नादौन : नादौन में आप की चर्चा छह को

आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू किया गया संवाद प्रोग्राम धाम पर चर्चा आने वाली 6 जून को नादौन विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सपड़ोह पंचायत के सामने लाहड़ में होने वाली है। इस तहत शैंकी ठुकराल ने जोर शोर से इसका प्रचार शुरू कर दिया है।
इस संबंधमें शैंकी ठुकराल ने नादौन विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी नादौन विधानसभा की आदरणीय जनता से अपील है कि आप सभी धाम पे चर्चा के तहत अपने-अपने सुझाव लेकर भारी से भारी संख्या में आएं एवं एक राजनीतिक बदलाव के लिए अपना योगदान दें। नादौन में कट्टर ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी का साथ दें एवं अच्छी एवं ईमानदार राजनीति की शुरुआत करें। प्रचार के दौरान शैंकी ठुकराल के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विजय शर्मा, विकास डोगरा, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रिशव, साहिल, किशोरी लाल, विकास, राजिंदर, कुलदीप, बलबीर, निखिल, परवीन, दिलबाग, अभिनव मौजूद रहे।