नादौन : मनीष सिसोदिया एवं भगवंत मान का हिमाचल में स्वागत - शैंकी ठुकराल

*बोले हिमाचल की राजनीति में स्वास्थ्य व्यवस्था होगा अहम मुद्दा
वीरवार को हिमाचल में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान हिमाचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी देंगे। इन दोनों ईमानदार नेताओं का हिमाचल में स्वागत है। इस गारंटी के बाद हिमाचल की राजनीति में स्वास्थ्य व्यवस्था एक अहम मुद्दा बन जाएगा। आज तक जो भाजपा और कांग्रेस स्वास्थ्य व्यवस्था का कत्ल करते आये हैं वो भी अपने झूठे वादों और दावों की लड़ी लगा देंगे। यह बातें नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता शैंकी ठुकराल ने कही।
शैंकी ने कहा कि, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान हिमाचल में स्वास्थ्य व्यवस्था की क्रांति का नींव रखने आ रहे हैं। उनके द्वारा जो भी गांरटी दी जाएगी वो हवा-हवाई नहीं होगी बल्कि विशेषज्ञों द्वारा हिमाचल के बजट से लेकर सुविधाओं के ध्यान रखकर दी जाएगी। ये केवल और केवल इस लिए मुमकिन हो पायेगा क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। आज हिमाचल के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है जो सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। शैंकी ने कहा कि इन गारंटियों से भाजपा और कांग्रेस की ज़मीन खिसकना तय है और लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन करने को तैयार है।