गोमा के मंत्री बनने की खुशी में अंद्रेटा में बांटे लड्डू
( words)

जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा को कांगड़ा ज़िला से मंत्री बनने की खुशी में अंद्रेटा में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। इस उपलक्ष्य पर बुथ अध्यक्ष राकेश पटियाल, सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहपुर दिनेश शरीन, राज वर्मा प्रदेश सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग, पुरन कालिया, सचिव मीनू, गुलशन कुमार, सचिव अनुज, अनिल, जतिन, वीरेंद्र व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।