श्री नैना देवी जी: कोला वाला टोबा की जगदंबा टैक्सी ऑपेरटर यूनियन द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

श्री नैना देवी जी के कोला वाला टोबा की जगदंबा टैक्सी ऑपेरटर यूनियन के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान कुलवंत सिंह राणा के द्वारा की गई। इस बैठक में समस्त टैक्सी ऑपेरटर यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया और यूनियन के विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं मंथन किया। समस्त यूनियन के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोला वाला टोबा पंचायत के अलावा किसी भी अन्य पंचायत की गाड़ी डालने पर पाबंदी लगाई जाएगी । जो भी कोई इस यूनियन में प्रधान की अनुमति के बिना गाड़ी लगाएगा वह गाड़ी यूनियन में नहीं डाली जाएगी अगर कोई भी कोला वाला टोबा टैक्सी यूनियन में गाड़ी लेकर आता है तो वह उसका स्वयं जिम्मेदार होगा। इस बैठक में अध्यक्ष, दिनेश कुमार, उप प्रधान, शिव कुमार, सचिव, जीवन कुमार, कोषाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार, सलाह कार, मनजिंदर सिंह, अश्विनी कुमार, नील मणि, और अन्य सभी टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।