भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रितेश रितु द्वारा जिला के सभी मंडल संयोजक की नियुक्ति करते हुए उन्हें कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ साथ कहा गया है कि सभी संयोजक मंडल स्तर पर 11,11 लोगों की कार्यकारिणी बनाएं जो आगामी सदस्यों को जोड़कर संपूर्ण कार्यकारणी का गठन करें। जिला संयोजक ने बताया कि मंडल हमीरपुर से निशांत गिल, सुजानपुर से पुनीत शर्मा, नादौन से शिवदयाल उर्फ विक्की को मंडल संयोजक नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद तमाम मंडल प्रमुख आगामी रणनीति तय करते हुए अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। जिला संयोजक ने बताया कि भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष करनैल राणा के निर्देश पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उधर तमाम मंडल पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन के लिए एक नई ऊर्जा से कार्य करने के लिए पूरी टीम दिन रात मेहनत करके कार्य करेगी। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पहले भी कार्य करता रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को पूरे प्रदेश में जिताने के लिए भरकम प्रयास किए जाएंगे।
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में हफ्ते भर तक चलने वाले सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत वीरवार को वन्य प्राणी एवं जल सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर एक नारा लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वनस्पति और जीव विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार और डॉ सुनीता सकलानी के नेतृत्व में महाविद्यालय के 25 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें से नारा लेखन में शिवानी प्रथम, शबनम ठाकुर द्वितीय और प्रिया व प्रमिला तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कार्तिक प्रथम, अबंतिका द्वितीय और ईशा सोनी तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजायब बनयाल ने सभी प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेताओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके द्वारा बनाए गए पोस्टरों और नारा लेखन की सराहना भी की। इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ विभा ठाकुर, डॉ शशि शर्मा सहित प्रोo वंदना उपस्थित रहीं।
हिमाचल प्रदेश: भाजपा युवा मोर्चा सुजानपुर मंडल अध्यक्ष कपिल मोहन शामा तथा मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा ने अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जब से अनुराग ठाकुर ने केंद्र में कमान संभाली है, लगातार सुजानपुर का और हिमाचल का विकास करने में वह पीछे नहीं रहे हैं। हर जगह खेलों को बढ़ावा दे रहे है और अलग-अलग तरह के विकास कार्य करने में लगे हैं। हर समय एक युवा सोच के साथ और युवाओं को साथ में लेकर चलने की सोच सिर्फ और सिर्फ अनुराग ठाकुर में ही है। इसी के चलते बुधवार को भी सुजानपुर टिहरा के महल से एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की गई है। पूरे हिमाचल में पैराग्लाइडिंग साइट के निरीक्षण किए जा रहे हैं। इससे आने वाले वक्त में रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा ।
टिहरा से सुजानपुर ग्राउंड के लिए उड़ान भरने के लिए बुधवार का दिन निर्धारित किया गया था लेकिन खराब मौसम के चलते ऐसे नहीं हो सका। अब वीरवार को यदि मौसम साफ रहा तो तकनीकी टीम फिर से पैराग्लाइडिंग करती नजर आएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से सुजानपुर में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पैराग्लाइडिंग हेतु साइट का चयन किया गया है। इसके लिए पहले भी सफल ट्रायल हो चुका है तथा टिहरा से सुजानपुर ग्राउंड के लिए मानव द्वारा सफल उड़ान का परीक्षण किया गया था तथा साइट भी इसके लिए सही पाई गई थी। इस सप्ताह पैराग्लाइडिंग के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक विशेष टीम सुजानपुर पहुंची थी जिन्होंने सोमवार को फिर से ट्रायल करना था लेकिन सोमवार और मंगलवार को मौसम खराब होने के चलते ऐसा नहीं हो सका। बुधवार को सुबह मौसम कुछ देर के लिए साफ हुआ लेकिन हवा का रुख ठीक ना होने के चलते मानव परिंदे उड़ान नहीं भर सकें। टिहरा से उन्होंने उड़ान भरने की कोशिश तो की लेकिन सफलता हाथ में नहीं आई। औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आई टीम द्वारा उड़ान भरने की कई बार कोशिश की गई लेकिन हवा का रुख सही ना होने के चलते मानव परिंदे उड़ान ना भर पाए। अगर मौसम ठीक रहा तथा हवा भी ठीक रही तो वीरवार को फिर से टीम द्वारा ट्रायल किया जाएगा। गौरतलब है कि सुजानपुर में पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिससे सुजानपुर पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सकेगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकेंगे। एसडीएम शिल्पी बेकटा ने बताया की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए टीम आई हुई है।
सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र पर सरकार द्वारा करोड़ों के खर्च से बनाई गई कॉउ सेन्क्च्यूरी के निर्माण गुणवत्ता का मामला अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दरबार जा पहुंचा है। सुजानपुर के विधायक ने स्थानीय नागरिकों के भारी दबाव के चलते इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को की है। राणा द्वारा जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में कहा गया है कि करोड़ों की लागत से बनी सुजानपुर के खेरी में नवनिर्मित कॉउ सेन्क्च्यूरी की निर्माण गुणवत्ता पर क्षेत्र की जनता लगातार सवाल उठा रही है। इस मामले में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधित्व मंडल भी राणा से मिला है। नागरिकों में रोष है कि यह कॉउ सेन्क्च्यूरी बनने से पहले ही गिरने की कगार पर आ चुकी है। कॉउ सेन्क्च्यूरी पर खर्चे गए करोड़ों के धन का लाभ उस मकसद के लिए नहीं हुआ है जिस मकसद के लिए सरकार ने यहां कॉउ सेन्क्च्यूरी के लिए करोड़ों का बजट खर्चा है। अफसोस जनक स्थिति यह है कि उदघाटन से पहले इस कॉउ सेन्क्च्यूरी की दीवारें गिर गई हैं जो कि यह बता रही हैं कि इस कॉउ सेन्क्च्यूरी के निर्माण में निर्धारित मानकों के तहत सामग्री की गुणवत्ता का प्रयोग नहीं किया गया है। राणा ने कहा कि खेरी क्षेत्र की जनता के साथ सुजानपुर की जनता के आक्रोश को देखते हुए मैं सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि इस कॉउ सेन्क्च्यूरी की सामग्री गुणवत्ता की जांच की जाए। राणा ने कहा है कि इस मामले की जांच विजिलेंस से भी करवाई जाए ताकि इस घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सरकार कारवाई कर सके। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार का राग गाते-गाते इस कॉउ सेन्क्च्यूरी के निर्माण में भारी घोटाले का अंदेशा काफी पहले से था लेकिन अब इसकी दीवारें गिरने के साथ यकीन हो गया है कि यहां पर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को विधायक राजेंद्र राणा ने खेल मैदान बनाकर देने के बहाने खूब ठगा है। चुनावी बेला पर आनन-फानन में उनके द्वारा किए गए, शिलान्यास विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में कही है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि सुजानपुर के विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग के साथ झूठ बोला है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके द्वारा आनन-फानन में किए गए शिलान्यास ही चीख चीख कर कहते हुए सुनाई पढ़ रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि खेल मैदान बनाने के बहाने विधायक ने लाखों रुपए सरकार के बर्बाद कर दिए। जिसका जीता जागता उदाहरण पंचायत चमियाना में बनने वाला खेल मैदान है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद उस खेल मैदान व विज्ञान भवन का कोई अता पता नहीं है। इसी तरह एक अन्य खेल मैदान व विज्ञान भवन वर्ष 2017 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कक्कड़ में विधायक ने स्कूल मैदान में बनाने का शिलान्यास किया था। लेकिन यह खेल मैदान कहां पर है, कहां पर बना है। इसका भी कोई अता पता नहीं है। मात्र शिलान्यास ही खेल मैदान बनाने और विधायक कि झूठ की राजनीति को बेनकाब कर रहे हैं। विनोद ठाकुर ने कहा कि एक तरफ राजेंद्र राणा केवल झूठ के सहारे लोगों को गुमराह पहले भी करते आये है और वर्तमान में भी कर रहा है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल है जो विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक अलग ही गाथा लिखते हुए नजर आ रहे हैं।
कुल्लू में दलित दंपति पर जानलेवा हमले में व्यक्ति की मौत पर आरोपियों पर कारवाही न होने से आक्रोशित सुजानपुर कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के दिशा निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश की अगुवाई में एस.डी.एम. शिल्पी बेक्टा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की कि मामले में आरोपियों के खिलाफ तत्काल कारवाही अमल में लाई जाए, अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पिछले दिनों कुल्लू में दलित दंपति पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला के पति की मृत्यु हो गई तथा पत्नी अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने संगीन मामले में पुलिस प्रशासन कोई कारवाही नहीं कर रहा है, क्योंकि हमलावर सत्तारूढ़ दल के समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। जिससे जनता में प्रदेश सरकार के खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में अपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार का सुस्त रवैया अपराधियों के हौंसले बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि कुल्लू में सामने आये इस संगीन अपराधिक मामले में आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करवाकर सख्त कारवाही अमल में नहीं लाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, पार्षद मनोज ठाकुर, किशोर चंद, पार्षद मनीष गुप्ता, महासचिव अशोक राणा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन अटवाल, अमृत आजाद, विनय शर्मा, संदीप मेहरा, प्रीतम चंद, जसविंदर सिंह के साथ ब्लॉक कांग्रेस के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर के 21 वर्षीय छात्र निशांत हाडा को डेढ़ करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्लेसमेंट पैकेज मिला है। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र निशांत का चयन अमेरिका की फाइनांस कंपनी ब्लूमबर्ग के लिए हुआ है। सालाना 1.51 करोड़ रुपये का पैकेज पाकर निशांत ने संस्थान के प्लेसमेंट पैकेज के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर भारत के एनआईटी का सर्वाधिक पैकेज है। इससे पूर्व जून 2019 में एनआईटी हमीरपुर के ही कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के दोहरी डिग्री बीटेक और एमटेक कार्यक्रम के छात्र परम सिंह की 1.20 करोड़ के सालाना पैकेज पर अमेरिका की एक साफ्टवेयर कंपनी में नियुक्ति हुई थी। निशांत ने बताया कि इस साल दिसंबर में अपनी डिग्री पूरी करेंगे, जबकि अमेरिकन कंपनी में सितंबर 2022 से पूर्व ज्वाइनिंग देनी है। निशांत मूलत: राजस्थान के हैं। उनके पिता देवेंद्र सिंह एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं और माता सरिता सिंह स्कूल में सेवारत हैं। प्रो. अवस्थी ने बताया कि संस्थान का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने नई शिक्षा नीति विशेष रूप से बहु-प्रवेश-एकाधिक निकास की सुविधा शुरू की है। विद्यार्थियों को लघु शोध निबंध कार्य के साथ इंटर्नशिप और छात्रों को भविष्य में उद्योग में एक सेमेस्टर की इंटर्नशिप की अनुमति देने के लिए संस्थान योजना बना रहा है। बशर्ते वे छात्रवृत्ति सहित प्रशिक्षण पाने की स्थिति में हों। इससे यह फायदा होगा कि वे भविष्य में संबंधित कंपनी में नौकरी पाने में समर्थ होंगे। निशांत ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2020 में ब्लूमबर्ग के पुणे ऑफिस में आवेदन किया था। कंपनी ने चयन से पूर्व पांच बार ऑनलाइन इंटरव्यू लिया। 31 मई से 6 अगस्त तक कंपनी में काम करने के बाद उत्कृष्टता को देखते हुए लंदन ऑफिस के लिए उनका चयन हुआ। लेकिन समझौता वार्ता के बाद निशांत ने न्यूयार्क को अपनी पहली पसंद बताया। कंपनी ने डेढ़ करोड़ से अधिक सालाना पैकेज सहित प्री प्लेसमेंट ऑफर लेटर दिया है। निशांत ने बीटेक में 9.55 सीजीपीए हासिल किए हैं। निशांत 2019 में जर्मनी बर्लिन में एक अन्य कंपनी में भी ऑनलाइन इंटरनशिप कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं। निशांत विश्व की तीन टॉप यूनिवर्सिटी प्रिंसटन, करनेजिया मेलॉन, यूनिवर्सिटी ऑफ अलवेर्टा में भी इंटरनशिप कर चुके हैं।
टौणी देवी सिविल अस्पताल में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन गैस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका हैं। यह ऑक्सीजन गैस प्लांट आने वाले दिनों में लोगों को सुविधा देना प्रारंभ कर देगा और मरीजों के लिए संजीवनी बूटी साबित होगा। देश की बेहतरीन कंपनी एल एन टी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत यह ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाया गया है ,जिस पर 78 लाख रुपए केंद्रीय मंत्री द्वारा खर्च करवाए गए हैं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के दो ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। टौणी देवी में इस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है ,जबकि सुजानपुर सिविल हस्पताल में कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है। सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर पंचायत समिति चेयरपर्सन अंजना ठाकुर भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने बताया कि ऑक्सीजन गैस प्लांट प्रदेश के लोगों के लिए संजीवनी का काम करेंगा। लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा इसका पूरा ख्याल केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रख रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री द्वारा 15 और नए रोगी वाहन प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं जो निशुल्क लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य लाभ दवाइयां टेस्ट इत्यादि उपलब्ध करवाएंगे। अनुराग ठाकुर खुली आंखों से सपना देखते हैं और यही कारण है की उनका हर सपना साकार होता है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तो ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध करवाना केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल बधाई के पात्र हैं। धूमल के आग्रह पर ही ऑक्सीजन प्लांट सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सत्यापित किए जा रहे हैं जिसके लिए इलाके की जनता उन का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।
महिला मोर्चा सुजानपुर द्वारा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को बधाइयाँ दी और उनकी लम्बी आयु की कामना की गयी। इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा सुजानपुर मंडल की सभी महिलाओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए ,महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान की अध्यक्षता में गरीब प्रवासी व असहाय लोगों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला परिषद कैप्टन रंजीत सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मदन लाल,शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल ,मंडल सदस्य सुनील चौहान,बीडीसी चेयरमैन अंजना ठाकुर, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन चौहान, महामंत्री अंजू चंदेल ,मोनिका चौधरी, लता राणा, ज्योति, अनीता मेहरा, सरोज, पूनम ,सीमा, रीना, संतोष ,ऊषा, आदि भाजपा सुजानपुर मंडल व महिला मोर्चा के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सुजानपुर यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। शुक्रवार को सुजानपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुजानपुर मार्किट में रोष मार्च किया। राजीव कुमार ने संबोधन में कहा कि सुजानपुर यूथ कांग्रेस के द्वारा आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता संभालते ही देश के युवाओं को नौकरी प्रदान करने का आश्वासन एवं वायदा किया था। जिस पर वह आज दिन तक खरे नही उतर सके और बेरोजगार युवक सड़को पर धक्के खा रहे है। वही कोविड काल में भी हज़ारों युवा नौकरी से अपने हाथ धो चुके है। जिस पर भाजपा सरकार ने अभी तक कुछ नही किया। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से दिशानिर्देश पाने के उपरांत आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ।
प्रदेश में अब पूर्व सैनिकों और आश्रितों के कोटे से भरे जाने वाले विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार होने जा रहे है। 5 और 6 अक्तूबर को होने वाले साक्षात्कार को पहले कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था। अब विभाग ने इन पदों के लिए तिथि तय कर पात्र पूर्व सैनिकों और आश्रितों को कॉल लेटर भेजना शुरू कर दिए हैं। किसी अभ्यर्थी को अगर कॉल लेटर नहीं मिलता है ,तो वह विभाग की वेबसाइट पर अपना नाम देख सकता है। सैनिक कल्याण विभाग निदेशालय में चार अक्तूबर को पूर्व सैनिकों के आश्रितों के विभिन्न पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। वहीं पांच अक्तूबर को दिव्यांग पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाने वाले पदों के लिए 65 पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा 6 अक्तूबर को टीजीटी, जेबीटी, कला अध्यापक, एलटी और शास्त्री के पदों के लिए 56 पूर्व सैनिकों को कॉल लेटर भेजे जा चुके है। विभाग कुल 139 पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाएगा। इस संधर्व में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय के रोजगार सेल में यह साक्षात्कार होंगे।
हमीरपुर नगर के साथ लगती अणुकलां पंचायत में दंपति बाबू राम मिन्हास और कमला देवी ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। जिनको इन्होंने पूरी तरह से निभाया है। इस बात की चर्चा उस समय चल रही थी, जब दंपति बाबू राम और उनकी पत्नी कमला का एक साथ अंतिम संस्कार हो रहा था। बताया जा रहा है कि बाबू राम मिन्हास एचआरटीसी से रिटायर हुए थे। 72 वर्षीय बाबू राम का टांडा में उपचार चल रहा था। वहीं इलाज के दौरान बुधवार को उनकी टांडा में मौत हो गई। देर शाम को उनका नश्वर शरीर घर लाया गया। गौरतलब है कि वीरवार सुबह जब उनकी अर्थी शमशानघाट ले जाने की तैयारियां चल रही थी तो अचानक उनकी पत्नी 64 वर्षीय कमला की भी मौत हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार वीरवार को एक साथ शमशानघाट घाट में कर दिया गया। अणुकलां पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि उनकी चाचा व चाची का वीरवार को एक ही समय अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपति अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए ।
हमीरपुर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला महामंत्री हरीश शर्मा और अभयवीर लवली व जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कांग्रेस की आक्रोश रैली पर चुटकी लेते हुए कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा को कोसना कांग्रेस नेताओं की रिवायत बन गई है। झूठ बोलकर जनता को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का पैंतरा अब कांग्रेस के किसी काम नहीं आने वाला क्योंकि जनता कांग्रेस के नेताओं का असली चेहरा पहचानती है। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा के अंदर झूठी राजनीति की दुकानदारी बंद होने की तिलमिलाहट विधायक राजेंद्र राणा के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही है। सुजानपुर विधानसभा में पहला चुनाव यह झूठ बोल कर लड़ा कि मैं धूमल समर्थक हूं और जीतने के बाद उनका साथ दूंगा। फिर कांग्रेस में शामिल हुए तो जनता ने हराकर सबक सिखाया। 2017 के चुनावों में फिर झूठे वादे किए। सुजानपुर को चंडीगढ़ का 17 सेक्टर बनाऊंगा, हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाऊंगा और बच्चों को मुफ्त में विदेशों में पढ़ाऊंगा। झूठ की उम्र कितनी होती है, सच्चाई सामने आते ही सुजानपुर की जनता ने राजेंद्र राणा की झूठी राजनीति की दुकानदारी का पटाक्षेप करने की तैयारी कर ली है। तो अब राजिंदर राणा को फर्जी डिग्रियों की याद आ गई। दो सरकारों में सत्ता की मलाई चाटने और 4 साल विधायकी का सुख लेकर अब खिसकती राजनीतिक ज़मीन देखी तो राजिंदर राणा को फर्जी डिग्रियां याद आ रही हैं। अब तक कहाँ सोए हुए थे, या अब तक फर्जीबाड़े का हिस्सा बने हुए थे। जिला भाजपा ने कहा कि राजेंद्र राणा की अपनी पंचायत पटलांदर के लोगों के मन में यह सवाल है कि कौन से तरीके से मात्र कुछ ही वर्षों में छोटे से गांव से निकलकर हजारों करोड की प्रॉपर्टी और पैसा बन जाता है। सुजानपुर विधानसभा के अनगिनत गरीब और बेरोजगार युवा यह जानना चाहते हैं कि कौन सी वह लॉटरी है या कौन सा धंधा है जिसके बल पर कुछ ही वर्षों में एक आम व्यक्ति से एक करोड़ों अरबों का मालिक बना जा सकता है। सुजानपुर वासियों के साथ-साथ जिला हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश के लोगों में भी यह हो सकता है कि वह कौन सा मंत्र है जिससे रातों-रात हजारों करोड़ का मालिक बना जा सकता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा जिला महामंत्री हरीश शर्मा और अभयवीर लवली व जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कांग्रेस की आक्रोश रैली पर चुटकी लेते हुए कहा है कि चुनाव आते ही भाजपा को कोसना कांग्रेस नेताओं की रिवायत बन गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा के अंदर झूठी राजनीति की दुकानदारी बंद होने की तिलमिलाहट विधायक राजेंद्र राणा के चेहरे पर स्पष्ट झलक रही है। सुजानपुर विधानसभा में पहला चुनाव यह झूठ बोल कर लड़ा कि मैं धूमल समर्थक हूं और जीतने के बाद उनका साथ दूंगा। फिर कांग्रेस में शामिल हुए तो जनता ने हराकर सबक सिखाया। 2017 के चुनावों में फिर झूठे वादे किए सुजानपुर को चंडीगढ़ का 17 सेक्टर बनाऊंगा, हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाऊंगा और बच्चों को मुफ्त में विदेशों में पढ़ाऊंगा। झूठ की उम्र कितनी होती है, सच्चाई सामने आते ही सुजानपुर की जनता ने राजेंद्र राणा की झूठी राजनीति की दुकानदारी का पटाक्षेप करने की तैयारी कर ली है।
जिला हमीरपुर कांग्रेस ने भोटा चौक से ग़ांधी चौक तक भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। कांग्रेस ने कहा कि मँहगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने सर्वकालीन मँहगाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी कारण आम आदमी के खाने-पीने और आवश्यक श्रेणी की वस्तुओं के मूल्यों में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। बेरोजगारी ने गरीब परिवारों को कंगाली के द्वार पर खड़ा कर दिया है, लेकिन मोदी सरकार ने जनता की चीख-पुकार को नज़र-अंदाज कर दिया और राहत के नाम पर असहाय परिवारों को कोई आर्थिक मदद नहीं की गई। भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने किसानों की जो दुर्दशा की है उसका भारत के इतिहास में कोई अन्य उदाहरण नहीं मिल सकता है। देश का अन्नदाता किसान बड़ी दयनीय स्थितियों में सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहा है और इस आन्दोलन में उनके 650 से अधिक किसान अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं, परन्तु इस झूठे अहम में डूबी निर्दयी और संवेदनहीन सरकार पर कोई असर नहीं है।
भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग हमीरपुर के द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम की अगुवाई में यशपाल साहित्य प्रतिष्ठान (संस्कृति सदन) नादौन में स्वर्णिम हिमाचल विषय के अन्तर्गत कवि सम्मेलन और लेखक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हमीरपुर के वरिष्ठ कवि मजलसी राम वैरागी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार राजेंद्र राजन तथा मुख्य वक्ता नादौन के वरिष्ठ साहित्यकार रत्न चन्द रत्नाकर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में जिला हमीरपुर के लगभग तीस लेखकों एवं कवियों ने अपनी रचनाएं शोध पत्र वाचन और कविता पाठ किया। इन शोध पत्रों और कविताओं का प्रमुख विषय स्वर्णिम हिमाचल, हिमाचल की विकास यात्रा में हिन्दी भाषा का योगदान तथा हमीरपुर के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं इत्यादि विषय निर्धारित किए गए थे। इस कार्यक्रम में सभी विद्वानों ने उपर्युक्त विषयों पर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किए। इस उपलक्ष्य पर रत्न चन्द रत्नाकर ने हमीरपुर के साहित्यकार एवं उनकी रचनाएं विषय पर अपना शोध-पत्र प्रस्तुत किया। डा. पिंकी ने हिमाचल की विकास यात्रा में हिन्दी भाषा का योगदान विषय पर शोध-पत्र पढ़ा। जगवीर चन्देल ने यह हिन्दी भी मेरी है और यह हिन्दुस्तान भी मेरा है शीर्षक काव्य पाठ प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र राजन ने विगत पचास वर्षों में हिमाचल प्रदेश में राजभाषा हिन्दी के विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा भारत के राष्ट्रीय गान के धुननिर्माता धर्मशाला के समीपस्थ खनियारा के स्थायी निवासी भारतीय राष्ट्रीय सेना के कैप्टन राम सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। नादौन के प्रसिद्ध उर्दु शायर मुनीष तन्हा ने मंच संचालन के साथ साथ अपने काव्य पाठ से समा बांधा। इसके अतिरिक्त श्री केसर सिंह पटियाल, मोनिका सिंह सारथी, सुशील कुमार गौतम, दिनाक्षी, अजय कुमार, शिवदयाल, मनोहर लाल, दिनेश कुमार मेहरा, आदर्श आदि कवि एवं लेखकों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर समारोह की शोभा बड़ाई। जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने भाषा की उत्पत्ति तथा इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य पर स्वर्णिम हिमाचल विषय के अन्तर्गत विद्यालय स्तरीय भाषण, नारालेखन, निबन्धलेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में आनलाइन आयोजन किया गया जिसका परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर का प्रशासनिक ब्लॉक इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अगले वर्ष जून तक पूरा कर दिया जाएगा। बुधवार को मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एनआईटी के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ. सैजल ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षु डॉक्टरों को शुभकामनाएं देते हुए डॉ. सैजल ने कहा कि वे मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भी अवश्य भाग लें। इससे उनके व्यक्तिव का संपूर्ण विकास होगा तथा वे चिकित्सक के रूप में बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थी का साढे पांच वर्ष का समय तपस्या से भरा होता है। इस दौरान वे अपनी पढ़ाई करें और अपने शौक एवं अभिरुचियों को भी जिंदा रखें। डॉ. सैजल ने विभिन्न अकादमिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह के दौरान प्रशिक्षु डॉक्टरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह में स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक डॉ. रजनीश पठानिया, मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान, कालेज के अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण के तत्वावधान में 17 से 23 सितंबर तक वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सेवा सप्ताह का आयोजन तहसील, पंचायत संस्थान व जिला स्तर पर किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने दी। उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरुकता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कुछ वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य चर्चा एवं योग इत्यादि कार्यक्रम तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा। 18 सितंबर को वरिष्ठ जनों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के तहत किया जाएगा। 19 सितंबर को वरिष्ठ जनों के संस्थानों का दौरा किया जाएगा व उन्हें बधाई पत्र एवं कार्ड दिए जाएंगे। इसे सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 20 सितंबर आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वरिष्ठजनों से आशीर्वाद लेते सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी। 21 को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन 90 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन को सम्मान दिया जाएगा व उनसे एक-एक पेड़ लगाया जाएगा। 22 को संवाद दिवस के रूप में तथा 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें वृद्धजनों की सफलता की कहानी चर्चा, वीडियो इत्यादि बनाए जाएंगे। 90 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में स्कूल के बच्चों के माध्यम से ग्रीटिंग कार्ड बनाए जाएंगे और संबंधित तहसील कल्याण अधिकारियों द्वारा वितरित किए जाएंगे। उधर, जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
जिला योजना समिति के गठन के लिए बुधवार को जिला परिषद के सम्मेलन हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला परिषद, नगर परिषद हमीरपुर और सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और भोटा के सदस्यों ने भाग लिया। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने पीठासीन अधिकारी के रूप में इस बैठक की अध्यक्षता की। पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला योजना समिति के 20 सदस्य निर्धारित किए गए हैं। जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति के लिए जिला परिषद सदस्यों में से 15 सदस्य निर्विरोध चयनित किए गए है। इनमें रणजीत सिंह राणा, सुमना देवी, महेंद्र सिंह, आशा देवी, पवन कुमार, राजकुमारी, रमन वर्मा, मनु बाला, राजेश कुमार, मीना कुमारी, बीना देवी, संजीव कुमार, संजय कुमार, इंदु बाला और आशीष कुमार शामिल हैं। हरबंस सिंह ने बताया कि शहरी निकाय के सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए एक सदस्य का चयन किया जाना था। इसके लिए दो नामांकन पत्र दायर किए गए, जिसमें नगर पंचायत सदस्य तरुण को 12 मत और पुष्पा शर्मा को 17 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नगर परिषद वार्ड नंबर-9 की सदस्य पुष्पा शर्मा को जिला योजना समिति के लिए चयनित कर लिया गया। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि जिला योजना समिति हमीरपुर में कुल 20 सदस्य होंगे, जिनमें अध्यक्ष जिला योजना समिति उद्योग मंत्री विक्रम सिंह, लोकसभा सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष जिला मुख्यालय, जिला परिषद में से 15 सदस्य और शहरी निकायों में से एक चयनित सदस्य होगा।
आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घरद्वार पर ही करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की 23वीं कड़ी में रविवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने की। इस अवसर पर सरवीण चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं। जनमंच कार्यक्रम इन्हीं महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम आरंभ करके आम जनता को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही किया जा रहा है। उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है। सरवीण चैधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 65 से 69 वर्ष तक की सभी महिलाओं को भी एक हजार रुपये की पेंशन का प्रावधान किया है। इस समय प्रदेश में लगभग 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। अब शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पर 31-31 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। नादौन विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए सरवीण चैधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं मंजूर की हैं। नादौन में मिनी सचिवालय के निर्माण पर साढे आठ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सीवरेज योजना के लिए 19.21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 156 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई योजना का कार्य भी अंतिम चरण में है। एडीए कार्यालय के लिए 1.27 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नादौन की पांच सड़कों पर 14 करोड़ रुपये किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का सीधा लाभ आम लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनसे क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है। इस मौके पर जनमंच के लिए प्राप्त जनशिकायतों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जनमंच से पहले प्राप्त सभी शिकायतों का निपटारा प्री-जनमंच कार्यक्रमों में ही कर दिया गया था। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के समक्ष कई मांगें भी रखी हैं। अधिकारियों को इन मांगों के संबंध में भी त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 25 कारीगरों को बांस-किट और 10 लड़कियों को दिए 31-31 हजार कार्यक्रम के दौरान सरवीण चैधरी ने 25 कारीगरों को उद्योग विभाग की ओर से बांस-किट प्रदान किए। उन्होंने 10 गरीब लड़कियों की शादी के लिए शगुन योजना के तहत 31-31 हजार रुपये, बेटी है अनमोल योजना की 5 लाभार्थी कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और चार महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। सरवीण चैधरी ने प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के 5 लाभार्थियों को मोटरसाइकिल और आईस बाॅक्स भी भेंट किए। स्वास्थ्य और आयुष विभाग ने लगाया जांच शिविर जनमंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग ने जांच शिविर भी लगाए। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने 133 लोगों, आयुष चिकित्सकों ने 110 और होम्योपैथिक चिकित्सकों ने 39 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। 31 लोगों के दांतों की भी जांच की गई। जनसमस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा कांगू में आयोजित जनमंच के दौरान क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों मालग, सनाही, बढेड़ा, बटराण, मंझेली, नौहंगी, बूणी और पनसाई के बाशिंदों की समस्याओं की सुनवाई की गई। क्षेत्रवासियों की ओर से 10 शिकायतें और 8 मांगें जनमंच से पहले ही प्राप्त हो गई थीं। इनका निपटारा जनमंच से पहले ही कर दिया गया था। इनके अलावा लोगों ने 16 शिकायतें तथा 37 मांगें जनमंच के दौरान मौके पर ही प्रस्तुत कीं। इनमें से सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि, लोगांे की मांगों के संबंध में भी अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जनमंच में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के लगभग 1200 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, ओबीसी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रामलोक धनोटिया, एसपी डाॅ. आकृति शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल के बच्चे खेलों में आगे बढ़े इससे बड़ी सौभाग्य की बात हमारे लिए और क्या हो सकती है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और खिलाड़ियों को सुविधा तथा रोजगार देने के लिए हमने बहुत कुछ किया है। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 3% आरक्षण का प्रावधान हमने किया था। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ख़याह में दीन हित मण्डल संस्था की सराहकड़ इकाई द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। खेल प्रतियोगिता में की 10 टीमों ने भाग लिया। रविवार को इस खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बगवाड़ा व चोलथरा की टीमों के बीच खेला गया, इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री उपस्थित रहे एवं उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को इनाम भी बांटे। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित खिलाड़ियों को लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में अनुशासन व टीम स्पिरिट के साथ खेल कर सफलता प्राप्त की जाती है। एक खेल विश्लेषक की नजर में खेल प्रतियोगिता के दौरान जीती या हारी टीम से ज्यादा कौन टीम अधिक अनुशासन और अधिक टीम स्पिरिट के साथ खेली, वह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि यहां खेले गए फ़ाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस भी काफी प्रभावशाली देखने को मिली। इस अवसर पर स्कूल टाइम से जुड़ी हुई यादों को साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टौणीदेवी को बास्केटबॉल खेल की नर्सरी कहा जाता है। 1960 में स्वर्गीय गोविंद राम आर्य डीएवी टौणीदेवी स्कूल के हेड मास्टर हुआ करते थे। कांगड़ा बहुत बड़ा जिला हुआ करता था, कुल्लू हमीरपुर एवं ऊना तब तहसील थे और उसी जिले में थे। तो सुजानपुर में बास्केटबॉल खेल की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें पहली बार हमीरपुर कि टौणीदेवी डीएवी स्कूल की टीम दूसरे नंबर पर रही थी। तब से लगातार उसी स्कूल के कई बच्चे बास्केटबॉल खेल में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। टौणीदेवी डीएवी स्कूल के कई बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बने और भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे। चंबोह गांव के मनोज कुमार भारत की बास्केटबॉल टीम के कैप्टन रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलों के मैदान बनाएं खिलाड़ियों को सुविधाएं दी और उनको रोजगार प्राप्त करने के लिए आरक्षण भी दिया जो आज तक मिल रहा है। हमारी सरकार के समय में ही शिमला में एक बॉक्सिंग की खेल प्रतियोगिता हुई जिसमें देश भर की पुलिस की टीमों ने हिस्सा लिया। हमारे प्रदेश के एक सब इंस्पेक्टर चौधरी उस प्रतियोगिता की चैंपियन बने जिनको हमने मौके पर ही दोनों करते हुए इंस्पेक्टर बनाया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे हिमाचल के बच्चे इतना अच्छा खेले इससे अधिक सौभाग्य की बात हमारे लिए क्या हो सकती है मुझे विश्वास है कि आगे चलकर यह टीमें और अच्छा खेलेंगे अनुशासन से खेलेंगे और अधिक उपलब्धियां और सफलताएं हासिल करेंगे। इस अवसर पर दीन हित मंडल संस्था की सराहकड़ इकाई के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, सुजानपुर पंचायत समिति की अध्यक्षा एवं मण्डल सुजानपुर की उपाध्यक्ष अंजना ठाकुर, ग्राम पंचायत भरनांग की प्रधान विमला देवी, बीडीसी सराहकड़ की सदस्य सीमा देवी, बीडीसी टपरे के सदस्य किशोर कुमार, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, युवा मोर्चा सुजानपुर के अध्यक्ष कपिल शर्मा, महामंत्री शुभम, ख़याह पंचायत के उपप्रधान रमेश चंद, पूर्व प्रधान मस्तराम, अजय पुरी, ख़याह, कंगरी, टपरे, सराहकड़ के बूथ अध्यक्ष, टीमों के मैनेजर व कोच, खिलाड़ियों सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं व बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला प्रभारी रितेश अग्निहोत्री ने भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक करनैल राणा के निर्देश पर सुजानपुर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मंडल संयोजक की नियुक्ति कर दी है। जिला प्रभारी ने बताया कि पुनीत शर्मा को मंडल सुजानपुर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है, और उन्हें शीघ्र अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रभारी ने बताया आने वाले दिनों में जिला हमीरपुर के सभी मंडलों में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मंडल संयोजको की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ इस क्षेत्र से जुड़े अपने कलाकारों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने और उन मांगों को पूरा करवाने का कार्य करेगा। इसके साथ-साथ प्रदेश मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि प्रदेश भर के कलाकारों को जो भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उनका निवारण हो सके। इसके साथ-साथ भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ यह घोषणा करता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है उसे मजबूत बनाने में और प्रदेश में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिले यह जीत सुनिश्चित करने में अहम रोल निभाएगा।
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के प्राध्यापकों ने 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चल रहे ऑनलाइन शिक्षक पर्व में भाग लिया। शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे शिक्षक पर्व में देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षक अपनी विशिष्ट अध्यापन तकनीक को अन्य अध्यापकों के साथ सांझा कर रहे है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन चलाया जा रहा है जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब और शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 बजे से शुरू होता है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर को किया था। शिक्षक पर्व के पांचवे दिन चार राज्यों के शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान शिमला के डॉ संजीव कुमार ने अपनी शिक्षण तकनीक को क्रियात्मक रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने गणित विषय को खेल के माध्यम से सिखाने की सरल विधि को अपनाया है, जिसे जिला के विभिन्न विद्यालयों में लागू किया गया है, जिसकी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने विशेष रूप से सराहना की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनीता सकलानी और डॉ मनोहर शर्मा ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन रूप से भाग लिया।
बस स्टैंड पर नवनिर्मित पक्की दुकानों को 1 माह के भीतर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिसके लिए एनओसी प्रक्रिया नगर परिषद सुजानपुर की आगामी बैठक में पूरी कर ली जाएगी। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद मनोनीत पार्षद अंकुश गुप्ता ने दी। बताते चलें कि शुक्रवार को रेहड़ी फड़ी यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के महासचिव दिनेश डोगरा की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से सुजानपुर विश्राम गृह में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमें पक्की दुकानें मिल गई हैं लेकिन इनमें अभी तक विद्युत सप्लाई नहीं दी गई है, इसलिए इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलवाया जाए। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष नगर परिषद पवन कुमार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि 1 माह के भीतर इन लोगों की दुकानों के भीतर विद्युत सप्लाई शुरू हो जानी चाहिए। इस पर नगर परिषद ने बताया कि आगामी मासिक बैठक में नगर परिषद विद्युत विभाग को एनओसी जारी करके कनेक्शन लगाने के निर्देश दे देगी। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुजानपुर में गणेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के बाद विश्राम गृह सुजानपुर में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निवारण करवाया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार, भाजपा नेता प्रकाश सड़ियाल, उपाध्यक्ष भाजपा मंडल इंस्पेक्टर प्यार चंद, भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सुजानपुर में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले विकास खंड कार्यालय का नया भवन बनाने की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दे दी है। विनोद ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के आशीर्वाद और पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री वीरेंद्र कवर के प्रयासों से विकासखंड सुजानपुर का अपना नया भवन बनाया जाएगा। भवन के निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ की राशि पंचायती राज विभाग ने स्वीकृत कर दी है। नया भवन बनाने के लिए विभाग द्वारा तमाम औपचारिकताएं पूरी करके कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण विकास विभाग हिमाचल प्रदेश संयुक्त निदेशक द्वारा पत्राचार के माध्यम से तमाम जानकारी खंड विकास अधिकारी को भेजी गई है। जिसमें इस भवन को बनाने के लिए प्रथम किश्त 50 लाख और पूरा भवन बनाने के लिए करीब 5 करोड़ की राशि जारी हुई हैं। उन्होंने कहा सुजानपुर में हाल ही में कार्यभार संभाले खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्री विरेंद्र कवर से मुलाकात करके यह भवन बनाने की प्रपोजल रखा था और बताया गया था कि उनके विभाग के नाम सुजानपुर में भूमि उपलब्ध है जिस पर यह भवन भव्य एवं शानदार तरीके से बनाया जा सकता है। जिस पर अब विभागीय मंत्री ने कार्रवाई करते हुए इस भवन को बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से गणेश चतुर्थी के अवसर पर भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान श्री गणेश से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में गणेश का परिवेश धारण कर उनकी लीलाओं का मंचन, कार्ड मेकिंग ,पोस्टर मेकिंग, भजन गायन, गणेश की मुखाकृति के मुखौटे बनाकर उनकी लीलाओं को जीवंत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिक्रम सिंह जी ने बच्चों एवं उनके माताओं-पिताओं और विद्यालय स्टाफ को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से ही सबको संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता तथा परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत कराना है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में रोजाना सैकड़ों लोग उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। ये लोग कांग्रेस पार्टी का दमन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पनियाला और सराकड़ से 8 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। धूमल निवास में पहुंचकर तमाम कार्यकर्ताओं ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। जानकारी देते हुए मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने कहा कि वार्ड सदस्य किरण राणा व तिलक राज राणा के अगुवाई में 8 परिवार भारतीय जनता पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में शामिल हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने शामिल हुए तमाम परिवारों के सदस्यों का मुंह मीठा करवाते हुए उन्हें विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में आपको पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मैदान में डट जाए। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं।
सुजानपुर मुख्य बाजार में आज सुबह यानि बुधवार को आगजनी की एक बड़ी घटना होने से टल गई। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। खंभों से शुरू हुई यह आग की लपटें विद्युत वायरिंग को भी जलाने लग पड़ी थी । इसी बीच स्थानीय दुकानदारों ने विद्युत विभाग को सूचित किया और विद्युत सप्लाई को बंद करवाया। इस क्रम में करीब 2 घंटे तक विद्युत सप्लाई मुख्य बाजार में बाधित रही। शहर में व्यापारी वर्ग अगर मुस्तैदी न दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
भारतीय जनता पार्टी ने 2022 में होने वाले चुनावों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री व हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को सह प्रभारी पद पर नियुक्त किया है। वहीं चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मंडी के धर्मपुर में ससुराल हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2020 में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनाव प्रभारी बनाया था।
राष्ट्रीय मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने मातृ वंदना योजना में सराहनीय कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सम्मानित किया। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और आने वाले बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए मातृ वंदना योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत गर्भवती महिला के बैंक खाते में तीन किश्तों में कुल पांच हजार रुपये की राशि डाली जाती है। विधायक ने कहा कि अगर गर्भावस्था में महिला स्वस्थ होगी तो आने वाला बच्चा भी स्वस्थ होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहना करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मातृ वंदना योजना के कार्यान्वयन में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर विधायक ने सीडीपीओ कल्याण ठाकुर, बलवीर सिंह, हरिदास, जीतराम, जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर, सहायक समन्वयक नीतू, पर्यवेक्षक अभिषेक, रवि कुमार, सिमरो देवी, तिलक राम, मीना कुमारी, सुकन्या, हर्ष बाला और अनीता देवी, आंगनबाड़ी वर्कर्स आशा देवी, प्रेम लता, सुषमा कुमारी, कविता, अनूप लता और नीलम कुमारी को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
हमीरपुर: बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से भी दान एवं चढ़ावा दे सकते हैं। जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त देबश्वेता बनिक ने मंगलवार को मंदिर परिसर में डिजिटल सुविधा का शुभारंभ किया। जिलाधीश ने बताया कि डिजिटल दान के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर पांच पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं। इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मंदिर प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होगी तथा डिजिटल माध्यम से दिए गए दान एवं चढ़ावे की राशि की गिनती की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। जिलाधीश ने सभी श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम शशिपाल शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। जिलाधीश के दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम भारतीय रिजर्व वाहिनी के एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने दियोटसिद्ध में नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया। जिलाधीश ने इन कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने मंगलवार को ही बड़सर में भी जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक एवं भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने मंगलवार को भोरंज में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के 17 गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए धनराशि वितरित की। इस अवसर पर कमलेश कुमारी ने कहा कि गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की हैं। पात्र एवं जरुरतमंद लोगों को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रदेश भर में गरीब परिवारों को पक्के मकान मुहैया करवाए जा रहे हैं। भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी कई लोग मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बना चुके हैं। कमलेश कुमारी ने बताया कि मकान निर्माण के लिए आवंटित धनराशि के अलावा मनरेगा के माध्यम से 19 हजार रुपये और शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। उप मुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि में भारी बढ़ोतरी की, जिससे श्रमिक वर्ग के बच्चे भी बेहतर शिक्षा ले सकेंगे। छात्रवृति के अलावा भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने श्रमिकों के लिए कई सुविधाओं का प्रावधान किया है। पात्र लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर भोरंज भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, एसडीएम राकेश शर्मा और बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री चमन ठाकुर, अशोक ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपथित थे।
सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान नजदीक चिल्ड्रन पार्क में 10 सितंबर को गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं के सहयोग से आयोजित होने वाले इस गणेश उत्सव में विशेष रुप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शिरकत करेंगे और शोभा यात्रा की अगुवाई करते हुए मूर्ति स्थापना में भाग लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को 11 बजे सुजानपुर बस स्टैंड पर पहुंचेंगे। आयोजन मंडली के सदस्य मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव 10 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होगा। जिसमें प्रथम दिवस पर शोभा यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना की जाएगी। प्रातः 10 बजे शोभा यात्रा शुरू होगी जो 12:30 बजे पंडाल स्थल पर पहुंचेगी। सुजानपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विश्राम गृह में लोगों से भी मिलेंगे।
सोमवार यानी कल आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र की साप्ताहिक मीटिंग सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता विकास डोगरा ने की। इस बैठक में नवनियुक्त ओबीसी उपाध्यक्ष शैंकी ठुकराल भी उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी की इस मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें की पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की। आम आदमी पार्टी की इस मीटिंग में कुछ ज्वलनशील मुद्दे भी थे, जोकि काफी लम्बे अर्से से सरकार को ज्ञात है पर आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में आम आदमी पार्टी ने नादौन क्षेत्र में पार्क को लेकर मांग उठाई है। वंही उन्होंने कहा किनादौन अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ मौजूद न होने व पर्याप्त मशीनरी की सेवाएं न होने के चलते यह एक सफेद हाथी साबित हो रहा है। यह एक रेफरल यूनिट बनकर रह गया है। यह अस्पताल आसपास के बहुत सारे क्षेत्रों को सेवाएं देता है लेकिन प्रशासन की सुस्ती के कारण लोगों को टांडा और हमीरपुर के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते है। शैंकी ठुकराल का कहना है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस पर ध्यान दें और आम जनता को इस अस्पताल की सभी सुविधाएं मुहैया करवाए। आम आदमी पार्टी जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा आम जनता को शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना ही एकमात्र उद्देश्य है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत धमडि़याणा के गांव में मैहलडू में आयोजित महिला सम्मान समारोह के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की तरफ से आंकड़ा आया है कि हाल ही में 15 लाख लोग और बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बीजेपी सरकार की तरफ से आया है तो झूठा तो होगा ही। क्योंकि बीजेपी ने अपनी राजनीति का आधार ही झूठ को बना लिया है। राणा ने कहा कि बीजेपी ने न केवल अपनी स्वार्थ की राजनीति से देश को गर्दिश में डाला है बल्कि पूरे देश में तनाव और अभाव का माहौल बनाकर रख दिया है। भ्रष्टाचार के बोलबाले में महंगाई रोज आम आदमी के जीवन को दुश्वार कर रही है। सरकार आम आदमी के मुद्दों को हल करने पर पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। लेकिन फिर भी सरकार द्वारा आम आदमी को कुचलने की जिद्द कम नहीं हो रही है। आम आदमी का सरकार और सिस्टम से भरोसा उठ चुका है। आलम यह है कि अब सरकार के हर सरकारी सिस्टम से आम आदमी डरने लगा है। बीजेपी सरकार के राज में फैली अफरा -तफरी व अराजकता के कारण लोकतंत्र के तबाह होने का खतरा बढ़ा है। जिसको लेकर बीजेपी के सिवाय देश का हर नागरिक चिंतित हो रहा है। इस अवसर पर सुजानपुर की ग्राम पंचायत धमडि़याणा के मैहलडू गांव में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में स्थानीय महिला मंडल को 12 हजार व टेंट देकर सुजानपुर के विधायक एवं राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सम्मानित किया है। कार्यक्रम के बाद जनसमस्याओं को सुनते हुए विधायक राणा ने मैहलडू से लोहार बल्ली तक की सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा भी की। इसके अतिरिक्त विधायक राजेंद्र राणा ने बमसन के कई गांवों का दौरा करके जन समस्याओं को सुना। जिनमें से कई जन समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया और बाकियों को जल्द निपटाने का वायदा दिया व इसी बीच चरियाँ दी धार में सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सर कल्याणकारी संस्था के जिला अध्यक्ष लेखराज ठाकुर, कैप्टन प्रभात सिंह प्यार चंद, पूर्व उपप्रधान कश्मीर सिंह, सूबेदार सुरजीत कुमार, महिला मंडल प्रधान विद्या देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
घरद्वार पर ही आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम की 23वीं कड़ी में 12 सितंबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मालग, सनाही, बढेड़ा, बटराण, मंझेली, नौहंगी, बूणी और पनसाई की जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जनमंच से पहले ही इन पंचायतों के बाशिंदों से पंचायत कार्यालय में शिकायतें प्राप्त की जाएंगी। पंचायत कार्यालयों में प्राप्त जनशिकायतों को ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा त्वरित निपटारे के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा। जनमंच के दिन संबंधित विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों के निपटारे का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच में जनसमस्याओं के निपटारे के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, जमीन के इंतकाल, लाइसेंस, बागवान कार्ड और अन्य दस्तावेज मौके पर ही तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जनमंच से पहले ही अधिकांश जनशिकायतों के निपटारे के लिए इन पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्री-जनमंच कार्यक्रमों के दौरान जनशिकायतों के निपटारे के साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की मुहिम भी चलाई जा रही है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उक्त 8 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे प्री-जनमंच कार्यक्रमों में लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के साथ-साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करें, ताकि पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने क्षेत्र की 8 पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।
विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 8 सितंबर को दुलेहड़ा, बजूरी, मसियाणा, बाड़ी, फरनोल, बाडला, कुसवाड़ी, बकराटी और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने बताया कि पहले यह मरम्मत कार्य 7 सितंबर को किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। अब इस क्षेत्र में लाईनों की मरम्मत का कार्य 8 सितंबर को होगा और यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ संवाद स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की पहली खुराक प्राप्त करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया। ग्राम पंचायतों में भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को देखा और सुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टौणी देवी में कार्यक्रम देखा और अपने संदेश में हिमाचल प्रदेश के लोगों को 100% वेक्सीनेट करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास और केंद्र सरकार द्वारा भरपूर दवाई हिमाचल प्रदेश को भेजी गई थी इसके साथ-साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रयास सार्थक हुए जिसकी बदौलत आज प्रदेश पूरे भारत में 100% वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन पाया है जिसके लिए सभी को बधाई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए नियमों का पालन करें और अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की स्वीकृति से कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की चारों संसदीय क्षेत्र शिमला, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर के लिए बूथ स्तर की कमेटियों की कार्य निगरानी व कार्य आवंटन करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्तियां कर दी है। कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि शिमला ससंदीय क्षेत्र का प्रभार प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी व कांग्रेस सचिव वेद प्रकाश ठाकुर को दिया गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभार कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर व कांग्रेस सचिव केशव नाईक को दिया गया है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रभार कांग्रेस महासचिव केवल पठानिया व कांग्रेस सचिव नवनीत शर्मा को दिया गया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रभार कांग्रेस महासचिव विधायक इंद्रदत्त लखनपाल व कांग्रेस सचिव कमल पठानिया को दिया गया है। यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से प्रभावी मानी गई है।
हमीरपुर: कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को प्रदेशवासियों के साथ वर्चुअल माध्यम से किए गए संवाद का हमीरपुर जिला में भी सीधा प्रसारण किया गया। इस वैक्सीन संवाद कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। हमीरपुर शहर के टाउन हॉल, ग्राम पंचायत चंगर के पंचायतघर, नादौन के गीता भवन, ग्राम पंचायत पनसाई के कार्यालय परिसर, तहसील परिसर सुजानपुर, तहसील परिसर टौणी देवी, मिनी सचिवालय भोरंज, पंचायत कार्यालय परिसर टिक्करी मिन्हासा, बीडीओ कार्यालय परिसर बिझड़ी और एसडीएम कार्यालय परिसर बड़सर में लगाई गई इन स्क्रीनों पर लोगों ने बड़ी संख्या में वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का प्रसारण देखा। टौणी देवी में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, भोरंज में विधायक एवं उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, टाउन हॉल हमीरपुर में विधायक नरेंद्र ठाकुर और अन्य स्थानों पर भी गणमान्य लोगों ने वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसके अलावा जिलाधीश कार्यालय, सभी एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय कार्यालय और बड़ी संख्या में आम लोग भी वर्चुअल माध्यम से वैक्सीन संवाद कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुकीं वार्ड नंबर-2 कृष्णानगर की 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला निर्मला देवी से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल पूछा।निर्मला देवी ने कोरोना संकट के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की तथा आम लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने की अपील भी की।
राज्य कर एवं आबकारी कराधान ने नादौन के एक व्यापारी से बिना बिल व टैक्स के 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना पकड़ा है। विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना के आधार पर इस बात की जानकारी मिली थी कि व्यापारी ने दुकान में बिना बिल व टैक्स के सोना रखा हुआ है। इसके बाद विभागीय टीम ने दुकान में दबिश दी। दबिश देकर दुकान में रखे सोने का सारा रिकार्ड खंगाला गया। रिकार्ड खंगालने के बाद 66 लाख 51 हजार रुपये का सोना बिना बिल व टैक्स के पाया गया। इसके बाद आगामी कार्रवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों ने संबंधित व्यापारी से जुर्माने व टैक्स के रूप में चार लाख रुपये की वसूली की है।
जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, महामंत्री हरीश शर्मा व अभ्यवीर सिंह, ज़िला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा अनुराग ठाकुर पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि रागिनी नायक को मीडिया में ब्यानबाज़ी करने से पहले तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। भाजपाईयों ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ने जिस ब्यान में कहा कि अनुराग को मंत्रालय की कामकाजों की समझ नहीं है और अनुराग ठाकुर जिस तरह हिमाचल में आकर बोले उससे लगता है कि उनको अपने मंत्रालय तक की समझ नहीं है, बड़ा ही खेदजनक है। भाजपाईयों ने कहा कि अनुराग ठाकुर की दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गई है, जिस कारण उनके खिलाफ अनाप-शनाप ब्यानबाज़ी करने पर उतर आए है। देश व प्रदेश की जनता ने अनुराग ठाकुर को जो मान-सम्मान दिया है उसे कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जन आशीर्वाद यात्रा में जिस प्रकार से जनता की भीड़ उमड़ी, उससे कांग्रेस घबरा गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता द्वारा लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन है। भाजपाईयों ने कहा कि भाजपा इस सशक्त नेतृत्व वाला राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि भाजपा में नेता मेहनत से बनता है पर कांग्रेस में तो परिवार से बनता है। भाजपाईयों ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक दूसरे को खो देने में लगे हुए है इसका जीता जागता उदाहरण देश के कांग्रेस शासित राज्यों में देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि कांग्रेस शासित राज्यों के पार्टी प्रभारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन भाजपा सरकार की आलोचना करने की बजाय अपने संगठन की चिंता करें। आए दिन कांग्रेस के नेता पार्टी को अलविदा करके अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो रहे हैं।
नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की मासिक बैठक जिला युवा अधिकारी रोहित यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा इस माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की गई। रोहित यादव ने बताया कि इस माह युवा स्वयंसेवक जिले भर में नए युवक मंडलों के गठन के लिए अभियान चलाएंगे तथा पुराने निष्क्रिय युवा मंडलों को दोबारा सक्रिय बनाएंगे। इसके अलावा पोषण माह के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भी नेहरू युवा केंद्र अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इस दौरान स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को पौष्टिक आहार और पोषित व्यवहार के लिए प्रेरित करेंगे। मासिक बैठक में जिला के सभी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को पोषण अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने की शपथ भी दिलाई गई।
आम लोगों को कोरोना संबंधी नियमों और सावधानियों से अवगत करवाने तथा उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के कला जत्थे एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने हमीरपुर शहर में जागरुकता अभियान चलाया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के इन कलाकारों ने शहर के गांधी चौक और बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। इन कलाकारों ने मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने की अपील की। एकलव्य कला मंच के ये जवान अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ प्रदेश भर में विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरुकता अभियान चलाते रहे हैं। इसी क्रम में हमीरपुर जिला प्रशासन की पहल से इस ग्रुप के कलाकारों ने जिला में एक सप्ताह का जागरुकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में एसपी डॉ. आकृति शर्मा विशेष योगदान दे रही हैं।
बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत नगर परिषद हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र-8 बी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद, ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र ठॉ एवं टिक्कर और आंगनबाड़ी केंद्र बलौणी में सहायिका के एक-एक पद के लिए 2 सितंबर को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में प्रस्तावित साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलवीर सिंह बिरला ने बताया कि साक्षात्कार की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अधिकारी जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 1972-225642 पर संपर्क किया जा सकता है।
एसपी कार्यालय हमीरपुर के अधीन एमटी स्टोरों के बेकार सामान की नीलामी प्रक्रिया 15 सितंबर को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन हमीरपुर में पूर्ण की जाएगी। एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया के लिए एएसपी विजय सकलानी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इच्छुक बोलीदाता पांच हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवाकर इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।
उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी में विभिन्न विषयों के लेक्चरर पीरियड आधार पर रखे जाएंगे। ये लेक्चरर सीधे साक्षात्कार से रखे जाएंगे। कालेज के डीन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए 13 और 14 सितंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे। पशु चिकित्सा विज्ञान, बायोटेक्नोलोजी, बॉटनी, खाद्य विज्ञान एवं टेक्नोलोजी, कृषि इंजीनियरिंग, एंटोमोलॉजी, सिल्वीकल्चर और फिजिकल एजूकेशन विषय के लेक्चररों के साक्षात्कार 13 सितंबर को होंगे। इनके अलावा कृषि आर्थिकी, सांख्यिकी, अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, समाज शास्त्र, वन्य प्राणी प्रबंधन, वन उत्पाद एवं अनुपयोग और एग्रो फॉरेस्ट्री विषय के साक्षात्कार 14 सितंबर को लिए जाएंगे। आवेदक संबंधित विषय में नैट या सैट पास होना चाहिए। पीएचडी डिग्री धारकों को इसमें छूट दी जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और एक दिन में अधिकत्तम 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-262901 पर संपर्क किया जा सकता है।
पुलिस चौकी टौणी देवी की प्रतिदिन सफाई का कार्य एक वर्ष के लिए ठेके पर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए 22 सितंबर शाम 5 बजे तक एसपी कार्यालय हमीरपुर में सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। एसपी डॉ.आकृति शर्मा ने बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 23 सितंबर को सुबह 11 बजे खोल दी जाएंगी। एसपी ने बताया कि निविदा से संबंधित प्रपत्र हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट एचपी पुलिस डॉट जीओवी डॉट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए एसपी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बार-बार अपनी ही पार्टी में शामिल कर रहे हैं सुजानपुर कांग्रेस में कौन पुराना कार्य करता है, कौन नया कांग्रेस में शामिल हो रहा है यह बात हमसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता, यह बात सुजानपुर भाजपा मीडिया सह प्रभारी राजेश्वर कटोच करोट पंचायत के पूर्व प्रधान सुभाष राणा ने सुजानपुर विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कही। भाजपा पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सब कई वर्षों तक कांग्रेस संगठन के विभिन्न ओहदेदार पदों पर विराजमान रहे हैं और हमें इस बात का पूरा ज्ञान है कि कौन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है कौन पुराना कार्य करता है और कौन भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहा है। सुजानपुर विधायक रोजाना दावे कर रहे हैं कि वह कई परिवारों को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जिसे विधायक राजेंद्र राणा पटके डालकर अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं वह कई वर्षों से इसी पार्टी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बार-बार पटके पहनाकर विधायक उन्हें जलील कर रहे हैं।


















































