातार 46 घंटे चला और इसमें टीम ने 1300 किमी से ज्यादा का सफ़र तय किया।आरोपी के पास वैलिड वीजा नहीं है वह आरोपी गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था जो इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी को कुल्लू न्यायालय में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जो आरोपी हेरोइन के व्यापार का एक बहुत बड़ा सरगना है जो पूरे भारत में हेरोइन सप्लाई करने का काम पिछले काफी वर्षों से कर रहा है। आरोपी बड़ी क्वांटिटी में डील करता है और डिलीवरी व नेटवर्किंग में खुद नहीं जाता। इसके गैंग ने हिमाचल में भी सैकड़ों लोगो को हेरोइन सप्लाई की है। जो आरोपी हर महीने 10 किलो से ज्यादा हेरोइन सप्लाई करता है। इस आरोपी से की गई जाँच के आधार पर एक अन्य नाइजीरियन आरोपी अफ़ेमिफल गुडनेस को भी टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ़्तार कर लता गया था। चारों आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। दोनों अफ्रीकियों को 10-10 साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है। स्पेशल टीम के सदस्य इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान (टीम लीडर) एसआई रिंकू एचसी अनुपम एचसी संदीप एचसी केसर एचसी नरेंद्र एचसी चन्द्रशेखर एचसी हेमन्त सीटी प्रेमनाथ
बंजार पंहुचने पर देव श्री बड़ा छमाहू व देव श्री श्रृगा ऋषि का हुआ भव्य मिलन सृष्टि के रचयिता देव श्रीबड़ा छमाहूं 105 वर्षों के बाद बंजार मेले की शोभा बढ़ाने के लिए वीरवार को मेला मैदान वंजार पंहुचे,जहाँ देव श्री वड़ा छंमाहू व देव श्री श्रृगा ऋषि का भव्य मिलन हुआ। देवता की शोभायात्रा कोटला गांव से लाव-लश्कर के साथ गुरुवार सुबह शुरू हुई और 4 बजे बंजार पहुंची। बंजार पंहुचने पर देवता श्रृंगा ऋषि सहित मेले में आए अन्य देवी-देवताओं से भव्य मिलन हुआ। देवता के इस कार्यक्रम से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और कोटला गांव से बंजार तक देवता का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। देवता के पुजारी धनेश गौतम, कारदार मोहन सिंह व देवता छमाहूं विकास कमेटी के सचिव शेर सिंह ने बताया कि देवता ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि वह किसी बड़ी आपदा के समाधान के लिए बंजार जा रहे हैं। जहां मेले में विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगें वहीं स्थानीय देवताओं से भी गुप्त मंथन होगा। सृष्टि के रचयिता देव श्रीबड़ा छमाहूं जहाँ 105 वर्षों वाद वंजार मेंले की शोभा वड़ा ने के लिए पंहुचे है वही लक्ष्मी नारायण थणी चेडा व लक्ष्मी नारायण कलवारी भी पहली वार वंजार मेंले में शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आराध्य देवता देव श्री श्रृगा ऋषि की अगुवाई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय बंजार मेले में देवी देवताओं का भव्य मिलन हुआ है इस देव मिलन के हजारों लोग गवाह बने हैं। खास वात यह है कि सृष्टि के रचयिता देव श्री बड़ा छंमाहू 105 वर्षों वाद हजारों देवलू संग लाव लश्कर के साथ मेंला मैदान वंजार पंहुचे है जहाँ देवता कमेटी व मेला कमेटी ने वड़ा छंमाहू का जोरदार स्वागत किया है। वता दे कि जिला स्तरीय बंजार मेले का शुभारंभ देवता श्रृंगा ऋषि की शोभा यात्रा के वाद वुधवार को आगाज हुआ है और वीरवार को देव श्री वड़ा छंमाहू 105 वर्षों वाद मेंले की शोभा वढ़ाने के लिए पंहुचे है। बुधवार को सांय करीब 3 बजे देवरथ के साथ सैंकडों हारियानों बंजार मेला मैदान में सुंदर लाव लशकर के साथ पहुचें। इस रथ यात्रा के साथ ही जिला स्तरीय बंजार मेला का विधिवत आगाज हुआ है।वर्षों से देव परंपरा का निर्वाह करते हुए देवता श्रृृंगा ऋषि की भव्य जलेव यात्रा हजारों श्रद्धालुओं हारियानों सहित दर्जनों वाद्य यंत्रों के साथ जैसे ही जलेव यात्रा मेला ग्रांउड में पहुंची स्कूली छात्राओं सहित लोगो द्वारा फूलों की वर्षा कर देवता का स्वागत किया यह नजारा देखने योग्य था। वहीं इस वर्ष घाटी के करीब डेढ दर्जन देवी देवता मेले में शिकरत करने पहुचे है।15 मई से 19 मई तक चलने वाले पांच दिवसीय बंजार मेला मुख्य रूप से वंजार घाटी की पांच कोठी चैंहणी ,खाडागाड , त्रिलोकपूर, शिकारी व फतेहपूर के प्रमुख देवता श्रृंगा ऋषि के सम्मान में मनाया जाता हैं। जिला स्तर बंजार मेला जहां देवता श्रृंगा ऋषि को समर्पित है। वहरहाल देव श्री वड़ा छंमाहू 105 वर्षों वाद लाव लश्कर के साथ वंजार मेंले में पंहुचे है जहाँ देव श्री श्रृगा ऋषि व देव वड़ा छंमाहू का भव्य मिलन हुआ है।
भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरीश चन्द्र गौतम ने चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जगदीश चन्द्र शर्मा एवम जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल से चर्चा करने के उपरांत जिला सह संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्तियां कर दी है। जिला संयोजक हरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि चेतन कपूर एवम विजय परमार कुल्लू भाजपा जिला चुनाव प्रकोष्ठ के सह संयोजक होंगे। कुल्लू भाजपा मंडल से प्रयाग कात्यायन संयोजक, भानू भण्डारी व तरुण सोनी को सह संयोजक बनाया है, मनाली भाजपा मंडल से बरुण ठाकुर संयोजक एवम रविंद्र ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया है, बंजार भाजपा मंडल से तिलक राज संयोजक एवम संजीव नेगी को सह संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार आनी भाजपा मंडल से सुनील वर्मा को संयोजक तथा लोकेश शर्मा को सह संयोजक बनाया गया है। चुनाव प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरीश चन्द्र गौतम ने आगे बताया कि सभी नियुक्तियां तुरन्त प्रभाव से लागू होंगी। उन्होंने आशा जताई है कि सभी पदाधिकारी समर्पण भावना से संगठन कार्य करेंगे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए ज़िला में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। साथ ही राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के चुनावी ब्यय पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न मीडिया माध्यमों से दुष्प्रचार व मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरूपयोग रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और तथ्यहीन व गलत सूचनाएं फैलाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की श्रेणी में आता है और इस पर प्रसारित सामग्री पर ज़िला स्तर पर गठित (एमसीएमसी )मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा चौबीसों घण्टे कड़ी नज़र रखी जा रही है। यदि सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से सम्बन्धित कोई सामग्री पाई जाती है तो इसे प्रसारित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तोरुल एस रविश ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित या प्रचारित न करें। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी राजनीतिक विज्ञापन इत्यादि जारी करने से पहले मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति से पूर्व अनुमति व (सर्टिफिकेशन) प्रमाणन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार अपने ब्लॉग, वेबसाइट व व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए संदेश, कमेंट, फोटो, वीडियो इत्यादि को विज्ञापन की श्रेणी से बाहर रखा गया है। बेशर्त इनमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही ये सामग्री विज्ञापन की श्रेणी में न आती हो। उन्होंने केबल चैनल आपरेटरों से भी कहा कि वे अपने चैनल पर राजनीतिक दलों या उम्मीदवारो के राजनीतिक विज्ञापन मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति से पूर्व अनुमति व प्रमाणन के उपरान्त ही प्रसारित करे। उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पहले ओर मतदान वाले दिन प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित के लिए भी एमसीएमसी से पूर्व अनुमति व प्रमाणन आवश्यक है।
12 मई तक संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचना चाहिए 12-डी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया कि स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकसभा आम चुनाव में मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। ये अधिकारी और कर्मचारी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्थापित होने वाले पोस्टल बैलेट सेंटर (पीबीसी) पर जाकर मतदान कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें 12-डी फार्म भरना होगा। पीबीसी पर मतदान के लिए उन्हें 3 दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं की श्रेणियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवाएं, अग्निशमन विभाग के आवश्यक डयूटी कर्मचारी, लंबे रूटों पर तैनात चालक और परिचालक, दुग्ध प्रसंघ और सहकारी समितियों के दूध आपूर्ति सेवा में तैनात कर्मचारी, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, पंप ऑपरेटर और टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और लाइन-मैन तथा जेल कर्मचारी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीबीसी पर मतदान के लिए इन श्रेणियों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फार्म 12-डी भरना होगा और नोडल अधिकारी फार्म के भाग-2 में अपना प्रमाण पत्र भी देंगे। नोडल अधिकारी इसे संबंधित निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। यह फार्म चुनाव की अधिसूचना के 5 दिन के भीतर यानि 12 मई तक संबंधित निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच जाना चाहिए। तोरुल एस रविश ने बताया कि 12-डी फार्म के माध्यम से आवेदन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पीबीसी के पूरे पते, तिथि और समय के बारे में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आवेदन मंजूर होने के बाद उस मतदाता का नाम मतदाता सूची में मार्क हो जाएगा और वह केवल पीबीसी में ही मतदान कर सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीबीसी पर मतदान के लिए पात्र अधिकारियों-कर्मचारियों के फार्म जल्द भरवाएं और इन्हें 12 मई तक निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी तक पहुुंचा दें।
कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय दत्त (27 वर्ष) पुत्र देव दत्त निवासी गांव व डाकघर बढेई तहसील व जिला कुल्लू और एक महिला निवासी गाँव जिस्पा तहसील केलांग जिला लाहौल, स्पिति में तलाशी के दौरान 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 08.05.2024 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने मैक्स इंटरनेशनल स्कूल के समीप जिया फोर लेन में नाकाबंदी दौरान रुप चंद (40 वर्ष) पुत्र श्री चंदे राम निवासी गांव मनखड़ी डाकघर नेउली तहसील व जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 397 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है। आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोगः- दिनांक 08.05.2024 को पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सियाली महादेव मार्केट में गोपाल के किराये के कमरे की तलाशी के दौरान 10 लीटर अवैध शराब व भजोगी में सोनू माया के ढाबा की तलाशी के दौरान 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में गोपाल व सोनू माया के विरुद्ध थाना मनाली में आवकारी अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
नाम, स्कूल, जिला 1. रिधिमा शर्मा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 2. कृतिका शर्मा, न्युगल माडल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल भवारना, कांगड़ा। 3. शिवम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बेरथिन, बिलासपुर। 3. ध्रीति टेग्टा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू, शिमला। 3. रुशील सूद, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 4. इरा शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहानवीन, हमीरपुर। 4. प्राची शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुरल, कांगड़ा। 4. पुन्या ठाकुर, लारेंस पब्लिक स्कूल चुवाई, कुल्लू। 4. तितिक्षा ठाकुर, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 4. पराजंलि, एनओपीएस पब्लिक स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 4. शराविका कश्यप, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 5. श्रुति धरवाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला, मंडी। 5. नीतिका, सनराइज पब्लिक स्कूल भरारी, मंडी। 5. दीपांशिका शर्मा, जागृति पब्लिक स्कूल कोटली, मंडी। 5. अक्षित शर्मा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 5. अनमोल सूद, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरा नगर, हमीरपुर। 5. रिया कपूर, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 6. प्राकृति शर्मा, माडल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल स्वारघाट, सोलन। 6. काव्याजंलि ठाकुर, आर्यन पब्लिक स्कूल अझू, मंडी। 6. दिव्यांशु राणा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 6. साइसा सूद, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनिसर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, कांगड़ा। 6. अदिति शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेरथिन, बिलासपुर। 6. शौर्या भारद्वाज, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 6. तान्या शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला पलवीन, हमीरपुर। 6. उदय कुमार, ऐम एकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल भकूलजन, कांगड़ा। 6. कशिश, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 6. मृदुल ठाकुर, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. अर्जुन ठाकुर, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 7. तमन्ना चौधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा, कांगड़ा। 7. निहारिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. कशिश ठाकुर, इंदिरा मेमोरियल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल इंदौरा, कांगड़ा। 7. सुहानी, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 7. आदित्य, एकेएम पब्लिक हाई स्कूल ददादू, सिरमौर। 7. सूर्यांश, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर, हमीरपुर। 8. अपूर्वा, ऐम एकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल बलूकजन, कांगड़ा। 8. संचिता धीमान, गुरुकुल सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 8. मुस्कान, लोटस कान्वेंट पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल सरकाघाट, मंडी। 8. महक, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरंग, मंडी। 8. दीपांशी, लिटल एंजल पब्लिक स्कूल मैरे, हमीरपुर। 8. श्रिया, परमाउंट पब्लिक स्कूल अप्पर पाइसा, कांगड़ा। 8. अवनीशा ठाकुर, सीनिसर सकेंडरी माडल इंस्टीटयूट आफ एजुकेशन देवधार टीहरा, मंडी। 8. कशी शर्मा, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी, हमीरपुर। 8. नितिन कुमार, एविएम सीनियर सकेंडरी स्कूल पाहड़ा, कांगड़ा। 8. अपूर्वी, आरके सीनियर सकेंडरी पब्लिक स्कूल घडालवीन, बिलासपुर। 8. अनीशा अत्री, गुरुकुल सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 8. दासिल ठाकुर, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 8. हिमन व्यास, हिमालयन कोनीफर पब्लिक स्कूल बरूआ मनाली, कुल्लू। 8. अरब शर्मा, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 8. रिधिमा ठाकुर, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 8. पूर्णिमा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 8. सिमरत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरियां, कांगड़ा। 8. रबनीत कौर, एशिएंट पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल ब्रिजमंडी जोगेंद्रनगर, मंडी। 8. प्रीति, हिम एकैडमी सीनिसर सकेंडरी स्कूल बलूकजन, कांगड़ा। 8. सैजल ठाकुर, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला, ऊना। 9. कनिष्का, सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल नालागढ़, सोलन। 9. तमनप्रीत भुल्लर, शहीद भगत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सोहरी, ऊना। 9. आयुषी, राजकीय छात्रा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 9. आकर्ष कुमार, रेड स्टार पब्लिक स्कूल चैरियां दि धार, हमीरपुर। 9. शिवम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली, चंबा। 9. अक्ष शर्मा, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, हमीरपुर। 9. राशि, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौर, कुल्लू। 9. प्रियाल, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, बिलासपुर। 9. शिवानगी शर्मा, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी, हमीरपुर। 9. रिधिमा शर्मा, हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर, हमीरपुर। 9. अंशिका, पब्लिक माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल भमलोह, हमीरपुर। 9. कृतिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 9. रिजवाल सांख्यान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठी, बिलासपुर। 9. संजना, सर्वोदय इंटरनेशनल स्कूल अलाग, मंडी। 9. अंशिका, माउंट एवरेस्ट सीनियर सकेंडरी स्कूल कुठरकलां, ऊना। 9. अनन्या, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 9. रिधिमा ठाकुर, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, हमीरपुर। 9. आदित्य शर्मा, एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल कंदरौर, बिलासपुर। 9. शगुन चंदेल, द न्यू ईरा स्कूल आफ साइंसिस छतड़ी, कांगड़ा। 9. खुशी शर्मा, एनएवी भारत पब्लिक स्कूल बिझारी कोटला, हमीरपुर। 9. आर्यन शर्मा, गीताजंलि पब्लिक स्कूल झलोल धनेटा, हमीरपुर। 9. साईं हैदया ठाकुर, किटस कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी, चंबा। 10. अंशिका राणा, राजकीय उच्च पाठशाला टिप्प, कांगड़ा। 10. महक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलेहड़, ऊना। 10. स्मृद्धि ठाकुर, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर, मंडी। 10. पायल, राजकीय उच्च पाठशाला संधोआ, शिमला। 10. अक्षरा धीमान, माउंट एवरेस्ट सीनियर सकेंडरी स्कूल कुटरकलां, ऊना। 10. सृष्टि ठाकुर, एसटी एफएक्स कान्वेंट स्कूल ढोंडी, मंडी। 10. रुचिका, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, कुल्लू। 10. शीतल कुमारी, पब्लिक माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल भम्लोह, हमीरपुर। 10. जानवी राणा, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब, ऊना। 10. नमिता ठाकुर, लिल्ली लिटल फ्लावर एसएसएस बाड़ी रंगस, हमीरपुर। 10. मन्नत, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन, हमीरपुर। 10. रिद्धि वर्मा, राजकीय आदर्श छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जागेंद्रनगर, मंडी। 10. आयुषी वर्मा, कोटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसेन, शिमला। 10. वंशिका चंदेल, अलफा पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बरठीं, बिलासपुर। 10. दिव्यांशी, करसोग वैली हाई स्कूल करसोग, मंडी। 10. पायल देवी, शिवालिक पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बीहडू, ऊना।
**स्नोर वैली बजौरा स्कूल के चार छात्रों ने प्रदेश भर में चमकाया नाम सोमवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला कुल्लू से स्नोर वैली बजौरा स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। छाया थाची बंजार की रहने वाली है। छाया के पिता पाल सिंह किसान है और माता साउनीं देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत है। छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया वह इसके बाद यूनिवर्सिटी से बी टेक करेगी, और सिविल सर्विस में जाना उनका लक्ष्य है। छात्रा ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। इसके साथ ही स्कूल की तीन अन्य अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान, समृद्धि ने आठवाँ स्थान और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल किया है। इसमें छाया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर 494 अंक लिए है। इसके साथ ही अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान हासिल कर 489, समृद्धि ने आठवाँ स्थान कर 486 और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल कर 485 ,स्नोर वैली स्कूल बजौरा के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
1. कामक्षी शर्मा, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 494 1. छाया चौहान, सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 494 2. श्रुति शर्मा, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, 492 3. ऐंजल, मिनर्वा सीनियर सकेंडरी स्कूल घुमारवीं, 491 3. पियूष ठाकुर, हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर, 491 4. पलक ठाकुर, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंत नगर टटाहर, 490 4. अर्षिता, डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल ऊना, 490 4. अर्पिता राणा, एसटी डीआर पब्लिकक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 490 4. शाव्या, राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल जसूर, 490 5. ध्रुव शर्मा, गुरुकुल पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पक्का परोह बंब, 489 5. आरूही, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 489 6. अदरिजा गौतम, हिमालयन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल चुवाड़ी, 488 6. आदित महाजन, द न्यू हीरा स्कूल आफ साईंसिज छतड़ी, 488 6. श्रद्धा, स्वामी विवेकानंद सीनियर सकेंडरी स्कूल रामनगर, 488 6. गुरप्रीत कौर, राजकीय एसएम माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल इंदौरा, 488 7. शिवानगी शर्मा, हिमालयन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पपरोला, 487 7. दिव्यांश अग्रवाल, आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल नाहन, 487 7. शिवम, हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल हीरानगर हमीरपुर, 487 7. गीतांश शर्मा, राजकीय छात्र सीनियर सकेंडरी स्कूल चंबा, 487 7. ईशा ठाकुर, डीएवी सीनियर सकेंडरी स्कूल ऊना, 487 8. मनोरमा, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सकेंडरी स्कूल महाजन बाजार मंडी, 486 8. शालिनी, राजकीय छात्रा सीनियर सकेंडरी स्कूल नादौन, 486 8. रिधम कटोच, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 486 8. समृद्धि, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 486 8. कार्तिक शर्मा, राजकीय माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल मुबारिकपुर, 486 8. कोमल, अंश राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल बधेरा राजपूतान, 486 9. वंशिका सोहल, एसटी डीआर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 485 9. अंशिका राय, द मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर, 485 9. कल्पना राणा, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर, 485 9. तुषार ठाकुर, द न्यू ईरा स्कूल आफ साईसिंस छतड़ी, 485 9. कोमल कुमारी, सुपर मैगनेट सीनियर सकेंडरी स्कूल प्रतापनगर हमीरपुर, 485 9. वंशिता, राजकीय छात्रा सीनियर सकेंडरी स्कूल नादौन, 485 9. अनुप्रीति कटोच, सनौर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा, 485 9. मृदुल आहलूवालिया, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सकेंडरी स्कूल महाजन बाजार मंडी, 485 10. तनु, राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल सनाही, 484 10. चिंतन, राजकीय सीनिसर सकेंडरी स्कूल शिला घराट, 484 10. आरूषि ठाकुर, एसटी डीआर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल गगरेट, 484 10. भावना, राजकीय माडल सीनियर सकेंडरी स्कूल घनाहाटी, 484 10. ईशा शर्मा, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ, 484 10. अमन कुमार, संचेतना पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल आवाहदेवी हमीरपुर, 484 10. वैशाली शर्मा, करियर अकैडमी सीनियर सकेंडरी स्कूल नाहन सिरमौर, 484
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार दोपहर को घोषित कर दिया है। जिमसें टॉपरों में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा। कांगड़ा डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा के साथ बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने परिणाम जारी किया पिछले साल 79.4 फीसदी रहा था। पास प्रतिशतता पिछले वर्ष के मुकाबले कम है। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। पूरे राज्य में भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा की कामाक्षी शर्मा ने इस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है कामाक्षी साइंस में 500 में से 494 अंक मिले हैं।
नगर मेडिकल ब्लॉक में कार्यांवित संस्था हँस फाउंडेशन की मोबाईल मेडिकल यूनिट ईकाई 1 ने 22 अप्रैल को औटो यूनियन मनाली में ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। साथ ही स्वस्थ शरीर के दौरान बाउल केंसर के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 50 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया व आवश्यक अनुसार लैब टेस्ट भी किए गए। साथ ही लोगों को दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट 1 में डॉ सारांश, समाजिक सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ,लेब टेकनीशियन नागन देवी व फार्मासिस्ट निकिता, प्रधान शिशुपाल अन्य सदस्य मौजूद रहे। लोगों के द्वारा हंस फाऊंडेशन की इस अनूठी मुहिम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को संचालित करते रहने की स्वीकृति दी है। अंत में पंचायत सदस्यो ने सभी टीम का धन्यवाद किया।
पुलिस थाना मनाली व भुंतर में आवकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं, प्रथम मामले में लोक सभा चुनाव के लिए गठित की गई उडन दस्ता दल द्वारा क्लाथ में नाकाबन्दी के दौरान गाडी न0 HP02K1026 की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी उपरोक्त गाडी से 12 बोतलें मार्का रायल स्टैग व 12 बोतलें मार्का टबार्ग बीयर बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में गाडी में सवार सुचित कुमार गुप्ता निवासी गांव डुंगरी डाकघर व तहसील मनाली के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना मनाली में अभियोग पजींकृत किया गया है। दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जिया में एक स्टोर से 192 बोतलें अग्रेजीं शराब, 262 बोतलें देशी शराब व 228 बोतलें बीयर बरामद की गई हैं । इस सन्दर्भ में जिया के एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना भुंतर में अभियोग पजींकृत किया गया है। वहीं 16 अप्रैल को पुलिस थाना सैन्ज की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर गिरधारी लाल निवासी गांव देहुरी डाकघर बनोगी तहसील सैन्ज के घर से तलाशी के दौरान 27 बोतलें मार्का संन्तरा बरामद की गई है। उपरोक्त गिरधारी लाल के विरुद्द थाना सैन्ज में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पजींकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।
पुलिस थाना बंजार की टीम ने गश्त के दौरान उपरला पाटन में खेतों में उगाई हुई लगभग 4073 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया। इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्तियों के विरुद्ध, थाना बंजार में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं ।
पुलिस थाना भुंतर व कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं । प्रथम मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बजौरा समीप गड़सा पुल के पास नाकाबंदी के दौरान अक्षित कौशिक (26 वर्ष) पुत्र विजय कौशिक निवासी गाँव व डाकघर थुरल ज़िला कांगड़ा के कब्ज़ा से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान तलोगी में गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश (33 वर्ष) पुत्र तेज राम निवासी नांगचा डाकघर बंदरोल तहसील कुल्लू हाल रिहाइशी मकान स्थित तलोगी में उपरोक्त जगदीश के कब्ज़ा से 6.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है पतलीकुहल में आवकारी अधिनियम के तहत दो अभियोग पंजीकृत हुए हैं, प्रथम मामले में गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांस शिवा के समीप मामू ढाबा राहला में तलाशी के दौरान परमा नन्द निवासी गाँव व डाकघर राहला तहसील औट ज़िला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा बरामद की गई है। वहीं दूसरे मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला की चाय की दुकान स्थित खारुनाला (पतलीकुहल) में तलाशी के दौरान 05 लीटर नजायज शराब बरामद की गई हैं। अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।
जिला कुल्लू की अग्रणी संस्था में शुमार कार सेवा दल ने बीते कल अपना 9वां स्थापना दिवस बडे़ ही धूमधाम से बलिस बैंकट हॉल कलैहली में मनाया। इस कार्यक्रम में डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीस ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि नाटी किंग ठाकुर दास राठी मौजूद रहे। कार सेवादल संस्था की टीम ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया और टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संस्था के प्रमुख मनदीप डांग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के समाजिक कार्य को विस्तार से बताया। इसी के साथ संस्था द्बारा टयूशन दे रहे जरूरतमंद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी के साथ प्रेस क्लब भुंतर, कुल्लू प्रयास फाऊंडेशन भुंतर, मांडव सभा, रोटरी क्लब कुल्लू व मनाली, अनपुर्णा कुल्लू, जागरण कमेटी भुंतर, के साथ कई संस्थाओं को समाजिक सेवा में अच्छी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया। विशेष अतिथि ठाकुरदास राठी ने अपने गानों से सबको मंत्र मुग्ध किया वहीं मुख्य अतिथि डीसी कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि कार सेवा दल संस्था सामाजिक सरकार में बहुत ही अच्छी भूमिका निभा रहा है और इसी प्रकार का संस्थाएं ऐसा समाज के कार्य में लगातार लगी रहती है जो हम सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है संस्था के कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को ही जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होनें कार सेवा दल के 9 वें स्थापना दिवस पर सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। इस मौके पर प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम व प्रेस क्लब भुंतर के प्रधान मेघ सिंह कश्यप, वाइस चेयरमैन पंकज हांडा, मुख्य संरक्षक एस एस कुमार, सदस्य पूर्ण चंद आदि , प्रयास संस्था के प्रमुख सुरेश गोयल सहसंयोजक जीवन प्रकाश, बौद्ध साहब व अन्य सदस्य तथा भुंतर सुधार समिति के मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, उपाध्यक्ष रोशन लाल हार्डवेयर वाले, महासचिव रविंद्र परमार, मिडिया प्रभारी, पूर्ण ठाकुर, महिला विंग की महासचिव मीना जसवाल, प्रवक्ता नीलम घई की टीम , युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत नोहंडा के ठारी गांव में दो आवासीय मकान आग की भेंट चढ़ गए हैं। आगजनी की इस घटना में हरी सिंह, प्रेम सिंह, रणधीर और शेर सिंह के परिवार प्रभावित हुए हैं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रभावित परिवारों ने इस घटना की सुचना स्थानीय ग्राम पंचायत, राजस्व विभाग, शासन प्रशासन और मीडिया को पहुंचा दी गई है यह क्षेत्र सड़क मार्ग से बहुत ही दूरदराज मे स्थित है, यहां तक कोई भी अग्नि शमन वाहन की सुविधा नहीं पहुंच सकती है। फिर भी स्थानीय लोग इस आगजानी को नियंत्रित करने की कोशिश करी, लेकिन कुछ ही घंटों में सब बरबाद गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगजानी की घटना का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कि कैसे आग लगी है। दूर दराज क्षेत्र होने की वजह से इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली। आसपास मौजुद लोगो ने आगजनी को नियंत्रित करने की काफी कोशिश करी लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर नुकसान का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों को उचित राहत राशि सहित हर सम्भव सहायता मिलनी चाहिए।
पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने छरोड़ नाला में नाकाबंदी के दौरान संदीप (33 वर्ष) पुत्र बलविन्दर पाल सिंह, निवासी भद्रपूरा, तहसील नकोधार जिला जालंधर (पंजाब) के कब्जे से 84 ग्राम चरस / कैनाबिस बरामद की गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुल्लू में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। पर्यटन सीजन आरम्भ होने से पूर्व प्राथमिकता के आधार पर एनएच -3 के सवेदनशील स्थलों की मरमत सुनिश्चित। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज एनएचएआई भारतीय राष्ट उच्च मार्ग प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को पर्यटन सीजन आरम्भ होने से पूर्व एनएच -3 टकोली से मनाली तक के सभी सवेदनशील स्थलों की मरमत सुनिश्चित बनाने निर्देश दिए। ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को किसी भी प्रकार की कठनाइयों का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने देवधार व बनोतर में भूस्खलन से एनएच को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजना व रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई से एनएच-03 के क्षतिग्रस्त स्थलों के बारे में जानकारी हासिल की तथा एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी हासिल की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने आज यहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्र 73- शिरढ़ को रा.प्रा.पा. शिरढ़ से पंचायत घर शिरढ़ में स्थानांतरित किये जाने के प्रस्ताव पर बैठक की। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यानि 01-जून -2024 को रा.प्रा.पा. शिरढ़ के परिसर में शिरढ़ मेला काहिका का आयोजन किया जाएगा जिसके कारण मतदान केन्द्र में भीड़भाड़ होने की संभावना है, इसलिए वर्तमान मतदान केन्द्र 73- शिरढ़ को रा.प्रा.पा. शिरढ़ से पंचायत घर शिरढ़ में स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित भवन मतदान क्षेत्र के भीतर आता है व इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है तथा यह धरातल मंजिल में स्थित है । सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इसपर अपनी सहमति जताई। उन्होंने ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए सहयोग की अपील की।
उपायुक्त ने सभी उपमण्डल अधिकारियों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में गत वर्ष आई बाढ़ से भरे हुए मलबे ड्रेजिंग एवं स्पीकिंग करने को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर यहां आवश्यक कार्यों को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए ताकि अगले मानसून से पहले इन स्थानों को सुरक्षित कर के बाढ़ से होने वाले नुकसान का न्यूनीकरण किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि तीन प्रमुख स्थानों जिया, रायसन तथा चोज नाला में मलबे को हटाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चोज नाला के लिए उप मंडलाधिकारी कुल्लू,वन विभाग के अधिकारियों सहित सभी सम्बंधित अधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर के ड्रेजिंग प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण एवं जोखिम संभावित क्षेत्रों में प्रचुर मशीनरी, कार्यबल इत्यादी तैनात करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए ज़रूरी एवं प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि पर्यटक वाहनों की आवाजाही से यातायात में असुविध न हो ।
ग्राम पंचायत मौहल में चुनावी पाठशाला का आयोजन विधानसभा कुल्लू स्वीप टीम के नोडल अधिकारी रमन जैन द्वारा किया गया जिसमें नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर व जिला स्वीप टीम के नोडल अधिकारी लाल सिंह ने शिरकत की । इस अवसर पर लोगों को लोकतंत्र में प्रत्येक मत व मतदाता के महत्व को समझाया और लोकतंत्र के प्रति आस्था व जागरूकता बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लोगों से संवाद किया गया और मौके पर ही नए वोट बनाए गए। इस कार्यक्रम में सीडीपीओ कुल्लू गजेंद्र ठाकुर जिला स्वीप टीम की ओर से श्यामलाल हांडा, प्रीतम सिंह ,गिरधारी लाल शर्मा, व विधानसभा कुल्लू स्वीप टीम की ओर से मोहित मेहता, नवीन सोनी, चंद्रशेखर इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीएलओ सुनीता देवी, शारदा देवी , विमला देवी ने सहयोग किया।
भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए नेशनल एंट्री करप्शन ट्रस्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली के चेयरमैन महेंद्र मेघवंशी ने कुल्लू के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कश्यप को फिर से नेशनल जनरल सेक्रेटरी बनाया हैं । महेंद्र मेघवंशी ने कहा कि मेघ सिंह कश्यप एक ईमानदार व्यक्तित्व व स्वच्छ छवि के इंसान हैं इस लिए इन्हें पुनः यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं। महेंद्र मेघ वंशी ने कहा कश्यप एक निर्भीक पत्रकार के साथ एक अच्छे समाज सेवी भी हैं जो ईमानदारी के साथ सच्चे मन से सामाजिक कार्य को पुरा करते है । वहीं नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे नेशनल चेयरमैन मेघ वंशी ने सौंपी हैं उसे हम ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निभाएंगे । इस नियुक्ति के लिए उन्होंने नेशनल चेयरमैन महेंद्र मेघवंशी का आभार भी प्रकट किया ।
शाढाबाई स्थित रामेश्वरी बी.एड कॉलेज में आज स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र व स्वीप के नोडल अधिकारी डा लाल सिंह ने संस्थान के छात्रों को मतदान के महत्व के बारे जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों से बिना किसी भय व प्रलोभन से मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक एक मत का बहुत महत्व है तथा हमे अपनी पसंद की सरकार चुनने अवसर प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से मतदान करने का आह्वान किया वहीं अन्य को भी मतदान के लिये प्रेरित करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई और संस्थान के विद्यार्थियों से संवाद किया। इस मौके पर विद्यालय संस्थान के एम डी शिवानी शर्मा ने जिला स्वीप टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वीप टीम के श्याम लाल हांडा, गिरधारी लाल शर्मा प्रीतम सिंह और झावे राम सहित संस्थान के 15 अध्यापकों व लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।
4 अप्रैल को सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जायेगा "आपदा जागरूकता दिवस" : उपायुक्त कुल्लू उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तोरुल एस रवीश ने आज यहां जानकारी दी कि 4 अप्रैल 1905 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता 7.5 से 7.9 थी तथा तकरीबन 6 किलोमीटर की अनुमानित गहराई पर आया था । इस दिन को "आपदा जागरूकता दिवस" के रूप में याद किया जाता है ताकि भविष्य में भी ऐसी आपदाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जा सके। इस संबंध में कल यानी 4 अप्रैल 2024 को विभिन्न जागरूकता गतिविधियां जैसे ड्रॉप कवर होल्ड ड्रिल, भूकंप से पहले, दौरान और बाद में क्या करें क्या ना करें, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं, आदि पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों में उनके सुविधानुसार समय पर किए जाएंगे ताकि आपदा प्रबंधन पर जागरूकता विद्यार्थियों को पहुंचाई जा सके। यह दिन आपदाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसके अतिरिक्त अप्रैल महीने में होने वाली पहली ग्राम सभा बैठक के एजेंडे में आपदा प्रबंधन विषय को जोड़ा गया है तथा ग्राम सभाओं के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के गौरव लालचन्द ‘प्रार्थी’ जो ‘चाँद कुल्लुवी’ के नाम से विख्यात हुए, सांस्कृतिक चेतना के प्रखर संवाहक एवं महान विभूति थे । यह बात आज स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी जयंती के अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी तथा प्रार्थी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर समीक्षा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कही । उन्होंने कहा कि लालचन्द ‘प्रार्थी’ दो स्तम्भ ‘लूहरी से लिंघटी तक’ तथा ‘प्रार्थी के खड़प्के’ पाठकों में अत्यधिक लोकप्रिय थे परंतु दुर्भाग्यवश आज उपलब्ध नहीं हैं। कुल्लू जिले के नग्गर गांव में 3 अप्रैल, 1916 को जन्मे लालचन्द ‘प्रार्थी’ उच्च कोटि के साहित्यकार, राजनेता, हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, फारसी और उर्दू के प्रकांड विद्वान थे , आकर्षक व्यक्तित्व के प्रार्थी अपने धाराप्रवाह भाषण से श्रोताओं को घंटों तक बांधे रखते थे।
चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश चंद ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 6 अप्रैल 2024 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ कल्याण सिंह ठाकुर, डॉ नीतीश कुमार व डॉ नेहा वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तुष्ट शर्मा व डॉ अशोक कुमार आंख नाक गला रोग विशेषज्ञ, डॉ सुमित वालिया, डा दीपशिखा, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रावलीन कौर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तेनज़िंग मेंटोक,नेत्र विशेषज्ञ डॉ ऋचा शर्मा, अपनी सेवाएं देंगे।
25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़ने के बाद होते हैं श्रीखंड महादेव पर्वत के दर्शन हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं। इनमें से श्रीखंड महादेव मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भगवान शिव को समर्पित है। श्रीखंड महादेव दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थलों में से एक है। समुद्रतल से लगभग 18,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 25 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। श्रीखंड महादेव मंदिर की यात्रा को अमरनाथ यात्रा से भी दुर्गम माना जाता है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लोगों का विश्वास है कि इस स्थान पर भगवान शिव का वास है। श्रीखंड पर्वत को पंच कैलाशों में से एक माना जाता है। यहां प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है। मान्यता है कि भस्मासुर नाम के राक्षस को भगवान शिव से वरदान मिला था कि वह जिस भी जीव के सिर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा। वरदान पाकर भस्मासुर घमंडी हो गया और भगवान शिव को ही भस्म करने की कोशिश करने लगा। ऐसे में भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए निरमंड के देओढांक में स्थित एक गुफा में शरण ली। भगवान शिव कई महीनों तक इस गुफा में रहे। जब भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की एक सुंदर महिला का रूप धारण कर भस्मासुर का वध कर दिया, तो सभी देवता गुफा के बाहर पहुंचे और भगवान शिव से बाहर आने की विनती की। लेकिन भगवान शिव गुफा से बाहर नहीं आ पा रहे थे। जिसके बाद वह एक गुप्त रास्ते से होते हुए इस पर्वत की चोटी पर शक्ति रूप में प्रकट हो गए। मान्यता है कि जब भगवान शिव यहां से जाने लगे तो एक जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद शिवलिंग आकार की एक विशाल शिला बच गई। इसे ही शिवलिंग मानकर उसके बाद पूजा जाने लगा। इसके साथ ही यहां दो अन्य चट्टाने भी हैं, जिन्हें मां पार्वती और भगवान गणेश के नाम से पूजा जाता है। श्रीखंड महादेव की यात्रा के मार्ग में निरमंड में सात मंदिर, जाओं में माता पार्वती का मंदिर, परशुराम मंदिर, दक्षिणेश्वर महादेव, हनुमान मंदिर अरसु, जोताकली, बकासुर वध, ढंक द्वार जैसे पवित्र स्थान भी आते हैं। मार्ग में आने वाले पार्वती बाग में श्रद्धालुओं को दुर्लभ ब्रह्म कमल के दीदार होते हैं। यहां पार्वती झरना भी दर्शनीय है। माना जाता है कि मां पार्वती इस झरने का स्नानागार के रूप में इस्तेमाल करती थीं। बता दें कि श्रीखंड महादेव की यात्रा बेहद दुर्गम मार्ग से होकर गुजरती है। यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते कई बार श्रद्धालुओं की मौत भी हो जाती है। जिसके बाद श्रीखंड महादेव ट्रस्ट ने यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आयु सीमा भी तय की गई है। साथ ही ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि किसी भी यात्री को उनकी फिटनेस देखकर ही श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी। ट्रस्ट, प्रशासन के सहयोग से श्रीखंड महादेव यात्रा का आयोजन करता है। यात्रा के तीन पड़ाव में सिंहगाड़, थाचड़ू, और भीम डवार हैं। श्रीखंड महादेव तक कैसे पहुंचे श्रीखंड महादेव तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई पड़ाव पार करके यात्रा करनी पड़ती है। सबसे पहले शिमला जिले के रामपुर से कुल्लू जिले के निरमंड होकर बागीपुल और जाओं तक गाड़ियों और बस से पहुंचना पड़ता है। यहां से आगे करीब 30 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। श्रीखंड महादेव से नजदीकी हवाई अड्डा लगभग 53 किलोमीटर दूर भुंतर हवाई अड्डा है। वहीं 76 किलोमीटर दूर शिमला में जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा और छोटी लाइन का रेलवे स्टेशन भी है। इसके अलावा लगभग 90 किलोमीटर दूर जोगिंदरनगर में भी छोटी लाइन का स्टेशन है।
समुदायों में स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हंस फाउंडेशन नग्गर ने हाल ही में मनाली में ऑटो यूनियन के ड्राइवरों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।शिविर के दौरान, समर्पित चिकित्सा अधिकारी ने ड्राइवरों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच की, यह सुनिश्चित किया कि उन्हें व्यक्तिगत देखभाल और ध्यान मिले। लाभार्थियों को न केवल मुफ्त चिकित्सा परामर्श प्राप्त हुआ बल्कि आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गईं। उनके स्वास्थ्य को और अधिक समर्थन देने के लिए, मानार्थ प्रयोगशाला परीक्षण भी किए गए, जिससे उनकी भलाई का गहन मूल्यांकन सुनिश्चित किया गया। यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हंस फाउंडेशन की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। मनाली से परे, संगठन लगातार व्यापक नग्गर मेडिकल ब्लॉक तक अपनी पहुंच बढ़ा रहा है, समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समान स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता सत्र आयोजित कर रहा है। विशेष रूप से, इन प्रयासों में विभिन्न गांवों में तपेदिक के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बीमारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के साथ समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित नियमित सत्र शामिल हैं।
आनी राजकीय महाविद्यालय आनी में मंगलवार को महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम "उमंग" का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में छात्रों ने एकलगान,समूहगान, एकलनृत्य, पंजाबी नृत्य, क्लासिकल डांस, क्लासिकल आर्केस्ट्रा, स्किट,प्ले, कुल्लुवी नाटी, शिमला नाटी आदि प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ट्रेडिशनल मॉडलिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सत्र में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की प्रतिभा को मंच देने के लिए सीएससीए द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उमंग' आयोजित किया जाता है। मुख्य अतिथि नरेश वर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्राचीन संस्कृति के संरक्षण के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है। उन्होंने छात्रों से नशे जैसे व्यसनों से दूर रहकर रचनात्मक कार्यों में रुचि दिखाने की अपील की।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संचालनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी ( उपायुक्त) कुल्लू की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गत दिवस आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के संचालनार्थ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक सदस्य है। कमेटी द्वारा निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक लाइसेंसशुदा हथियारों की स्क्रीनिंग की जाएगी और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कुल्लू द्वारा इस सम्बन्ध में पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और जिला निर्वाचन अधिकारी को समय-समय पर इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला में कुल 6528 हथियारों के लाइसेंस जारी हुए हैं, जिन्हें निर्वाचनों की घोषणा से निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक शत प्रतिशत संबंधित थानों में जमा करवा लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने कहा कि निर्वाचन अपराध में लिप्त सभी अपराधियों के हथियारों को भी जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए। इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में निर्वाचन अपराध की संख्या शून्य है। निर्वाचनों की घोषणा के साथ ही जिला में धारा 144 लागू कर दी जाएगी और इसके उपरान्त किसी भी व्यक्ति को हथियार लाने और ले जाने पर अपने पास रखने पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसके अतिरिक्त नए लाइसेंस जारी करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई लाइसेंसधारी व्यक्ति किसी भी प्रकार के खतरे को देखते हुए अपने पास हथियार रखने हेतु आवेदन करेगा तो स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई व्यक्ति अपने पास हथियार रखता है, तो उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध उन खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा, जो राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के सदस्य हैं और उन्हें विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लेना है। यह प्रतिबंध उन समुदायों पर भी लागू नहीं होगा जो लम्बे समय से चले आ रहे कानून और रीति-रिवाज के तहत हथियारों को प्रदर्शित करने के हकदार हैं। हालांकि यह समुदाय जिला प्रशासन को किसी भी ऐसे व्यक्ति के हथियार जब्त करने से नहीं रोक सकेंगे, जबकि हिंसा में लिप्त पाए जाते हैं और कानून और व्यवस्था बनाए रखने और चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं। ऐसे मामले में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के एक सप्ताह बाद तक हथियार जब्त रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध बैंक की कैश वैन की सुरक्षा व बैंक के कोष की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लागू नहीं होगा।


















































