आधार कार्डों पर दुरुस्ती करवाने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात किसी एक पंचायत की नहीं अपितु पूरे प्रदेश की है। फिलहाल यह मामला ग्राम पंचायत घणागुघाट से उजागर हुआ है। इस पंचायत के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने पंचायत के नागरिकों को आ रही मुश्किलों को उजागर करते हुए कहा है, कि आम नागरिकों को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लोक मित्र केंद्र के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है। इसलिए पंचायत ने संबंधित विभाग या सरकार से गुहार लगाई है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए पंचायत द्वारा दिया गया जन्मतिथि रिकॉर्ड पैड पर भी मान्य किया जाए, ताकि लोग बार-बार के चक्कर काटने से बच सके।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग के विद्यार्थियों ने सितंबर माह में पोषण के बारे में अहम जानकारी हासिल की। स्कूल की विज्ञान अध्यापिका उर्मिला देवी ने विद्यार्थियों के साथ पौष्टिक भोजन पर अपने विचार साँझा किये। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार क्या है? इसका मानव शरीर के लिए कितना महत्व है? इसके विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार खाने की सलाह दी। 6वीं से 10वीं तक के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पोषण तथा उसकी कमी से होने वाले रोगों को दर्शाया। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को जंक फूड न खाने की सलाह दी। उन्होंने भी अपने भाषण में बताया कि कुपोषण से तन व मन दोनों कमज़ोर होते है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने की। विश्व पर्यटन दिवस की जानकारी देते हुए पर्यटन प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि विश्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन और उसके सामाजिक,सांस्कृतिक,राजनीतिक व आर्थिक मूल्यों के प्रति विश्व समुदाय को जागरूक करना है। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने कहा भारतीय पर्यटन विभाग ने 2002 में अतुल्य भारत नाम से एक नया अभियान शुरू किया था। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना था। इस आयोजन के पश्चात बच्चों का भ्रमण करवाया गया बच्चों को बाडुबाड़ा देव मंदिर परिसर तक ले जाया गया और पर्यटन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहां जाकर विद्यार्थियों ने मंदिर परिसर की सफाई की और रास्ते की मुरम्मत भी की। विद्यार्थियों ने बाज़ार तक एक रैली भी निकाली और लोगों को स्वच्छता, नशे के दुष्परिणामों व पॉलिथीन कचरा रहित पर्यावरण एवं पर्यटन बारे जागरूक किया।
बिलासपुर शहर के यूको बैंक में ग्राहक सेवा सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल कार्यालय के उपमहा प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी द्वारा की गई। इस अवसर पर बिलासपुर ज़िलें की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी ज़िला प्रबंधक, बिलासपुर केके जसवाल भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में ग्राहकों को हाल ही में बैंक ब्याज दरों में की गई कटौती, भारत सरकार द्वारा शुरु की गई पीएसबी ऑनलाईन पोर्टल, ग्राहकों को बीसीएसबीआई संबंधी जानकारी, ओटीएस स्टीम, एमएसएमई योजनाओं, बैंक ग्राहकों के साथ होने वाले कपटों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने यूको बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं यथा होम लोन, कार लोन, ऐजूकेशन लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डलोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, एमएमएमई लोन, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पैंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समस्त अधिकारी विभागीय कार्यालय भवनों का रखरखाव व मुरम्मत के लिए शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से प्राकलन तैयार करवाकर बजट स्वीकृति के लिए सम्बन्धित निदेशालयों को भेजना सुनिश्चित करें। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भवन सुधार एंव स्वच्छता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी सुनिश्चित करें, कि यदि आवास में किसी भी प्रकार की मुरम्मत का कार्य अनिवार्य है तो उसकी सूचना भी उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस पर शीघ्र आगामी कार्यवाही करके बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभी रास्तों की मुरम्मत 2 अक्तूबर से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी बताया कि ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के अन्तर्गत 11 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
डॉ. राजीव सैजल ने गत सांय नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से पुनः भेंट कर आग्रह किया कि सोलन ज़िला के सुबाथू सैन्य क्षेत्र में निवास कर रहे आम नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक पग उठाएं। डॉ. सैजल ने कैंट बोर्ड सुबाथू के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अन्य चयनित सदस्यों एवं भाजपा मंडल कसौली के महामंत्री विनोद मारवाह के साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से मुलाकात की और उन्हें सुबाथू में वर्तमान में चल रहे विवाद से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को पूरे मामले की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को सुबाथू सैन्य क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों की जानकारी दी और आग्रह किया कि इन समस्यायों को शीघ्र सुलझाया जाए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने कहा कि सुबाथू सैन्य क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश की अन्य सैन्य छावनियों के विभिन्न मामले उनके मंत्रालय के ध्यान में है और इन पर नियमानुसार शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा अपनी ताजपोशी के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर आ रहे है। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पधार रहे जेपी नड्डा का यहां पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। अपने तीन दिवसीय 7, 8 व 9 अक्टूबर के तय शेड्यूल के तहत बिलासपुर के बाद मंडी व कुल्लू ज़िलों के दौरे पर रहेंगे। कुल्लू में रात्रि ठहराव के बाद 10 अक्टूबर की सुबह नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
कुनिहार क्षेत्र में लावारिस छोड़े जा रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की बढ़ती तादात क्षेत्र में विकराल रूप लेती जा रही है। दर्जनों पंचायतों का केंद्र बिंदु कुनिहार क्षेत्र में दर्जनों लावारिस गाय व बैल सहित आवारा कुत्ते भी इधर से उधर घूमते रहते है। इस कारण स्थानीय लोगो, व्यापारियों व स्कूली बच्चों को इनसे बचना पड़ता है। इन लावारिस पशुओं व आवारा घूम रहे कुत्तों की वजह से क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित होता है। हरिचन्द, नेक राम, कालू राम, मदन, सुभाष, मोहन सिंह सहित क्षेत्र के लोगो ने सरकार व प्रशासन से लावारिस पशुओं के कारण विकराल हो रही समस्या को जल्द हल करने की मांग की है। हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस घूम रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की समस्या पंचायत के संज्ञान में है जल्द ही पँचायत, सम्बंधित विभाग से बात कर समस्या का हल किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत कोसरियां में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपी एच रत्न देव, जेई विधुत नीरज कतना , पंचायत इन्स्पेक्टर अनिल ,ग्राम पंचायत प्रधान विजय वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने भाजपा नेताओ को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा नेताओं ने शीघ्र दी गयी सभी योजनाओं पर कार्य आरंभ नहीं करवाया तो ज़िला में कांग्रेस पार्टी सात अक्टूबर को बिलासपुर आगमन पर जेपी नड्डा का काले झंडों से स्वागत करेगी और चंपा पार्क में अनशन किया जाएगा।
भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक धार्मिक तीर्थ स्थल महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में होने जा रही है। भारतीय नमो संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 सितम्बर को महाऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में भारतीय नमो संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार तोमर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इनके साथ इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश भाटिया भी शिरकत करेंगे ! इसके अलावा भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की समस्त कार्यकरिणी के साथ - साथ सभी ज़िला के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया यह बैठक 29 सितम्बर को ठीक 11:30 बजे शुरू होगी और 3:30 बजे इसका समापन होगा।
श्री नैना देवी जी में 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था को सूचारू रूप से बनाए रखने के लिए ज़िला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने कार्यपालक दंडाधिकारी/सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि कुष्ण लाल नायब तहसीलदार भू-व्यवस्था घुमारवीं, प्यारे लाल शर्मा नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य अरण्यपाल वन बिलासपुर, हरि सिंह नायब तहसीलदार सदर बिलासपुर, प्रेम लाल नायब तहसीलदार झंडूता, तथा कर्म चंद नायब तहसीलदार भराड़ी को श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है।
ग्राम पंचायत नकराणां में ग्लुया से चलेला के लोंगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर का बजट दिलवाने के लिए धन्यवाद किया है। इन लोगों ने बताया कि यह सड़क को बनवाने का मसला काफी लंबे समय से लंबित था। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह से पूरे हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड ने केवल सोलह सड़को के लिए मंजूरी दी है, इसमें ज़िला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कें स्वीकृत हुई है इनको नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत हुई है। इस पूरी उपलब्धि के लिए ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व् ग्राम पंचायत नकारना के लोंगो ने ठाकुर राम लाल का आभार व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस श्री नैना देवी जी के नेताओं ने भी आभार जताया है।
एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उपमंडल घुमारवीं में वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा करेंगे। यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे नगर परिषद के रैहन बसेरा में किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सभा घुमारवीं से समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष आग्रह किया है। उन्होंने घुमारवीं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 27 सितंबर, 2019 को डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। राज्यपाल प्रातः 10.45 बजे विश्वविद्यालय में ‘वैश्विक विकास की दिशा में कृषि, पर्यावरण व व्यवहारिक विज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रगति’ विषय पर आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग अर्की के सहयोग से एक दिवसीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। डॉ. अश्वनी शर्मा तथा डॉ. उदित शुक्ला के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर अंजू देवी द्वारा विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने व नशे से दूर रहने के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. देवकांत शर्मा, डॉ. राकेश सिंह, प्रोफेसर संदीप शर्मा, प्रोफेसर व प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस मनीला गुप्ता, प्रोफेसर पारुल बेरी, प्रोफेसर अंरूण कुमार, स्वास्थ्य विभाग से सुनीता बहल, हेल्थ वर्कर उर्मिला, रेवा, उमा शुक्ला, सावित्री, सीता व आशा वर्कर सुनीता, कांता, प्रेमा, मीरा, सुनीता शर्मा, रीना ठाकुर, मीना, धनवंती सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्थानीय आशा वर्कर भी मौजूद रहे।
शिमला ज़िला नाट्य दल के कलाकारों ने वीरवार को सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोजनगर तथा बोहली में लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़-नाटकों व गीत-संगीत के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य निरीक्षक किशोर कुमार ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की है। इस हेल्पलाइन पर टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत एवं समस्या दर्ज की जा सकती है। कलाकार भूपेश, मुनीश कुमार, हेमंत कुमार, जयप्रकाश, देवी राम, मदन, सुधीर, जयप्रकाश, दिग्विजय, रीता, रोशनी, दीया, चमन समूह गान ‘प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर’ के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भोजनगर की प्रधान माला देवी, लेखराज, वार्ड सदस्य वीरेंद्र, सोहनलाल, कमलेश, रीता, ममता, ग्राम पंचायत बोहली की प्रधान कमलेश ठाकुर, उपप्रधान भीम सिंह, वार्ड सदस्य मेहर सिंह, संतोष, सुनीता, रीता, नीतू सिंह, राजकुमार, पंचायत सचिव यशपाल, देवराज व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज 27 सितंबर, 2019 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज 27 सितंबर, 2019 को प्रातः 10.15 बजे राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आयोजित किए जा रहे ‘शूलिनी सरगम सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन’ कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि योग का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने में महत्वपूर्ण योगदान है और स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ विचार उत्पन्न होते है। यह योग शिविर 26 सितंबर से 28 सितंबर तक ज़िला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रातः 6.00 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 26 सितंबर को इसका शुभारंभ केसी चमन द्वारा किया गया। शिविर में योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई तथा सूक्ष्म एवं स्थलू व्यायाम, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। आयुर्वेद चिकित्सालय सोलन की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता गौतम एवं आशा रानी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया एवं इनकी सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ऊषा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. लोकेश ममगई, डॉ. मंजेश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में एनसीसी इकाई द्वारा ड्रग एब्यूज के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा निकाली गई। इसमें लगभग 50 कैडेट्स, सीटीओ कल्पना सिंह व स्थानीय लोगों का योगदान भी रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया तथा इस सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया।
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट ने स्कूल की छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट चलाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। एनसीसी संसार की सबसे बड़ी संस्था है इसमें बच्चों को अनुशासन तथा अन्य कई गतिविधियों के बारे में बताया जाता है। यह बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए तैयार करने का भी एक माध्यम है, इसका संबंध सीधा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से होता है। इसका फायदा विभिन्न सरकारी नौकरियों में भी मिलता है। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने इस उपलब्धि हेतु स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल का धन्यवाद किया है।
कुनिहार: आंगनबाड़ी केंद्र हाटकोट -2 में पंचायत स्तरीय पोषण दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को गीता देवी ने पोषण आहार अभियान, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कौशल्या कंवर, पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, सौरभ भट्ट, मुनीश ठाकुर, योगेश शर्मा, कुणाल कंवर, दीपिका शर्मा सहित आई आई एस कंप्यूटर सेंटर के करीब 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता नीता, रमा, उर्मिला व आशा कार्यकर्ता पम्मी मौजूद रही।
हिमाचल प्रदेश के मशहूर हास्यकलाकर प्रिंस गर्ग का गाना ‘नूरपूरे दी नेहा' 27 सितम्बर को लांच किया जाएगा। प्रिंस गर्ग का कहना है कि लोगों के प्यार और दुआओं के कारण ही उनका यह गाना जल्द ही लॉच होने जा रहा है। इस गाने की शूटिंग कांगड़ा जिले के नूरपुर में की गई है। बता दें कि इससे पहले भी प्रिंस गर्ग द्वारा गाए एक गाने ‘मेहनतान’ को जनता का अच्छा खासा प्यार मिला था। प्रिंस गर्ग हिमाचल प्रदेश की वो शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी हास्य की कलाकारी से देश -प्रदेश में नाम चमकाया हुआ है और अब गर्ग एक संगीतकार के रूप में भी उभर रहे हैं। वैसे तो प्रिंस गर्ग अपनी हास्य कलाकारी से मशहूर हैं परंतु उनकी संगीत में दिलचस्पी के कारण उन्होंने यह गाना गाया है। इस गाने के लांच के लिए गर्ग और उनकी पूरी टीम खासी उत्साहित दिख रही है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस अर्लट पर है। सुरक्षा एजेंसियों के आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सभी ज़िलों में गश्त बढ़ाई गई है। आलम यह है कि राजधानी शिमला में स्पेशल फोर्स के जवान गश्त पर लगाए गए है। AK-47 और राइफल के साथ स्पेशल फोर्स के जवान शहर भर में तैनात किए गए है। सदिंग्धों पर कड़ी निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। गौरतलब है कि हाल ही में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लगती सीमाओं के अलावा कई स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों समेत प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सुबाथू में 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सका शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय की भागदोड भरी जिंदगी में लापरवाही के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में हर किस्म की बीमारी की जांच की जाएगी। पाइनग्रोव समय-समय पर समाज सेवा कार्यों में अपना योगदान देता आया है। इस चिकित्सका शिविर में आईजीएमसी शिमला से जनरल मेडिसन, बाल रोग विशेषज्ञ, हदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला विशेषज्ञ एवं दांत चिकित्सा विशेषज्ञ, निशुल्क रक्त जांच, इको टेस्ट और ईसीजी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल के पीआरओ राजलाल शर्मा ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों सहित स्कूल के बच्चे, स्टॉफ सदस्य व इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
गोल्डन बांड Catalouge का किया गया अनावरण 25 -28 सितम्बर तक लगाई गयी कलेक्शन की Exhibition इस वर्ष नवरात्रों की शुरुआत 29 सितम्बर से होने वाली है, जिसमें ज्वेलरी की मांग बढ़ जाती है और हर ग्राहक इस दौरान नए से नए डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना चाहता है। इसी लिए वर्मा ज्वेलर्स द्वारा इन नवरात्रों से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक नयी Celebration Festive 2019 कलेक्शन की लॉन्चिंग की गयी है और साथ ही इस कलेक्शन के डिजाइनों की प्रदर्शनी 25 -28 सितम्बर तक लगायी गयी है। गोल्डन बांड Catalouge के बारे में बताते हुए अक्षय वर्मा ने बताया कि ये catalouge खास हमारे ग्राहकों के लिए तैयार की गयी है। गोल्डन बांड वर्मा ज्वेलर्स का ग्राहकों के साथ एक रिश्ता है। इस कम्पैन में कुछ चुनिंदा ग्राहक है जो इस catatlouge में देखने को मिलेंगे। अक्षय ने बताया के उनके Celebration Festive 2019 Exhibition की शुरुआत 25 सितम्बर से हो कर 28 सितम्बर 2019 तक चलेगी। इस Exhibition में ग्राहक सुबह 11:30 से शाम 07:30 बजे तक इस खास कलेक्शन को खरीदने और देखने जरूर आ सकते हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी शिवानी सोनी ने बताया कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में त्याग,समर्पण,सहयोग की भावना और देश के प्रति प्रेम विकसित करना है। पाठशाला की छात्रा खुशबू तथा नितिन ने इस उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रकट किए। भवानी एवं सहेलियों ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में पूर्ण व विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की भावना विकसित करने तथा विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
जिला बालीबाल संघ द्वारा आगामी 29 सितंबर को जिलास्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला बालीबाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में जिला भर की टीमें भाग लेंगी तथा प्रतियोगिता के दौरान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम चुनी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला बालीबाल संघ के महासचिव अंकित चोपड़ा ने बताया कि 29 सितंबर को महिला और पुरूष टीमों के मध्य मुकाबले होंगे। यह आयोजन शहीद विजय पाल मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के प्रांगण में होगा। जिसकी संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नॉक आऊट आधार होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद इनाम और ट्राफी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें राकेश चोपड़ा एंड कंपनी के कार्यालय नगर परिषद घुमारवीं के सामने 27 सितंबर शाम पांच बजे कर अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं। यह प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को रिफ्रैशमेंट भी आयोजकों की ओर से दी जाएगी। अंकित चोपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ चेयरमैन जिला फैडरेशन एवं भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र रतवान करेंगे जबकि समापन अवसर पर जिला पार्षद एवं एमडी शिवा शिक्षा समिति ई. पुरूषोत्तम शर्मा बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की जिलास्तरीय टीमें शिमला के रोहड़ू में होने वाली राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने सभीइच्छुक बालीबाल क्लब प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लें।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत घराण तथा सनीहरा में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी अनमोल ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविर में ग्राम पंचायत घराण से 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा इन शिविरों में 6 इंतकाल, 4 नकल जमाबन्दी, 2 नकल अक्स बनाए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (अक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कृषि विकास अधिकारी व्रजेश चंदेल और कृषि प्रसार अधिकारी राज ने मुख्यमंत्री खेत सरक्षंण योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कमलप्रीत कौर, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने सहारा योजना, आयुष्मान योजना, पोषण अभियान, बीआरसी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ब्यास देव ने पानी की सुद्धिता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपीएच रत्न देव, एसईबीपीओ आनंद स्वरूप, ग्राम पंचायत प्रधान पूनम, कमल देव, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देश में गिरता हुआ शिक्षा का स्तर चिंता का विषय : रामलाल ठाकुर देश में गिरते हुआ शिक्षा का स्तर बहुत ही चिंता का विषय बन चुका है। जबकि देश का मानव संसाधन मंत्रालय गहरी नींद में है और उसी के नक्शे कदम पर हिमाचल प्रदेश का शिक्षा मंत्रालय भी चल रहा है। यह बात पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक विषय है कि जो अभी विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निकली है उसमें दशकों से भारत में अपनी एक पायदान तय की हुई थी जो की विश्व के टॉप 150 से 250 विश्वविद्यलयों के बीच रहती थी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो भारत में शिक्षा का स्तर गिरा है वह चिंतनीय तो है ही पर शर्मनाक भी है। पहली मर्तबा हुआ है कि विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में भारत का कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है। जो 300 से ऊपर भारत का विश्वविद्यलय है उसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसेज बंगलूरू है। इसके अलावा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय संसथान का नाम विश्व स्तर पर नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार ने जो शिक्षा बजट पर कैंची चलाई है यह सब उसी का परिणाम है। अगर तथ्यों आधारित बात करे जहां यू पी ए सरकार देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत खर्च करने की दिशा में अग्रसर थी वहीं पर केंद्रीय वर्तमान सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद का 5.44 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने का फैसला किया है। जो छात्र देश में रिसर्च या पीएचडी करते थे पिछले 5 वर्षों में उनकी संख्या में भी भारी गिरावट पाई गई है, तथ्यों के आधार पर देश में हर वर्ष साढ़े चार से पांच लाख छात्र रिसर्च में जाते थे जो अब सिर्फ 95 हज़ार रह गए है। उन्होंने कहा कि देश में रिसर्च कर रहे छात्रों का सालाना बजट के केवल 50 करोड़ कर दिया जबकि जहां पर हौडी-मोदी इवेंट हुआ वहां पर केवल एक रिसर्च कर रहे छात्र पर 42 करोड़ सालाना खर्च किया जाता है, तो शिक्षा का स्तर गिरना लाजमी है। अब तो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कोई परमानेंट नियुक्तियां भी नहीं हो पाएगीं। ऐसा आदेश केंद्र की सरकार का आया है जबकि जो भी नियुक्तियां होगी वह गेस्ट फेकल्टी की ही होंगी और वह भी सेंट्रलाइज्ड तरीके से, जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ज्यादा नहीं पूछा जायेगा, केवल आपके पास आरएसएस जैसे विशेष विचारधारा के संगठन का प्रमाण पत्र हो।उन्होंने कहा कि इस देश में कैसी शिक्षा व्यवस्था लागू की जा है जिसमें हर नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।
डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के बागवानी महाविद्यालय में तीन गैस्ट फैकल्टी/अध्यापकों के पद भरने के लिए साक्षात्कार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे विश्वविद्यालय के बागवानी महाविद्यालय के अधिष्ठाता के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां विश्वद्यालय के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार व्यापार प्रबंधन विभाग में वित्त, विपणन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं अन्य संबंधित प्रबंधकीय विषयों के अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उक्त तीन गैस्ट फैकल्टी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए अनिवार्य योग्यता है। मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन एवं वित्त में अनुभव वांछनीय योग्यता होगी। औद्योगिक अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे अधिष्ठाता, बागवानी महाविद्यालय के कार्यालय में अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा गुरूकुल आदर्श विद्यालय सोलन में तीन दिवसीय योग शिविर आज संपन्न हो गया। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दी। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस शिविर में छात्रों तथा अध्यापकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई तथा सूक्ष्म एवं स्थलू व्यायाम, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में जिला आयुर्वेद विभाग की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता गौतम एवं आशा रानी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि डॉ. अरविंद गुप्ता ने शिविर में उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को विकृत जीवन शैली जन्य रोग एवं उनके आयुर्वेद से निवारण पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में छात्र-छात्राओं की योग से संबंधित विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया गया। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिविर में विभिन्न योग क्रियाओं के मॉडल बनाकर छात्रों को वितरित किए गए ताकि वे योगिक क्रियाओं एवं आसनांे को भली-भांति समझ सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरमीत माथुर, अन्य अध्यापकएवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा के द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यालय के एनएसएस के 34 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। एनएसएस के प्रभारी देशराज गिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह शिविर 24 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।इन 7 दिनों में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के गुण सीखेंगे।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा,ग्राम पंचायत घनागुघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी,रतन चंद,एसएमसी प्रधान रूपचंद तथा एसएमसी के अन्य सदस्यों सहित पाठशाला के समस्त अध्यापकों उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में पोषण अभियान माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस पाठशाला के हिंदी विषय के प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने इस अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। जमा दो कक्षा की छात्रा आरती कुमारी ने इस विषय पर एक भाषण की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की संयोजिका पूजा शर्मा ने भी बच्चों से स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशा वर्कर सूरजमणी व मीरा देवी ने भी सभी को संबोधित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने व्यक्तिगत स्वच्छता,संतुलित भोजन इत्यादि की जानकारी देकर इससे जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एक हैंड वॉश डेमो का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मनोहर शर्मा व पाठशाला के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्धन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठोर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस कड़ी में प्रातःकालीन सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस की छात्रा नेहा व भावना ने स्थापना दिवस पर बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितम्बर 1969 को शुरू की गई थी। इसका उदेश्य उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों में सामाजिक दायित्व चेतना और अनुशासन के साथ साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन करना है। एनएसएस से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताया जिसमें बताया गया कि जमा दो कक्षा में यह योजना 1988 में शुरू की गई थी तथा इसके माध्यम से छात्रों का व्यकितत्व का विकास करना है।इस का सिद्धांत वाक्य "मैं नहीं आप" है व वसुदेव कुटुम्बकम का सार बताता है।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा,नरेन्द्र कपिला,पुरुषोतम शर्मा,राकेश शर्मा,नरेन्द्र लाल,रमन कुमारी,अमर सिंह वर्मा,करुणा शर्मा,सुमन कुमारी,आरती,धर्म दत्त,राकेश रघुवंशी,प्रवीन,सुषमा देवी,उर्मिला,गीता देवी,वीना देवी,जागृति कपिल,अंजना,रंजना,ज्योति,संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,सुरेंदर कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
मंडी के सुंदरनगर में हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बतीस स्वर्ण,पन्द्रह रजत तथा दस कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने बताया कि बारह खिलाड़ी जिनमें खुशबू,भारती,संजना,तरुण,अंकुश,कार्तिक,अनुराग,अंकित,मनीषा,ईशा,मनीष व विशाल का चयन पंजाब के मानसा में होने वाली उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए हुआ है।प्रधानाचार्य ने इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बच्चों,उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।
प्रदेश में जब भी आभूषणों की बात होती है तो भूषण ज्वेलर्स का नाम जुबां पर आ जाता है। भरोसे का पर्याय बन चूका भूषण ज्वेलर्स अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ऐसा होना लाज़मी भी है, कम मेकिंग चार्जेज और गुणवर्ता की गारंटी, इससे अधिक ग्राहकों को और क्या चाहिए। एक और बात भूषण ज्वेलर्स को सबसे अलग खड़ा करती है, वो है शो रूम मालिक और स्टाफ का व्यवहार। ऐसे में जो भी एक बार भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में आता है, हमेशा के लिए भूषण परिवार से जुड़ जाता है। प्रदेश के हर जिले से लोग आभूषण खरीदने के लिए भूषण ज्वेलर्स आते हैं। भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसमें एंटीक, कुंदन, टेंपल, पारंपरिक पहाड़ी ज्वैलेरी सहित विभिन्न प्रकार के आभूषण शामिल है। चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वैलरी, टरकीयन, इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को लुभा रहें है। इसी तरह ग्राहकों की मांग को देखते हुए चांदी के बर्तन, शोपीस तथा अन्य सभी प्रकार के घरेलू सजावटी सामान भी विशेष रूप से तैयार किए जा रहें है, वो भी न्यूनतम बनवाई शुल्क पर उपलब्ध है। स्वर्ण समृद्धि योजना को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस हर वर्ष त्योहारों में भूषण ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण समृद्धि योजना लांच की गई है। इस योजना के तहत ग्राहकों के लिए खरीदारी पर लाखों के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। 10 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत खरीदारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख के आभूषण जीतने का मौका होगा। जबकि दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए है जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर, 5 एलईडी टीवी ( 32 इंच), 5 वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है। इस योजना को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है ।
हिमाचल प्रदेश में 2017 विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर था। कांग्रेस मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही थी, पर भाजपा ने अभी सीएम फेस डिक्लेअर नहीं किया था। भाजपा की सारी राजनीति धूमल बनाम नड्डा के नाम के कयासों के इर्दगिर्द घूम रही थी। इसका असर भी दिख रह था। भाजपा का कंफ्यूज कार्यकर्ता वीरभद्र के आगे कुछ हल्का दिख रहा था। 9 नवंबर को वोटिंग होनी थी और 30 अक्टूबर तक भाजपा ने सीएम फेस की घोषणा नहीं की थी। कांग्रेस भी भाजपा को बिना दूल्हे की बरात कहकर खूब चुटकी ले रही थी। माना जाता है कि प्रो प्रेम कुमार धूमल भाजपा आलाकमान की पसंद नहीं थे, लेकिन वीरभद्र की कांग्रेस को टक्कर देने वाला कोई और दिख भी नहीं रहा था। सो, सारे गुणा भाग करके आखिरकार 31 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सिरमौर के पच्छाद में हुई रैली में प्रो प्रेम कुमार धूमल को सीएम फेस घोषित कर दिया। धूमल के नाम की घोषणा होते ही मानो भाजपा में जान सी आ गई, देखते-देखते समीकरण बदले और भाजपा ने बेहद मजबूती से चुनाव लड़ा। 18 दिसंबर को जब नतीजे आये तो भाजपा ने 44 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में शानदार वापसी की। पर इन 44 सीटों में सुजानपुर की सीट नहीं थी, इन 44 सीटों में प्रो प्रेम कुमार धूमल की सीट नहीं थी। भाजपा तो जीत गई थी, पर भाजपा को जीताने वाले धूमल खुद चुनाव हार बैठे। एक कहावत है... हाथ में आया, पर मुँह न लगा ! हिंदुस्तान की राजनीति में प्रो. प्रेम कुमार धूमल से बेहतर ये कहावत शायद ही किसी पर सटीक बैठती हो। क्या सुजानपुर से टिकट देना सिर्फ इत्तेफ़ाक़ था ! प्रो प्रेम कुमार धूमल का चुनाव हारना आसान नहीं था और ये यूँ ही नहीं हो गया था। दरअसल प्रो धूमल की सीट थी हमीरपुर, पर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया सुजानपुर से। उसी सुजानपुर से जो जहाँ कभी उनके करीबी रहे राजेंद्र राणा का ख़ासा प्रभाव था। पर राणा की निष्ठा अब वीरभद्र सिंह और कांग्रेस में थी। कहते है राणा से बेहतर धूमल की कमजोरियों को कोई नहीं जानता, आखिर राणा ने राजनीति भी तो धूमल से ही सीखी थी। भाजपा में धूमल विरोधी भी इस बात से वाकिफ थे और चाहते थे कि धूमल को घर में ही ठिकाने लगा दिया जाए। हुआ भी यही। धूमल 1919 वोट से चुनाव हार गए और उनका तीसरी बार सीएम बनने का स्वप्न पूरा नहीं हो सका। प्रोफेसर से मुख्यमंत्री तक का सफर राजनीति में प्रो धूमल का कद रातों रात नहीं बढ़ा था और यूँ ही कोई धूमल बन भी नहीं सकता। सियासत में आने के लिए धूमल ने प्रोफेसर की नौकरी छोड़ी और शुरुआत की भाजपा के युवा संगठन से। 1980-82 में धूमल भाजयुमो के प्रदेश सचिव रहे। पर चर्चा में आये 1989 में जब उन्होंने हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की और लोकसभा पहुँच गए। इससे पहले 1984 का चुनाव वे हार चुके थे। इसके बाद 1993-98 में वो हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रहे। इस बीच 1996 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पर धूमल ने लम्बी छलांग लगाईं और इसके बाद वो दो बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने। 1998 में सरकार बनाने के लिए सुखराम के पांचो विधायकों को बनाया मंत्री 1998 का चुनाव आते-आते भाजपा बदली चुकी थी और प्रदेश के समीकरण भी। नरेंद्र मोदी प्रदेश के प्रभारी थे, जो इस बात को समझ चुके थे कि 'नो वर्क नो पे वाले' सीएम रहे शांता कुमार के नाम पर चुनाव लड़ना और जीतना बेहद मुश्किल है। धूमल तब मोदी के करीबी थे और प्रदेश की राजनीति में भी उनका ठीक ठाक कद था। सो, मोदी ने पार्टी आलाकमान को मनाया और चुनाव से पहले ही धूमल को सीएम फेस घोषित कर दिया। हालांकि नतीजों के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों 31-31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे लेकिन बहुमत किसी के पास नहीं था। कांग्रेस में अपनी उपेक्षा से नाराज़ पंडित सुखराम ने तब नई पार्टी बना कर चुनाव लड़ा था, जिसका नाम था हिमाचल विकास कांग्रेस। पंडित सुखराम की पार्टी के खाते में पांच सीटें आई थी और सरकार किसकी बनेगी, ये उन्हें ही तय करना था। वीरभद्र से मतभेद के चलते सुखराम ने धूमल को समर्थन दिया और धूमल ने पुरे पांच साल सरकार चलाई। हालांकि इसके बदले सुखराम के पांचो विधायकों को मंत्री बनाया गया। भाजपा के कई नेता, खासतौर से शांता गुट के कई नेता अब भी इसे गलत करार देते है। बने सड़क वाले मुख्यमंत्री जब प्रो धूमल पहली बार सीएम बने तो केंद्र में एनडीए की सरकार थी और प्रधानमंत्री थे अटल बिहारी वाजपेयी। उस दौर में देशभर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़कों का जाल बिछाया गया था और हिमाचल भी इससे अछूता नहीं रहा। पहाड़ी राज्य होने के चलते हिमाचल में ये ये कार्य आसान नहीं था लेकिन धूमल सरकार ने इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। इसीलिए धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री के तौर पर भी जाने जाते है। 2007 में बने दूसरी बार सीएम 2003 के विधानसभा चुनाव में प्रो धूमल एक बार फिर भाजपा के सीएम फेस थे लेकिन भाजपा सत्ता में वापसी नहीं कर पाई। इसके बाद उनके नेतृत्व में 2007 का चुनाव लड़ा गया जिसमें भाजपा ने फिर सत्ता कब्जाई और धूमल दूसरी बार सीएम बने। दूसरी बार वे एक जनवरी 2008 से 25 दिसंबर 2012 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। प्रेम सिंह धूमल के दो बेटे हैं- अरुण ठाकुर और अनुराग ठाकुर। अनुराग ठाकुर राजनीति में काफी सक्रिय हैं। वे बीसीसीआई के चेयरमैन भी रह चुके है। इसके अलावा मौजूदा समय में हमीरपुर लोकसभा से सांसद हैं और केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी। उपचुनाव लड़ने की चर्चा मात्र से सियासी खलबली : इन दिनों प्रो प्रेम धूमल फिर चर्चा में है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के बाद अब हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिला के धर्मशाला तथा सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। धूमल की धर्मशाला सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने की चर्चाओं ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। धूमल के चुनाव लड़ने की चर्चा मात्र से ही भाजपा के अंदर गुणा-भाग शुरू हो गया है। माना जाता है कि अब भी धूमल की इतनी कुव्वत है कि भाजपा उन्हें हलके में नहीं ले सकती। वहीँ बीते दिनों धूमल का पीएम मोदी से मिल कर लम्बी चर्चा करना, रमेश धवाला और पवन राणा प्रकरण, इन्दु गोस्वामी का इस्तीफ़ा, पत्र बम जैसे कई तथाकथित सियासी इत्तेफाकों ने धूमल नाम को फिर सुर्ख़ियों में ला दिया है। प्रदेश में 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने है। भाजपा का एक वर्ग धूमल को टिकट देने की मांग कर रहा है। कांगड़ा हमेशा हिमाचल की राजनीति का भविष्य तय करता रहा है और धूमल का क्षेत्र हमीरपुर भी कभी कांगड़ा जिला की तहसील हुआ करती थी। ऐसे में पुराने कांगड़ा के धूमल कोई सियासी गुल खिला पाते है या नहीं, देखना दिलचस्प होगा।
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के बारे में ज़िला के समस्त अधिकारियों के लिए बचत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पंहुचा सकते है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय और सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों द्वारा इसे शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए एक सरल प्रक्रिया है। उनके द्वारा दर्ज की गई समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक समस्या के समाधान से शिकायतकर्ता सन्तुष्ट नहीं हो जाता तब तक शिकायत का निपटारा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वैश्विक विकास के लिए कृषि,पर्यावरण और अनुप्रयुक्त विज्ञान में उन्नति विषय पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 27-29 सितंबर,2019 से डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी और नौणी विश्वविद्यालय इस सम्मेलन को काइरो विश्वविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित कर रहें है। इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के 15 राज्यों और स्पेन, मिस्र, नेपाल और बांग्लादेश के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान कृषि बागवानी और संबद्ध विज्ञान पर समग्र रूप से चर्चा की जाएगी ताकि समाज के सतत विकास हो सके। विभिन्न राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और आईसीएआर के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, भारतीय गेहूं अनुसंधान और जौ अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, केंद्रीय उपोष्णकटिबंधीय बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपना अनुसंधान प्रस्तुत करेगें। यह सम्मेलन प्रख्यात वैज्ञानिकों,शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों को एक मंच पर लाएगा ताकि सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम ज्ञान को साझा किया जा सके। स्थानीय समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ जेएन शर्मा और सह-अध्यक्ष डॉ एचआर गौतम ने बताया कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में विकास, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और आजीविका सुरक्षा के लिए स्थायी पहाड़ी खेती, पर्यावरण प्रबंधन में उभरते मुद्दों, जैविक और संबद्ध विज्ञानों और फार्मास्यूटिकल और अनुप्रयुक्त विज्ञानों में हाल के रुझानों जैसे प्रमुख विषयों पर इस आयोजन में चर्चा होगी। जलवायु परिवर्तन और कृषि पर प्रभाव जैसे गंभीर मुद्दे पर एक विशेष चर्चा भी की जाएगी। सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्र और संकाय भी अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब तक ज़िला में 43 हजार 752 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। ज़िला में डेंगू और अन्य जलजनित बिमारिओं के बारे में लोगों को समय-समय पर जागरूक और फाॅगिंग करने का ही परिणाम है कि डेंगू और स्वाईन फ्लू तथा अन्य बीमारियों पर नियंत्रण है। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला में मशरूम व हल्दी के उत्पादन को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को शिविरों के माध्यम से जागरूक कर इसका उत्पादन करने के प्रेरित करें, ताकि किसान इसकी खेती करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, कृषि माॅडल फार्म, रेलवे, शौचालय निर्माण, व्यास प्योर, जलमग्न, फोरलेन, काॅऊ सैंचुरी, आवारा पशु, प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र, वाटर स्पोर्टस, हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज, स्वच्छता ही सेवा, मतदाता सत्यापन इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
विश्व पर्यटन सप्ताह के चौथे दिन बिलासपुर महाविद्यालय के पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा ज़िला बिलासपुर के लुहणू मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने स्वच्छता और पर्यटन के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया और ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। काॅलेज पर्यटन विभाग के प्राचार्य प्रो. पुनीत सिंह और प्रो. संजय धीमान ने बताया कि पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विश्व पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष मेहता, पंकज ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंगलवार को बड़सर विधानसभा के बिझड़ कस्बे में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में बहुत सारी विसंगतियां थी। वहां के नागरिकों, गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था। लंबे समय से धारा 370 एवं 35 ए को खत्म करने की मांग हो रही थी जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म किया है इसके लिए पूरा देश उनका धन्यवाद करता है।
राज्य महिला आयोग का एक दिवसीय कैंप कोर्ट मंगलवार को ज़िलाधीश कार्यालय सोलन के न्यायालय कक्ष में आयोजित किया गया। कैंप कोर्ट की अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। कैंप कोर्ट के लिए घरेलू हिंसा सहित अन्य प्रकार की प्रताड़ना के 23 मामलों में समन जारी किए गए थेेे, इसमें से 18 मामलों की पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 8 मामलों का निपटारा कर दिया गया तथा शेष मामलों में दोबारा समन जारी किए गए। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदू बाला तथा विधि अधिकारी अनुज वर्मा उपस्थित थे।
25 सितम्बर को बिलासपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष भूपेंद्र टाडू व व्यास रक्तदाता समिति के कोषाध्यक्ष तरुण टाडू ने दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति सजग, चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी क्लास को बिना बताए उनकी जरूरत का सामान व फल उन्हें आवंटित किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत गठित ज़िला कार्यबल की बैठक 27 सितंबर, 2019 को उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे। बैठक 27 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे आरंभ होगी।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठोर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस की छात्रा नेहा व भावना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितम्बर 1969 को शुरू की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र कपिला, पुरुषोतम शर्मा, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, अमर सिंह वर्मा, करुणा शर्मा, सुमन कुमारी, आरती, धर्म दत्त, राकेश रघुवंशी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, वीना देवी, जागृति कपिल, अंजना, रंजना, ज्योति, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 18 पंचायतों के 182 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अर्की क्षेत्र के विधायक गोविंद राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों और उपस्थित लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2000 मुफ्त गैस कनेक्शन आवंटित कर दिए गए है। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गरीब परिवारों के लिये इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय पिछले वर्ष लिया गया था और इस योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्णचंद ठुकराल भी उपस्थित रहे। उन्होंने 18 पंचायतों से आई गृहिणियों को गैस को प्रयोग करते समय सुरक्षा हेतु कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष ओबीसी नरेंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा, इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, पंचायत सचिव धनी राम, धर्मा बंटू शुक्ला, खेमराज ठाकुर अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सभी ज़िलावासियों से आग्रह किया है कि सोलन ज़िला में आयोजित की जा रही सातवीं आर्थिक गणना-2019 के विषय में सही सूचना उपलब्ध करवाएं, ताकि ज़िला से आर्थिक गणना का सटीक आंकड़ा प्राप्त हो सके।