नादाैन : नारायण चंद पराशर की जयंती पर भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा ने आयाेजित किया समारोह

भारी संख्या में समरोह पर उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद : शैंकी ठुकराल
फर्स्ट वर्डिक्ट। नादाैन
भारीतय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा हमीरपुर की ओर से नारायण चंद पराशर की जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित करवाया गया, जहां नादौन के लोग भारी संख्यां में उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु बाला और राज्य अध्य्क्ष श्रीकंठ मुख्यातिथि रहे। समारोह के दौरान समाज के लिए नारायण चंद के योगदानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा के हमीरपुर जिलाध्यक्ष शैंकी ठुकराल ने कहा कि नारायण चंद हम सभी के आदर्श हैं। उनके द्वारा हिमाचली सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का काम प्रशंसनीय रहा है और आज नादौन के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल की शिक्षा प्रणाली को सुधारने में और नादौन के विकास में नारायणचंद एक अभिन्न अंग रहे हैं और हम उनके ही कदमों पर चलकर प्रदेश और नादौन के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चहांग महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदु बाला, राज्य अध्यक्ष श्रीकंठ का जो मुख्यातिथि के रूप में यहां उपस्थित रहे और हमीरपुर के सभी सदस्यों का जिन्होंने इस समारोह का आयोजन करने में भाग लिया। नादौन के सभी लोगों का यहां आज उपस्थित रहने के लिए तहेदिल से धन्यवाद। इस मौके पर श्रीकंठ चौधरी, सुधीर कुमार ठुकराल, शैंकी ठुकराल, स्वरूप कोहली, संजय चौधरी, श्रीमती नारायण चंद पराशर, हुकम चंद गुलेरिया, मोहिंदर चौधरी, राकेश चौधरी, विजय चौधरी, संतोष कुमारी, देश राज व दुर्गेश चौधरी उपस्थित रहे।