डाडासीबा से स्यूल लोकल रूट पर बसें न चलने से लोग परेशान

विनायक ठाकुर/डाडासीबा
डाडासीबा क्षेत्र में रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की कुछ बसों का संचालन न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रविवार के दिन लॉन्ग रूटों पर तो बसों का संचालन हो रहा है, परंतु लोकल रूटों पर बसें नहीं चलाई जा रहीं। आजकल शादियों में जाने के चलते लाेगाें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रवीण शर्मा, रूपेंद्र शर्मा, रामदास शर्मा, अशोक शर्मा ने बताया रविवार को डाडासीबा से स्यूल पक्का टियाला को पहली बस हिमाचल पथ परिवहन की न आने के कारण यहां के कई लोगों को मजबूरन टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है, जिसमें उनकी अत्यधिक जेब ढीली हो रही है।
हालांकि कोविड-19 की महामारी की तीसरी बार भी धीमी पड़ गई, पर अभी तक रविवार को बसों का संचालन नहीं हो पाया। स्थानीय निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया हर रविवार को सुबह डाडासीबा से स्यूल-पक्का टियाला बस रविवार रूट पर नहीं आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की है हर रविवार को परिवहन की बस भेजी जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक देहरा कुशल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया रविवार को बसों में सवारियां कम होती हैं, इसलिए कुछ रूट रविवार को बंद किए थे, शीघ्र ही बंद रूट बहाल किए जाएंगे।