नादौन: शैंकी ठुकराल को हिमाचल निडर चैंप्स में किया गया सम्मानित
( words)

शैंकी ठुकराल को हिमाचल निडर चैंप्स सीजन-2 कांगड़ा में सम्मानित किया गया। बता दें की शैंकी ठुकराल को इससे पहले कई बार शैंकी ठुकराल को सम्मानित किया जा चूका है। इस दौरान शैंकी ने कहा कि हमे कभी भी अपनी मात्र भाषा नही भूलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम ज़्यादा से ज़्यादा आयोजित किए जाने ताकि हमारी संस्कृति और मातृ भाषा को बढ़ावा मिल सके। बता दें कि शांकि ठुकराल ठुकराल उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी ओबीसी बिंग के राज्य मंत्री भी है।