वीरवार दोपहर को कुन्नू सेवन स्टार होटल के पास एक कार और जीप की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि कार में सवार किसी भी सवारी को कोई चोट नही पहुंची है। पधर की तरफ से आ रही जीप एचपी 76 ,1095 और मंडी की तरफ से आ रही आई ट्वेंटी डीएल 10 सी 9487 की आपस मे टक्कर हो गई। हालांकि सड़क पर कोई भी जाम की स्थिति उत्पन्न नही हुई, क्योकि एक तरफ से गाड़ियों की आवाजाही जारी रही। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पार्टियों द्वारा आपस मे समझौता कर लिया गया। जिस कारण कोई पुलिस केस नही बन पाया।
देश के उत्थान में सरकारी बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी के चलते वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 400 ज़िलों का चयन किया गया है। और बैंकों को निर्देश दिए गए है कि ग्राहकों के बीच जाकर उन्हें अपनी बेहतर से बेहतर योजनाओं के बारे में बताएं और विभिन्न प्रकार की जानकारी उन्हें दी जाए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर ज़िले का चयन भी प्रथम चरण में किया गया है। पहले चरण में 250 ज़िलों में यह आयोजन किया जा रहा है जबकि दूसरे चरण में बाकी बचे डेढ़ सौ जिलों में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, कार ऋण ,गृह ऋण, गोल्ड ऋण, तथा एमएसएमपी के तहत दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, ई बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, पीएसबी ऋण पोर्टल, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान एनपीए हो गए खातों को बंद करने के लिए भी ऋण धारकों से वन टाइम सेटेलमेंट की जाएगी। इस अवसर पर यूको बैंक धर्मशाला के उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने बताया कि बैंक ने हाल ही में एक नई योजना लॉन्च की है जिसे इस त्यौहार अपनी कार का नाम दिया गया है। इसमें कार लेने वाले ग्राहक को प्रोसेसिंग चार्ज माफ किए गए है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला इस जोन का सबसे सशक्त क्षेत्र है क्योंकि यहां के लोगों में ईमानदारी ज़िंदा है।
ग्राम पंचायत व मेला कमेटी दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय दशहरा मेला 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वहीं दो दिवसीय दशहरा उत्सव में इस बार दशहरे का मुख्य आकर्षण 60 फुट ऊंचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले होंगे। ग्राम पंचायत प्रधान दाड़ला सुरेंद्र शुक्ला व मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मेला कमेटी और पंचायत मिलकर संयुक्त रूप से इस दो दिवसीय मेले को और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस वर्ष वॉलीबॉल और कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें वॉलीबॉल में प्रथम आने वाली टीम को ₹15000 तथा उपविजेता टीम को ₹11000 की नकद राशि और एक आकर्षक ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में भी विजेता टीम को ₹8000 और उपविजेता टीम को ₹5000 की नकद राशि तथा आकर्षक टॉफी बतौर पुरस्कार दी जाएगी। बाहर से आने वाली टीम को रहने तथा खाने की व्यवस्था मेला कमेटी द्वारा की जाएगी। दोनों दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी इस मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी। इन प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य, समूह गान, एकल गीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। छोटे बच्चों के लिए भी आटा फूंक पैसा चूक, जलेबी रेस, डड्डू रेस, कुर्सी रेस, आंखों पर पट्टी बांधकर घड़ा फोड़, बंदूक से घड़ा फोड़ना इत्यादि प्रतियोगिताएं मनोरंजन तथा आकर्षण का मुख्य विंदू रहेंगे।इसमें विजेता और उपविजेता स्कूलों को आकर्षक पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। रामलीला क्लब दाड़ला तथा यूथ फार्मर क्लब स्यार की ओर से आकर्षक झांकियां दशहरा मैदान में पहुंचेंगे और रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरे का मुख्य मकसद पूर्ण किया जाएगा। उसके बाद 8 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में जाने माने कलाकार फोक स्टार हिमाचल विक्की राजटा, इंडियन आइडल फेम राहुल शर्मा, आवाज पंजाब की तनुजा चौहान, सुप्रसिद्ध गायक विजय मोदका और मशहूर एंकर रश्मि ठाकुर अपनी आवाज के जादू से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
ग्राम पंचायत धुन्दन में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासियो की उपस्थिति रही। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान प्रेमचंद ने की। इस दौरान पंचायत उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर व सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शिमला से रविंद्र कुमार, ज्योति दिल्ली, कुलदीप कुमार धर्मपुर, बृजेश जुरेखा, मनकोटिया मौजूद रहे। वहीं पंचायत पुनर्गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। और दो नई पंचायतें चमाकड़ी और टुइरु के गठन पर भी सहमति बनी। वही क्षेत्र में स्वच्छता बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्लास्टिक तथा ठोस तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन के सही निपटारे व शौचालय निर्माण को भी अनिवार्य किया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना बारे में विस्तृत जानकारी व चर्चा की गई। पंचायत प्रधान प्रेम चंद व उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर द्वारा सभी उपस्थित लोगों व ग्राम सभा सदस्यों का धन्यवाद किया गया।
ग्राम पंचायत घनागुघाट में विशेष ग्रामसभा पंचायत प्रांगण में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता धनीराम रघुवंशी ने की। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना बारे में लोगों से चर्चा की गई व तरल एवं ठोस अपशिष्ट निपटान के बारे में भी चर्चा की गई। सभा मे प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए भी विचार किए गए। ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21 पर भी चर्चा की गई। वहीं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लागू करने वाले भी बात की गई। जल सरंक्षण के उचित प्रबंध पर भी जोर दिया गया। इस दौरान रेवा शर्मा द्वारा टीबी व तंबाकू के बारे में लोगों से जानकारी साझा की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता द्वारा विभाग द्वारा मिलने वाले लाभों की लोगों को जानकारी दी गई। बैठक के उपरांत सभी उपस्थित ग्राम सभा सदस्यों ने पंचायत प्रांगण के चारों तरफ प्लास्टिक इकट्ठा किया और प्लास्टिक को रोकने बारे भी शपथ ली गई। इस आम सभा में पंचायत प्रधान घनागुघाट धनीराम रघुवंशी, उपप्रधान रतन चंद, बीडीसी सदस्य हीरापाल, सचिव बलदेव, संत राम, गोपाल, जितेंद्र, गीता, हेमलता, जमुना, अमरचंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राज दरबार कुनिहार मे चल रही रामलीला के पांचवे दिन का शुभारंभ राम लक्ष्मण सीता की झांकी से हुआ। कुनिहार के व्यवसायी राहुल जोशी ने आरती में भाग लेकर प्रभु राम जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने समिति को 6100 रु की राशि दी। पांचवे दिन के मंचन में दशरथ कैकई सवांद में कैकई महाराज दशरथ से अपने पुत्र भरत के लिए राज सिहांसन व राम के लिए चौदह वर्ष का बनवास मांगती है। प्रभु राम पिता आज्ञा से वन को लक्ष्मण व सीता सहित चल पड़ते है। इस दौरान रामलीला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी,राधा रमन शर्मा, संदीप जोशी, जगदीश अत्री, संजय जोशी सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन 29 वर्षीय रोहिणी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रोहिणी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रही थी। इस दौरान स्कूटी की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में रोहिणी के सिर पर चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी। लेकिन दो अक्तूबर बुधवार को कैप्टन रोहिणी ने जालंधर में ही अंतिम सांस ली। वीरवार को कैप्टन रोहिणी को ज़िला कुल्लू के पतलीकूहल स्थित दुआड़ा में अंतिम विदाई दी जाएगी। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के गौशाल गांव की रोहिणी के परिजन दुआड़ा में रहते है। युवा कैप्टन रोहिणी की मौत की खबर से लाहौल घाटी शोक में डूब गई है।
पांवटा साहिब के पुरवाला थाना के अंतर्गत मंगलवार देर रात पुलिस ने दो तस्करी मामलो में 15 लाख ml अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पांवटा साहिब गांधी जयंती के एक रात पहले पुलिस ने दो मामलों में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात राजबन और पुरवाला थाना के अंतर्गत दो बड़े अवैध शराब के जखीरे पकड़े गए हैं। जिसमें राजबन थाना के अंतर्गत कफोटा की और जाती एक हरियाणा नम्बर HR 58-4571 पिकअप से दाउद खान पुत्र शुक्रदीन मिश्रवाला 13 लाख 5 हजार एमएल (145 पेटी) अवैध हरियाणा मार्का की शराब बरामद की गई है । सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । इस मामले में एक और व्यक्ति जो कि फरार होने में कामयाब रहा की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं दूसरी और भंगाणी पुरवाला थाना के अंतर्गत भी अवैध हरियाणा मार्का कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया गया है जिसमें एक जा़यलो गाडी़ से तकरीबन 25 से 30 पेटी शराब होने की बात कही जा रही है । पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया गया वही बता दें कि रात के समय नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाइलो गाड़ी द्वारा कुचलने की कोशिश की गई लेकिन किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने कामयाब हो गए । वहीं राजबन पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम करते हुए सतौन और भंगानी को भी अलर्ट पर रखा हुआ था। उन्होंने इस दौरान एक बड़ा ट्रक बीच सड़क में लगावा कर जाइलो गाड़ी को पकड़ावा दिया।इस बारे में विजय शर्मा थाना प्रभारी पूरवाला ने बताया कि देर रात दो जगहों पर नाका लगाकर हरियाणा से तस्करी की जा रही 2 गाड़ियों से तकरीबन 170 पेटी शराब बरामद की गई है
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कांग्रेस अल्पसं यक विभाग ने ईएसआई मॉडल अस्पताल काठा में मरीजों को फल वितरित किए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव एंव पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्ताक खान व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फल वितरित किए। इससे पहले कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके पथ चिन्हों पर चलने की शपथ ली। चौधरी राम कुमार ने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान का कर्ज भारत कभी नहीं चुका सकता। इस मौके पर राम कुमार चौधरी के साथ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्ताक खान, ज़िला अध्यक्ष मोह मद साजिद, ज़िला महासचिव प्रीत पाल राणा, ज़िला उपाध्यक्ष सौरभ जैन, पूर्व दून ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राम प्रकाश रनोट, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दया राम रेंजर, यूथ कांग्रेस महासचिव प्रदीप धीमान, दिलवर खान, नियाज मोह मद, सलीम, शेरू, आशू, अनवर अली, बलविंद्र लेही, दारा कडुआना, बलदेव चौधरी, कुलदीप चौधरी, लंबड़दार देव राज चौधरी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मंगलवार रात एक युवक द्वारा ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट के गांव रोड़ी में मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र 22 साल के युवक द्वारा अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार युवक द्वारा आर्थिक तंगी, गरीबी के कारण एक सीमेंट कम्पनी में नौकरी के लिये भी आवेदन किया गया था। फिलहाल जिस स्थान पर फंदा लगाया गया उस स्थान में कोई भी सुसाइड नोट न मिलने के कारण आगे की कार्यवाही का पता नहीं चल पाया है। अर्की में पोस्टमार्टम करने के बाद मृत शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है व आगमी करवाई में ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा। स्थानीय पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है ओर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है। हालांकि वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
राजकीय महाविद्यालय सोलन में महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर 'फिट इंडिया फ़ॉलोगिंग' दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में महाविद्यालय के चार सौ विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया। यह दौड़ महाविद्यालय से शामंती तक दौड़ी गई। दौड़ के दौरान जो भी कूड़ा कचरा या प्लास्टिक रास्ते में मिला उसे विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित किया गया। प्राचार्य डॉ. नीलम कौशिक ने सभी विद्यार्थियों से कहा की वे कम से कम स्वछता के प्रति 50 लोगों को प्रेरित करें।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पोस्टर और पेंटिंग,एलोक्यूशन,भाषण और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं को सीनियर और जूनियर वर्ग में बांटा गया। जूनियर वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन, धरजा,शामरोड,ओछघाट और गौड़ा के छात्रों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के भी सभी घटक कॉलेजों के छात्रों ने सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहे और उन्होनें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सभा को संबोधित करते हुए डॉ कौशल ने स्वतंत्रता संग्राम में गांधीजी के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। उन्होंने सभी से जीवन में गाँधीवादी मूल्य और शिक्षाओं का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी को गांधीजी के जीवन और देश के लिए उनके बलिदान के बारे में अवश्य जानना चाहिए। इससे पहले छात्र कल्याण अधिकारी डॉ पीके महाजन ने गांधीजी के जीवन के बारे में बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा कार्यक्रम में गणेश स्तुति, गांधीजी के जीवन पर एक स्किट, भांगड़ा, लावनी, गरबा, राजस्थानी और हिमाचली नाटी जैसे अनेक लोक नृत्य प्रस्तुत कर देश की विविधता की एक झलक दिखलाई गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, संकाय और छात्रों के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र और अध्यापक मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 अक्तूबर, 2019 को विद्युत उप केन्द्र गौड़ा में रख-रखाव कार्य किया जाना है। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 04 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक 33 केवी राजगढ़ फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों तथा उठाऊ जलापूर्ति योजना गौड़ा की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपायुक्त सोलन के.सी.चमन ने सभी ज़िलावासियों विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के सपने को वास्तविक अर्थों में साकार किया जा सके। के.सी.चमन आज यहां एतिहासिक ठोडो मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। के.सी.चमन ने इस अवसर पर कृतज्ञ ज़िलावसियों की और से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा प्लासिटक मुक्त प्रदेश एवं जिला के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभी को तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सघन अभियान कार्यान्वित कर रही है। इस अभियान की सफलता जन-जन के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आवास तथा परिवेश की सफाई के महत्व को समझना होगा। हमें अपने घर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए दैनिक आधार पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता के लिए कार्य को निरन्तर जारी रखें। उन्होंने कहा कि युवा सही मायनों में स्वच्छता के दूत हैं और युवाओं को यह प्रण लेना होगा कि न तो वे स्वंय कचरा यहां-वहां फैंकेगें और न ही किसी अन्य को ऐसा करने देंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्लास्टिक के उत्पादों के सेवन को हम सभी को न कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर से 01 अक्तूबर, 2019 तक पाॅलीथीन के विरूद्ध सघन जागरूकता अभियान कार्यान्वित किया गया है। 03 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2019 तक प्रदेश एवं सोलन ज़िला में प्लास्टिक कचरे का समुचित निपटारा किया जाएगा। इस कार्य के लिए व्यापक योजना तैयार का उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। के.सी. चमन ने इस अवसर पर कूड़ा-कचरा बीनने वाले, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने वाले, अपने घर से गीला व सूखा कचरा पृथक कर देने वाले तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने राजकीय छात्र व छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एमआरए डीएवी स्कूल, सैंट ल्यूक्स स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय, बीएल पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय, डाईट सोेलन सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों की स्वच्छता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
ज़िला बिलासपुर की ग्राम पंचायत मल्यावर निवासी व हिमाचल पुलिस में बतौर डीएसपी सेवानिवृत्त और पुलिस पदक से सम्मानित संसार चंद का हृदयगति रुकने से निधन हो गया है। संसार चंद की आकस्मिक निधन होने से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। संसार चंद को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था और वे ज़िला बिलासपुर के पहले वीर चक्र विजेता शाहिद सुखराम के चचेरे भाई भी थे। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी संसार चंद अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे थे। उनके परिवार में दो बेटी व दो बेटे है। संसार चंद की आकस्मिक निधन होने से उनके दामाद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने दुख प्रकट किया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव मे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वी जयंती विश्व अहिंसा दिवस व फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाई। मंच संचालन का कार्य कुसुम कुमारी व तरुण बाला व आरती ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने भजन गाकर व देशभक्ति के गीत गाए। कुसुम, तरुणबाला व देवेश ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के संस्मरण बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा, हरीश गुप्ता, एसएमसी प्रधान मनोहरलाल शर्मा व हिंदी प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर पाठशाला के अध्यापक सुरेंद्र प्रसाद, हेमंत गुप्ता, पीईटी दीपक कुमार, पंकज,शिल्पा, ज्योति, पूजा, मीरा और विद्या देवी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने की।इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता रैली व कचरा इकट्ठा करके व विद्यालय परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता उमा महेश्वर ने किया। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए राम भक्ति पर जोर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष ईश्वरदास वर्मा, महेंद्र ठाकुर, तेजराम व नंदलाल शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग से रेवा शर्मा, आशा वर्कर गीता व हीरा तथा स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर 2 अक्टूबर 2019 को एक 'पलौग रन' का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस और इको क्लब के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ये दौड़ महाविद्यालय परिसर से लेकर काकड़ा गांव की सीमा तक करवाई गई। इस दौड़ में विद्यार्थियों ने बेकार पड़े प्लास्टिक के कचरे को उठाकर उसका उचित निपटारा किया । दौड़ की अगुवाई प्रोफेसर संदीप शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनीला गुप्ता और प्रोफेसर अरुण शर्मा ने की। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व बच्चें मौजूद रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद ने की। अर्थशास्त्र प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने अपने उद्बोधन में गांधी के व्यक्तित्व व कार्यशैली पर प्रकाश डाला। पॉलिथीन कचरा उन्मूलन के लिए अंजलि ने शपथ दिलाई। समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यालय परिसर से बैंक, डिपो, मठ, गोहर, बाजार व मड़ेड गांव से पॉलिथीन एकत्रित किया व जागरूकता रैली के द्वारा पॉलीथिन प्रतिबंध पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने के लिए आसपास की सफाई रखें व सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करें। हम अपनी नजदीकी सफाई व स्वच्छता से देश के स्वच्छ अभियान में हाथ बंटा सकते है।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें अग्निशामक विभाग व् होमगार्ड के कर्मचारियों ने बच्चों को आग व भूकंप जैसी आपदा से निपटने के कुछ सरल तरीके दिखाए। उन्होंने बताया कि आपदा पर काबू करने के लिये सूझ बूझ से काम करें। इस अवसर पर होमगार्ड के बीओ टीआर शर्मा, फायर इंचार्ज अर्की बीएस ठाकुर, कंपनी कमांडर चंद्रशेखर, कंपनी कमांडर राम कृष्ण, महेंद्र सिंह अन्य सहयोगी सदस्यों ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बच्चों व स्टाफ सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के धवाली में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किसान भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन से किसानों को ठहरने की उचित सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 81.94 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पीडब्लयूडी मंडल धर्मपुर के कर्मचारियों के चार टाईप-टू आवासीय भवनों का धर्मपुर में शिलान्यास किया। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बहरी पंचायत के चक्याणा में 5 लाख रुपए की लागत से सम्पर्क सड़क में पीसीसी डालने के कार्य का शुभारंभ किया। 6.87 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन धर्मपुर के द्वितीय तल का नींव पत्थर रखा। उन्होंने नागरिक अस्पताल धर्मपुर के लिए 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सम्पर्क सड़क का भूमिपूजन किया। सम्पर्क सड़क कांडापतन पर 15 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कंकरीट पेवमैंट डालने के कार्य और 5 लाख रुपए की लागत से सम्पर्क सड़क आरली बहरी के कार्य का शुभारंभ किया। 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च पाठशाला बहरी के खेल मैदान के कार्य और 10 लाख की लागत से बनने वाली सम्पर्क सड़क बाल्हड़ा के कार्य का शुभारंभ। इससे पहले उन्होंने धर्मपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।
भारत सरकार के निर्देशानुसार ज़िला कांगडा के ऐसे शस्त्र लाईसैंस धारक जिन्होने 31 मार्च, 2019 तक विशिष्ट पहचान नम्बर( अपने शस्त्र लाईसैंस पर दर्ज नहीं करवाऐ है, अथवा एनडीएएल अर्थात नेशनल डाटाबेस ऑफ आर्म लाईसैंस में अपडेशन नहीं करवा सके है, तो ऐसे शस्त्र लाईसैंस धारक अपने नवीनीकरण प्रार्थना पत्र (फार्म-ए3) भरकर तथा शस्त्र लाईसैंस की फोटोप्रति उपायुक्त कार्यालय के कमरा नम्बर 706 में आगामी 07 अक्तूबर, 2019 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। ऐसे शस्त्र लाईसैंसो की सूची तैयार कर भारत सरकार को भेजी जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे मामलों को निपटाने का यह अंतिम अवसर होगा। इसके उपरांत कोई भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी शस्त्र लाईसैंस धारक का लाईसैंस भारत सरकार के निर्देशानुसार रद्द किया जाता है तो इसके लिए शस्त्र लाईसैंस धारक स्वयं ज़िम्मेवार होगा।
पुलिस सहायता कक्ष भोटा के तहत झिराड़ी में सुबह-सवेरे एक ट्रक ने चार लोगों को रौंद डाला। इनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए है। हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर लोग एकत्रित हुए और उन्हे भोटा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इनका उपचार चल रहा है। वहीं, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल सभी प्रवासी है। सुबह के समय वे शटरिंग खोलने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।
चिन्मय विद्यालय नौणी में 2 अक्टूबर यानि गाँधी जयंती के अवसर पर सभी बच्चों को तम्बाकू मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। प्रात:कालीन सभा में आशीष द्वारा कविता के माध्यम से गाँधी जीवन पर विचार प्रस्तुत किये गए। इसके पश्चात विद्यालय की मुख्याध्यापिका दीक्षा तिवाना ने विद्यालय के सभी बच्चों को तम्बाकू मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई व बच्चों को नशे से दूर रहने को कहा। इस अवसर पर चिन्मय विद्यालय नौणी, गुड शेफर्ड नौणी, एम्ब्रोज़ स्कूल द्वारा रैली निकालकर सभी लोगों को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ भारत बनाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
रावमापा छात्र कुनिहार के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा ग़ांधी की 150वीं जयंती के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित अध्यापक वर्ग व खण्ड विकास कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी ने कसम ली। इस दौरान स्कूल परिसर,बीडीओ कार्यालय व बाज़ार में पड़े कचरे को उठाया गया व उसका निष्पादन किया गया। प्लास्टिक के कचरे की छंटाई करके उसे लोक निर्माण विभाग के सपुर्द किया जाएगा, जो कि देश की सड़कों के निर्माण में उपयोग में लाया जाएगा। विद्यालय से पुराना बस स्टैंड तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई व लोगों को नारो व स्लोगनों के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विवेक पॉल, प्रधानाचार्य बॉयज स्कूल बीएस ठाकुर, एसबीपीओ अरविंद कुमार, एलएससीओ बलविंदर कौर सहित विद्यालय के अध्यापक वर्ग, पंचायत प्रतिनिधि व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही।
विधायक सुभाष ठाकुर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक कचरा आज सभी के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ज़िला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए जो शपथ ग्रहण की गई है। वह केवल शपथ न रहे अपितु उसकी शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से करे। गांव, गली, मुहल्ले के लोगों को भी स्वच्छ व प्लास्टिक कचरा मुक्वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करें। ताकि ज़िला को स्वच्छ और प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की ओर बढ़ाया जा रहा भारत के हर नागरिक का कदम समूचे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में कारगर भूमिका निभा रहा है। जो समूचे विश्व के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीएमओ.डॉ. प्रकाश दडोच, नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी के अतिरिक्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी, नगर परिषद के समस्त पार्षद व कर्मचारी, विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी, सांई स्र्पोटस हाॅस्टल के युवा खिलाडी, विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आरम्भ किये स्वच्छता अभियान में ज़िला लघु उद्योग संघ बिलासपुर के सभी उद्यमीयों ने भी भाग लिया। सभी ने मिल कर आईटीआई चौक व इसके आस पास के क्षेत्र को साफ किया। स्वच्छता कमेटी के प्रधान नोपाल गुप्ता ने बताया कि यह अभियान कल भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य अजेश कुमार, दीप चंद महासचिव, अशोक गुप्ता, डॉ .अश्विनी डोगरा, हर्ष दबडा, इंदर ठाकुर, कुलदीप चंंदेल, संजु शर्मा, राजू खन्ना, जगदीश, आदर्श वोहरा, पारस गौतम, राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, जसजीत वालिया, नरेश धीमान के अलावा अन्यों ने भी भाग लिया। इन सभी ने महात्मा गांधी को भी याद किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में गाँधी जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पाठशाला के अध्यापक वर्ग द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शर्स्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम की शुरुआत में महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए गये योगदान को लघु नाटिका के रूप में पेश किया और अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। उसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल अध्यापिका मीना शर्मा ने अपने भाषण के माध्यम से महात्मा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए गाँधी जी के बताये हुए सत्य और अहिंसा पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया और बताया की स्वच्छता हर एक व्यक्ति की नैतिक व सामाजिक ज़िम्मेदारी है। समारोह के दौरान विपिन कुमार, संदीप कुमार, सुरेंदर सैनी, अमित शर्मा,पल्लवी, मोनिका, कांता देवी विद्यालय के अन्य अध्यापक वर्ग और बच्चे भी मौजूद रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में गाँधी जी का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पाठशाला के अध्यापक वर्ग द्वारा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शर्स्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें छात्रों ने महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए दिए गये योगदान को लघु नाटिका के रूप में पेश किया और अन्य देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। उसके उपरांत भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल अध्यापिका मीरा कौशल ने अपने भाषण के माध्यम से महारामा गाँधी के जीवन पर प्रकाश डाला व बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए कहा। विद्यालय प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने बच्चों को गाँधी जी के बताये हुए सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया I मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बताया की स्वच्छता हर एक व्यक्ति की नैतिक व सामाजिक ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस चौकी कुनिहार के कांस्टेबल गीतांजली और रेखा ने एन.एस.एस, एन सी सी, लायन एको क्लब के छात्रों जोगिंग करते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हटाने बारे एक जागरूकता रैली भी निकली और प्लास्टिक भी एकत्रित किया। स्कूल परिसर व उसके साथ लगते हुए क्षेत्र की भी सफाई की गई। स्वच्छता ही सेवा का स्लोगन भी दिया गया। प्रार्थना सभा मे सभी द्वारा तम्बाकू का प्रयोग न करे की शपत भी ली गयी। विद्यालय में 23 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई। समारोह के दौरान विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, मुख्याअध्यापिका सुषमा शर्मा, एन.एस.एस व एन.सी.सी. प्रभारी व सभी अध्यापक वर्ग और बच्चें भी मौजूद रहे।
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राज दरबार में चल रही रामलीला के तीसरे दिन राम जन्म सहित कई आकर्षक व सुंदर व प्रेरणादायक दृश्यों का मंचन किया गया। तीसरे दिन माँ दुर्गा की भव्य झांकी से रामलीला का आगाज़ हुआ। बघाट बैंक शाखा कुनिहार से सुनील करीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व समिति को 11 हजार की राशि श्री राम चरणों मे देकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने बच्चो से भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा व रामलीला समिति का आभार प्रकट किया। समिति की ओर से रामलीला देखने आए सभी प्रभु प्रेमियों को हर रोज प्रसाद में हलवा दिया जा रहा है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी, निदेशक राधा रमन शर्मा व संदीप जोशी, जगदीश अत्री, यशपाल अरोड़ा, अरविंद जोशी, मुकेश शर्मा, कपिल शर्मा, पवन पूरी, राहुल,पार्थ, बंटी, सुमित सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। वह एक दीपक की भांति स्वयं जलकर अपने विद्यार्थियों को प्रकाशवान बनाता है। तभी आज भी शिक्षक को बच्चों का भविष्य निर्माता कहा जाता है। बच्चे शिक्षक के मार्गदर्शन में ही अपने जीवन की राह में अग्रसर होते है। कुछ शिक्षक अपना तन-मन-धन से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होते है। बात है ऐसे ही एक शिक्षक डॉ. संजीव कुमार की जो वर्तमान में ज़िला शिमला के ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शामलाघाट में बतौर प्रवक्ता मनोविज्ञान कार्यरत हैं । इस अवसर पर जय देव नेगी, प्रधानाचार्य एवं डी. पी. ओ., डाइट शिमला ने खुशी जताई और डॉ. संजीव कुमार को स्टाफ की ओर से बधाई दी । डाईट शिमला के प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार को स्मार्ट सर्कटस इनोवेशन का अवार्ड फॉर 'कॉन्ट्रिव्यूशन टू स्टूडैंट डिवेलपमैंट' हिमाचल प्रदेश के शिक्षक डॉ. संजीव कुमार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड फॉर कॉन्ट्रिव्यूशन टू स्टूडैंट डिवैलपमैंट प्रदान किया गया है । यह अवार्ड चण्डीगढ़ में होने वाले स्मार्ट सर्कटस इनोवेशन के इन्ट्रनेशनल एजूकेशन सिम्पोज़ियम में STEM Innovation, NASA, USA के निदेशक ट्रॉय डी. क्लाइन एवं इसरो के पदमश्री डॉ. वी. आदिमूर्ति द्वारा प्रदान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में तृतीय नवरात्रे पर मां दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा की गई। मंदिर में उपस्थित भक्तजनों ने शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य जी महाराज के सानिध्य में विधिवत मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप की पूजा की। शारदोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों की धार्मिक एवं भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। इसमें डी.ए.वी. स्कूल की अपेक्षा गुप्ता व ग्लोरी स्कूल के आराध्य ने प्रथम, ग्लोरी स्कूल की प्रिशा व इसी स्कूल की अपूर्वा ठाकुर द्वितीय तथा डी.ए.वी. स्कूल की रिद्धि भार्गव व ग्लोरी स्कूल की प्राची ठाकुर संयुक्त रूप से तृतीय रही। इस सांस्कृतिक संध्या पर दिल्ली की संपूर्णा सामाजिक संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. शोभा विजेंद्र ने मु यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभोगियों को ट्रॉफियां व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं दुर्गा पूजा समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को भी उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश गर्ग, मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल ठाकुर, मोहित शर्मा, अश्विनी शर्मा, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, सतीश सोनी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। 2 अक्तूबर को सुबह 9 बजे मां दुर्गा की पूजा व आरती होगी वहीं सुबह 11 बजे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। सांध्याकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शाम साढ़े 7 बजे कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की देश शक्ति/धार्मिक एकलगायन प्रतियोगिता होगी।
बिलासपुर ज़िले से कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवी सतपाल शर्मा की एक बार फिर से धमाकेदार वापसी हुई है। पिछले दिनों इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस हिमाचल प्रदेश द्वारा उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सतपाल शर्मा इससे पहले भी कांग्रेस संगठन के विभिन्न अहम पदों पर कार्य कर चुके है, तथा उनकी कार्यकुशलता के बारे में सभी लोग व कार्यकर्ता बेहतर जानते हैं । इसी के साथ बिलासपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का ज़िला महासचिव भी नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से जारी की गई है। सतपाल शर्मा की इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि सतपाल शर्मा के नेतृत्व में जहां इंटक और बेहतर तरीके से कार्य करेगी वहीं ज़िला महासचिव के रूप में उन्हें एक सशक्त नेतृत्व मिला है।
भारतीय परंपराओं के अनुसार नवरात्रि वर्ष में दो बार आते है। चैत्र मास में आने वाले नवरात्रि वासन्तीय नवरात्रि होते है तथा अश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से होने वाले नवरात्रि शारदीय नवरात्रि कहलाते है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव कोटला पूजरियास के सम्बंध रखने वाले डॉ. मस्त राम शर्मा का कहना है कि यह नवरात्रि 9 दिन तक चलते है व दसवें दिवस को दशहरा मनाया जाता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्तूबर, 2019 को सोलन ज़िला के सभी विद्यालयों में छात्रों को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने के संबंध में शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी मगलवार को उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला के सभी विद्यालयों में प्रातः 9.30 से 11.00 बजे तक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू एवं तम्बाकू उत्पादों तथा धूम्रपान न करने के संबंध में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और विभिन्न माध्यमों से यह प्रयास किया जा रहा है कि युवाओं को विभिन्न प्रकार के व्यसनों से दूर रखा जा सके। इस अवसर पर छात्रों को भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन के विषय में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इस संबंध में उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है। केसी चमन ने कहा कि राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर 02 अक्तूबर, 2019 को जिला की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में क्षय रोग मुक्त भारत जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।
जब किसी व्यक्ति में अहंकार आ जाता है तो तप और तेज किसी काम के नहीं रहते, यह संवाद जब भगवान शंकर के अनुचर नंदी ने लंकाधिपति रावण से कहे तो समूचा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था बिलासपुर की ऐतिहासिक राम नाटक के शुभारंभ के बाद मंचन के पहले दिन का। पहले नवरात्रे को बारिश होने के कारण मंचन नहीं हो पाया था, इसलिए दूसरे नवरात्रे को ही संपूर्ण दो दिनों के दृष्य प्रस्तुत किए गए। श्री राम नाटक मंचन का शुभारंभ अध्यक्ष नरेंद्र पंडित ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ किया। पहले दिन में विष्णु का किरदार सुखदेव ने, ब्रम्हा का सुशील पुंडीर, नारद सुमित मैहता, इंद्र शेर बहादुर, धरती अमित, यम संदीप गुप्ता, वायु का अभिनय पारस गौतम, वरूण गिरीश, अग्नि बृजलाल गांधी, नंदी अभिषेक टेस्सू, शंकर कपिल शर्मा, विश्वामित्र राजेंद्र चंदेल, ताड़का नितिन, निशांत, पिंटू व नरेंद्र जबकि ज्ञानवती और लक्ष्मी का किरदार आसिफ ने निभाया।
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन शीला सिंह की अध्यक्षता में किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत के दौरान युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण, प्राकृतिक स्त्रोत, पानी की बाबड़ी की साफ सफाई, कांग्रेस ग्रास तथा भांग के पौधों की सफाई, नालियों तथा धार्मिक स्थलों की सफाई की। इस अवसर पर पंकज मेहता, इंद्री देवी, स्वर्णा देवी, पुष्पा देवी, महंती देवी, फूला देवी, कलावती, चंपा देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, सुशांत कुमार, शिव देवी, शिवांगी, आशा देवी, शालू के इलावा विशेष रुप से हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, वुमन एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता निर्मला राजपूत, इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब के जिलाध्यक्ष शालिनी शर्मा एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर मौजूद थे। यह कार्यक्रम ज़िला स्तरीय समाजिक एवं खेलकूद कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब बिलासपुर के साथ मिल कर मनाया गया।
अरण्यपाल सोलन वृत्त हर्ष वर्धन कथूरिया ने कहा कि जल संरक्षण व मृदा संरक्षण में सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सामूहिक भागीदारी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण संभव है और पर्यावरण के संरक्षण के माध्यम से ही जल का संरक्षण किया जा सकता है। हर्ष वर्धन कथूरिया मगलवार को हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला के सौजन्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘अविरल धारा, निर्मल धारा’ को सफल बनाने के लिए परामर्शक समूह की बैठक की अध्यक्ष्यता कर रहे थे। हर्ष वर्धन कथूरिया ने कहा कि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने हिमालय वन अनुसंधान संस्थान को सिंधु नदी बेसिन की पांच नदियों ब्यास, चिनाब, रावि, सतलुज और झेलम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य प्रदान किया है। इसका उद्देश्य जल संरक्षण एवं नदियों का वानिकी गतिविधियों द्वारा पुनरूद्धार सुनिश्चित बनाना है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को 18 माह में तैयार किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत राज्यों द्वारा अपने क्षेत्रों में नदी प्रबंधन के अंतर्गत चल रही वानिकी गतिविधियों का आकलन करना तथा वन अधिग्रहण क्षेत्र में पुनर्जनन तथा पारिस्थितिकीय तंत्र सुधार की क्षमताओं व संभावनाओं का आकलन करना है। इस कार्य में ग्राम स्तर तक लोगों से उनकी वास्तविक अपेक्षाओं के अनुरूप जानकारी प्राप्त की जाएगी ताकि ऐसी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा सके जो सही अर्थों में नदी का आवश्यकतानुसार पुनरूद्धार करने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी हितधारकों से विचार-विमर्श किया जाएगा। पुनरूद्धार कार्य के लिए नदियों व सहायक नदियों का पूर्ण जल अधिग्रहण क्षेत्र, मुख्य नदी तट के दोनों ओर के पांच किलोमीटर और सहायक नदी के दो किलोमीटर वाले बफर जोन का ध्यान रखा जाएगा। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में आधुनिक दूर संवेदी एवं सूचना प्रणाली प्रयोग में लाई जाएगी। अरण्यपाल ने कहा कि सभी सुझावों एवं संस्तुतियों के आधार पर वानिकी कार्यों के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किए जाएंगे। मृदा व जल संरक्षण, वन्य जीव आवासीय प्रबंधन, खरपतवार उन्मूलन, पारिस्थितिकीय पुनः स्थापन, जैविक फिल्टर निर्माण, जैविक उपचार जैसे कार्य के लिए प्राकृतिक भूभाग, कृषि भू-क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों में स्थल चयनित किए जाएंगे। क्षेत्र विशेष की जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप संभावित वृक्षारोपण मॉडल भी विकसित किए जाएंगे। हर्षवर्धन कथूरिया ने कहा कि नदियां पृथ्वी पर सतही जल का मुख्य स्त्रोत हैं। निचले इलाकों के लिए जल और पोषक तत्वों को ले जाने के अतिरिक्त जल विद्युत उत्पादन, कृषि गतिविधियों, पौधों व जीव-जन्तुओं को भोजन तथा आवास प्रदान करने एवं जल चक्र में नदियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए नदियों का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। परामर्शक बैठक में हिमालय वन अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि सतलुज नदी बेसिन केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। परियोजना के तहत सतलुज नदी के किनारे अधिक से अधिक औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि सिल्ट और मिट्टी को नदी में जाने से रोका जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि परियोजना के तहत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की सरसा खड्ड को प्राथमिकता के आधार पर सतलुज नदी बेसिन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट में समाहित किया जाएगा। इससे पूर्व हिमालय वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक एवं परियोजना के सिंधु नदी बेसिन के नोडल अधिकारी संजीव ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया तथा परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। परामर्शक समूह की बैठक में डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, सोलन के अधिष्ठाता कुलवंत राय, उपनिदेशक कृषि डॉ. पीसी साहनी तथा वन उपमंडलाधिकारी पवन कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में वन उपमंडलाधिकारी सोलन एके वर्मा, वन उपमंडलाधिकारी नालागढ़ जेएस शर्मा, प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समाज को नई दिशा दिखाने के लिए बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है। बुजुर्गों की सार्थक सोच तथा उनके जीवन के तजुर्बे न केवल बेहतर समाज की संरचना में योगदान देते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी होते हैं। यह उद्गार एडीएम विनय धीमान ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। ज़िला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया तथा विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पैंशन वैलफेयर संघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा, ज़िला पैंशन वैलफेयर संघ बिलासपुर के प्रधान जगदीश दिनेश, शहरी ईकाइ के प्रधान रविन्द्र भटटा, राज्य पैंशनर के अतिरिक्त महासचिव एचएस ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा 90 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों दरोमति देवी, रामदास ठाकुर, नानक चन्द, ओपी. गर्ग तथा जेके नड्डा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय डॉ. उपेन्द्र गौतम के आकस्मिक निर्धन पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर सीएमओ. डॉ. प्रकाश दडोच, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव कुमार, प्रकाश चंद रेस्टा, तकनीकी सहायक सुशील कुमार चन्देल, राजकुमार शुक्ला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एडीएम विनय धीमान ने बताया कि अंगीकार योजना अभियान 2 अक्तूबर से महात्मां गांधी की 150वीं जयंति पर शहरों में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उदेशय प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस अभियान के तहत अपशिष्ट प्रबन्धन, जल और ऊर्जा संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत डोर-टू-डोर अभियान, वार्ड और शहर स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सरोज भाई पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, उप निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, डीएफएससी. प्रताप सिंह चौहान, ईओ. नगर परिषद उर्वशी वालिया के अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा संस्कृति भवन बिलासपुर के बैठक कक्ष में महात्मा गांधी जयन्ती के पूर्व दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल ने की जबकि मंच का संचालन कविता सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलति कर किया गया। प्रकाश चन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। उसके उपरान्त नरैणु राम हितैषी ने 'गांधी की सीख' एक व्यंग्य रचना प्रस्तुत की। रविन्द्र भटटा ने 'महात्मा गांधी के बारे में पत्र वाचन किया। प्रदीप गुप्ता की पंक्तियां थी- कपटी लाल का करिश्मा देखो, खुद मैट्रिक की परीक्षा पास नही कर पाए, परन्तु न जाने कहां से एम0ए0पी0एच0डी की डिग्री उडा लाए। हुसैन अली ने 'जिस सत्य का मैं दावा करता हूं वह पर्वतों से भी पुराना है । डॉ0 लेखराम शर्मा ने ‘‘ गान्धी जी के जीवन पर शोधपत्र पढ़ा जिसमें स्वच्छता, सर्वोदय एवं छुआछुत और नशा विरोधी जीवन दर्शन के कारण गांन्धी जी विश्व का मार्गदर्शन करते रहेगे। 'अमर नाथ धीमान ने ‘‘ कल्ली मेरी जान गोद्धा मेरिया निक्का जेया न्याणा, नाले रे नौणा ते ऋषिकेशा जो अज मांह जाणा‘‘। रविन्द्र शर्मा ने ‘‘ बच्चेयांरिया कापी कताबां बी चली गई , स्कूला री वर्दी, जूते जुराबां वी चल गई, रजाईयां भी चली गई, चली गए से मन्जे मजोलू, अम्मां रे बनाईरे खिन्द खन्दोलू, एव की सर्दी हूण कियां टपाणी, चल मुईए जिन्दे नवी दुनिया बसाणी ‘‘। कविता सिसोदिया ने ‘‘ अहिंसा के पूजारी ले सर्वस्व लुटाकर कराया था आजाद वतन, ऐसी महान आत्मा को हमारा कोटि-कोटि नमन‘‘। सुरेन्द्र मिन्हास ने ‘‘ सुभाष जी को सलाम मेरा, वन्दे मातरम बोलू गांधी को, भगत सिंह के धमाकों से कांपे फिरंगी रोक न पाए आंधी को‘‘। शिवपाल गर्ग ने ‘‘ दिल मुझसे अब किसी का दुखाया न जाऐगा। सोनू शर्मा ने ‘‘ सुशील पुण्डीर ने ‘‘ सच मानो जब से तुम गए हो गांधी शास्त्री ये जहां, में इसां कितना बदल गया है, सच बतलाओ गांधी शास्त्री तुम कब आओगे। प्रोमिला भारद्वाज ने ‘‘ सदभावनाएं जब-जब आएं कहीं जाने न दंे,जो - अरूण डोगरा ने ‘‘ कलयुग का रावण है ही भ्रष्टाचार, सोच में डूबे थे सब पर विभीषण या राम बनने को कोई तैयार नहीं। सोनू देवी ने ‘‘स्वच्छता एक वरदान है, जो मनुष्य समझ न पाया है‘‘। प्रकाश चन्द शर्मा ने ‘‘ दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए‘‘ देश भक्ति गीत सुनाया। इन्द्र सिंह चन्देल ने नवरात्र उत्सव पर रचना प्रस्तुत की पंक्तियां थी-तुम्हारा स्वागत है मां तुम आओ- सिंह की सवार बनकर, रंगों की फुहार बनकर, पुष्पों की बहार बनकर, सुहागन का सिंगार बनकर, तुम्हारा स्वागत है मां तुम आओ। ज़िला भाषा अधिकारी ने सभी साहित्यकारों का इस कार्यक्रम में रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि महात्मा गांधी जयन्ती पर विभाग के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सासथ ही विभागीय परियोजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर इन्द्र सिंहं चन्देल, अमर सिंह, प्यारी देवी, रवि कुमार इत्यादि काफी संख्या में दर्शक शामिल रहे।
दी ज़िला सोलन भूतपूर्व सैनिक परिवहन को ऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता कॅप्टन जगदेव सिंह राठौर ने की। इस दौरान आम सभा का साधारण अधिवेशन हुआ। इसमें सर्व सम्मति से सभा के चुनाव करवाए गए। इस सभा में पूर्व कार्यकारणी को ही सर्व सम्मति से आगामी 5 वर्षों के लिए चुना गया। इसमें प्रधान सूबेदार बीआर भाटिया, उप प्रधान कॅप्टन दिला राम, कोषाध्यक्ष सूबेदार संत राम तनवर, सदस्यों में कॅप्टन अमर लाल पाल, अडा प्रभारी नायक कृष्ण पाल चुने गए। इस मौके पर सभा सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर दी ज़िला सोलन भूतपूर्व सैनिक परिवहन को ऑपरेटिव सोसाइटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में ग्राम सभा की बैठक 2 अक्टूबर 2019 को पूर्वाह्न 11 बजे पंचायत भवन में होगी। पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला ने सभी महिला मंडल, युवक मंडल व समस्त परिवारों से इस बैठक में भाग लेने का आवश्यक रूप से आग्रह किया है। उन्होंने कहा इस बैठक का एजेंडा गत बैठक की कार्यवाही की अभिपुष्टि, गत 3 माह के आय-व्यय, जल शक्ति अभियान, पोषण अभियान, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, ड्रग एब्यूज, प्लास्टिक मैनजमेंट, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, जीपीडीपी कार्य सेल्फ वर्ष 2020-21 को तैयार करने, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पेंशन लगवाने, परिवार विभाजन, सामान्य बजट वर्ष 2020-21 को अनुमोदित करने बारे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन निजी आईटीआई दाड़लाघाट में स्वच्छता सप्ताह का आगाज़ किया गया। गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन संजय कुमार शर्मा ने बच्चों को गांव तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के बारे में अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से कमला वर्मा ने भी स्वच्छता के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। स्वच्छता के ऊपर विभिन्न गतिविधियों जैसे निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण तथा लघु नाटिका का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान के कर्मचारियों, प्रशिक्षणार्थियों ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर भांग के पौधे उखाड़े तथा आसपास की झाड़ियों को काटकर सफाई की। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पारितोषिक भी वितरित किए, तथा स्वच्छता के संदेश को पूरे समाज में देने के लिए प्रेरित किया।
अराजपत्रित कोष कर्मचारी महासंघ की आम सभा सेवानिवृत कोषाधिकारी प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बिलासपुर में सम्पन्न हुई। इस आम सभा में प्रदेश की सभी 12 ज़िला इकाईयों के अतिरिक्त कोष मुख्यालय इकाई, राजधानी कोष इकाई तथा काजा कोष इकाई से भी समस्त प्रतिनिधियों सहित कर्मचारियों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सालिग राम चौहान को राज्य प्रधान, दया राम को वरिष्ठ राज्य उपप्रधान तथा कुलदीप सिंह राणा को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवगठित कायकारिणी में कोष मुख्यालय शिमला के सालिग राम चौहान राज्य प्रधान, मंडी के दया राम वरिष्ठ उप प्रधान, बिलासपुर के सुरेन्द्र राणा को उप प्रधान, सिरमौर के अयूब खान को उप प्रधान, हमीरपुर के अरूण कुमार को उप प्रधान, शिमला के सुशील कुमार को उपप्रधान, किन्नौर के अमित तनवर को उप प्रधान, कांगड़ा के कुलदीप सिंह राणा को राज्य महासचिव, शिमला के हैप्पी चौहान को कोषाध्यक्ष, ऊना के कुलदीप चन्द को संयुक्त सचिव, सोलन के विक्रम सिंह को संयुक्त सचिव, चम्बा के मुनीष कुमार को संयुक्त सचिव, केलांग के गोविन्द सिंह नेगी संगठन सचिव, कुल्लू के विनीत कुमार संगठन सचिव, सोलन के आनंद किशोर शर्मा(सोलन), राजधानी कोष के हिरद राम शर्मा संगठन सचिव, कोष मुख्यालय शिमला के मनमोहन शर्मा प्रेस सचिव, मंडी के गुरमुख सिंह सह प्रेस सचिव, कुल्लू के अमर सिंह को मुख्य सलाहकार, काजा के राजू राम को सह-सलाहकार, केलांग के शेर बहादुर थापा को सह-सलाहकार तथा बिलासपुर के सोहन लाल को मुख्य कानूनी सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के राज्य प्रधान सालिग राम चौहान ने प्रदेश की सभी 12 जिला इकाईयों के अतिरिक्त कोष मुख्यालय इकाई, राजधानी कोष इकाई तथा काजा कोष इकाई से आए हुए सभी प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों का धन्यावाद किया तथा संघ की एकता बनाए रखने के लिए आह्वान किया।
कांगड़ा: पुलिस थाना डमटाल की टीम ने मोहटली रैंप पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 8.69 ग्राम चिट्टा बरामद किया। डमटाल पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी चैन सिंह और पुलिस पार्टी जैसे ही मोहटली रैंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे बाइक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। उसने अपनी बाइक मोड़ई और भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सड़क पर पानी इकट्ठा होने की वजह से बाइक सवार व्यक्ति बाइक से फिसल गया, इसे पुलिस पार्टी ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान सुभाष कुमार पुत्र फल्ली वासी छन्नी बेल्ली के रूप में हुई है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
राजेश्वर गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अनिवार्य है। यह बात उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित ज़िला स्तरीय वर्कशाप/शिविर में सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होने उपायुक्त कार्यालय परिसर से पोषण अभियान जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आमजन को पोषण के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि कुपोषण के अभिशाप को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया गया तथा बिलासपुर के सभी लोगों को पोषण के महत्व से अवगत करवाकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस आयोजित किए गए। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों का स्वास्थ्य संबंधी विशलेषण किया गया तथा उन्हें पोषण की उचित जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 2 सौ किशोरियों का एचबी. टैस्ट भी गया। डॉ. प्रवीण शर्मा तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी गौरव शर्मा, वंदना, अतुल व दिशा ने कुपोषण को दूर रखने के लिए अपने बहुमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण, ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल शर्मा, सीडीपीओ. नीलम टाडू, नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त काॅलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में सोमवार को द्वितीय नवरात्रे पर प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक मां दुर्गा का पूजन हुआ। वहीं संध्या के समय मां दुर्गा के शारदा रूप का बोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सैंकड़ों की सख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। दूसरे नवरात्रे को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस पूजा को शिमला से आए पंडित सुधांशु भट्टाचार्य ने विधिवत रूप से संपन्न करवाया। इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा, समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर, मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल, जस्सी, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, पूर्व पार्षद निर्मला राणा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता धौलरा पब्लिक स्कूल की कृष्टि ने प्रथम, कहलूर पब्लिक स्कूल कोठीपुरा के अंश व शाहिद की जोड़ी ने द्वितीय, इसी स्कूल के धु्रव व सचिन तथा धौलरा पब्लिक स्कूल की मायशा व रूबीना की जोड़ी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी अनीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमिता, लतिका, अनीता व प्रवीण शामिल रहे। वहीं 1 अक्तूबर को शारदोत्सव में सुबह 9 बजे मां दुर्गा की पूजा व आरती होगी तथा सायं साढ़े 7 बजे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की देशभक्ति/धार्मिक समूहगान प्रतियोगिता होगी।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को लाभान्वित करने में सफल हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85 करोड रूपए सडकों के विस्तारीकरण व रखरखाव पर व्यय किए जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत हरलोग, ननावां और मल्यावर की पात्र 120 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए तथा उन्होंने लगभग 4.89 करोड रूपए की लागत से हरलोग-कुहघाट सडक के विस्तारीकरण का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिले इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष , प्रधान ग्राम पंचायत ननावा मेहर चन्द धीमान, उप प्रधान दिला राम, हरलोग प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान ज्ञानसिंह ठाकुर,, बीडीसी. सदस्य ज्ञानचन्द, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, वीएन पराशर के अतिरिक्त सभी वार्ड सदस्यों के अलावाा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और उज्जवला योजना के अंतर्गत 6659 मुफ्त गैस कनेक्शन विधानसभा क्षेत्र झंडूता में वितरित किये जा चुके है। यह जानकारी विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर भड़ोली कला में 20 पंचायतो के 375 लाभार्थियों तथा झंडूता में 15 पंचायतो के 245 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किये गए। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जीत राम कटवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू करके महिलाओ का सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से निजात मिल रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3212 निशुल्क गैस कनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 3447 गैस कनेक्शन पात्र परिवारों की महिलाओं को दिए गए है। इस अवसर पर शर्मा एचपी गैस एजेंसी संचालक रोशन कालिया तथा ग्राम पंचायत प्रधान रमेश धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी अनमोल, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कवल प्रीत कौर, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, मण्डल महामंत्री दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य अमर चंद, ग्राम पंचायत प्रधान कमल देव, पूनम, सेवा निवृत पीडी शर्मा, उपप्रधान राकेश, बबलू, प्रभारी गैस ऐजेंसी झंडूता प्यारे लाल तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।