अवाहदेवी से पट्टा वाया गड़ोला मार्ग को एक परिवार की ओर से बंद करने से प्रभावित परिवारों में आक्रोश है। इस समस्या के समाधान की गुहार लेकर गांव के तीन दर्जन से अधिक परिवार उपायुक्त हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि इस सड़क के बंद होने से गांव के दर्जनों परिवारों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। खासकर स्कूली बच्चों, महिलाओं, मरीजों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को सुबह सवेरे ठंड के मौसम में स्कूली वाहन गांव में न पहुंचने से कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने लाखों रुपये खर्च किए हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों ने सड़क पर गड्ढे खोद कर इस मार्ग को अवैध तरीके से बंद कर दिया है। ग्रामीणों में गुरुबख्श सिंह, प्यार चंद, परस राम, विजय सिंह, रूप चंद, राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, हेमराज, जसवंत सिंह, लता देवी, सुनीता देवी, राज कुमारी, शकुंतला देवी, रेखा, बंदना, वीना देवी, निशा कुमारी, चंपा देवी, सोमा, गीता और रचना देवी आदि ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क के लिए कुछ लोगों ने पूर्व में मलकीयत भूमि दान दी थी। लेकिन, गिफ्ट डीड लोनिवि के नाम न होने के कारण अब जमीन के मालिकों ने सड़क को बंद कर दिया है। कानूनी अड़चनों के कारण इस मार्ग को बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। वहीं, उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि इस बारे में तहसीलदार को आगामी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। शीघ्र समस्या का समाधान होगा।
सौर पंचायत के अंतर्गत ठमानी गांव में एक खड़ी कार से पेट्रोल तथा अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया हैl मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी ठमानी अपनी गाड़ी नंबर एचपी 02 एच 0399 रोज की तरह अपनी गाड़ी को घर के नजदीक सड़क किनारे खड़ा करता था देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने उसकी गाड़ी से लगभग 2 हजार का पेट्रोल चोरी कर लिया । गाड़ी के शीशे की रेलिंग भी उखाड़ दी साथ में गाड़ी का जैक तथा पेनड्राइव ले उड़े l जिसका पता राजेश कुमार को सुबह लगा जब उसने गाड़ी को स्टार्ट किया तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई l उसने देखा कि पेट्रोल की पाइप कटी हुई थी तथा गाड़ी से अंदर से सामान भी गायब था l राजेश कुमार ने बताया कि या उसके साथ दूसरी बार हुआ है l राजेश कुमार ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाओं से लोग परेशान हो चुके हैं तथा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसी जाए।
ज़िला मुख्यालय की हथली पुल के पास एक तीखे मोड़ पर कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथली पुल के पास एक निजी बस HP67A6234व स्कूटी HP37B6598 की टक्कर हो गई है। इस घटना में स्कूटी सवार मनीषा कुमारी पत्नी अंकित कुमार गांव कोहलड़ी को चोटें आई है।
जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना आय अर्जन का मुख्य साधन बन चुकी है। विशेषकर महिलाओं का स्वरोजगार की ओर रूझान बढ़ा है तथा वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उद्यमिता की ओर अग्रसर हो रही है। आज बेटियां बेटों से चार कदम आगे बढक़र हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवा रही हैं। अगर हौंसले बुलंद हो तो मंजिल खुद-ब -खुद हासिल हो जाती है। ऐसी ही एक उपलब्धि हासिल की है हमीरपुर विकास खंड के एक छोटे से गांव दुगनेहड़ी की पूजा राणा ने। हमीरपुर विकास खंड के अंतर्गत हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र से सटी ग्रांम पंचायत बजूरी के गांव दुगनेहड़ी की पूजा राणा सुपुत्री स्व बलबंत सिंह ने कुछ समय पूर्व मोटर कार केयर यूनिट स्थापित करने की ठान ली। इसके लिए उन्हें उद्योग विभाग से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे जानकारी मिली। योजना की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने इसे मूर्त रूप प्रदान किया। पूजा राणा ने उद्योग विभाग द्वारा केसीसी बैंक हमीरपुर के माध्यम से अक्तूबर, 2018 में 12 लाख रूपए का ऋण लिया और अपने गांव दुगनेहड़ी में वाई पास के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वीएस टायर हैलो मोटर कार केयर युूनिट के नाम से एक औद्योगिक इकाई की स्थापना की। आज वह सफलतापूर्वक इस यूनिट को संचालित कर रही है। यूनिट में 5 कर्मचारी भी रखे गए हैं जो यूनिट के प्रबंधन, देख -रेख, सफाई के अतिरिक्त गाडिय़ों की सर्विस व वाशिंग के कार्य को अंजाम देते हैं। पूजा राणा का कहना है कि वह इस कारोबार से हर माह 25 हजार रूपए कमा रही हैं। उनके यूनिट में उपलब्ध आधुनिक मशीनरी तथा सेवाओं की लोगों को जैसे-2 जानकारी प्राप्त होगी, निश्चित रूप से उनके कारोबार में वृद्धि होगी। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए आधुनिक तरह की बेहतर व गुणात्मक सेवाएं प्रदान करना उनका मुख्य ध्येय है जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है। शीघ्र ही यूनिट में प्रदूषण चैक सैंटर की स्थापना भी की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर गाड़ी की सर्विस, वाशिंग व प्रदूषण चैक प्रमाण पत्र की सुविधा उपलब्ध हो। इस यूनिट में व्हील अलाईंनमैंट, टायर चेंजर, टायर बैलेंसर, नाईट्रोजन, वाशिंग लिफट हाईड्रोलिक सहित अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं। इस यूनिट के माध्यम से उपभोक्ताओं को आधुनिक तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यूनिट में गाड़ियों की सर्विस का भी प्रावधान है।
जिला हमीरपुर के टोनी देवी कस्बे में शनिवार को एक मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिस्त्री कश्मीर सिंह पुत्र कृपाराम दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था और काम करते-करते ऊंचाई से नीचे गिर गया। गांव वालों की सहायता से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गय लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रशासन ने मृतक के परिवार वालों को 10 हज़ार रूपए की फौरी राहत प्रदान की है।
जिला हमीरपुर के टौणीदेवी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है मृतकों में एक महिला भी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस चौकी के तहत ऊहल सड़क पर अचानक एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे कार में कुल 6 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है। सूचना के अनुसार 7:00 बजे के करीब एक गाड़ी जन्द्डु से टौणीदेवी की ओर आ रही थी कि अचानक झोन्खर नामक जगह पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और सदर थाना के साथ ही पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे भी उड़ गए हैं। सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 लोगों को रेस्क्यू कर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया है जबकि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है हालांकि अभी तक घायलों और मृतकों के नाम पता नहीं चले हैं।
सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रधानाचार्य ने सूचित किया है कि छठी व नौंवी कक्षा के लड़कों की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2019-20 आगामी 5 जनवरी 2020 रविवार को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र अपना प्रवेश पत्र सैनिक स्कूल की वैबसाईट पर देख सकते हैं। परीक्षा जिला हमीरपुर स्थित सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीहरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों कांगड़ा, मण्डी, शिमला, ऊना, चम्बा, सिरमौर तथा बिलासपुर में आयोजित की जाएगी।
हमीरपुर : जहरीली दवा का सेवन करने वाली महिला की टांडा में मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल मुख्यालय की रीना देवी (38) पत्नी सुरमी सिंह निवासी ग्राम भौंखर ने गत दिवस को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उसकी हालत नाजुक हो गई। परिजनों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे ईलाज हेतु टांडा अस्पताल रैफर किया था। बुधवार को टांडा में महिला की मृत्यु हो गई है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि उक्त महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है एवं आत्महत्या के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है। महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तव स्थिति का पता चल सकेगा।
हमीरपुर : जिला हमीरपुर के सलोनी में एक टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलोनी में दयोटसिद्ध चौक पर एक स्कूटी नंबर HP55-B-7617 को एक टैंकर नंबर PB 56-0065 टक्कर मार कर भाग गया है। स्कूटी सवार होशियार सिंह गांव व डाकघर बटरान तहसील नादौन उम्र 45 साल की मौके पर मृत्यु हो गई है और दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में भूमि बैंक तैयार किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपलब्ध सरकारी व गैर-सरकारी भूमि की जानकारी शामिल की जाएगी। हमीर भवन में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला मुख्यालय के आस-पास पांच किलोमीटर की परिधि में यह भूमि चिह्नित की जाएगी। भूमि बैंक (लैंड बैंक) का डाटा तैयार करने के लिए कलर कोडिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा ताकि उपलब्ध सरकारी व निजी भूमि की पहचान आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए 15 जनवरी, 2020 तक का लक्ष्य तय किया गया है। उपलब्ध भूमि का नक्शा तैयार होते ही इसे जिला प्रशासन की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियां बढ़ाने पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि पीड़ितों व असहायों की सहायता के लिए अधिक से अधिक राशि जुटाई जा सके। उन्होंने सोसायटी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेडक्रास की सदस्यता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में गति लाएं और इसकी नियमित जानकारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन तथा आवश्यक स्वीकृतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने हमीरपुर शहर में अवैध कब्जों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर परिषद अपने आय के संसाधन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे, ताकि कूड़े-कचरे के निस्तारण सहित अन्य मदों पर होने वाले व्यय व नगर परिषद की आय में एकरूपता लाई जा सके। उन्होंने स्लॉटर हाऊस के लिए भूमि चिह्नित कर एक सप्ताह में इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी-फड़ी धारकों की समस्याओं के हल के लिए वेंडिंग कमेटी की बैठक शीघ्र आयोजित की जाएगी। इसमें वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा कर इन्हें स्थायी पहचान दिलाने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने शहर में शौचालयों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। बैठक में कृषि, पशुपालन, कल्याण विभाग, खनन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी मदों पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौत्तम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, सहायक आयुक्त राजकिशन, उपमंडलाधिकारी डॉ. चरंजी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमीरपुर के बमसन इलाके के लोग अभी भी खातरियों पर है निर्भर लोग अपने घरों में खातरियों खोद कर पानी को करते है स्टोर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के घर पर भी खातरियां मौजूद आज की युवा पीढ़ी है खातरियो से अनजान, आज सरकार वॉटर हारवेस्टिंग सिस्टम पर खासा जोर दे रही है। सब्सिडी दे रही है ताकि गांवों और शहरों में घरो की छतों पर गिरने वाले बारिश के पानी को इक्ट्ठा करके स्टोर किया जा रहा है ताकी बाद में उसे किसी न किसी काम के लिए इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन हिमाचल के कुछ इलाकों में ऐसा ही एक सिस्टम सैंकड़ों साल पहले से था और तब से था जब दुनिया बारिश के पानी के इस्तेमाल की कीमत शायद नहीं समझती थी। बरसों पुरानी यह परंपरा आज भी कायम है। एक जमाना था जब हमीरपुर जिला के बससन क्षेत्र में लोग अपनी बेटियों की शादी करना तक नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इलाके में पानी की किल्लत रहती थी और लोग अपने घरों में खातरियां खोद कर पानी को स्टोर करते थे ताकि गर्मियों में पानी की समस्या दूर हो सके। सैकडों सालों से यह खातरियां आज भी चिलचिलाती गर्मी में ठंडा मीठा पानी देती है तो लोग इनका इस्तेमाल करते है। वैसे तो इस इलाके में दर्जनों खातरियां थी लेकिन अब इस्तेमाल लायक कम ही बची हैं। खातरियां सैंकड़ों साल पुरानी व्यवस्था है जिसके जरिए बारिश के पानी को इक्टठा किया जाता है और फिर उस जमा किए हुए पानी को गर्मियों में पीने से लेकर दूसरे काम में इस्तेमाल किया जाता है। स्थानीय निवासी का कहना है कि पहले जहां एक गांव के आस पास दर्जनों खातरियों होती थी वहां अब इक्का दुक्का ही बची हैं। खातरियों की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस गांव में खातरियां नहीं होती थी वहां लोग अपनी लड़कियों की शादी करने से भी कतराते थे। स्थानीय निवासी राजीव का कहना है कि खातरियों का पानी मीठा होता है और खातरियां बमसन क्षेत्र में सैकडों सालों से है। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम धूमल के घर में भी खातरी है जिस का पानी वह प्रयोग में लाते है। क्या है खातरियां- खातरी, पहाड़ी के निचले हिस्से में पत्थरी जमीन को खोद 10 बाई 12 फीट का गड्डा कर बनाई जाती है। खातरी का मुंह काफी संकरा रखा जाता है और फिर उसे ढक दिया जाता है ताकि उसमें गंदगी न घुस सके। पहाड़ के पत्थरों से पानी रिस कर नीचे किए हुए गड्डे में पहुंचता है जहां पर वो इक्टठा हो जाता है। खातरी के आकार के हिसाब से इसमें 30,000-50,000 लीटर तक पानी इक्टठा किया जा सकता है। फिर गर्मी के मौसम में जब पानी की कमी हो जाती है और दूसरे जल स्रोत सूखने लगते हैं तो इस पानी को पीने से लेकर रोजमर्रा के काम और जानवरों को पिलाने तक में इस्तेमाल किया जाता है। बॉक्स।। आपको बता दे कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और केन्द्रीय राज्य वित मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर भी खातरियां मौजूद है और आज भी उनका पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हमीरपुर : पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शुक्रवार को हमीरपुर दौरे को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। पठानिया होटल हमीर में प्रेसवार्ता आयोजित कर आँकड़ों सहित जानकारी दे रहे थे। उन्होंने सीएम से माँग की कि इस बारे श्वेतपत्र जारी कर हमीरपुर की जनता को बताया जाए कि पिछले दो साल में हमीरपुर को क्या दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित किए गये कार्यों के ही शिलान्यास व लोकार्पण कर लोगों को ठगा जा रहा है। सरकार हमीरपुर ज़िलाके लिए एक भी नई योजना देने में नाकामयाब रही है। पठानिया ने कहा कि लंबलू में सबतहसील की घोषणा पूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह सितम्बर 2019 में ही कर गये थे। जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति भी गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषित होने की वजह से आचार संहिता लग गयी और लंबलू सब तहसील शुरू न हो सकी। उन्होंने कहा कि जिन पेयजल योजनाओं और विद्युत सब स्टेशनों का शिलान्यास गसोता में किया गया, उनके लिए बजट का प्रावधान वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा किया जा चुका था। उन्होंने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कालेज और बस स्टैंड को लेकर मुख्यमंत्री चुप रहे जबकि ये हमीरपुर की ज्वलंत समस्याएँ है। जिस मेडिकल कालेज को दो साल पहले जयराम सरकार ने हमीरपुर में शुरू किया , उसके नाम पर सरकार द्वारा अबतक एक भी ईंट नहीं लगाई गई। कुलदीप पठानिया ने दावा किया कि जयराम सरकार हमीरपुर से विकास के मामले में भेदभाव कर रही है और अब तो कुछ भाजपा नेता भी दबी ज़ुबान से इस बात को मानने लगे है।
हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 7 दिसम्बर, को राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 7 दिसम्बर को सांय 3:20 बजे अणु स्थित परिधि गृह में पहुंचेंगे जहां वह अल्प विश्राम करने के बाद 3:30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद इसी दिन सांय 4:45 बजे एनआईटी हेलीपेड से शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
हमीरपुर : हमीर उत्सव 2019 खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर रत्न गौतम द्वारा किया गया। इस वर्ष हमीर उत्सव में कबड्डी व वॉलीबाल खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जा रही है। कबड्डी में पहला मैच हमीरपुर व सुजानपुर की टीमों के बीच हुआ, इसमें हमीरपुर की टीम विजयी रही। दूसरा मैच टौणी देवी व नादौन की टीमों के बीच हुआ। इसमें टौणी देवी की टीम विजेता रही। तीसरा मैच हमीरपुर तथा भोरंज टीम के मध्य हुआ तथा चौथा टौणी देवी व बिझड़ टीम के बीच हुआ। जिला युवा सेवा एंव खेल अधिकारी आर एस ठाकुर ने बताया फाईनल मैच तथा तृतीय स्थान के मैच कल 7 दिसम्बर को आयोजित होंगे। हमीर उत्सव बॉलीबाल मुकाबले में जिला की लगभग पांच टीमों ने भाग लिया। प्रथम मुकाबले में भोरंज टीम ने टौणी देवी को 2-1 से हराया। दूसरे मुकाबले में बिझड़ ने नादौन को 2-1 से हराया । उन्होंने बताया कि आगामी मुकाबले हमीरपुर -भोंरज तथा बिझड़-टौणी देवी की टीमों के बीच होगा।
हमीरपुर : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर को 10 करोड़ रुपये का आवर्ती अनुदान प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर के नए ब्लाॅक के निर्माण का कार्य आगामी छः महीनों में पूरा किया जाएगा और यहां विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आज हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के उपरान्त सम्बोधित कर रहे थे। यह भवन 66.61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए केफेटेरिया, शाॅपिंग परिसर और ओपन एयर थियेटर की आधाशिलाएं भी रखीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलगीत, वार्षिक रिपोर्ट, पत्रिका, विद्यार्थियों के लिए टैक ऐप, शोध पत्रिका और ई-लाईब्रेरी का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की कार्य प्रणाली के विपरीत वर्तमान सरकार सभी विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान सुनिश्चित बना रही है ताकि इन परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। पूर्व सरकार ने विकास के कई आसमानी दावे किए, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ, जबकि वर्तमान सरकार ईमानदारी से कार्य करने और व्यावहारिक उपलब्धियां हासिल करने में विश्वास रखती है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश को उदार आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने के कुछ समय बाद ही जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के उद्देश्य से जन मंच की पहल की। इसके कारण अभी तक लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है।
हमीरपुर के पॉश इलाके हीरा नगर में वीरवार देर रात 2:30 बजे एक करियाना स्टोर में आग लगी। करियाना स्टोर हीरा नगर निवासी रघुनाथ का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब इस बारे फायर स्टेशन हमीरपुर से जानकारी ली गई तो पता चला कि वीरवार देर रात को यह अग्नि कांड हुआ है। इस अग्निकांड में लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है।
हमीरपुर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को हमीरपुर पहुंच गए है। उन्होंने वहां पहुंच कर इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। हमीरपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर सहित जिले के सभी भाजपा नेता उपस्थित रहे।
हमीरपुर : शुक्रवार से शुरू हो रहे हमीर उत्सव की सुरक्षा का जिम्मा 270 पुलिस जवान संभालेंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी व एंटी गुंडा सैल की मदद ली जाएगी, साथ ही शहर से गुजरने वाले हरेक वाहन की चैकिंग होगी, ताकि किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री उत्सव स्थल तक न पहुंच सके। 50 होमगार्ड को भी हमीर उत्सव में तैनाती दी गई है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हमीर उत्सव के लिए शहर में पाँच जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। शहर से होकर गुजरने वाले हरेक वाहन का निरीक्षण किया जाएगा। उत्सव स्थल को पाँच सेक्टर में बाँटा गया है। हरेक सेक्टर में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सेक्टर प्रभारी की अगवाई में टीम के सदस्य कार्य करेंगे। उत्सव से एक दिन पहले पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। एसपी ने बताया कि शरारती तत्त्वों से निपटने के लिए भी पुलिस ने एंटी गुंडा सैल स्थापित किया है। शरारती तत्त्वों द्वारा किसी प्रकार की हुड़दंगी बाजी पर एंटी गुंडा सैल उनसे निपटेगा। वहीं, बाल स्कूल मैदान के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण उत्सव के दौरान पुलिस करेगी। इसके लिए बम डिस्पोस्टल स्क्वायड उत्सव स्थल पर दिन-रात नजर बनाए रखेगा। पुलिस की पाँच रिज़र्व यूनिट बाहर से आई है। सभी पुलिस कर्मचारियों की जगह जगह तैनाती कर दी गयी है।
हमीरपुर : तकरीबन एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे जेओए पदों के अभ्यर्थियों को भले ही सरकार ने तवज्जो नहीं दी हो, लेकिन वीरवार को कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों से मिलकर उन्हें भरोसा दिया है कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और आने वाले विधानसभा सत्र में उनके मसले को जोर-शोर से उठाएंगे। इस दौरान राजेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों की बात को विस्तार से समझा। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि इन हजारों अभ्यर्थियों के साथ सरकार अन्याय व धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2014 में जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) के 447 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी तथा वर्ष 2016 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की गई। हालांकि वर्ष 2016 में इन पदों के लिए अनिवार्य कम्प्यूटर ज्ञान पर सवाल उठे थे तथा सरकार ने केबिनेट की बैठक में कमेटी गठित कर उनके हक में फैसला सुनाया था। वर्ष 2016 में ही उन्हीं सेवा एवं नियमों के तहत जेओए के 1150 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसका परिणाम फरवरी, 2019 में घोषित किया तथा 500 पद ही भरे जबकि 650 पदों को रिक्त रह गए। रिजल्ट घोषित करने से पहले किसी संबद्ध प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर कोर्स करने की बेवजह शर्त जोड़ी गई जोकि बिल्कुल गलत है, क्योंकि शैक्षणिक योग्यता १२वीं कक्षा पास रखी गई है। इसके लिए भी आयोग पिछली भर्ती प्रक्रिया में केबिनेट द्वारा गठित कमेटी के निर्णय को दरकिनार कर स्वयं गठित कर ऐसे निर्णय ले रही है जोकि हजारों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना है। उन्होंने कहा कि एक ही पदनाम के लिए 2 साल के अंतराल में भर्ती प्रक्रिया तो शुरू हुई लेकिन आर एंड पी रूल्ज में बिना मतलब का बदलाव किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जोकि 45 साल की उम्र पार करने वाले है, लेकिन मामले को सुलझाने की बजाये लटका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार को युवाओं के भविष्य से खेलने नहीं देगी।पूर्व कांग्रेस सरकार ने ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और अब उनकी नियुक्ति के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी, क्योंकि यह किसी एक परिवार की लड़ाई नहीं है। इससे हजारों युवाओं के परिवार भी जुड़े है तथा इन्हीं पदों से सरकारी कामकाज में भी तेजी आती है।सरकार की रीढ़ इन पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का चरित्र ही खोट से भरा है जोकि बेरोजगारों की भी नहीं सुन रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलवाने के लिए उनके साथ खड़ी है।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता 2 व 3 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित की गई थी। इसमें हमीरपुर के 28 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हमीरपुर युवा सेवा एवं खेल विभाग के हैंडबॉल कोच सरित शर्मा की अध्यक्षता में तथा हमीरपुर पैरा स्पोर्ट्स के महासचिव सफल डोगरा के नेतृत्व में दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पेशल एजुकेटर कुलदीप सिंह तथा नरेंद्र मुख्य रूप से मौजूद रहे। बाउच्ची खेल प्रतियोगिता में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी में हमीरपुर के दिव्यांग खिलाड़ी ऑल ओवर विनर रहे। इसमें आशीष आदित्य शुभम तथा अरुण प्रथम रहे। बैडमिंटन में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी में अक्षत विजेता रहे। इसके बाद 13 से 17 आयु मे फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी में सॉफ्ट बॉल थ्रो प्रतियोगिता में तनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी में 100 मीटर 200 मीटर तथा 400 मीटर में तनु ने तृतीय स्थान हासिल किया। वी आई कैटेगरी विजुअली ब्लाइंड मे 18 से 35 की खेल प्रतियोगिता में 200 मीटर तथा 100 मीटर में हमीरपुर की साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। हियरिंग इंपेयर्ड कैटेगरी में ब्रॉड जब मैं अभिषेक का तृतीय स्थान रहा। मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी 200 मीटर में हमीरपुर की सविता ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर 18 से 35 की आयु में मेंटली रिटायर्ड कैटेगरी 200 मीटर रेस में अरुण ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता में हमीरपुर दूसरे स्थान पर रहा। हमीरपुर पहुंचने पर डीएसओ हमीरपुर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाईयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
असम राइफल्स एक्स सर्विसमैन संस्था की राज्य इकाई की त्रैमासिक बैठक 13 दिसंबर को मंदिर परिसर टौणी देवी में होगी। इसमें मु यातिथि कमाडेंट आरसी वर्मा होगें। यह जानकारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुबेदार विजय कुमार भागवाल ने दी। उन्होंने प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया है कि बैठक में भाग लें। बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
टपरे पंचायत के दरकोटी गांव के यश चौहान राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट आए है तथा यहां पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में जमा दो का छात्र यश चौहान पुत्र राजकुमार बॉबी अंडर-19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू में भाग लेने गया था तथा यहां से उसका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। यश चौहान ने बीती 17 नवंबर को पपरोला हॉस्टल प्रशिक्षण के बाद 27 को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए गया। जिससे वह वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। यश चौहान भाग्यशाली खिलाडिय़ों में एक है। अब वह चेन्नई में प्रतियोगिता में भाग लेकर लौट आया है। जिससे उसके हौंसले बुलंद है तथा आगे और नई ऊर्जा से खेल को जारी रखेगा। यश बताते है कि उसे बचपन से ही बास्केटबाल का शौक था तथा वह निरंतर टौणी देवी स्कूल प्रशिक्षण के लिए जाता था। स्कूल व उसके बाद भी प्रशिक्षण लेता था। इसमें स्कूल शिक्षकों के साथ ही कोच कृष्ण चंद का विशेष सहयोग रहा है। यश चौहान का कद काफी लंबा है तथा वह खेलने में भी काफी चुस्त है। जिससे वह पहली बार ही राष्ट्रीय स्पर्धा में गया। इसमें शिक्षकों के साथ ही माता-पिता का योगदान रहता है। यश चौहान व उनके परिजनों को बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, बारीं पंचायत की प्रधान बबीता चौहान, टपरे के उपप्रधान अजय चौहान, दरकोटी के वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा सहित अन्य ने बधाई दी है तथा यश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टौणी देवी क्षेत्र में इन दिनों सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी बचाओ मुहिम छेड़ रखी है तथा इसके तहत जिन स्थानों पर पानी की लीकेज है या अन्य दिक्कतें है। उन्हें दूर किया जा रहा है, इससे पानी का सदुपयोग हो सके। आईपीएच ऊहल के सहायक अभियंता प्रदीप, बारीं मंदिर अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में यह अभियान कुछ दिनों से चला हुआ है। क्षेत्र में कई स्थानों पर मेन व छोटी लाइनें कई जगह से लीक कर रही थी तथा दिनों दिन इसकी समस्या बढ़ रही थी। गवारडू, झोखर, टौणी देवी व अन्य स्थानों पर पिछले चार दिनों से मु य पाइपों को ठीक करने का क्रम चला हुआ है। बरसात में भी कई स्थानों पर लाइनों को दुरूस्त किया गया था, लेकिन कुछ स्थानों पर बचे कार्यो को भी पूरा किया जा रहा है। जिससे पानी को व्यर्थ में बहने से बचाया जा सके। इसके लिए विभाग निरंतर अभियान चलता है। कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार खुद कर्मियों के साथ कार्य कर रहे है। इससे और बेहतर ढंग से कार्य को पूरा किया जा सके। संतोष का कहना है कि पानी के पानी की लोगों को दिक्कत नहीं आने दी जाती तथा लोगों की शिकायतों का भी समय पर निपटारा किया जाता है। इस क्रम में पाइपों की लीकेज को ठीक करने का अभियान निरंतर चलता रहता है। विभाग व लोगों की सजगता से ही पीने के पानी को व्यर्थ बहने से बचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि पानी का सदुपयोग करें।
नादौन के वार्ड नंबर 1 निवासी विजेश की पत्नी दापू उम्र 35 साल ने गलती से जहरीली दवाई खा ली। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। दिनेश ने बताया कि वह तुरंत अपनी पत्नी को नादौन अस्पताल लेकर आया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि किसी जहरीले पदार्थ को खाने से उसकी तबीयत खराब हुई है। दिनेश की तीन बेटियां और दो बेटे हैं। जानकारी देते हुए दिनेश ने बताया कि वह सुबह काम पर निकला था । शाम को 4:00 बजे काम से वापस आया तो घर आते ही उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी। उसकी बेटी ने बताया कि उसकी पत्नी ने कोई दवाई खाई है। इसके बाद उसकी तबीयत खराब चल रही है जैसे ही उसे नादौन अस्पताल लाया गया। उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर मयंक शर्मा ने उसे हमीरपुर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव का शुभारंभ 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 7 दिसम्बर को महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हमीर उत्सव का समापन करेंगे। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री 6 दिसंबर को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद 3 बजे शोभायात्रा के साथ हमीर उत्सव का आगाज होगा, 4 बजे शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की जाएगी, जबकि शाम 8 बजे सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। ये है सांस्कृतिक संध्याओं की रूपरेखा उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय हमीर उत्सव समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा ने बताया कि 6 दिसम्बर को हमीर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के नाम रहेगी । वह रात्रि ८ से १० बजे तक पंजाबी गीतों के तडक़े के साथ लोगों का भरपूर मनोरजन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उत्सव के दूसरे दिन 7 दिसम्बर की सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार के रूप में हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा तथा दिलबाग सिंह रात्रि 8 से 10 बजे तक लोगों को खूब गुदगुदाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा 7 दिसम्बर को ही दिन के समय दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिताओं तथा कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि स्टार नाईट कलाकार कँवर ग्रेवाल को 4 लाख 60 हज़ार, दिलबाग़ सिंह को 4 लाख और हास्य कलाकार राजीव मल्होत्रा को मिलेंगे 1 लाख रुपए अदा किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि लोकल कलाकारों को पहले से ज़्यादा मौक़ा दिया जा रहा। उन्होंने पुष्टि की कि इस बार सांस्कृतिक संध्याओं पर कम ख़र्च पर बढ़िया कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम से रात्रि को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। क़ानून व्यवस्था के लिए भी रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स तैनात की जाएगी।
हमीरपुर : भोटा बस स्टैंड पर कुछ खोखा धारकों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। इन्हें मंगलवार को आर एम एचआरटीसी विवेक लखनपाल ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस की सहायता से हटा दिया। उल्लेखनीय है कि इन अवैध कब्जा धारकों को एचआरटीसी की ओर से 30 नवम्बर ,2019 तक अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहले ही तीन बार नोटिस दिया गया था तथा मौखिक आग्रह भी किया गया था। बाबजूद इसके जब इन अबैध कब्जाधारकों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए तो एचआरटीसी विभाग को मजबूरन स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस की सहायता से अवैध कब्जों को हटाने के लिए कदम उठाना पड़ा।
हमीरपुर : जिला हमीरपुर में भोटा से कुछ दूरी पर अग्घार के पास दो गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब दस लोग घायल हो गए, जिनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से भोटा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भोटा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जीप बड़सर से भोटा की तरफ आ रही थी, इसकी विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 26 वर्षीय संतोष निवासी गंगलोह तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर, 32 वर्षीय मंजू देवी निवासी गंगलोह तहसील झंडूता जिला बिलासपुर और 32 वर्षीय संजीव कुमार गांव व डाकघर बड़शाई, तहसील हरोली जिला ऊना को गंभीर चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को भोटा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर दिया गया।
नादैान के साथ लगते भडोली गांव में एक महिला सड़क को पार करती हुई बाइक की चपेट मे आने से बुरी तरह घायल हो गई। परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार कमला देवी उम्र 56 साल किसी काम से कहीं जा रही थी। तभी सड़क पार करते हुए एक बाइक की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल कमला देवी को नादौन अस्पताल लाया गया जहां पर घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया गया। ज्वालाजी थाना प्रभारी मनोहर लाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
सुबह 5:30 बजे पढ़ने के लिए उठी आठवीं की बच्ची, संदिग्ध हालत में ग़ायब, पूरा गाँव व पुलिस कर रही तलाश
हमीरपुर : लंघवाण रोड पर स्थित स्वाहलवा गाँव की 14 वर्षीय बच्ची शनिवार सुबह 5:30 बजे अचानक संदिग्ध हालात में घर से गुम हो गई। पूरा गाँव व पुलिस बच्ची को ढूँढ रहे है लेकिन ख़बर लिखे जाने तक बच्ची का कोई सुराग़ नहीं मिला। नैंसी पुत्री चमन लाल गाँव स्वाहलवा डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल टौणी देवी की आठवीं कक्षा की छात्रा है। रोज़ की तरह वह अपनी छोटी बहन के साथ रात को सोई थी। अक्सर वे पाँच बजे पढ़ने के लिए उठ जाती है। शुक्रवार को भी दोनों बहनें एक सोई थी। शनिवार सुबह क़रीब 5:30 बजे नैंसी कमरे से बाहर निकली लेकिन उसका कोई पता न चला। छोटी बहन ने स्वजनों को इस बारे बताया तो तलाश शुरू हो गई। नैंसी के पिता चमन लाल ने बताया कि बच्ची का कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस वालों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने सभी संदिग्ध स्थानों, कुओं, खातरियों की तलाशी ले ली है। क़यास लगाए जा रहे हैं कि कहीं बच्ची को कोई जंगली जानवर तो नहीं नुक़सान पहुँचा गया। चमन लाल ने बताया कि अभी तक तेंदुए या जंगली जानवर के कोई निशान नहीं मिले है। वहीं अपुष्ट जानकारी यह भी मिली है कि बच्ची को टौणी देवी अस्पताल के पास और ठाना दरोगन के पास देखा गया। कुछ लोग बड़ू की तरफ़ भी बच्ची को तलाश रहे है। फ़िलहाल अभी तक बच्ची कहाँ है, इसका कोई पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएवी पब्लिक स्कूल टौणी देवी कमेटी प्रधान कर्नल चेत राम ने कहा कि वह इस घटना को सुन कर दु:खी है लेकिन बच्ची की तलाश में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस बारे में वह स्वयं एसपी हमीरपुर से बात कर रहे है ताकि बच्ची की तलाश में और फ़ोर्स लगाई जा। डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल दरकोटी ( टौणी देवी ) के प्रिंसिपल महेंद्र डोगरा ने बताया कि बच्ची पढ़ने में बिलकुल नॉर्मल है। आजकल पेपर चले हुए है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सुबह बच्ची नैंसी के घर गए और सर्च अभियान में लगे लोगों से जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि बच्ची सुरक्षित ढूँढ ली जाएगी।
हमीरपुर : बस स्टैंड के पास एक पुरुष की डेड बॉडी मिली है। जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 40-45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस छानबीन में जुटी है, हालाँकि अभी तक शव की कोई पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्ट्मॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल हमीरपुर भेज दिया गया है। पोस्ट्मॉर्टम के बाद ही मृत्यु का कुछ पता चल पाएगा।
हमीरपुर : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस दौर में हमें स्नातकों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। इसके लिए विश्वस्तरीय शैक्षणिक प्रबंधन कार्यप्रणाली अपनाना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को 269 पदक और डिग्रियां प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को 14 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक और 243 डिग्रियां प्रदान कीं। विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें अपनी शिक्षा देश व समाज के हित के लिए उपयोग करनी चाहिए तथा विज्ञान एवं तकनीक के अपने ज्ञान को समाज में परिवर्तन लाने के लिए उपयोग में लाना चाहिए। उन्होंने नि:शुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों तथा सूचना प्रौद्योगिकी से युक्त फोरम व शिक्षण के सामंजस्य पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में उद्योग से संबंधित विषयों को सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसांख्यिीकी लाभ तभी प्राप्त हो सकते है जब अधिकांश युवाओं को बेहतर शिक्षा, ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाए। इसके लिए विश्वविद्यालयों को आधुनिक तकनीक से युक्त रचनात्मक आधार पर कार्य करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कम से कम पांच छात्रों को हर दो माह उपरांत गांव जाकर ग्रामीणों को महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे स्वच्छता, साक्षरता के बारे में जागरुक करवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा योजना गारंटी जैसी योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया। उन्होंने युवाओं से नवाचार पर काम करने और उद्यमिता की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर विश्वविद्यालय में अध्ययनपीठ शुरू करने पर अधिकारियों को बधाई दी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा का जीवन में विशेष महत्व है। अपनी बुद्धिमता के कारण हम अन्य सभी जीवों से अलग है और ज्ञान से बुद्धिमता और शिक्षा से ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। हम शिक्षा के विस्तार पर ध्यान दे रहे है, लेकिन शिक्षा को रोजगारन्मुखी बनाने की आवश्यकता है, इसके लिए कौशल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का है और हमें इस पर कार्य करने की आवश्यकता है, इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हिमाचल की स्थापना के समय यहां केवल 10 प्रतिशत साक्षरता दर थी, जो आज अप्रवासी कामगारों को अलग रख 90 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के 139 महाविद्यालय, 14000 विद्यालय कार्य कर रहे है। राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है परन्तु नई शिक्षा नीति समय की मांग है, जो तकनीकी विश्वविद्यालयों के लिए प्रभावी सिद्ध होगी। इससे पूर्व, कुलपति प्रो. एस.पी. बन्सल ने राज्यपाल को सम्मानित किया और विश्वविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सम्भवत: इस क्षेत्र का पांचवां विश्वविद्यालय है जहां योग विषय शुरू किया गया है। साथ ही यह एक मात्र विश्वविद्यालय है, इसने वृक्ष रोपण को डिग्री के साथ जोड़ा है। विश्वविद्यालय ने कौशल बास्केट शुरू किया है और इस केन्द्र के अन्तर्गत 35 पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आवश्यकता आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू करने को प्राथमिकता दी है ताकि डिग्री पूरी करने के पश्चात् विद्यार्थियों को शीघ्र रोजगार मिल सकें। विधायक और गर्वनर बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र ठाकुर ने पदक और डिग्रीधारक विद्यार्थियों को बधाई दी। डीन (शैक्षणिक) कलभूषण चन्देल ने कार्यवाही का संचालन किया जबकि रजिस्ट्रार राकेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विधायक और गवर्नर बोर्ड के सदस्य अरूण कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हमीरपुर : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज हमीरपुर के परिधि गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने राज्यपाल को जिला में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राज्यपाल को उनके विभागों की विभिन्न गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि अधिकारियों के साथ उनकी चर्चा का उद्देश्य जिले में विभिन्न योजनाओं से जुड़े लक्ष्यों और अन्यों मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल करना है। उन्होंने शिक्षा विभाग से फिट इंडिया कार्यक्रम और स्वच्छ भारत अभियान से सम्बन्धित जानकारी ली। उन्होंने जिला की सभी उप-मण्डलों में खेल मैदान सुविधा उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है और यह संतोष का विषय है कि प्रदेश में जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के पंजीकरण की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नई कृषि नीति, नई शिक्षा और जल नीति पर कार्य करने तथा ग्रामीण लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सराहा और कहा कि जिले में संस्थागत वितरण दर इस वित्तीय वर्ष में 3398 में से 3390 है, जो अन्य जिलों की तुलना में अधिक है। उन्होंने कृषि विभाग को प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित जागरूकता अभियान पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन के प्रयासों की सराहना की जिसके अंतर्गत इस वर्ष 17906 किसानों को शामिल किया गया है। उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में 105 प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिनमें 36 सरकारी क्षेत्र में है और 24 हजार से अधिक लाभार्थी को लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि जिन व्यवसायिक क्षेत्रों में मांग अधिक है, उनमें प्रशिक्षण पर और बल दिया जाए। उन्होंने जिले के सभी गांवों में सड़क सुविधा मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इनका रख-रखाव निरंतर किया जाना चाहिए।
पुलिस थाना सदर के तहत पड़ते दयोट गांव निवासी पांचवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर जाते समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार को छात्र स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था कि अचानक उसे चक्कर आया और वह स्कूल बस के कुछ मीटर पीछे ही गिर गया। लोगों के सहयोग से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को राहजोल के निजी स्कूल में छुट्टी होने के बाद अब्बू(10) पुत्र संजय कुमार अपने घर जाने के लिए स्कूल बस की ओर जा रहा था कि अचानक उसे चक्कर आया और वह नीचे गिर गया। लोगों के सहयोग से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे का एक और भाई है जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं पिता दुकान करते हैं और टैक्सी भी चलाते हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। थाना प्रभारी सदर संजीव गौतम ने बताया कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के आसपास का माहौल पिछले डेढ़ सप्ताह से तनावपूर्ण बना हुआ है। जेएनयू मामले से शुरू हुई एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कॉलेज कैंपस के आसपास हो रहे लड़ाई झगड़ों से महौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दोनों छात्र संगठन एक दूसरे संगठन पर महौल को खराब कर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को भी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के लाइब्ररी गेट और प्रवेश गेट के पास दो अलग-अलग झड़पें हुई। इनमें करीब चार छात्रों को चोटें आई है। पहले झगड़े में लाईब्रेरी गेट के पास दोनों संगठनों के कुछ कार्यकर्ता बीते दिनों सोशल मीडिया पर आपस में हुई कुछ टिप्पणियों के चलते आपस में झगड़ गए। इस दौरान तीन छात्र जख्मी हो गए। इनमें दो छात्र एक संगठन के जबकि एक छात्र दूसरे संगठन का शामिल है। वहीं दूसरे झगड़े में एक संगठन का कार्यकर्ता कॉलेज के कैंटीन गेट के पास था, तभी एक बाहरी युवक और उसमें झगड़ा हो गया। इसमें में कॉलेज छात्र को चोटें आई हैं। इस मामले में भी छात्र ने पुलिस में शिकायत दी है। उधर, थाना प्रभारी सदर संजीव गौतम का कहना है कि एक मामले में क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरे मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं कॉलेज प्रधानाचार्य डा. अंजू बत्ता सहगल का कहना है कि यह झगड़े कॉलेज कैंपस में नहीं हुए हैं। वहीं दोनों छात्र संगठनों ने उन्हें बकायदा महौल को सौहार्दपूर्ण रखने के लिए लिखित पत्र दिए हैं।
सुजानपुर के साथ लगते गांव भेड़ी में एक भैंस सेफ्टी टैंक के लिए बनाने गए गड्ढे में गिर गई। लेकिन होमगार्ड व फायर टीम ने बड़ी होशयारी से भैंस को रेस्कयू करके गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। उल्लेखनीय है कि भेड़ी गांव के निवासी कालीदास ने अपने घर में सेफ्टी टैंक बनाने के लिए गड्ढा किया हुआ था। कालीदास ने दूध देने वाली भैंस को चराने के लिए जंगल में छोड़ा हुआ था। लेकिन जैसे भैंस व उसका बच्चा चरकर आए दोनो सेफ्टी टैंक के लिए बनाए गड्ढे में गिर गए। ग्रामीणों ने भैंस के बच्चें को जैसे तैसे गड्ढे से बाहर निकाल लिया। लेकिन 6 क्वंवटल भैंस को निकालने में ग्रामीण असमर्थ दिखे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट व होमगार्ड कार्यालय को दे दी। होमगार्ड के जवानो ने तुरंत प्रभाव से रेस्कयू चलाया और भैंस को सुरक्षित बाहर निकाला।
हमीरपुर में एक बार फिर चरस पकड़ी गई। पुलिस को यह कामयाबी नाके के दौरान मिली। उल्लेखनीय है कि नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत जिला के विभिन्न इलाकों में नाके लगाए जा रहे है। ताजा मामले में हमीरपुर के अणु में नाके के दौरान पुलिस ने 639 ग्राम चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने नाके के दौरान देर रात करीब दो बजे एक गाड़ी से तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 639 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी युवक राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला हमीरपुर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आशातीत परिणाम सामने आने लगे है। लोगों विशेषकर महिलाओं का रूझान स्वरोजगार को लेकर विभिन्न प्रकार की औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना की ओर बढ़ा है। कनुप्रिया ठाकुर सुपुत्री राज कुमार गांव रोपा, तहसील व जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत मार्च, 2019 में 35 लाख रूपए का ऋण उद्योग विभाग के माध्यम से यूको बैंक हमीरपुर से लिया। ऋण लेने के उपरांत दो महीने के अंदर यानी मई, 2019 में उन्होंने जिला मुख्यालय हमीरपुर में नादौन चौक के पास एक हॉल किराए पर लेकर फिट कनैक्ट के नाम से एक जिम की स्थापना की। यहां आधुनिक मशीनरी से जिम से सम्बंधित गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से चलाया जा रहा है। जिम में मई, 2019 से गतिविधियों को शुरू किया गया है। उपरोक्त ऋण से कनुप्रिया ठाकुर ने 28 लाख 50 हजार रूपए की राशि मशीनरी तथा 6 लाख 50 हजार रूपए की राशि व्यायामशाला में रबड़ व बिनायल फ्लोरिंग, टीवी म्यूजिक सिस्टम, एलुमिनियम फिटिंग, इलैक्ट्रॉनिक्स फिटिंग पर व्यय की। इस व्यायामशाला में सभी महिला व पुरूषों के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायामों के लिए एक हजार रूपए का मासिक शुल्क रखा गया है। जिम सुबह 5 बजे से सांय 9 बजे तक खुला रहता है। जिम में विभिन्न प्रकार के व्यायाम क्रियाओं के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं है। लोग एक घंटे से लेकर सांय तक भी जिम में व्यायाम कर सकते है। जिम में रनिंग कार्डियो इलैक्ट्रॉनिक मशीन भी स्थापित की गई है। इस मशीन के माध्यम से कोई भी बढ़े हुए वजन का व्यक्ति पुरूष, महिलाएं तथा बच्चे अपने वजन को कम कर सकते है। इसके लिए शुल्क 1500 रूपए प्रति माह निर्धारित किया गया है। जिम में वार्म अप के लिए साईकिलस तथा बैटल रोप लगाई गई है। इसी प्रकार छाती के व्यायाम के लिए बैंच प्रेस मशीन, पैक डैक, टांगों के लिए लेग प्रेस, लेग कर्ल, लेग एक्सटेंशन, स्मिथ मशीन, पीठ के लिए लैड पुल मशीन, चिन अप मशीन, हाईपर एक्सटेंशन मशीन तथा पिडलियों के लिए काल्फ मशीन इस व्यायामशाला में स्थापित की गई है। कनुप्रिया ठाकुर ने इस जिम में प्रबंधन, प्रशिक्षण, देख -रेख व साफ-सफाई के लिए पांच लोगों को कर्मचारी के रूप में रखा है। बैंक की किश्त 50 हजार रूपए तथा अन्य विविध खर्चों को निकालकर वह मासिक 25 से 30 हजार रूपए की कमाई कर रही है। 19 वर्षीय कनुप्रिया ने राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय हमीरपुर से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। इनके माता तथा पिता दोनों अध्यापक हैं तथा सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। कनुप्रिया ठाकुर के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सरकार द्वारा बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने की एक अनूठी पहल है। योजना के बारे में उन्हें उद्योग विभाग से जानकारी प्राप्त हुई थी। योजना के फायदों से प्रेरित व प्रभावित होकर उन्होंने ऋण लेकर इस कार्य को करने की ठान ली। आज इस कारोवार को चलाए हुए उन्हें छ: महीने हो गए है। वह इस कारोवार से प्रति माह अच्छी आय अर्जित करने के साथ 5 अन्य कर्मचारियों को स्वरोजगार प्रदान कर रही है। आने वाले समय में वह इस व्यवसाय को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए प्रयास करेगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन हमीरपुर की बैठक हमीरपुर डिपो के मंदिर प्रांगण में ड्राइवर यूनियन के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जगरनाथ ठाकुर ने ड्राइवर यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम प्रबंधन ने चालकों व परिचालकों को हर महीने की 22 तारीख को ओवरटाइम व रात्रि भत्ता देने का आश्वासन दिया था वह अभी तक नहीं मिल पाया है। जगरनाथ ठाकुर ने प्रबंध निदेशक से अपील की है कि पिछले 14 महीनों का रुका हुआ ओवरटाइम व रात्रि को जल्द से जल्द दिया जाए। वह हर महीने 22 तारीख ही इसका भुगतान किया जाए। ताकि अधिक वित्तीय बोझ ना पड़े। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि लंबी दूरी के लिए निगम नई बसे ले। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से नई बसें नहीं ली गई है। तो इससे यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि चालकों की कमी को देखते हुए एचआरटीसी चालक के पदों को भर्ती करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करें। सुरेश ठाकुर ने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा बीओडी पारित 205 वरिष्ठ चालक पद का दर्जा दिया था। इसको तुरंत पूरा किया जाए। इस बैठक में मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा, प्रधान पवन ठाकुर, संगठन मंत्री मनमोहन, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कमल देव, रघुवीर सिंह, सुरजीत कुमार, विजय कुमार, सुशील ठाकुर, हंसराज, पवन कुमार, मदन लाल, कुलदीप, योगराज, रविंद्र कुमार, देशराज, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, कश्मीर सिंह, विरेंद्र कुमार, प्यारेलाल आदि चालक मौजूद रहे।
घुमारवीं के टीहरा गाँव के पंकज को हमीरपुर पुलिस ने 22.7 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ लिया है। पंकज के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एफ़आईआर नम्बर 240/2019 के तहत छानबीन शुरू कर दी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक़ पंकज कुमार पुत्र नंद लाल निवासी टीहरा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया गया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर के मुताबिक़ नशे के ख़िलाफ़ पुलिस का अभियान जारी है तथा लगातार नशे के आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश को सदियों से साधु व ऋषि-मुनियों द्वारा तपोभूमि के रूप में अपनाने के कारण इसे देवभूमि का गौरव प्राप्त है। यही कारण है कि प्रदेश के जन-जीवन में इसकी अमिट छाप स्पष्ट दिखाई देती है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को ठाकुर जगदेव चन्द मेमोरियल शोध संस्थान, हमीरपुर और हिमाचल भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में, नेरी, हमीरपुर में आयोजित ‘पश्चिम हिमालय क्षेत्रों में ऋषि परम्परा’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारम्भ अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध ऋषि परम्परा को संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में हमने अपनी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि केवल वही समाज प्रगति कर सकता है, जो अपनी संस्कृति एवं परम्परा का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को पूर्वजों द्वारा संजोई गई सांस्कृतिक धरोहर का आदर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनमें अपने पूर्वजों व संस्कृति के प्रति आदर-सत्कार की भावना जागृत हो सके। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह संस्थान प्रदेश की समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश को वैश्विक स्तर पर देवभूमि के नाम से जाना जाता है, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर क्षेत्र किसी न किसी सन्त और ऋषि-मुनि से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मनाली मनू-ऋषि और मण्डी माण्डव ऋषि आदि के नाम से जुड़े हुए हैंै। उन्होंने कहा कि ब्यास, मारकण्डा, पराशर आदि ऋषियों ने इस प्रदेश को अपनी तपो-स्थली बनाया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने इतिहास और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए तथा कहा कि यह सम्मेलन ऋषि-परम्परा को आगे ले जाने में वास्तव में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे आने वाली पीढ़ी को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस सम्मेलन से आने वाले मूल्यावान सुझावों का स्वागत करेगी। प्रसिद्ध संस्कृत के विद्वान एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता महामाहोपाद्ययाय केशव शर्मा ने मुख्यमंत्री का संस्कृत को प्रदेश की दूसरी भाषा घोषित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार करने के लिए भी प्रदेश के प्रयासों की सराहना की। ठाकुर जगदेव चन्द समृति शोध संस्थान के निदेशक चेतराम गर्ग ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्थान के महा सचिव भूमि दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री को शाॅल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विधायक नरेन्द्र ठाकुर, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र गर्ग और कमलेश कुमारी, आचार्य केश्व शर्मा, महन्त सूर्यनाथ, प्रो. कुमार सत्तनाम, भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी के सचिव डाॅ. करण सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सुजानपुर से कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा ने वीरवार को हमीरपुर में सरकाघाट महिला क्रूरता मामले में पीड़िता से मुलाकात की है। विधायक राजेंद्र राणा ने इस मामले में हाई कोर्ट द्वारा लिए गए स्वत संज्ञान का भी स्वागत किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। विधायक राजेंद्र राणा ने पीड़िता के परिजनों दामाद और बेटी से भी बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी भी ली। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हाई कोर्ट की निगरानी में कार्यवाही हो रही है। हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में इस तरह की घटना पेश आना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को इस मामले में सजा मिलनी चाहिए। इस तरह की घटना अपने आप में निंदनीय है।
सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से एक बार फिर पूछा है कि ऊना से हमीरपुर रेल कब पहुँचेगी। विधायक राजेंद्र राणा ने वीरवार को होटल हमीर में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश सरकार पर कई सवाल दागे है। राजेंद्र राणा ने ऊना- हमीरपुर रेल लाइन, इंवेस्टर्स मीट, भ्रष्टाचार, धर्मशाला में बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, होटल पवेलियन की ज़मीन को लेकर तीखे आरोप लगाए है। उन्होंने वित्त राज्यमंत्री से हिमाचल को लेकर रिपोर्ट कार्ड भी देने को कहा है। राजेंद्र राणा ने कहा है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर जब भी चुनाव लड़ते है हमीरपुर तक रेल लाने का राग अलापते रहे। अब उनके पास ख़ज़ाना भी है और कोई बहाना भी नहीं , इसलिए हमीरपुर की जनता को स्पष्ट करें कि वह रेल लाने में समर्थ है या नहीं। राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर केंद्रीय वित्त मंत्री असमर्थ है तो जनता से माफ़ी माँगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोग कई वर्ष से रेल का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रेल ख़र्च का पचास प्रतिशत ख़र्च वहन करने से इंकार करने पर अब अनुराग ठाकुर संतोषजनक जबाव नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मशाला में आयोजित इंवेस्टर्स मीट भी भाजपा, सरकार व मंत्रियों के बीच कई ध्रुवों में बंटी रही । इस मीट को लेकर भी राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि बंगलौर के एक आइस स्केटिंग रिंग बनाने वाले मालिक से अलग से मुलाक़ात कर अनुराग ठाकुर ने हिमाचल सरकार से ज़्यादा उम्मीद न रखने की बात की है। राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा है कि जबसे इन्होंने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, उन्होंने हिमाचल के लिए तब से लेकर अब तक क्या योगदान दिया है। राणा ने धर्मशाला में बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ज़मीन को लेकर पूछा है कि क्या इसे हिमाचल प्लेयर क्रिकेट असोसीएशन के नाम से ही बनाया जाएगा।
हिमाचल के हमीरपुर में एक बार फिर रिश्ते तार-तार हो गए। पिता ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर डाला। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर के थाना बड़सर में दर्ज हुआ है। वही इस संबंध में बड़सर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। बड़सर थाना क्षेत्र के तहत बिजड़ी की एक 17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता कहा कहना है कि आठ साल पहले भी पिता ने उसके साथ यह हरकत की थी, इसके बाद अभी फिर से पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बड़सर पुलिस ने मामले की पुष्टि की है। जाहिर है कि पिछले दो दिनों में जिला में दुष्कर्म का यह तीसरा मामला है।
हमीरपुर : गांव की छोटी छोटी सहकारी सभाओं में अच्छा काम कर प्रधानमंत्री के सपने को साकार बनाने में अपना योगदान दें। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के गसोता में 66वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के तहत जिला सहकारी विकास संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहकारी सभाओं से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करते हुए क्या बात कही। उन्होंने कहा कि सहकार आंदोलन ने साहुकारी प्रथा को बंद कर समाज में ईमानदारी को स्थापित किया था, सहयोग को स्थापित किया था। जब सब मिल कर आपस में सहयोग से अच्छी दिशा में आगे बढ़ेंगे, तब वह एकजुट प्रयास निश्चित रूप से भारत माँ को विश्व गुरु बनाने के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारी सभाएं निश्चित रूप से उचित दिशा में अच्छी सोच लेकर आगे बढ़ेंगी और साथ में जो एक बदनुमा दाग सहकार आंदोलन पर लगा है, उसको मिटाने की दिशा में काम करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समूचे हिमाचल प्रदेश में सहकार आंदोलन के क्षेत्र में जिला हमीरपुर नंबर एक पर आता है। यहां की बहुत सी सहकारी सभाएं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव के मेहनती लोग अपने जीवन भर की कमाई को सहकारी सभाओं में बिल्कुल सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन कई बार कुछ लालची लोग गलत काम करते हैं जिससे सारी की सारी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला सहकारी विकास संघ को बधाई देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला में सहकारी आंदोलन उचित दिशा व उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 15 अरब 87 करोड से भी अधिक की कार्यशील पूंजी जिला भर में सरकार आंदोलन से जुड़े हुए लोगों की मेहनत का परिणाम है। इस अवसर पर जिला भर के सहकार क्षेत्र से जुड़े लोगों और सहकारी सभाओं के नुमाइंदों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मुख्यतिथि ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष यशवीर पटियाल ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल का कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकाल कर आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं उनका स्वागत अभिनंदन कर, उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला सहकारी पंजीकरण अधिकारी गौरव व सहकारी विकास संघ के उपाध्यक्ष विशाल पठानिया एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्यारेलाल शर्मा भाजपा जिला महामंत्री राकेश ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा सुजानपुर के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर बलदेव धीमान बीना शर्मा अनिल ठाकुर अजय रिंटू अभिषेक मनु इत्यादि सहित सहकार क्षेत्र से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे।
जिला हमीरपुर के भोरंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक मूंडखर की ओर जा रहा था युवक बाइक पर सवार था और बाइक की टक्कर निजी बस के साथ हो गई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक की पहचान बलविंदर सिंह उम्र 30 साल पुत्र स्वर्गीय किशन चंद गांव खतरवाड के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और अब उसकी भी सड़क हादसे में मौत हो गई है।
हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने बिना परमिशन लकड़ी ले जा रहे ट्राले को पकड़ा। बताया जा रहा है कि चंबापत्तन में वन विभाग से बिना अनुमति एक पिकअप ट्राले में ले जाई जा रही थी। इस लकड़ी की कुल मात्रा 30 क्विंटल बताई गई है। इस दौरान ट्राले के चालक के पास न तो काग़ज थे और न ही संबंधित कोई जानकारी। इसके बाद पुलिस ने ट्राले को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया। वन अधिकारी ने बताया कि यह जापानी तूत की लकड़ी है। यदि जांच में यह सरकारी भूमि की लकड़ी पाई गई तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निजि भूमि से काटी गई होगी तो बिना अनुमति ले जाने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह काम करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर विभाग द्वारा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमीरपुर ज़िला के बमसन ब्लॉक के सराहकड़ गांव में लोग खुद ही सड़क बनाकर नया श्मशान घाट बनाने में जुट गए है दरअसल, जीवन की अंतिम यात्रा की क़रीब ढाई किलोमीटर लम्बी ऊबड़ खाबड़ राह को देख ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है। कलंझड़ी माता मंदिर के ठीक नीचे क़रीब चार मरले ज़मीन पर सड़क , पार्किंग, रैनशेड, बिजली एवं पानी की उपलब्धता के साथ सराहकड़ गाँव के क़रीब 64 परिवारों ने अपने ख़र्च पर ही नया श्मशान घाट बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। आबादी से दूर इस नए श्मशान घाट का नाम गोबिंद घाट रखा गया है।
पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतू योग्य पटवारी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी कर दिए गए है। सभी पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से संबंधित निर्देशों के साथ डाक सेवा के माध्यम से रोल नंबर स्लिप जारी की गई है। रोल नंबर न मिलने की अवस्था मेें उम्मीदवार जिला राजस्व अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर कानूगो शाखा कक्ष संख्या 208, में या फिर दूरभाष न0 01972-222649 पर किसी भी कार्य दिवस में 10:00 बजे से 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.hphamirpur.nic.in पर भी पात्र अभ्यर्थियों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि किसी पात्र अभ्यर्थी के पास रोल न0 स्लिप न हो तो वह मूल रूप से फोटो पहचान प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो की नवीनतम कॉपी के साथ परीक्षा में उपस्थित हो सकता है। यह जानकारी नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी ने दी है। उपमंडल स्तर पर लिखित परीक्षा 17 नवम्बर 2019, सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित की गई है ।
हमीरपुर : जिला रोजगार अधिकारी (अतिरिक्त कार्यभार) एस.आर.कपूर ने बताया है कि सुज़ुकी मोटरस प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद के लिए तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में ट्रेनी के 80 पदों हेतु साक्षात्कार लेगी। इन पदों हेतु अभ्यार्थी न्यूनतम दसवीं कक्षा, 55 प्रतिशत अंक या उससे अधिक अंकों के साथ पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 20 वर्ष के बीच हो। उन्होंने कहा है कि उत्तीर्ण छात्रों को भारत सरकार द्वारा एनसीवीटी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 18 नवम्बर 2019 को प्रात: 10:30 बजे लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते है।
हमीरपुर के भोटा पुलिस चौकी के तहत गांव खंसरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर सेंध लगा दी। बताया जा रहा है रात को चोरों ने सात कमरों के ताले तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद गांव खसरा के घर में चोरों ने ताले तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने सातों कमरों में पूरे सामान को बिखेरा है और नुकसान भी पहुंचाया है। प्रकाश चंद ठाकुर के मुताबिक खंसरा गांव के लोगों ने रात को जानकारी दी कि आपके घर की बिजली जल रही है तो वे हमीरपुर स्थित नए घर से गांव पहुंचे। भनक लगते ही चोर रफूचक्कर हो गए। चोरों ने 7 कमरों व बाथरूम के ताले भी तोड़े हैं। इसके अलावा साथ लगते एक और मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया है। प्रकाश चंद ने बताया कि चोरी की सूचना सर्वप्रथम लोडर पंचायत के उप प्रधान संजय कुमार को दी और उसके बाद भोटा चौकी पुलिस को भी चोरी की सूचना दे दी। भोटा चौकी पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रकाश चंद ठाकुर ने कहा कि वह अधिकांश हमीरपुर में नए घर में ही रहते हैं और गांव में स्थित पुराने घर में कोई भी नहीं था। पुलिस के मुताबिक चोरी के मामले की छानबीन जारी है।


















































