हिमाचल प्रदेश में शहरी निकायों के वार्ड सदस्यों और पंचायत प्रधानों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों सहित 128 पंचायतों को देर शाम जनप्रतिनिधि मिलेंगे। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम चार बजे तक मतदान होगा। प्रोटोकॉल के तहत शाम 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित वोट डाल सकेंगे। मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी और इसके तुरंत बाद नतीजे घोषित होंगे। मतदान से एक दिन पहले यानी मंगलवार को सैनिटाइजेशन किया जा चुका है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। चार नगर निगमों के 64, नगर पंचायतों में 44 वार्ड सदस्य चुने जाने हैं। नगर निगम चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से मतदान हो रहा है जबकि छह नगर पंचायतों और पंचायत प्रधानों के चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल हो रहा है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना के नेतृत्व में पहला चुनाव है। इन दोनोें नेताओं के साथ साथ भाजपा व् कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।
शिमला। प्रदेश के चार नगर निगम, 6 नगर पंचायत और तीन ब्लाॅक में पंचायत चुनाव के लिए एक हजार 73 प्रत्शायी मैदान में हैं। सात अप्रैल काे हाेने वाले मतदान के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन था। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम धर्मशाला की 17 सीटाें के लिए 86, पालमपुर की 15 सीटाें के लिए 89, मंडी की 15 सीटाें के लिए 96 और नगर निगम साेलन की 17 सीटाें के लिए 48 उम्मीदवार रणभूमि में उतर गए हैं। सबसे अधिक मंडी नगर निगम में 96 प्रत्याशी हैं, जबकि नगर निगम साेलन में सबसे कम 48 उम्मीदवार। इसी तरह से कंडाघाट नगर पंचायत में 20, चिड़गांव में 23, नेरवा में 22, आनी में 20, निरमंड में 24 और नगर पंचायत अंब के लिए 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
नगर पंचायत सोलन के निर्वाचन के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने आज कण्डाघाट में निर्वाचन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।नरेन्द्र कुमार ने स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए। निर्वाचन ड्यटी में सभी पुलिस कर्मचारी पूरी सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाया जाए। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए आवश्यक है कि निर्वाचन कार्य में संलग्न कार्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें एवं किसी भी समस्या की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट करें।उन्होंने निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद से नगर पंचायत कण्डाघाट के क्षेत्र एवं मतदाता संख्या सहित अन्य जानकारी प्राप्त की और उचित दिशा-निर्देश जारी किए। तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा एवं कण्डाघाट थाना के प्रभारी बृजलाल इस अवसर पर उपस्थित थे।
नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 01 से 17 तक के निर्वाचन के लिए कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन के सभी वार्डों के लिए भारतीय जनता पार्टी के 17, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 18 सहित कुल 23 स्वतन्त्र एवं 15 अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं। नामांकन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन 07 स्वतन्त्र उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए। नामांकन प्रस्तुत करने के द्वितीय दिन भारतीय जनता पार्टी के 09, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 06 तथा 04 स्वतन्त्र उम्मीदवारों सहित कुल 19 नामांकन प्रस्तुत किए गए। नामांकन प्रस्तुत करने के अन्तिम दिन आज भारतीय जनता पार्टी के 08, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 12, 12 स्वतन्त्र उम्मीदवारों और 15 अन्य सहित कुल 47 नामांकन प्रस्तुत किए गए। केसी चमन ने कहा कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 07 अप्रैल, 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक आयोजित होगा।
नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के अन्तिम दिन आज वार्ड नम्बर 10 से 17 तक के लिए कुल 26 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी। हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-10 चैंरीघाटी से आज इंदु पत्नी वीरेंद्र निवासी नवकुंज, समीप जेबीटी सोलन एवं ईशा पराशर पत्नी अंकुश सूद, निवासी टैंक रोड सोलन तथा रानी शर्मा, पत्नी ओमदत्त कौशल, निवासी कमला लाॅज समीप टेलीफोन एक्सचेंज सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-11 डिग्री काॅलेज से दिव्या पत्नी रजनीश, निवासी गांव पाजो, डाकघर कोटलानाला, सोलन एवं अनीष ठाकुर, सुपुत्र रमेश कुमार, निवासी समीप बीएल स्कूल, शामती, सोलन तथा अभिषेक ठाकुर सुपुत्र देविंद्र ठाकुर, निवासी जगत निवास, गांव पाजो, डाकघर कोटलानाला सोलन और गगन प्रीत सिंह सुपुत्र सर्वजीत सिंह, निवासी डिफेंस बिल्डिंग सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-12 सनी साईड से आज उषा पत्नी ब्रह्म राज शर्मा, निवासी ब्रह्म निवास-2, रेडक्राॅस रोड, सोलन तथा प्रियंका अग्रवाल सुपुत्री स्वर्गीय बृज मोहन चैहान, निवासी समीप सैनिक रेस्ट हाउस, दि माल सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-13 कलीन से नरेंद्र कुमार सुपुत्र, स्वर्गीय पूर्ण चंद, निवासी मकान नम्बर 121, वार्ड नम्बर-13, गांव कलीन सोलन तथा कुमारी भावना सुपुत्री शिव चरण, निवासी कलीन सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-14 हाउसिंग बोर्ड से नरेश गांधी सुपुत्र शंकर दास, निवासी हाउस नम्बर-278, एचबी काॅलोनी, फेज-1, सोलन एवं सुशील पंवर सुपुत्र नंद लाल पंवर, निवासी दर्शन काॅटेज, वार्ड नम्बर-14, सोलन तथा राजीव कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी हाउस नम्बर-101 एचबी काॅलोनी, फेज-1 सोलन और सुलक्षणा पत्नी सुरेंद्र, निवासी हाउस नम्बर-101 एचबी काॅलोनी, फेज-1 सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-15 तहसील पटरार से आशा जम्वाल पत्नी राकेश जम्वाल, निवासी सांईटिस्ट काॅलोनी, शामती, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-16 रबौण आंजी से आशा पत्नी पवन कुमार, निवासी गांव रबौण सोलन तथा सपना पत्नी सुभाष कौंडल, निवासी रबौण सोलन एवं अनुराधा पत्नी श्याम दास, निवासी रबौण सोलन और वीना पत्नी मुनिलाल, निवासी रबौण सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से अंकुश शर्मा सुपुत्र सुरेश शर्मा, निवासी पार्वती निवास चम्बाघाट, अमित सुपुत्र सुंदर सिंह, निवासी गांव बावरा, सोलन, विकास ठाकुर, सुपुत्र ईश्वर दत्त, निवासी कथेड़ समीप एचआरटीसी वर्कशाॅप, सोलन, भगवान सिंह सुपुत्र रतन सिंह, निवासी गांव बावरा सोलन, राजेश कुमार, सुपुत्र स्वर्गीय गीता राम, निवासी गांव बेर की सेर, सोलन तथा सरदार सिंह ठाकुर सुपुत्र डीआर ठाकुर, निवासी शारदा फार्म, कथेड़ सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 10 से 17 के लिए कुल 38 नामांकन प्रस्तुत किए गए हैं। हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 07 अप्रैल, 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक आयोजित हो।
नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के अन्तिम दिन आज वार्ड नम्बर 01 से 09 तक के लिए कुल 21 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव ने दी। अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से आज विक्रम सिंह सुपुत्र झिना राम गाजटा, निवासी गीता भवन, विजय विहार काॅलोनी, देहूंघाट, सोलन तथा रोमिंद्र सिंह सुपुत्र दलबीर सिंह, निवासी गंगा निवास, समीप एससीईआरटी रबौण सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से आज मंजू कुमारी पत्नी रमेश चंद, निवासी बंसल निवास, समीप सुंदर सिनेमा, सोलन एवं शम्मी साहनी पत्नी सरन कुमार साहनी निवासी समीप आईटीआई, सुखसागर, सोलन तथा स्वतन्त्रता कुमारी सैनी, पत्नी ओम प्रकाश सैनी निवासी ब्लाॅक एफ/1, फ्लैट ए/8, सुगन्धा अपार्टमेन्ट, सपरून, सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-03 कथेड़ से नम्रता सिंह तंवर निवासी समीप पीएनबी बैंक, कथेड़, बाईपास सोलन तथा पार्वती तनवर पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी समीप पीएनबी बैंक कथेड़, बाईपास सोलन और रजनी पत्नी गौरव, निवासी मकान नम्बर-100 समीप कृष्णा मंदिर, माल रोड सोलन एवं निर्मल शर्मा पत्नी बंसी लाल शर्मा, निवासी शर्मा निवास, न्यू कथेड़ सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से संगीता ठाकुर पत्नी राजीव ठाकुर, निवासी अमर बिल्डिंग, चम्बाघाट, सोलन तथा सोनाली निवासी गांव बेर पानी, ब्रूरी सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-05 लोअर बाजार से ब्रिज मोहन शर्मा सुपुत्र सोमनाथ शर्मा, निवासी लोअर बाजार सोलन तथा अजीत पाल सिंह सुपुत्र इकबाल सिंह, निवासी समीप पीएनबी बैंक ब्रूरी, सोलन एवं कुलभूषण सुपुत्र बनारसी दास, निवासी लोअर बाजार सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से आज रेखा साहनी पत्नी भरत साहनी, निवासी साहनी काॅम्पलैक्स, सर्कुलर रोड सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नम्बर-07 ठोडो ग्राउन्ड से सुनीता देवी, पत्नी माम चंद निवासी आदर्श नगर, धोबीघाट सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। अजय यादव ने कहा कि वार्ड नम्बर-08 शिल्ली रोड से मोहन लाल सुपुत्र जेआर चैहान, निवासी शक्ति नगर जौणाजी रोड सोलन तथा पवन कुमार गुप्ता सुपुत्र देशराज गुप्ता, निवासी हाउस नम्बर 63/3, वार्ड नम्बर-5 सोलन एवं विक्रम भाटिया सुपुत्र रामलाल, निवासी शक्ति नगर जौणाजी रोड सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-09 मधुबन काॅलोनी से हतिन्द्र पंवर सुपुत्र आरएस पंवर, निवासी दुर्गा मेडिकाॅज ऑपोजिट रिजनल हाॅस्पिटल सोलन तथा कमल देव शर्मा सुपुत्र वमन लाल निवासी कमला लाॅज, समीप टेलीफोन एक्सेचेंज सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर 1 से 9 के लिए कुल 35 नामांकन प्रस्तुत किए गए हैं। अजय यादव ने कहा कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। 27 मार्च, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 07 अप्रैल, 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक आयोजित होगा।
शिमला। प्रदेश के चार नगर निगमों में 7 अप्रैल को हाेने वाले चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दलाें कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आज़ाद प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं। आज नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। कुल मिला कर चार नगर निगमों की 64 सीटाें के लिए 319 प्रत्याशियाें में चुनावी जंग हाेगी। हालंकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 मार्च है, लेकिन जाे मैदान में उतर चुके हैं वे डटे भी रहेंगे। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक धर्मशाला की 17 सीटाें के लिए 86, पालमपुर की 15 सीटाें के लिए 89, मंडी की 15 सीटाें के लिए 96 और नगर निगम साेलन की 17 सीटाें के लिए 48 उम्मीदवार रणभूमि में उतर गए हैं। सबसे अधिक मंडी नगर निगम में 96 प्रत्याशी हैं, जबकि नगर निगम साेलन में सबसे कम 48 उम्मीदवार। जिस तरह से उम्मीदवाराें ने नामांकन भरने में रूचि दिखाई है, इससे साफ जाहिर है कि चाराें नगर निगमों के चुनाव में मुकाबला काफी राेचक हाेने वाला है।
हिमाचल में होने वाले चार नगर निगम चुनाव को लेकर आज वर्चुअल माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की। इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रुप से उपस्थित रहे। धर्मशाला, पालमपुर, मंडी एवं सोलन नगर निगम चुनाव का जायजा लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने सभी 64 वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति कर ली है और जल्द ही सभी प्रत्याशियों की अधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों चुनाव का भाजपा एक विजन डॉक्यूमेंट भी बनाएगी जिस को जनता के बीच ले जाया जाएगा, उन्होंने बताया कि प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में एक चुनाव कार्यालय खोला जाएगा और उसके उपरांत वार्ड स्तर पर भी एक चुनाव कार्यालय खोला जाएगा। इन कार्यालयों में चुनाव को लेकर प्रतिदिन की गतिविधियों का ब्यौरा रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के मतभेदों को मिटाने के लिए भाजपा हर स्तर पर काम करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिनके पास पार्टी का दायित्व है या नहीं है इन चुनावों में धरातल पर काम करेंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह नवगठित नगर निगम बनने से स्थाई जनता को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस चुनाव में 100% वोटर तक घर-घर जाकर संपर्क करना होगा , साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा कि कार्यप्रणाली से डरती है जिसके कारण वह भयभीत होकर मीडिया में जाकर तथ्यहीन बयान बाजी कर रहे हैं। वंही, भाजपा से प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि भाजपा इन चुनाव को धरातल पर युद्ध स्तर पर लड़ेगी। सभी भाजपा के मोर्चे इस चुनाव में अग्रिम भूमिका में रहकर सभी 64 वार्डों में कार्य करेंगे उन्हें कहा कि जो विजन डॉक्यूमेंट भाजपा द्वारा बनाया जाएगा उसमें छोटे से छोटे मुद्दों का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा इस चुनाव में वार्ड स्तर पर कार्य करेगी और प्रत्येक मतदाता से घर घर जाकर संपर्क साधेगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आने वाले 2022 के चुनाव की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर एवं सोलन नगर निगम चुनाव के प्रभारी डॉ राजीव बिंदल अपने सुझाव प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखें।
नगर परिषद सोलन के सभी 15 वार्डों एवं नगर परिषद परवाणू के सभी 9 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नगर परिषद एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद परवाणू के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों को हिमाचल प्रदेश नगर निर्वाचन नियम,2015 के अंतर्गत तैयार किया गया है। नगर परिषद सोलन के सभी वार्डों की मतदाता सूचियां उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोलन या तहसीलदार सोलन के कार्यालय समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। यदि मतदाताओं को मतदाता सूची में प्रविष्टि के संदर्भ में कोई भी दावे व आपत्तियां दर्ज करवानी हैं तो वे 9 सितंबर,2019 तक आवश्यकतानुसार पत्र 4,5 व 6 भरकर इन्हें सही करवा सकते हैं। रोहित राठौर ने कहा कि नगर परिषद सोलन के लिए सभी दावें व आपत्तियां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नगर परिषद सोलन एवं उपमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय में, तथा नगर परिषद परवाणू के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रेषित की जा सकती हैं। मतदाता स्वयं या किसी एजेंट के माध्यम से भी निर्धारित तिथि तक इन्हें प्रस्तुत कर सकते हैं।
12 पंचायतों को शामिल करने की आवश्यकता, सिर्फ सपरून ने दी सहमति सोलन को नगर निगम बनाने के लिए शहर की समीपवर्ती 12 पंचायतों को शहरी परिसीमन में शामिल किया जाना आवश्यक हैं। दरअसल, बिना इन पंचायतों के विलय के 50 हज़ार जनसँख्या का मापदंड पूरा नहीं होता। इनमें से कुछ पंचायतों का आंशिक विलय होना हैं तो कुछ का पूरा। नगर निगम के लिए अब तक आश्वासन तो खूब मिले, लेकिन जिन पंचायतों को शहर में मिलाया जाना हैं उन्हें कभी भी एक मंच पर लाकर चर्चा नहीं की गई। जानकारी के अनुसार 2018 में नगर परिषद् ने ऐसी 8 पंचायतों को नोटिस जारी किये थे, किन्तु कुछ नहीं हुआ। नगर परिषद् अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर के अनुसार हालहीं में लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से पूर्व कुछ पंचायतों को नोटिस ज़ारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पंचायत से कोई जवाब नहीं मिला हैं। हालांकि मिली जानकारी अनुसार इनमें से एक पंचायत (सपरून ग्राम पंचायत ) ने ग्राम सभा में इस हेतु प्रस्ताव पारित किया हैं। इसके अतिरक्त किसी भी पंचायत की ग्राम सभा में इस हेतु प्रस्ताव पारित होने की कोई जानकारी नहीं हैं। फ्लोटिंग आबादी कहीं अधिक 2011 सेंसेस के अनुसार शहर की आबादी करीब 39200 हैं। किन्तु इसमें कोई संशय नहीं हैं कि शहर की फ्लोटिंग आबादी 70 हज़ार से भी अधिक हैं। शहर में करीब 20 छात्र रहते हैं, जो आसपास के शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ले रहे हैं। लोग भी चाहते हैं शामिल होना विलय की जाने वाली पंचायतों को एक मंच पर लाकर कभी चर्चा नहीं की गई। कई पंचायतों के लोग भी नगर निगम में शामिल होना चाहते हैं, किन्तु उनसे कभी भी संवाद स्थापित करने का प्रयास नहीं किया गया। ग्राम पंचायत सपरून ने किया प्रस्ताव पास अधिकांश ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा में इस हेतु प्रस्ताव नहीं लाया गया। सिर्फ ग्राम पंचायत सपरून में इस हेतु 7 जुलाई को प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें पंचायत के आबादी बहुल क्षेत्र को शहरी परिसीमन में शामिल करने पर सहमति बनी थी। वित्तीय लाभ पर नहीं स्पष्टता विलय होने वाली पंचायतों को क्या लाभ दिए जाएंगे और उनके वित्तीय लाभ कब तक और किस प्रारूप में ज़ारी रहेंगे, इस बार में कोई फार्मूला नहीं सुझाया गया।
राजनैतिक इच्छाशक्ति नगर निगम की राह में आती रही है आड़े सोलन के साथ अन्याय कर धर्मशाला को दिया गया नगर निगम का दर्जा आखिर सोलन को कब मिलेगा नगर निगम का दर्जा ! इसमें कोई संशय नहीं है कि सोलन प्रदेश के सबसे तेज विकसित हो रहे शहरों में शुमार है। शहर के विकास को नियोजित तरीके से रफ़्तार देने के लिए नगर परिषद् को नगर निगम में तब्दील किये जाना अत्यंत आवश्यक है। ये काम कई वर्ष पूर्व हो जाना चाहिए था लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति नगर निगम की राह में आड़े आती रही है। वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में सोलन के साथ अन्याय कर धर्मशाला को नगर निगम का दर्जा दे दिया गया। सोलन के तत्कालीन विधायक और मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शायद सोलन के हक़ की बात जोरशोर से नहीं रख सकें, जबकि धर्मशाला के लिए तब मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा तो यही आरोप लगाती रही है। खेर इस बात को करीब चार वर्ष बीत चुके है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बने भी डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया हैं, पर सोलन वासियों को अब तक नगर निगम नहीं मिला। नगर निगम सोलन का हक़ हैं, सोलन की जनता की इस सोच का हम सम्मान करते हैं और यही कारण हैं कि फर्स्ट वर्डिक्ट ने 'नगर निगम सोलन का हक़' नाम से ख़बरों की एक विशेष श्रंखला शुरू करने का निर्णय लिया हैं। मकसद हैं नगर निगम बनाने की दिशा में अब तक हुए कार्य से आपको अवगत करवाना और आपकी आवाज़ को हुकूमत तक पहुँचाना। जाने क्या हैं नगर निगम के मापदंड.... नगर निगम बनाने हेतु दो मुख्य मापदंड है। पहला स्थानीय निकाय की वार्षिक आय का दो करोड़ से अधिक होनी चाहिए, जो सोलन नगर परिषद् आसानी से पूरा करती है। नगर निगम बनाने के लिए शहर की आबादी 50 हज़ार होनी चाहिए। नियम के अनुसार इसके लिए सेंसेस के आंकड़े लिए जाते हैं। 2011 सेन्सस के अनुसार सोलन की आबादी ( शहरी परिसीमन ) 39256 है। आसपास की 12 पंचायतों का विलय करके 11208 की आबादी और जुटाई जा सकती है। इनमें कुछ पंचायतें पूर्ण रूप से शामिल की जानी है, जबकि कुछ का आंशिक विलय किया जाना है। यदि ऐसा किया जाए तो आबादी का मापदंड आसानी से पूरा होता हैं। यदि धर्मशाला की बात करें तो वहां की आबादी सिर्फ 22 हज़ार के करीब थी, किन्तु समीपवर्ती क्षेत्रों को शहरी परिसीमन में मिलाकर 50 हज़ार आबादी का मापदंड पूरा किया गया था। सोलन की राह धर्मशाला के मुकाबले काफी आसान हैं, कमी हैं तो सिर्फ राजनैतिक इच्छाशक्ति की। अब तक क्या हुआ :- जिन पंचायतों को शहर में मिलाया जाना हैं उन्हें कभी भी एक मंच पर लाकर चर्चा नहीं की गई। किसी भी पंचायत की ग्राम सभा में इस हेतु कभी कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार 2018 में नगर परिषद् ने ऐसी 8 पंचायतों को नोटिस जारी किये थे, किन्तु कुछ नहीं हुआ। नगर परिषद् अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि हालहीं में लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से पूर्व कुछ पंचायतों को नोटिस ज़ारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पंचायत से कोई जवाब नहीं मिला हैं।