पालमपुर : विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं-परमार

डई पंचायत में सामुदायिक सेवा केंद्र भवन की रखी आधारशिला
प्रतिमा राणा। पालमपुर
विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि विकास सतत प्रकिया है और प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को ग्राम पंचायत डई में 35 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत सामुदायिक सेवा केंद्र भवन की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग से ज़िला कांगड़ा की पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 104 करोड़ की क़िस्त जारी की गई है और इसमें सुलाह विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लिए भी लगभग 11 करोड़ जारी किए गए हैं।
परमार ने कहा कि पंचायतीराज प्रणाली को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से सरकार की विकास योजनाओं को आम आदमी के कल्याण के लिए धरातल पर उतारा जाता है। उन्होंने कहा कि पंचायतें सरकार का अंग हैं, जहां ग्रामीण विकास के लिए कार्य योजनाओं को बनाकर उन्हें फलीभूत किया जाता है।
उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में एक साथ14 नईं पंचायतों का गठन के साथ प्रदेश में सबसे अधिक 80 पंचायतों निर्वाचन क्षेत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या और भूगोलिक दृष्टि से आकार में बड़ी पंचायतों के लोगों की मांग तथा विकास को गति देने के लिए नईं पंचायतों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि नईं पंचायतों के भवनों के निर्माण के लिए भी साढ़े 4 करोड़ से अधिक राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सुलाह हलके में 20 पंचायतों में सामुदायिक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
40 लाभार्थियों को वितरित की 3.5 लाख से अधिक राशि
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने के लिए वे बचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से लोगों की बीमारी, निर्धन बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई के लिए हजारों लोगों मदद कर उन्होंने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया है। उन्होंने इस अवसर पर 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष व विधायक निधि से 3.5 रुपए की सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत डई के 5 महिला मंडलों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डई में सामुदायिक भवन के रुके कार्य को पूर्ण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायत सामुदायिक सेवा केंद्र भवन के निर्माण के लिए भूमिदान करने वाले सतीश कुमार व पवना देवी, द्वारा बहुमूल्य भूमि दान करने पर आभार प्रकट कर इसे सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, एसडीएम धीरा डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, नायब तहसीलदार सुभाष मलहोत्रा, प्रधान ग्राम पंचायत डई कैप्टन जसवंत सिंह, उप प्रधान डई मलकीत सिंह, ग्राम केंद्र अध्यक्ष कैप्टन देवेंद्र चौहान, महामंत्री बूथ कैप्टन कपूर चंद, बूथ अध्यक्ष निक्का राम, सूबेदार त्रिलोक चंद, कैप्टन देश राज, कैप्टन देश राज, कैप्टन धर्मपाल, भगवान सिंह, रमेश चंद, राम सिंह, पूर्व प्रधान ड़ई हंसा चौहान, सकुंतला देवी व पवना कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।