सिरमौर: नौहराधार कॉलेज में नहीं खलेगी स्टाफ की कमी, सरकार ने की दो प्राध्यापकों की नियुक्ति
राजकीय महाविद्यालय नौहराधार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दो प्रोफेसर अंग्रेजी व अर्थशास्त्र (इकोनॉमीक्स) की नियुक्ति कर दी है, जससे अब अविभावकों व छात्रों ने राहत की सांस ली है। नौहराधार कॉलेज में अब लगभग स्टाफ की पूर्ति हो चुकी है। जिन प्रोफेसरों की कमी है, वह भी आगामी दिनों मे जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। मगर यहां महत्वपूर्ण विषय अंग्रेजी, इकोनॉमीक्स, हिस्ट्री, पोलटिकल साइंस की पूर्ति हो चुकी है एसएमसी अध्यक्ष नरेंद्र ने दो प्राध्यापको की नियुक्ति होने पर सरकार का आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि जिन प्राध्यापकों की कमी है, उन्हें भी जल्द भेज दिया जाएगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई वाधित न हो। वहीं, कार्यवाहक प्रिंसिपल वेद प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा दो प्रोफेसरो की नियुक्ति कर दी गई है इन्होने कहा कि सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून 2023 से आरंभ हो चुकी है छात्र धीरे धीरे दाखिले लेने पहुंच रहे है, बाकी आवेदन की तिथि 8 जुलाई तक निर्धारित की गई है। 8 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। 10 से 12 जुलाई तक तीन दिनों के दौरान फीस जमा होगी। 12 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। 18 जुलाई से महाविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र आरम्भ होगा। दाखिले हेतु छात्र समय पर पहुंच जाएं, ताकि आगामी 18 जुलाई से नियमित कक्षाएं बैठ सके व पढ़ाई शुरू हो सके।
