विद्युत उपमंडल नंबर-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने सूचित किया है कि पेड़ों की कटाई व लाईनों के रख रखाव कार्य के चलते 250 के.वी.ए. पक्का भरो-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आस्था अस्पताल तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जिला कल्याण समिति की बैठक हमीरपुर भवन में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विक्रम सिंह, उपस्थित विधायकों और अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए भोरंज क्षेत्र के जवान कमल वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीद की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की पहली तिमाही की समीक्षा करते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि हमीरपुर जिला को इन योजनाओं के तहत इस वित्त वर्ष में 60 करोड़ 24 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसमें से 12 करोड़ रुपये से अधिक बजट खर्च भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिला में पहली तिमाही के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1342 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही जिला में अब यह पेंशन पाने वाले लोगों की संख्या 38,503 हो गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन की उम्र घटाकर 65 वर्ष कर दी है। हमीरपुर जिला में इस आयु वर्ग की कई महिलाओं को पेंशन शुरू भी हो गई है। विक्रम सिंह ने कहा कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत जिला में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के 96 परिवारों को मकान निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये जारी करने हेतु बजट आवंटित किया गया है। बैठक के दौरान इस योजना के कई मामलों को मंजूरी प्रदान कर दी गई। अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत कारीगरों और अन्य कामगारों को मशीनें एवं औजार प्रदान करने के लिए लगभग साढे नौ लाख रुपये का बजट रखा गया है। दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांगजन विवाह अनुदान योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत राशि के लिए भी पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि ये सभी योजनाएं सीधे गरीब और जरुरतमंद लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन में जरा भी देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुंच सके। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड भी गरीब कामगारों को कई सुविधाएं प्रदान कर रहा है, लेकिन जागरुकता के अभाव में कई पात्र लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर और इंद्र दत्त लखनपाल ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिला कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी तथा पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे। बैठक के दौरान जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का जवान शहीद हो गया। ग्राम पंचायत लगमनवी के गांव घुमारली का रहने वाला शहीद कमल वैद्य डोगरा रेजिमेंट में तैनात था। शहीद जवान अप्रैल में छुट्टी काट कर ड्यूटी पर लारैटा था। 27 वर्षीय जवान की अक्तूबर माह में शादी तय थी। घर पर विवाह की तैयारियां चल रही थीं। शहीद अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनों को छोड़ गया है।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका के फेसबुक पेज पर लिखी एक पोस्ट काफी वायरल हुई है। उस पोस्ट में राधिका के ससुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर कई गंभीर आरोप लिखे गए। हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट पेज से गायब हो गई। इस पोस्ट में अनिल शर्मा की ओर से एक नोटिस की कापी थी, जिसमें होटल में चल रहे सैलून को खाली करने के लिए लिखा था। बता दें कि अनिल शर्मा परिवार का मंडी शहर में रीजेंट पाल्म्स होटल है। इसमें आश्रय शर्मा, उनकी माता और परिवार के अन्य सदस्य निदेशक हैं। इसी होटल में राधिका भी शादी के बाद से लगभग पिछले 33 महीनों से सैलून चला रही हैं। इसी सैलून को खाली करने के नोटिस की कापी इस पोस्ट में थी। उधर, देर शाम करीब नौ बजे राधिका के पति आश्रय शर्मा के फेसबुक पर पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उस अकाउंट से किसी ने हमारे पूरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची है। मेरा अनुरोध है कि आप उस अकाउंट से डाली पोस्ट को गंभीरता से न लें। हमारा परिवार एकजुट है और ऐसी कोई भी बात नहीं है जो उस पोस्ट के माध्यम से कही गई है। बता दें कि राधिका क्रिकेटर गौतम गंभीर की चचेरी बहन हैं। करीब छह साल पहले वह आश्रय के साथ परिणय सूत्र में बंधी हैं। वहीं, देवरानी अर्पिता खान शर्मा ने भी देर रात वायरल पोस्ट को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने ससुर अनिल शर्मा पर पर लगे आरोपों को निराधार बताया।। साथ ही अपनी जेठानी राधिका पर जमकर बरसीं। उधर, अनिल शर्मा ने इस पोस्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।
मुद्दा विहीन विपक्ष द्वारा देश विरोधी ताकतों के प्रभाव में तथ्य हीन आरोप लगाकर संसद की स्वस्थ परंपराओं को तोड़ना बेहद शर्मनाक है। मानसून सत्र के प्रारंभ में संसद में हुए विपक्ष के हंगामे पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है उन्होंने कहा कि विघटनकारी और अवरोधक देश विरोधी ताकतों को भारत का आत्मनिर्भर बनते हुए विकास की राह पर आगे बढ़ना रास नहीं आ रहा है। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि संसद सत्र की कार्यवाही को निर्बाध और निर्विघ्न संपन्न कराने में योगदान देने के बजाय उसमें बाधा डालकर विपक्ष अस्थिरता और अराजकता का माहौल पैदा करना चाहता है। देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए मानसून सत्र से ठीक पहले एक रिपोर्ट कुछ वर्गों द्वारा केवल एक ही उद्देश्य के साथ फैलाया गया है कि कैसे भारत की विकास यात्रा को पटरी से उतारा जाए और अपने पुराने प्रोपोगेंडे के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को अपमानित किया जाए। इसी आधार पर सारा हंगामा किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार में देश के हर कोने से, समाज के हर वर्ग विशेषकर महिलाओं, किसान, दलित और पिछड़े वर्ग से चुनकर आए सदस्यों को प्रधानमंत्री के द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व दिया गया। लेकिन, कुछ ऐसी देशविरोधी ताकतें हैं जो मोदी द्वारा महिलाओं और समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग को दिए गए सम्मान को पचा नहीं पा रही हैं। जब प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा में अपने नये मंत्रिपरिषद का परिचय कराने के लिए उठे, जो संसद की एक पुरानी व समृद्ध परंपरा है, तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने दोनों सदनों के वेल में आकर सदन की कार्यवाही को बाधित कर संसद की स्वस्थ और वर्षों पुरानी परम्पराओं को तोड़ा है। सदन को बाधित कर जनता से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों को संसद में न उठने देना आम नागरिक के अधिकारों को दबाने का एक कुप्रयास है, जो विपक्ष ने किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बना कर विश्व गुरु की राह पर अग्रसर करना मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को हासिल करने में, विपक्ष सहित तमाम देश विरोधी ताकतों के किसी भी तरह के झूठे प्रोपोगेंडे से निपट कर मोदी सरकार आगे बढ़ती रहेगी। कुंठित विपक्ष की देश और सरकार को अस्थिर करने की कुत्सित मंशाएं कभी पूरी नहीं होंगी। जनता जनार्दन समय आने पर उन्हें फिर से जवाब देगी।
जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 10 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 855 सैंपल लिए गए, जिनमें 10 पॉजीटिव पाए गए। डॉ. अग्रिहोत्री ने बताया कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कडरियाणा में 46 वर्षीय और 52 वर्षीय दो महिलाओं, 13 वर्षीय लडक़ी, 19 वर्षीय युवक और 60 वर्षीय व्यक्ति सहित कुल 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उखली क्षेत्र के गांव गौटा में 34 वर्षीय व्यक्ति, दखयोड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर में 42 वर्षीय महिला, मोहीं की 38 वर्षीय महिला, बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गांव पट्टा सौल का 10 वर्षीय लडक़ा और तहसील घुमारवीं के गांव कोठी की 13 वर्षीय लडक़ी भी संक्रमित पाई गई है।
वल्र्ड यूथ स्किल दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैल में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य रणवीर परमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के विभिन्न कोर्सों की प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मीनाक्षी ठाकुर और जिला प्रशिक्षण समन्वयक अश्वनी शर्मा ने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि युवाओं के कौशल विकास के लिए निगम ने अल्प अवधि के कई प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए हैं। इस तरह के कोर्स करने के बाद युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं तथा वे अपने कौशल के बल पर अपना व्यवसाय भी आरंभ करने में सक्षम होते हैं। मीनाक्षी ठाकुर ने युवाओं से इन प्रशिक्षण कोर्सों का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने कौशल विकास निगम के कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं और युवतियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए।
कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इस बार सामान्य प्रवेश परीक्षा नहीं करवाएगा। जेईई और 12वीं कक्षा के क्वालीफाइंग अंकों की मेरिट के आधार पर ही संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में दाखिले होंगे। इससे पूर्व विवि में दाखिले के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होते रहे हैं। पिछले सवा साल से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विवि प्रशासन ने छात्र हित में प्रवेश परीक्षा का निर्णय टाल दिया है। तकनीकी विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने के बारे में जानकारी दी गई है। डारेक्ट एंट्री वाले विद्यार्थियों का दाखिला प्रवेश/पात्रता परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर होगा, जबकि लेटरल एंट्री वाले विद्यार्थियों का दाखिला डिप्लोमा की मेरिट/पात्रता परीक्षा की मेरिट के आधार होगा। प्रो. चंदेल ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार सामान्य प्रवेश परीक्षा का फिलहाल आयोजन नहीं होगा। जेईई और बारहवीं कक्षा की मेरिट के आधार पर ही बीटेक, फार्मेसी, एमबीए व एमसीए में दाखिले होंगे। विवि ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र विद्यार्थी 20 जुलाई तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। अभी विवि ने ऑनलाइन फार्म भरने का ही शेड्यूल जारी किया है। काउंसलिंग का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि बीटेक लेटरल और डायरेक्ट एंट्री, बी-फार्मेसी एलोपैथी लेटरल और डायरेक्ट एंट्री, बी-फार्मेसी (आयुर्वेद), बी-आर्किटेक्चर, बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी), एमबीए, एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) पीजी डिप्लोमा इन योग (दोनों सत्र) विषयों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
आपात परिस्थितियों में फंसे आम लोगों को अस्पताल तक पहुंचाकर उनकी जिंदगियां बचाने वाली स्वास्थ्य विभाग की जीवीके ईएमआरआई -108 एंबुलेंस सेवा कोरोना संकट में भी कई लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। लगभग डेढ़ वर्ष से जारी कोरोना संकट के दौरान इस निशुल्क एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने हजारों कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों या कोविड केयर सेंटरों तक पहुंचाया। इसके अलावा सैंपलिंग और टैस्टिंग में भी यह एंबुलेंस सेवा तथा इसके कर्मचारी लगातार सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के दौर में जहां पूरे विश्व में भय का माहौल बना हुआ था, वहीं स्वास्थ्य विभाग की जीवीके ईएमआरआई-108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने अपने परिवारों की चिंता किए बगैर निस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दीं। प्रदेश भर में अभी तक लगभग 42,071 कोरोना संक्रमित मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों तक पहुंचाया जा चुका है। हमीरपुर जिला में भी 2893 कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल या कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाने में इसी एंबुलेंस सेवा ने मदद की। गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की जीवीके ईएमआरआई 102 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा भी कोरोनाकाल में सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही हैं। 102 एंबुलेंस सेवा की गाडिय़ों के माध्यम से प्रदेश भर में कोरोना टैस्ट के लिए लगभग 2,22,759 सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं। हमीरपुर जिला में भी इन गाडिय़ों ने 31,401 सैंपल लिए हैं। कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद मरीजों को घर छोडऩे में 102 एंबुलेंस सेवा ने सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश भर में 5087 मरीजों को इन गाडिय़ों के माध्यम से वापस घर पहुंचाया गया। हमीरपुर के 481 संक्रमित मरीजों को भी ठीक होने के बाद 102 एंबुलेंस गाडिय़ों ने घर पहुंचाने में सहायता की। जीवीके ईएमआरआई के प्रदेश प्रमुख मेहुल सुकुमारन ने बताया कि कोरोनाकाल में लगातार सेवाएं प्रदान करने के बावजूद एंबुलेंस सेवा का कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। एंबुलेंस सेवा के अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ बेहतरीन तालमेल एवं समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों को किया सम्मानित :- स्वास्थ्य विभाग की जीवीके ईएमआरआई-108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हमीरपुर जिला में भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने विशेष रूप से सम्मानित किया। 108 एंबुलेंस सेवा में सर्वश्रेष्ठ ईएमटी का पुरस्कार पूजा कुमारी को और सर्वश्रेष्ट पायलट का पुरस्कार संजीव कुमार को दिया गया। 102 जननी एक्सपे्रस एंबुलेंस सेवा में सुखदेव सिंह को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दोनों एंबुलेंस सेवाओं के कर्मचारियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोनाकाल में इन्होंने अपने परिवार की चिंता किए बगैर निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करके एक मिसाल कायम की है। कार्यक्रम के दौरान एडीएम जितेंद्र सांजटा, जीवीके ईएमआरआई के प्रदेश प्रमुख मेहुल सुकुमारन, वित्त प्रमुख विजय पंढेर, जिला प्रभारी पंकज शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 16 जुलाई को 400 केवीए हीरानगर-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 16 जुलाई को मौसम खराब रहता है तो मरम्मत कार्य अगले दिन यानि 17 जुलाई को किया जाएगा। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
मीना बेदी ने बुधवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी हमीरपुर का कार्यभार संभाल लिया। लगभग 34 वर्षों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत मीना बेदी को हाल ही में जिला लोक संपर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया है। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वर्ष 1987 में हमीरपुर से ही अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। वह सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय शिमला, जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला, ऊना और बिलासपुर में भी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। बिलासपुर में लगभग साढ़े चार वर्ष तक सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में कार्य करने के बाद वह इसी वर्ष जून में जिला लोक संपर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुईं।
"साब तुहन्दे अनुरागे दित्ती हिमाचले री बुड़क बनाई, तुहांजो बड़ी बधाई" । रविवार को समीरपुर स्थित आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को अनुराग ठाकुर के भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण व खेल व युवा मामलों के मंत्री के रूप में मिली नहीं जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए पुरानी बमसन से संबंध रखने वाले एक वृद्ध रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ने जैसे ही यह बात कही तो बड़ी संख्या में उपस्थित धूमल समर्थकों ने अनुराग और धूमल जिंदाबाद के नारे लगाए। बदले में प्रोफेसर धूमल ने भी बड़ी आत्मीयता से उनकी दी बधाइयां को स्वीकार करते हुए उन्हें मुंह मीठा करने के लिए कहा। लगातार पांचवें दिन भी समीरपुर में धूमल परिवार को बधाइयां देने वालों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। खुशी के रंगों की चमक कहीं कोरोना की धमक से फीकी ना पड़ जाए, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री जहां स्वयं जन भावनाओं का ख्याल रख आने वाले लोगों से मिल भी रहे हैं, तो साथ ही कोविड गाइडलाइंस कि कहीं अनदेखी ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान रख आने वाले सभी लोगों को आगाह कर रहे हैं। बड़े भाई की बड़ी उपलब्धि की खुशी के मौके पर पिता के साथ अरुण धूमल भी समीरपुर में मौजूद हैं। हमीरपुर के साथ-साथ बिलासपुर व सोलन जिला से भी काफी संख्या में लोग शामिल रहे। हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर अपने समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे तो सुजानपुर के कई पंचायतों के प्रधान अपने प्रतिनिधियों व पंचायत वासियों को लेकर बधाई देने पहुंचे हुए थे।
रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन हमीरपुर में संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर द्वारा सांसद मोबाइल स्वास्थय सेवा एवं प्रयास संस्था के सहयोग से निःशुल्क मैडिकल टैस्ट किए गए। मोबाइल मैडिकल टीम के अनुभवी डाॅक्टरज़ की देखरेख में लगभग 55 लोगों ने अपने मैडिकल टैस्ट करवाए तथा आवश्यकता अनुसार जरूरी दवाईयां भी वितरित की गईं। इस कैम्प का शुभारंभ विनोद कुमार शर्मा संयोजक संत निरंकारी मंडल ब्रांच हमीरपुर के कर कमलों द्वारा किया गया तथा राजेश कुमार ठाकुर शिक्षक निरंकारी सेवादल के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों एवं मैडिकल स्टाफ के लिए नाश्ता एवं जलपान की सुंदर व्यवस्था भी की गई। इस के अतिरिक्त स्थानीय संयोजक द्वारा कैम्प में शामिल सभी लोगों को संत निरंकारी मिशन का लिटरेचर भी भेंट किया गया। संत निरंकारी सेवादल सदस्यों द्वारा कैम्प को सफल बनाने के लिए भरपूर योगदान दिया गया।
अनुराग ठाकुर के केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेते ही हमीरपुर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। बुधवार को जैसे ही अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली तो पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस खुशी के मौके पर कई लोगों ने समीरपुर का रुख किया और वरिष्ठ भाजपा नेता में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को मिलकर उन्हें बधाई देने पहुंच गए। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश व कई राजनीतिक हस्तियों ने व केंद्र के कई नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को दूरभाष पर बधाई दी है। इस खुशखबरी के बाद हमीरपुर में उत्सव जैसा माहौल बन गया है और प्रदेश के कई लोगों ने वहां पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री को बधाइयां दी हैं। मिलने वालों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा और पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं सब से मिलकर यह खुशी सबसे बांटी है। समीरपुर में बधाइयां देने पहुंचने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, अभय वीर सिंह लवली, जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कौशल, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक जग सिंह ठाकुर, विशाल पठानिया, अनिल परमार इत्यादि का नाम शामिल है।
2017 में जो हुआ वह अब इतिहास है, उसको मिटाया तो नहीं जा सकता लेकिन उससे सबक लेना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में जिला भाजपा द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए यह बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बने इसलिए ऐसा माहौल तैयार कर खड़ा करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अब सब मिल कर इस प्रदर्शन को विधानसभा चुनावों में भी मेंटेन करने के लिए काम करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती रहें ऐसा दृष्टिकोण पार्टी के हर कार्यकर्ता, पदाधिकारीयों व नेताओं का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत बड़ा परिवार है और परिवार के बहुत अधिक सदस्य भी हैं। कई बार कुछ सदस्यों के कई विषयों पर आपसी विचार मेल नहीं खाते, इनकी चर्चा पार्टी के भीतर ही हो ऐसा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को जनहित के काम करने चाहिए और लोकहित में काम करना और बाद में उसका प्रचार प्रसार भी करना चाहिए और लोगों को अधिक से अधिक फायदा कैसे पहुंचाया जाए इस बात का ध्यान रखना चाहिए, राजनीतिक बातों के साथ-साथ जनसेवाएं और सहयोग भी चलता रहना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व भर में हो रहे नुकसान से हमारा देश अछूता नहीं रहा है। लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने न केवल देश को आगे बढ़ाया बल्कि पूरे विश्व को मार्गदर्शन दिया है, लेकिन कुछ दल आपदा के समय सरकार के प्रयासों का सहयोग करने के बजाए आलोचना करने और दुष्प्रचार करने तक सीमित है । पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला किया और सेवा ही संगठन का जो नारा राष्ट्रीय नेतृत्व ने दिया था, उस ध्येय वाक्य को पूरा करके दिखाया है, इसलिए कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि ना केवल देश के अंदर कई ताकतें बल्कि देश के बाहर से भी विदेशी शक्तियां यह कोशिश कर रही हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश आगे बढ़ रहा है, जो विश्व की राजनीति में भारत का कद ऊंचा हो रहा है उसको कैसे पीछे किया जाए। ऐसी कोशिशें लगातार जारी हैं। हमारी देश के कुछ राजनीतिक दल इन विदेशी ताकतों के प्रभाव में देश की आलोचना करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। देश की बेहतरी के लिए उठाए गए केंद्र सरकार के हर कदम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विपरीत ट्वीट आता है। कई नेताओं को तो यह भी पता नहीं चलता कि वह देश के दुश्मनों के साथ हैं की अपने देश के साथ। अब ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आते जाएंगे ऐसी साजिशें बढ़ती जाएंगी। कार्यकर्ताओं को इन साजिशों का जवाब देना चाहिए और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की चर्चा करनी चाहिए ।
विकास खण्ड नादौन की भदरूँ, लाहड़-कोटलू, बैहरड़ और कश्मीर पँचायतों में नये कॉमन सर्विस केंद्रों का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने इस कार्य हेतु सतारह लाख की धनराशि जारी कर दी है। इन पंचायततों में कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण हेतु बजट जारी होने पर इन के निर्माण के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भदरूँ में कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण हेतु 5 लाख, जबकि लाहड़ कोटलू के लिये 4 लाख और इतनी ही राशि बैहरड़ और कश्मीर पंचायतों में उक्त केंद्रों की स्थापना हेतु जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नादौन विकास खण्ड की बीस पंचायतों के लिये पहले ही उक्त केंद्रों की स्थापना के लिये एक करोड़ की धनराशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी पंचायतों को उक्त सुविधा से जोड़ेगी। एचआरटीसी के वाईस चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले साढ़े तीन वर्षों में शानदार कार्य किया है। अर्बन डेवेलपमेंट के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी मौजूदा सरकार ने मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि नादौन क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल खोलकर प्रदेश के खजाने की यहां बरसात की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे इन कार्यों की स्पीड को और तेज किया जायेगा। सड़क, पानी , बिजली और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नया अध्याय लिखा जायेगा। वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती के लिये सरकार उम्दा कार्य कर रही है। सभी पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से तकनीकी तौर पर सुदृढ़ करने के लिये सरकार यत्नशील है। निकट भविष्य में सरकार की समस्त योजनाओं और लाभों की जानकारी के लिये पंचायत घरों में सुगम सहायता केंद्र खोले जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी सुविधाओं के लाभ उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध हो सकें।
बुधवार को हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि बैठक में मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से एचआरटीसी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुवीर सिंह ठाकुर, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन रणजीत सिंह, बिना, कपिल व बिना शर्मा उपस्थित रहे। बैठक में 80 पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले के पांचों मंडलों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई और आने वाले समय में प्रदेश भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं रणनीति तय की गई। बैठक में विभिन्न मोर्चों और पार्टी द्वारा दिये गए कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने की दृष्टि से जिला पदाधिकारियों को प्रभारियों का दायित्व भी प्रदान किया गया। महिला मोर्चा की प्रभारी का दायित्व पुष्पा ठाकुर को, ओबीसी मोर्चा के प्रभारी का दायित्व राजकुमार वर्मा को, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रभारी का दायित्व देवराज शर्मा को, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी का दायित्व अंकुश दत्त शर्मा को, युवा मोर्चा के प्रभारी का दायित्व तेज प्रकाश चोपड़ा को, किसान मोर्चा के प्रभारी का दायित्व अजय शर्मा को और पन्ना प्रमुख कमेटी के प्रभारी का दायित्व नवीन शर्मा को दिया गया है। इसके अतिरिक्त विशाल पठानिया को पन्ना प्रमुख कमेटी के सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है, सभी मोर्चों का प्रशिक्षण प्रभारी ठाकुर रघुवीर सिंह और सह प्रभारी अनिल परमार को, लाभार्थी सूची प्रभारी देवराज शर्मा व सह प्रभारी बबली देवी को, पंच परमेश्वर सम्मेलन प्रभारी कैप्टन रंजीत सिंह व सह प्रभारी चंद्रशेखर को, त्रिदेव प्रशिक्षण प्रभारी प्यारे लाल शर्मा व सह प्रभारी कमलेश परमार को, अनुसूचित जाति बहुल बूथों की सूची का प्रभारी एडवोकेट संजीव कुमार को और पौधारोपण कार्यक्रम का प्रभारी बीना शर्मा व सह प्रभारी अनीश कुमार को बनाया गया है। बैठक में इसके साथ साथ ही पांचों मंडलों के होने वाली बैठकों की तिथियां में निर्धारित कर उनकी घोषणा की गई है। 13 जुलाई को हमीरपुर मंडल की बैठक होगी, 14 जुलाई को सुजानपुर और नादौन मंडल की बैठक होगी, 15 जुलाई को बड़सर मंडल की बैठक होगी, व 16 जुलाई को भोरंज मंडल की बैठक होगी। बैठक को विभिन्न सत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने संबोधित किया। जिला महामंत्री अभिषेक सिंह लवली ने बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव डाला जिसका अनुमोदन प्यारेलाल शर्मा और अनिल कौशल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि हमीरपुर जिला की पांचों की पांचों सीटें जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा था कि हमीरपुर का संगठन पहले भी प्रदेश भर में नंबर वन था और फिर से इसको नंबर वन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और हमीरपुर में पार्टी व संगठन को सुदृढ़ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का जो योगदान है उसको कभी नहीं भुलाया जा सकता उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी प्रदेश को व हमीरपुर को बहुत मदद पहुंचाई है, जिसके लिए जिला भाजपा उनकी आभारी है।
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू से नादौन के सेरा विश्राम गृह में अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की। उन्होंने विधायक सुक्खू को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी सभाएं अधिनियम 1968 की धारा 59 के संशोधन से सहकारी सभाएं केवल अपनी सदस्यों से ही अमानते जमा करवा सकते हैं। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सभाओं को विभाग की ओर से दवाब बनाया जा रहा है कि सदस्यों के अतिरिक्त जो भी खाते हैं उनकी रिपोर्ट विभाग को भेजें और जो लोग सदस्य नहीं है या फिर अस्थाई सदस्य है उनकी अमानते उनके बैंक के खाते में जमा करवाएं । जो अमानतें महिला मंडल, युवक मंडल, मन्दिर कमेटियों, बच्चों, प्रवासी मजदूरों और दुकानदारों के हैं उन सभी को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्राथमिक सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अगर सहकारी सभाएं इस पैसे को समय पर वापिस कर देंगी तो सभी सभाएं हानि में आ सकती है जिससे सहकारी सभा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक सुक्खू ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष और विधानसभा के पटल पर दोनो जगह उठायेंगे और इस गंभीर समस्या का समाधान करवाएं। इस मौक़े पर उनके साथ प्रैस सचिव संजीव चौहान, नादौन ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव पटियाल, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार, मोहिंद्र सिंह, जसविंद्र, अनिल कुमार, संजय कुमार, संजय पटियाल, देशराज, किशोरी लाल और विभिन्न सहकारी सभाओं के प्रधान और उप प्रधान मौजूद थे।
हमीरपुर : युवा कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि लोक निर्माण विभाग हमीरपुर मंडल में भ्रष्टाचार चरम पर है बार-बार जिलाधीश को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है और लोक निर्माण विभाग के अफसर वैसे ही बेलगाम हाथी की तरह बिना टेंडर खोले ही काम लगातार अपने गिने-चुने लोगों को दे रहे हैं। एक तरफ तो सरकार कहती है कि आत्मनिर्भर बनो स्वयं के कार्य पैदा करो और दूसरी तरफ जब बेरोजगार पढ़े-लिखे डिग्री धारक नौजवान ठेकेदारी का काम कर रहे हैं, तो उनके साथ सरेआम धोखा किया जा रहा है। बिना टेंडर खुले ही काम दिए जा रहे हैं। इसका ताजा ज्वलंत उदाहरण यह है कि मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल हमीरपुर में बनना तय हुआ है, जिसके टेंडर सोमवार को सुबह खुलेंगे और जिसको अखबारों में भी प्रकाशित किया गया है। लेकिन मेकशिफ्ट हॉस्पिटल का काम टेंडर खुलने से पहले ही शुरू हो चुका है। जबकि टेंडर सोमवार को खुलने हैं। युवा कांग्रेस इस सरेआम हो रहे धड़ल्ले से भ्रष्टाचार का विरोध करती है और जिलाधीश से फिर से एक बार प्रार्थना करती है कि इसकी जांच विभागीय नहीं बल्कि विजिलेंस और सेंट्रल सीआईडी से करवाई जाए। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हमीरपुर अश्विनी कुमार ने कहा कि हम तो पहले ही छात्रों के हितों के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं अगर इस भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं कसी गई तो धरना प्रदर्शन जिलाधीश कार्यालय के अंदर किया जाएगा इसके लिए चाहे हमारे नौजवानों को अपनी गिरफ्तारी ही क्यों न देनी पड़े, लेकिन चरम पर पहुंचे इस लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार और हमारे नौजवान ठेकेदारों से धोखा बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। वही जिला अध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार हर लोक निर्माण मंडल में दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और चुने हुए लोगों को ठेके देकर भाई भतीजावाद और कमीशन खोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुक्रांत भाटिया और जिला महासचिव अमित रजत, युवा कांग्रेस सुजानपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार मोना, युवा कांग्रेस सुजानपूर के उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर, युवा नेता पंकज मिन्हास, विकास लठ , एनएसयूआई के महासचिव टोनी ठाकुर ,हमीरपुर कैंपस एन एस यू आई अध्यक्ष शिवम धीमान व अन्य मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस का क्रमिक भूख हड़ताल धरना जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों को बिना एग्जाम के प्रमोट करने के लिए मुहिम चलाई गयी है। उसमें आज युवा कांग्रेस प्रभारी दामन वाजवा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने उनको टोपी और शाल पहनाकर सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला प्रभारी अखिल अग्निहोत्री, जिलाअध्यक्ष मोंटी संधू और अन्य ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष मोंटी संन्धु ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनको प्रमोट नहीं किया तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने सरकार की दोहरी रणनीति को अफसरशाही की असफलता करार देते हुए कहा कि जब सारी क्लासेस ऑनलाइन लगती रही तो अब ऐसी क्या आन पड़ी के एग्जाम लेने पड़ रहे हैं। सरकार को उल्टा इस समय कोरोना की तीसरी लहर में सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि फिर से कोरोना ने धीरे-धीरे अपना सिर उठाना शुरू कर दिया है। सचिन ठाकुर उपाध्यक्ष सुजानपुर, पूर्व महासचिव लोकसभा हमीरपुर पंकज मिन्हास, पूर्व संयुक्त सचिव विकास लठ, जिला हमीरपुर सोशल मीडिया के संयोजक विशाल , ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बड़सर विशाल शर्मा ,मनोज डोगरा जिला महासचिव व अन्य उपस्थित रहे ।
फॉल आर्मी नामक कीट मक्की की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है। इस बार भी हमीरपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में फॉल आर्मी कीट के पनपने का पता चलते ही कृषि विभाग ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं तथा जिला के किसानों को आगाह किया है। विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी ने वीरवार को स्वयं बड़सर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों का दौरा करके मक्की की फसल का जायजा लिया और कीट के प्रबंधन के संबंध में किसानों का मार्गदर्शन किया। डॉ. पीसी सैणी ने बताया कि फॉल आर्मी वर्म मक्की की फसल को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचाता है। पिछले वर्ष हमीरपुर जिला के कई क्षेत्रों में इस कीट ने किसानों का काफी नुक्सान किया था। इस वर्ष भी बिझड़ी ब्लॉक के गांव बैरी, पाहलु, ढंढवीं, बल्ह, बिहाल और कई अन्य गांवों में इस कीट का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि यह कीट मुख्यत: मक्की की पत्तियों को खा लेता है। शुरुआती दिनों में यह कीट पत्तियों के किनारों को छील देता है तथा पत्ती पर छोटे-छोटे छेद कर देता है। पौधे की खाई गई पत्तियों से ऊपर की पत्तियां भी गिरने लगती है। डॉ.पीसी सैणी ने कहा कि किसानों को अगर अपनी फसल में इस तरह के लक्षण नजर आते हैं तो वे तुरंत नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें। फॉल आर्मी कीट से बचाव के लिए कीटनाशकों का छिडक़ाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किसान अजढिरिक्टन 1 ईसी (1000 पीपीएम) की 2 मिली लीटर मात्रा को एक लीटर पानी में घोलकर छिडक़ सकते हैं। इसके अलावा थायोडिकार्ब 75 डब्ल्यूपी को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी या फ्ल्यूबेंडाईमाईड को 0.3 मिली प्रति लीटर पानी अथवा स्पिनोसैड 45 एससी को भी 0.3 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे की जा सकती है। ये सभी दवाईयां कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त दुकानों से प्राप्त की जा सकती हैं। इनके अलावा क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी को 2 मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर या साईपरमैथरीन 25 ईसी का छिडक़ाव भी किया जा सकता है। ये दवाईयां जिले में सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि कृषि विभाग इसी हफ्ते कीटनाशकों की लगभग 200 लीटर की खेप कृषि विक्रय केंद्रों तक पहुंचा रहा है। उन्होंने जिला के किसानों से फॉल आर्मी वर्म के प्रति सावधानी बरतने तथा किसी भी तरह की जानकारी के लिए नजदीकी कृषि अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की है।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के एनेक्सी भवन में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली। अनुराग ठाकुर ने अपनी बारी के अनुसार सभी से वैक्सीन लेने व देशवासियों को कोविड से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है।
हमीरपुर : जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को परिषद के सम्मेलन हॉल में बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिषद के सदस्यों की ओर से उठाई गई जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। 15वें वित्त आयोग की धनराशि पर चर्चा के दौरान बबली देवी ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे इसके लिए अपने शैल्फ भेजें। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियमों के अनुसार ही ये शैल्फ भेजें तथा संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ चर्चा के बाद ही ये शैल्फ तैयार करें। जलशक्ति मंडल बड़सर में पेयजल समस्या के संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इसके निवारण के लिए एक हफ्ते के भीतर ठोस कदम उठाएं। बैठक में ग्राम पंचायत कड़साई में मान खड्ड के कारण स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों तथा इनके निवारण का मुद्दा भी उठाया गया। अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत डेरा के गांव चकलह, ग्राम पंचायत जंदड़ू के गांव सुखानी और ग्राम पंचायत जोल के गांव समौना में सडक़ की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। मनोह-लगमनवीं सडक़ की मरम्मत और मनोह-बस्सी सडक़ पर नई पुलिया के निर्माण को लेकर भी लोक निर्माण विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए। लदरौर बाजार में बिजली लाईनों की केबलिंग करने, हनोह पंचायत की पेयजल समस्या, ग्यारह ग्रां की सिंचाई योजना की समस्या, पंचायतीराज विभाग में कर्मचारियों की कमी, बेसहारा पशुओं की समस्या और कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडीएम जितेंद्र सांजटा ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाएं। बैठक के दौरान जिला परिषद के सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी और अन्य सदस्यों ने भी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
हमीरपुर पुलिस दिन प्रतिदिन लोगों को पार्किंग को लेकर जागरूक करती है लेकिन लोग फिर भी नहीं मानते हैं जहाँ लोगों का मन करता है वहीं गाड़ी खड़ी कर देते हैं और अपने अपने कामों को निकल जाते हैं इसी का एक उदाहरण आज जल शक्ति विभाग हमीरपुर के बाहर बनी फुटपाथ देख सकते है। वहां पर लोग अपनी अपनी बाइके फुटपाथ पर खड़ी करके चले गए जिससे राहगीरों और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि फुटपाथ पर जगह ना होने के कारण लोगों को रोड पर चलने के लिए मजबूर होना होना पड़ता है। लेकिन राहगीर चले तो चले कहा क्योंकि फुटपाथ पर तो लोगों ने गाड़ियां खड़ी की है। इस सबंध में ट्रैफिक इंचार्ज एसआई पाल सिंह ने बताया की हमने लोगों को कई बार में समझाया है कि गाड़ियां हमेशा पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें लेकिन लोग नहीं मानते हैं जिसके चलते हमें नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों का चालान करना पड़ता है। इसलिए लोगों को भी चाहिए कि फुटपाथ और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी न करके पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ी करें जिससे एक तो लोगों को चलने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी और साथ ही लोग चालान से भी बचे रहेंगे।
सिरमौर के शिलाई में वाहन के नीचे खाई में गिरने से हुई दुर्घटना में 10 लोगों की अकाल मृत्यु दुखदाई है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शिलाई में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में 12 से 26 साल की उम्र के बीच के 8 युवाओं का एक साथ ही संसार छोड़ कर चले जाना बहुत ही हृदय विदारक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रभु से पीड़ित परिवारों को दुःख सहने की शक्ति व दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
हमीरपुर से जारी एक सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने केंद्र सरकार के प्रोत्साहन पैकेज को छोटे कारोबारियों ट्रैवल्स टूरिज्म और हेल्थ सेक्टर के लिए मददगार करार दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा दिया गया प्रोत्साहन पैकेज इन सभी लोगों के लिए कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि 6,28,993 करोड़ रुपए का यह राहत पैकेज कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में देश की अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज़ का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने 8 राहत उपायों का ऐलान कर केंद्र सरकार के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है जिसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना, चार नए राहत उपाय और हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक राहत पैकेज भी सम्मिलित है। क्रेडिट गारन्टी स्कीम के तहत छोटे कारोबारियों को ऋण मिलेगा। इस लोन की अवधि 3 साल होगी और सरकार गारंटी देगी। इस स्कीम का लाभ करीब 25 लाख लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन पैकेज में कोविड महामारी से प्रभावित रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड और ट्रेवल टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स को सरकार वित्तीय मदद देगी। तो वहीं कोरोना की मार से टूट चुके टूरिज्म सेक्टर के लिए राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इस स्कीम के तहत 100 करोड़ रुपए की वित्ती सहायता दी जाएग। उन्होंने कहा कि इस प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसानों को 14,775 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी गई है। इसमें 9125 करोड़ रुपये की सब्सिडी केवल डीएपी पर दी गई है। वहीं, 5650 करोड़ रुपए की सब्सिडी एनपीके पर दी गई है। पिछले वर्ष 26 मार्च को घोषित की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, जिसके तहत कोविड से प्रभावित गरीबों की मदद मुफ्त अनाज दिया जाता है, शुरुआत में इस स्कीम का लाभ अप्रैल से जून 2020 के दौरान मिला था। लेकिन इसके बाद इसे बढ़ाकर नवंबर 2020 तक लागू कर दिया गया था। इस साल जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो मई 2021 में इस स्कीम को फिर से लॉन्च किया गया और अब इस स्कीम के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नवंबर 2021 तक मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना लॉन्च की गई थी। अब इस आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्तार कर इस स्कीम को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने प्रोत्साहन पैकेज को अर्थव्यवस्था के लिए राहत का बड़ा कदम बताते हुए केंद्र सरकार व वित्त मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।
हमीरपुर :केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार दोपहर बाद हमीरपुर के सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया, जबकि अन्य जनसमस्याओं का भी अतिशीघ्र निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस दौरान कई क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिमंडलों ने भी केंद्रीय मंत्री से भेंट की तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं एवं मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, अन्य अधिकारी, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, भाजपा पदाधिकारी नरेंद्र अत्री, जिला महामंत्री हरीश शर्मा, अभयवीर लवली और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अन्य भाजपा नेताओं के साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर के घर भी गए और उन्होंने बीते दिनों हुए नरेंद्र ठाकुर की माता के देहावसान पर शोक व्यक्त किया।
इंदु गोस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इंदु गोस्वामी का कहना है कि जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम ने 7 साल में वो कर दिखाया जो पिछले 70 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने की बार-बार बात करने बाली कांग्रेस को बेहतर ज़बाब मिल गया है जब 14 ऐसे चेहरे सर्वदलीय बैठकमें शरीक हुए जो धारा 370 को हटाने का विरोध कर रहे थे तो ये ना सिर्फ राजनितिक जीत भाजपा की थी बल्कि देश का सम्मान भी था, जिसके लिए हम वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा वोटो की राजनीति करती रही, लेकिन भाजपा ही ऐसी सरकार है जिसने देश की जनता की आवाज को समझा सुना और फिर उसपर अमल किया। यही कारण है ही धारा 370 के बाद राम मंदिर का मसला भी पूरे देश में सौहार्दपूर्ण माहौल में सुलझ गया। आज राम मंदिर का निर्माण भी चल रहा है तो अयोध्या में मस्जिद भी बन रही है।
डीसी हमीरपुर कार्यालय चौक के बाहर बनी फुटपाथ पर हर रोज कोई न कोई गाड़ी खड़ी रहती है यह दृश्य आप डंक वाली चौक से लेकर देवपाल चौक तक देख भी देख सकते हैं। ज्यादातर लोग फुटपाथ पर गाड़ी पार्किंग करके अपने काम को चले जाते हैं। जिससे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को भारी मुश्किल होती है। इस संबंध में जब ट्रैफिक इंचार्ज पाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या मेरे ध्यान में है और साथ ही कहा कि फुटपाथ पर खड़ी गाड़ियों पर आगे से ध्यान रखा जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में कोई मुश्किल ना हो।
आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर में अब भूतपूर्व सैनिकों ने अपने किराना और शराब के कार्ड पैन नंबर से लिंक करवाने होंगे। जिन लोगों ने अपने कार्ड पेन नंबर से लिंक नहीं किए है, वह लोग जल्द पेन नंबर से अपने कार्ड लिंक कर लें। इसके अलावा कार्ड रिन्यू करने के लिए डिस्चार्ज बुक और पीपीओ की फोटोस्टेट कॉपी भी साथ लाएं। इस बात की जानकारी आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने दी। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि कैंटीन का सामान कार्डधारक को ही दिया जाएगा। अगर किसी कार्डधारक को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है या अधिक उम्र के कारण कैंटीन तक आने में असमर्थ हैं तो वे अपने रिश्तेदार का अथॉरिटी पत्र बनवाकर सामान ले सकते हैं। अथॉरिटी पत्र के बगैर किसी अन्य व्यक्ति को सामान नहीं दिया जाएगा। अगर किसी पूर्व सैनिक या उनके आश्रित के कार्ड की अवधि 3-4 महीनों में खत्म होने जा रही है तो वे भी नया कार्ड बनवा लें। इसके लिए पुराना कार्ड जमा नहीं होगा तथा नया कार्ड आने तक पुराने कार्ड से सामान मिलता रहेगा। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिक मास्क पहनकर ही कैंटीन में सामान लेने आएं। मास्क के बगैर किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हमीरपुर :प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर जिले में भी कोरोना कफ्र्यू में एक बार फिर कई रियायतें दी गई हैं। जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बुधवार को इनके आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि अब सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं। दवा की दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर पहले की तरह ही कोई समय सीमा नहीं रहेगी। रेस्तरां, बार, ढाबे और खाने की अन्य दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिलाधीश ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित नियमों और सावधानियों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। सभी सरकारी-अद्र्ध सरकारी कार्यालय, संस्थान, स्थानीय निकायों के कार्यालय और अन्य कार्यालय पहली जुलाई से 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज, नर्सिंग संस्थान और फार्मेसी कालेजों को खोलने के आदेश पहले ही हो चुके हैं। अब इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी कालेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी पहली जुलाई से खुलेंगे। अन्य सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तथा कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेेंगे। धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा हॉल, सभागार, पार्क, क्लब और जिम केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं। खेल परिसर भी खेलकूद गतिविधियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, मनोरंजन, विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोह इंडोर आयोजन स्थलों पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तथा अधिकतम 50 लोगों की संख्या के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। खुले आयोजन स्थलों पर अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग भाग ले सकते हैं। अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पहली जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी। देबश्वेता बनिक ने कहा कि आम जनता के लिए मास्क के प्रयोग और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने जैसे नियम सख्ती से लागू रहेंगे। पान-गुटका के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पूर्णतय: प्रतिबंध है। जिलाधीश ने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें। इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला हमीरपुर के धनोआ गाँव के लिये 87 लाख 22 हज़ार की धनराशि से निर्मित होने वाले सड़क मार्ग का भूमिपूजन करते हुये एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इस गांव को आज़ादी के 74 साल बीत जाने पर भी सड़क सुविधा मुहैया नहीं थी। लेकिन प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही इस समस्या को दूर करके राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की लंबाई दो किलोमीटर होगी। निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों की अपनी एक अलग और महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं मानी जाती हैं। इसलिए मौजूदा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सड़कों , पुलों और सुरंगों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर कार्यान्वित करने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि भले ही पिछले डेढ़ साल का समय कोरोना की वजह से संकट भरा रहा है लेकिन तब भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अवरुद्ध नहीं होने दिया है। धनोआ गांव के लिये विद्युत विभाग द्वारा स्थापित 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करते हुये वाईस चेयरमैन अग्निहोत्री ने कहा कि गांवों में विद्युतीकरण के सुदृढ़ीकरण पर नादौन डिवीजन में 45 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करके इसे चाक चौबंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या अब गुज़रे ज़माने की बात बन कर रह जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस ट्रांसफॉर्मर के शुरू होने पर गांव के करीब पांच दर्ज़न परिवारों को सीधे तौर पर लाभ होगा। इस अवसर पर प्रधान आशा कुमारी,उप प्रधान अमनदीप,बीडी सी सुनील दत्त,सुलोचना देवी,हंस राज,जगदीश चंद,मोजी राम,बिहारी लाल, निकका राम,वार्ड पंच राम रत्न,मोहन शर्मा,सरस्वती देवी अमर नाथ आदि भी मौजूद रहे।
बंगाल ने कितने ही क्रांतिकारियों को जन्म दिया है, उनमें से एक महान क्रांतिकारी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी थे। पावन बंगभूमि से पैदा हुए डॉ. मुखर्जी ने अपनी प्रतिभा से समाज को चमत्कृत किया था। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है। एक देश में दो विधान दो निशान दो प्रधान के धुर विरोधी रहे डॉक्टर मुखर्जी ने सर्वप्रथम जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने की जोरदार आवाज उठाई थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आज़म) अर्थात् प्रधानमंत्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के भारत विभाजन के षड्यंत्र के समय डॉ॰ मुखर्जी ने प्रस्तावित पाकिस्तान का विभाजन कराया था और आधा बंगाल व आधा पंजाब भारत के लिए बचा लिया था। अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर-कांग्रेसी मंत्री के रूप में डॉ मुख़र्जी ने उद्योग मंत्रालय का काम संभाला। उन्होंने देश में रेल इंजन और जहाज बनाने व खाद के कारखाने स्थापित करवाए। उनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा। प्रो० धूमल ने कहा कि राष्ट्रवादी चिंतन और राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी प्राथमिकता मानने वाले डॉक्टर मुखर्जी ने भारत के प्रथम मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ के नाम से नई पार्टी की स्थापना की थी।
हमीरपुर के टौणीदेवी मार्ग पर एक पंजाब नंबर की कार को तालाशी के लिए रोका गया। इस दौरान कार में सोने के आभूषण पाए गए। जिनकी कीमत 24 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है। एक्साइज विभाग की टीम ने पंजाब के कारोबारी को आभूषणों से संबंधित बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन कारोबारी कोई बिल इत्यादि पेश नहीं कर पाया। इस पर विभाग ने जीएसटी अधिनियम के तहत कारोबारी से 1.44 लाख रुपये जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई विभागीय टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनुराग गर्ग, राज्य कर अधिकारी कुलदीप ठाकुर, राज्य कर अधिकारी संजीव मेहरा, सहायक राज्य कर अधिकारी विकास शर्मा और राजेश कुमार ने की है। उधर, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हमीरपुर विशाल गोरला ने कहा विभाग की टीम ने मंगलवार को हमीरपुर-टौणीदेवी मार्ग पर पंजाब के एक कारोबारी को बिना जीएसटी बिल कारोबार करने पर पकड़ा है। कारोबारी से 1.44 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने जिले के समस्त कारोबारियों से आग्रह किया है कि वह बिना बिल के कोई कारोबार न करे, अन्यथा आने वाले समय में इससे भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार अपने चहेतों को चोर दरवाजे से नौकरी दे रही है और सभी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है। प्रदेश के उद्योग मंत्री और उनके विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और ऑल इंडिया कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि कैसे मंत्री के हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम ( HPSIDC) विभाग में एक रिटायर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को बिना किसी कंपटीशन के नियुक्त कर दिया और 62000 रुपये प्रति माह तनखा भी फिक्स कर दी। सुधीर शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त इंजीनियर जिनका नाम अयूब चौधरी है, इसी विभाग से दो महीने पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के तौर पर रिटायर हुए थे और नौकरी पाने का जुगाड़ कर रहे थे। उन्होंने विभाग के उपाध्यक्ष राम कुमार पर भी इस मे शामिल होने के आरोप लगाए। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि ऐसे कैसे हो सकता है बिना मुख्यमंत्री की मर्जी से इतनी बड़ी फाइल चल पडी और नियुक्ति भी हो गई। सुधीर शर्मा ने कहा कि कॉंग्रेस इस नियुक्ति के खिलाफ जनता के बीच जाएगी और सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी और इस नियुक्ति की जांच की मांग करेगी और अगर सरकार ने इसे रद्द नहीं किया तो न्यायालय भी जाएगी।
योग मन की शांति और पवित्रता लाता है, योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है। प्रतिदिन सुबह उठकर कुछ समय के लिए योग करना मेरी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे सब लोगों को अपनाना चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त जनता को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश देते हुए यह बात कही है। उन्होंने बताया कि 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी थी जिसके लिए विश्व के 177 देशों ने अपना समर्थन दिया था तब से इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि किसी सामान्य दिन को किसी व्यक्ति विशेष, वस्तु, भाषा, संस्कृति, विज्ञान, परिस्थिति, परिवेश, अभियान अथवा प्रसंग से जोड़कर एक विशेष दिवस के रूप में उद्धघोषित करना उस चीज़ के बारे में जागृति फ़ैलाने के लिए तो उचित है, लेकिन केवल उस दिनविशेष को ही उस चीज़ को याद करना, महत्व देना या मनाना कदापि उचित नहीं है। जैसे कि पर्यावरण हमारे लिए सदैव महत्वपूर्ण है ना कि केवल पर्यावरण दिवस के दिन ही, डॉक्टर्स हमारे लिए सदैव महत्वपूर्ण हैं न कि केवल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन ही। इसी प्रकार योग हमारे जीवन में हर दिन महत्वपूर्ण होना चाहिए, हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि योग एक ऐसा विज्ञान है जो हमारे जीवन को न केवल निरोगी बनाता है बल्कि हमारे मन को स्वच्छ सुंदर व पवित्र विचारों से परिपूर्ण करता है। प्रोफेसर धूमल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के महत्व को समझा और आम जनमानस को इसे सीखने के लिए इसे ग्रंथों में उतारा है। हमारे पूर्वजों ने योग को जीवन में आत्मसात करके एक निरोगी स्वस्थ और लंबा जीवन जीया है। वर्तमान समय में आधुनिकता और विकास की दौड़ में जहां धीरे-धीरे सामान्य मानव जीवन अवधि कम हो रही है ऐसे में योग को जीवन का एक हिस्सा बनाकर हम स्वस्थ और दीर्घायु बन सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री योग के महत्व को समझते हुए प्रतिदिन योग करते हैं।
कांग्रेस विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों का जयराम सरकार डेथ ऑडिट कराए। इससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। कोविड-19 के अलावा मृत्यु की मूल वजह डेथ ऑडिट से सामने आएगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की कोरोना के दौरान डयूटी करने के आंकड़े भी सरकार सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों ने कितनी सर्जरी की हैं, भाजपा सरकार को यह भी बताना चाहिए। सुक्खू का कहना है कि कोरोना मरीजों के इलाज में कोविड अस्पतालों में गंभीर लापरवाही बरती गई है । मरीजों की वरिष्ठ डॉक्टरों ने सुध ही नहीं ली। अनेक संक्रमित तो कोरोना के खौफ से ही मर गए। अस्पतालों में उनकी काउंसलिंग होनी चाहिए थी। गंभीर बीमारियों का उचित इलाज किया जाता तो अनेक पीडि़तों की जान बच सकती थी, क्योंकि कोरोना की तो कोई दवा नहीं थी। गंभीर रोगों के रोगी कोरोना संक्रमित होने पर अन्य दवाओं के लिए तड़पते रहे। सरकार यह भी बताए कि वैक्सीन की पहली डोज के बाद कितने लोगों की मौत हुई और दोनों डोज लगने के बाद कितने लोग मृत्यु को प्राप्त हुए। डेथ ऑडिट में इसका भी अध्ययन हो कि वैक्सीन लगने के बाद मौत का क्या कारण रहा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा जताया हुआ है, जिसमें बच्चों के अधिक संक्रमित होने की बात कही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। न तो बच्चों केलिए विशेष वार्ड का प्रबंध अस्पतालों में किया गया है, न ही बच्चों के वेंटिलेटर मंगवाए गए हैं। सरकार को तुरंत इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।
भाजपा के सत्ता में आने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के सब्र का बांध टूट गया है। मिनी सचिवालय व टाऊन हाल सहित अन्य बड़ी योजनाओं के ठंडे बस्ते में पड़ने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों में हुई देरी पर विधायक राजेंद्र राणा ने सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से व्यक्तिगत रूप से शिकायत की है। विकास कार्यों की लेटलतीफी के बारे में जारी प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि छंब से कुजा दी बल्ल वाया रोपड़ी व भराइयां दी धार से ठाणा टिक्कर के संपर्क मार्गों के लिए विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड के तहत वर्ष 2017 में बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन 4 साल बाद भी कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। जूं की चाल चल रहे इन कार्यों के लटकने के पीछे का आखिर राज क्या है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कारण है कि मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले लोक निर्माण विभाग में ही तय समयावधि में कार्य पूरे नहीं हो रहे हैं। संबंधित विभाग कार्यों को परखने व उनकी निगरानी के लिए क्या नियम अपना रहा है। उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरा न करने पर संबंधित ठेकेदारों पर क्या विभागीय कार्यवाही हुई है, उससे अवगत करवाया जाए। अगर कोई कार्यवाही या पैनल्टी नहीं लगाई है तो नियम न मानने की छूट ठेकेदारों को किसने दी और इनको सरंक्षण देने के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि 4 साल में कार्य पूरा न होने पर महंगाई के इस जमाने में कार्य की लागत कई गुणा बढ़ जाएगी तो उसकी भरपाई भी जनता की जेब से होगी। आखिर जनता भी कब तक सहन करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी संकीर्ण मानसिकता से साबित होता है कि भाजपा के स्थानीय लोग विधानसभा चुनाव की हार की खुन्नस विकास कार्यों में अड़चनें डालकर निकाल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। यह भी पता लगाया जाए कि आखिर इनके वो लोग कौन हैं जोकि विकास कार्यों में रोड़ा बनकर सरकार की छवि को और ज्यादा बिगाड़ रहे हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन में हमीरपुर जिला लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। जिला के लक्षित आयु वर्गों के 49 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाने के लिए 21 जून से आरंभ किए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत 21, 22 और 23 जून को जिला में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 18 से 20 हजार तक लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिले भर में लगभग पांच दर्जन टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस अभियान की रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों पहले की तरह ही ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अनुसार ही टीके लगाए जाएंगे। जबकि, इसी आयु वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके गृह क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र में पहले आओ, पहले पाओ आधार पर टीके लगाए जाएंगे तथा आधार नंबर के साथ उनका पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। सप्ताह के पहले तीन दिन सोम, मंगल और बुधवार को ही इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगेंगे। मेडिकल कालेज अस्पताल के एक टीकाकरण केंद्र पर 200 लोगों, नागरिक अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों पर 150-150 और अन्य सभी टीकाकरण केंद्रों पर केवल 100-100 लोगों को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ही टीके लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन और भोटा में ऑनलाइन बुकिंग के बाद अगर कोई व्यक्ति सायं 4 बजे तक टीका लगवाने नहीं आता है तो बचे हुए टीके मौके पर मौजूद अन्य लोगों को लगा दिए जाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग 20 जून रविवार को दोपहर 12 से एक बजे तक की जा सकती है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हमीरपुर शहर में एक से अधिक टीकाकरण केंद्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों तथा अन्य सभी श्रेणियों के लोगों के टीकाकरण के लिए वीरवार, शुक्र और शनिवार के दिन तय किए गए हैं। इनके लिए ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता नहीं है। राजपत्रित अवकाश के दिन भी टीके लगेंगे, लेकिन रविवार को छुट्टी रहेगी। देबश्वेता बनिक ने कहा कि जिन हेल्थ वर्कर्स और विभिन्न श्रेणियों के फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अभी तक पहला टीका भी नहीं लगवाया है, वे 30 जून से पहले टीके अवश्य लगवा लें। इस तिथि के बाद उन्हें टीके नहीं लगाए जाएंगे। टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा स्थिति के अनुसार पुलिस का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके अग्रिहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय जगोता और टीकाकरण अभियान के समन्वयक डॉ.रमेश रत्तू ने अभियान के संबंध में विस्तृत ब्यौरा पेश किया।
जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई इस बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 की वार्षिक ऋण योजना की अंतिम तिमाही की उपलब्धियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि अंतिम तिमाही के दौरान जिला के सभी बैंकों की जमा राशि 11395 करोड़ रुपये से अधिक रही और इस तिमाही के अंत तक जिला में ऋण राशि 2516 करोड़ रुपये रही। जिला का ऋण और जमा का अनुपात 22 प्रतिशत से अधिक रहा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को ऋण और जमा का अनुपात बढ़ाने तथा बैंकों से संबंधित विभिन्न ऋण एवं अनुदान योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख विनीष कुमार चावला ने जिला के बैंक अधिकारियों से कहा कि वे ऋण आवंटन में तेजी लाएं और समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति तथा शत-प्रतिशत वित्तीय समावेश पर जोर दें। उन्होंने आम लोगों को बैंकों से ऋण लेने के लिए प्रेरित करने तथा पुराने ऋणों की उचित वसूली के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान भी किया, ताकि जिले के चहुमुखी विकास को गति मिल सके। इस अवसर अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ भरतराज आनंद, नाबार्ड के डीडीएम सतपाल चौधरी, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक हेमराज शर्मा और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से शिरकत की। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक भी वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें संस्थान के निदेशक हेमराज शर्मा ने वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही की प्रगति एवं अन्य मदों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
सुजानपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझोग-सुल्तानी के गांव सूल में खेल मैदान संध का निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। युवा पीढ़ी को पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों से जोड़कर नशे से दूर रखने की विधायक राजेंद्र राणा की दूरदर्शी सोच के चलते खेल मैदानों का अत्याधुनिक तरीके से निर्माण करवाया जा रहा है। इस खेल मैदान को विधायक राजेंद्र राणा के प्रयासों व निजी खर्चे से ही बनाया जा रहा है तथा हाल ही में इसके विस्तारीकरण के लिए विधायक राजेंद्र राणा ने दोबारा अपने निजी खर्चे से योगदान दिया है, जिसके लिए जागृति युवा मंडल के प्रधान राहुल चौधरी सहित वार्ड मेंबर वविंदर सिंह चौहान, पूर्व उपप्रधान बुद्धि सिंह, रमेश चंद, रविकांत, भारभूषण, अजय शर्मा, मनीष शर्मा, निशांत चौधरी, सौरभ, वीर चंद, अक्षु, अमित कुमार, मोनू पराशर, रवि कुमार, आशुतोष, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार व विशाल आदि ने उनका धन्यवाद किया है। इन युवाओं ने बताया कि पूर्व में किसी भी जनप्रतिनिधि ने खेल मैदान के निर्माण के बारे में गंभीरता नहीं दिखाई। विधायक राजेंद्र राणा ने ही युवाओं को समझा व खेल मैदान के निर्माण, विस्तारीकरण व उनके सही रखरखाव के बारे सोचा और मूर्तरूप दिया। वहीं, विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि युवा नशों से दूर रहकर खेलों से जुड़ेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे और एक बेहतर समाज का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए और मदद भी की जाएगी।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना काल में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा रिकॉर्ड 95,741.74 करोड़ रुपये के कुल वार्षिक कारोबार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल मुहिम का असर बताते हुए इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना आपदा के मुश्किलों भरे वक्त में देशी उत्पादों व तकनीकी को बढ़ावा देने, छोटे दुकानदारों व उद्योगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री ने वोकल फ़ॉर लोकल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का विजन हमारे सामने रखा था। यह हर्ष का विषय है कि इसके सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आने शुरू हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी खरीदने की लगातार अपील के कारण बड़े पैमाने पर खादी की बिक्री हो रही है। कोरोना महामारी से पूरी तरह से प्रभावित साल 2020-21 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने अपना अब तक का सबसे अधिक कारोबार दर्ज किया है। वर्ष 2020-21 में आयोग ने 95,741.74 करोड़ रुपये का सकल वार्षिक कारोबार दर्ज किया। यह पिछले वर्ष 2019-20 में हुए 88,887 करोड़ रुपये के कारोबार में करीब 7.71 प्रतिशत ज्यादा है। खादी ई-पोर्टल, खादी मास्क, खादी फुटवियर, खादी प्राकृतिक पेंट और खादी हैंड सैनिटाइज़र आदि का शुभारंभ, नई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) इकाइयों की रिकॉर्ड संख्या की स्थापना, नए स्फूर्ति क्लस्टर, स्वदेशी’ के लिए सरकार की पहल और खादी आयोग का अर्धसैनिक बलों के सामाग्री की आपूर्ति करने के ऐतिहासिक समझौते से महामारी के इस दौर में खादी ग्रामोद्योग के कारोबार में वृद्धि हुई है।
A six-year-old innocent girl died on the spot after she was hit by a truck on the Nadaun-Hamirpur National Highway in Rangas village of Hamirpur district. The migrant girl was on her way to Rangas Bazar with her mother at around 10 am on Saturday. During this, she was hit by a truck on the road, the girl died on the spot. The accident was so horrific that the front and rear tires of the truck trampled over the girl and her body was scattered on the road. On the spot, the weeping mother collected the parts of her child's body from the road and covered it with a sheet and kept it on the side of the road. Everyone was shocked to see this accident. The police reached the spot and took possession of the truck and started the investigation. Police station in-charge Nadaun Neeraj Rana said that the police has registered a case and started action against the driver and sent the body of the girl to the Medical College and Hospital Hamirpur for postmortem.
हमीरपुर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की इस महामारी के दौर में सरकार अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो चुकी है। एक तो इस महामारी की वजह से चारों तरफ युवा लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और दूसरी तरफ महामारी के डर के साए में जीने को मजबूर हैं। अश्विनी कुमार ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में रखी गई 42 स्टाफ नर्स को आज बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जबकि उनको पुरस्कृत किया जाना चाहिए था कि उन्होंने महामारी के समय में अपनी जान हथेली में रखकर हमीरपुर के कोविड मरीजों की देखभाल की और उनका ख्याल रखा और दूसरी लहर को जल्द से जल्द खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन आउटसोर्सिंग के नाम पर उनको फिर आज बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब इस समय महामारी का समय चल रहा है और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चाहिए ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग से किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को निकालना सरकार की अदूरदर्शिता को दर्शाता है युवा कांग्रेस स्टाफ नर्सज के साथ खड़ी है और सरकार से गुजारिश करती है कि जल्द से जल्द इन स्टाफ नर्स को बहाल किया जाए,अन्यथा युवा कांग्रेस मेडिकल कॉलेज के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।
महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि चंद चहेते उद्योगपतियों के अरबों रूपए के ऋण माफ कर उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया और अब हर चीज पर टैक्स बढ़ाकर जनता से ही उस धनराशि की वसूली की जा रही है। जनता को बदले में महंगाई ही मिली है, जबकि सरकार चुनाव के समय चंद उद्योगपतियों से मिली मदद का कर्ज उतारने में लगी हुई है। जारी प्रैस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा अच्छे दिन आने का ढिंढोरा पीटती थी, लेकिन जनता को अच्छे दिनों की जगह पुराना समय जरूर दोबारा याद आ गया है, जब गरीब तबका नमक के साथ रोटी बड़े चाव से खाता था और अब मजबूरीवश रोटी के साथ नमक निगल रहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, सरसों का तेल से लेकर प्रत्येक खाद्य वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं, जिस कारण लोगों को अपना खानपान बदलना पड़ रहा है। पैट्रैल-डीजल के दाम हर रोज बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन भाजपा के नेता व उनके अंधभक्त भी सरकार को कुछ कहने की बजाय जनता को ही कोसने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा नेता वर्षों तक राज करने की शेखी बघारते फिरते हैं, जबकि जनता द्वारा चुनी सरकार राज करने के लिए नहीं, अपितु जनता का दुख-दर्द बांटने के लिए चुनी जाती है। फिर भी अगर भाजपा राज करने में ही शान समझती है तो उन्हें याद रखना चाहिए कि राजा अपनी प्रजा को सुखी एवं समृद्ध जीवन देने के लिए बनाया जाता है, न कि उन्हें परेशान और उनका दमन करने को। ऐसे असफल राजा को स्वयं ही गद्दी छोड़कर अपनी जनता से माफी मांगनी चाहिए।
भोरंज : स्वास्थ्य खंड भोरंज में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का कोरोना टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में उक्त आयु वर्ग के 1476 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 100-100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। डॉ. ललित कालिया ने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों से नियमित रूप से संपर्क किया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भोरंज खंड में होम आइसोलेशन में रह रहे 180 लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किट भी प्रदान की गई है।
सुजानपुर: कोरोना काल में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के मार्गदर्शन में सर्वकल्याणाकारी संस्था व ब्लॉक कांग्रेस दिन-रात एक कर बखूबी पूरा कर रहे हैं। सोमवार को भी विधायक राजेंद्र राणा के निर्देश पर संस्था व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मति टीहरा के गांव डोडरू निवासी जुल्फी राम को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाया, जिसकी सलाह चिकित्सकों ने उन्हें दी थी तथा संबंधित व्यक्ति के परिवार ने विधायक राजेंद्र राणा को इससे अवगत करवाया। संस्था के जिलाध्यक्ष लेखराज ठाकुर ने बताया कि महामारी में संकट की ऐसी घड़ी किसी के ऊपर भी आ सकती है, लेकिन हमें घबराना नहीं है तथा इसे मिलजुलकर एक परिवार की तरह लड़कर इसे हराना है। उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा के दिशानिर्देशानुसार संस्था व पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर से रोजाना ऐसे लोगों की जानकारी ले रहे हैं तथा जरूरत के मुताबिक सहायता दी जा रही है। इस दौरान उनके साथ संस्था व पार्टी के महासचिव डा. अशोक राणा, पूर्व बीडीसी मेंबर कृष्ण, सर्व कल्याणकारी संस्था के युवा विंग के ब्लॉक सुजानपुर के अध्यक्ष रजत कुमार और अन्य लोग भी मौजूद रहे ।
कोरोना महामारी के दौरान देश भर में बढ़ी गरीबी, बेरोजगारी व तंगहाली पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने चिंता जताई है। राणा ने कहा कि देश वर्तमान में बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ऐसे समय में हमें भविष्य को देखते हुए रणनीति बनानी होगी। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राजेंद्र राणा ने कहा की सरकार को वैश्विक समस्याओं सहित बेरोजगारी व आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए अहंकार व भेदभाव छोड़कर सोच बदलनी होगी। राणा ने कहा कि कोरोना काल में हजारों बच्चे अनाथ हुए हैं, जबकि इससे पहले अन्य रोगों व विभिन्न कारणों से अभिभावकों को खोने के कारण अनाथ बच्चों की संख्या भी लाखों-करोड़ों में है। वहीं लाखों लोगों का रोजगार छिन जाने से उन्हें रोजी-रोटी के लिए तरस रहे हैं। ऐसी भयानक स्थिति में इन परिवारों व उनके बच्चों के हित में नीति बनाई जानी जरूरी है। कहीं ऐसा न हो कि भुखमरी का शिकार बनकर बच्चे परिवार को आर्थिक संबल बनाने के लिए बाल श्रम के गर्त में गुम हो जाएं। राणा ने चिंता जताई है कि बाल श्रम में पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 बच्चों में से एक बच्चा हमारे देश का है। वर्ष 2011 के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1 करोड़ से ज्यादा बच्चे बाल श्रम से जुड़े हैं जोकि शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों व व्यवसायिक कोर्सों में कन्याओं की कम संख्या भी कम हुई है तो उच्च शिक्षा के लिए बच्चों की संख्या में इजाफा तो हुआ है, लेकिन उनके अनुपात में शिक्षकों की संख्या बहुत कम हो गई है। देश के भावी भविष्य को देखते हुए इस पर भी आत्ममंथन की जरूरत है। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी सबसे बड़ी आपदा है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर नीति निर्धारण करने की जरूरत है, लेकिन इस मामले में भी वाहवाही लूटी जा रही है, जबकि कोई नीति स्पष्ट नहीं हो रही है। अगर महामारी से सही नियोजित नीति के तहत न निपटा गया तो गरीबी, बेरोजगारी आदि मसले हल कैसे होंगे। इसके लिए एम्स व कोरोना संबंधी राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा बड़े पैमाने पर अंधाधुंध व अपूर्ण टीकाकरण पर दिए गए सुझावों पर केंद्र सरकार को अमल करना चाहिए, ताकि वैक्सीन की कमी भी न हो और टीकाकरण भी बेहद सरल तरीके से हो सके।
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेटी की लव मैरिज से खफा उसके परिजनों ने ससुराल वालों की जमकर पिटाई की है । बेटी के घरवालों ने पंजाब से आकर हमीरपुर में परिवार पर यह कहर बरपाया है। ससुराल के तीन लोगों के सिर फोड़ दिए और पूरे शरीर पर बुरी से तरह से जख्म दिए। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के वार्ड-5 के युवक ने लुधियाना की लडकी से लव मैरिज की। इसके बाद दोनों घर आ गए। लडकी के परिजनों को इनकी शादी पर एतराज था। इस वजह से आधी रात को परिजनों ने हमीरपुर आकर ससुरालियों से मारपीट की। घायलों में पिता प्रेम चंद, भाई सुमित कुमार, बहन ज्योति कुमारी का उपचार टांडा मेडिकल कालेज में चल रहा है। वहीं, नवविवाहित युवती को वह साथ ले गए हैं। प्रत्यषदर्शियों के अनुसार, रात करीब ढाई बजे पंजाब के लुधियाना से बीस लोगों ने पहुंच कर मारपीट की है। लोगों ने डडे लिए थे और दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा और खिडकियां भी तोड़ डाली। बाद में परिवार वालों से मारपीट की, गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को हमीरपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें हालत बिगडने पर टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हमीरपुर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हमीरपुर एचएचओ प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आधी रात को मारपीट की घटना हुई है और इस घटना में तीन लोगों को गंभीर रूप से चोटें पहुंची है, जिनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि मायका पक्ष के लोगों ने मारपीट की है और लडकी को साथ ले गए हैं। पुलिस ने 452,323 और 147,149, 427 आइ्रपीसी धारा के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गांव अंदरोली डाकघर छत में जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शक्ति सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की शक्ति सिंह ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे बरठीं स्थित अस्पताल लेकर आए। उसके बाद उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


















































