रक्कड़ : संजय करोल को सुप्रीम कोट के न्यायाधीश मनोनीत पैतृक गांव गरली मे जश्न का माहौल

विनायक ठाकुर । रक्कड़
गरली से ताल्लुक रखने वाले न्यायधीश सजंय करोल को हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक त्रिपुरा हाईकोट पटना हाईकोट के चीफ जस्टिस की ताजपोशी के बाद अब देश के नंबर वन बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीश मनोनीत करने पर देवभूमि हिमाचल को एक और बड़ी पहचान मिली है, जो कि हर हिमाचली के लिए अपने आप में बड़ी बात है। रविवार यानी पांच फरवरी की सुबह अचानक संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट दिल्ली मे न्यायाधीश बनाए जाने की सूचना जैसे ही उनके पैतृक गांव गरली के लोगों को मिली, तो हर कोई उन्हें फोन पर तो कोई सोशल मीडिया पर बधाईयां देने लगा। वहीं, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवम रक्कड़ (गरली) निवासी विनोद शर्मा हाईकोर्ट शिमला के अधिवक्ता एवम गरली निवासी अशोक ठाकुर प्रेस कल्ब जसवां परागपुर के सभी पदाधिकारी, सेशन कोर्ट देहरा के अधिवक्ता नवल किशोर आदि ने इस नियुक्ति पर बेहद खुशी जाहिर करते हुए दिल की गहराईयों से संजय करोल को बधाई दी है।
बताते चलें न्यायाधीश सजंय करोल ने वर्ष 1986 में अधिवक्ता के तौर पर वकालत शुरु की थी। वहीं, केवल 36 वर्ष की आयु में इन्होंने 1998 से 2003 तक हिमाचल के महावक्ता के रुप में कार्य किया, जबकि इस दौरान 1999 में इन्हें हाईकोट शिमला द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किया गया। मार्च, 2007 में यह हिमाचल प्रदेश हाईकोट के जज बने अप्रैल, 2017 में संजय करोल को हिमाचल हाईकोट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 5 अक्तुबर, 2018 तक इसी पद के रहने के पश्चात करोल को त्रिपुरा हाईकोट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। वहीं, शनिवार 4 जनवरी को न्यायाधीश संजय करोल की देश की सबसे बडी अदालत में मिली ताजपोशी पर गरली के प्रत्येक ग्रामीण को गर्व है।