सिरमौर: 66वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में पदक जीतने पर खिलाड़ियों को दी बधाई
हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीईज संघ ने दिल्ली भोपाल और ग्वालियर में चल रही 66वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए तीन स्वर्ण, चार रजत, और आठ कांस्य पदक के लिए प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी है। डीपीईज संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन नागटा,उपाध्यक्ष कपिल मोहन जिला सिरमौर के प्रधान दिनेश शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्य कर रहे शारीरिक शिक्षकों की मेहनत और कर्मठता से ही यह संभव हो पाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब हिमाचल प्रदेश को स्कूली राष्ट्रीय खेलों में 16 पदक प्राप्त हुए हैं। इसके लिए प्रदेश में कार्यरत सभी शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र हैं। ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे भारत में बुलंदियों पर पहुंचा है।
प्रदेश में अभी बहुत सारे स्कूलों में डीपीज के पद खाली पड़े हैं, कई स्कूलों में पद सृजित ही नहीं है। अगर प्रदेश में सभी स्कूलों में डीपीज के पद सृजित किए जाते हैं तो खेलों के क्षेत्र में हम और अधिक अच्छा कार्य कर नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।
प्रदेश स्कूली डीपी संघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि सभी विद्यालयों में डीपीज के पद आवश्यक तौर पर सृजित किए जाएं ताकि हिमाचल प्रदेश का नाम पूरे भारत में ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व मानचित्र में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए।
