शिमला : पदोन्नत प्रवक्ताओं ने सरकार का किया आभार व्यक्त

फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 4 मार्च 2022 को बजट में अप्रैल 2010 के बाद पदोन्नत प्रवक्ताओं का मुख्य अध्यापक बनने का विकल्प बहाल करने से समस्त पदोन्नत प्रवक्ताओं में खुशी की लहर है। इस निर्णय से लगभग 10,000 पदोन्नत प्रवक्ताओं की 11 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी हुई है। साथ ही पदोन्नत प्रवक्ताओं में उत्पन्न विसंगति भी दूर हुई है। इस उपलक्ष्य में पदोन्नत प्रवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष माननीय सतपाल सिंह सत्ती से मिला और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से वार्षिक बजट 2022 में पदोन्नत प्रवक्ताओं के मुख्य अध्यापक की पदोन्नति का एक विकल्प की घोषणा का हार्दिक धन्यवाद किया और इस आशय की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर अनुज कुमार, मंतोश ठाकुर, अरविंद कुमार, संजीव ठाकुर, विनय कुमार, मनीष कुमार, रामकुमार, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, संदीप सैनी, विक्रम दास, विक्रम सैनी, अनुज शर्मा, यशपाल सिंह, पवन कुमार, सुनील, रवि राणा, चमन लाल, रजनीश कुमार, मीना कुमारी, बलजिंदर सिंह, संजीव शर्मा, हेमलता व अजय कुमार आदि पदोन्नत प्रवक्ता उपस्थित थे।