सुजानपुर : अब केंसर पीड़ित युवक के लिए आगे आए रविन्द्र डोगरा

अनूप । सुजानपुर
Name :- Reshav & Banita Choudhary
Bank :- State Bank of India
Branch:- NIT Hamirpur
Ac No:- 11159601545
IFSC :- SBIN0010367
Google Pay :- 8629015167 Banita
जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह डोगरा अब ब्लड कैंसर से जूझते हुए एक युवक के फंड रेजर की भूमिका में सामने आए हैं। डोगरा इससे पहले एक अन्य युवक के इलाज के लिए 40 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठा करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील कर चुके हैं। रविंद्र डोगरा ने कहा कि वह लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे हैं और हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर औधोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मी कुसूमलता ने एक महिला के बेटे के बारे में रविंद्र डाेगरा काे जानकारी देते हुए कहा कि नौजवान बेटे की मदद के लिए आगे आने की अपील की। रविंद्र डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 वर्ष के शादीशुदा रेशव अचानक ही ब्लड कैंसर से पीड़ित हो गए और आनन-फानन में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल उनकी किमोथेरिपी चल रही है।
उन्होंने बताया कि रविवार को वह स्वयं पीजीआई चंडीगढ़ में रेशव व उनके परिजनों से मिलने नेहरू कैंसर वार्ड पहुंचे वहां उनके पिता, भाई व पत्नी से उन्होंने मुलाकात कर पूरे विषय पर जानकारी ली, तो परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने ईलाज का खर्च 70 लाख तक बताया है, जो कि परिवार के पास इस समय मौजूद नहीं हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि इस संदर्भ में रविंद्र सिंह डोगरा उनके लिए धन की व्यवस्था में मदद करें। रविंद्र सिंह डोगरा चंडीगढ़ ने से ही पत्रकारों को जानकारी दी कि पीजीआई के डॉक्टरों से उन्होंने जानकारी ली तो पता चला के हमीरपुर के रेशव कैंसर के गंभीर रूप एक्यूट मेयलोईड ल्यूकेमिया से ग्रसित हैं और किमोथेरिपी के बाद उनका बोनमैरो ट्रांसप्लांट होना है। यदि यह सब उपचार समय रहते हो जाएगा, तो रेशव पुनः पहले जैसे स्वास्थ्य हो सकते हैं।
रविंद्र सिंह डोगरा ने हिमाचल प्रदेश और जिला हमीरपुर के लोगों से रेशव का खाता नंबर व उनकी पत्नी का गूगल पे नंबर सांझा करते हुए सामाजिक हित के अपनी अपनी क्षमता अनुसार धनराशि रेशव के इलाज के लिए स्वेच्छा से देने की मार्मिक अपील की है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसे ही एक केस में सुजानपुर के युवक के लिए 40 लाख धनराशि इकट्ठी कर रहे हैं और अब रेशव के लिए 70 लाख का बीड़ा भी रविंद्र सिंह डोगरा ने उठाया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दानी सज्जन कैंसर पीड़ित रेषभ की पत्नी बनिता के गूगल पर नंबर 8629015167 पर अपनी सहयोग राशि दे सकते हैं।