लाहुल स्पिति में आज भी बुछेन परम्परा करीब छह सौ वर्षो से मनाई जा रही है। स्पिति घाटी के पिन घाटी में इस परम्परा का निर्वहन करने के लिए पांच से छह समूह पीढ़ी दर पीढ़ी लगे हुए है। यह एक धार्मिक मान्यता पर आधारित परम्परा है जो एक थाड0 तोड0 ज्ञालवो नाम के सिद्ध पुरूष पर समर्पित है। कुछ दशकों पूर्व इस परम्परा का निर्वहन करने वाले समूहों की संख्या 20 से अधिक थी,लेकिन अब कई समूहों ने इस परम्परा का अनुसरण करना बंद कर दिया है। स्पिति के पिन घाटी के सगनम गांव में रहने वाले छेतन गटुक ने बताया कि बुछेन का अर्थ होता है बड़ा अध्यात्मिक पुत्र। ये पत्थर तोड़ने की परम्परा है। ज्ञालवो कागयुद परम्परा के स्काॅलर थे। इन्होंने महामुद्रा और महासम्पन्न में शिक्षा हासिल की हुई थी। भोट रवजंग पंचाग के अनुसार थाड0 तोड0 ज्ञलवो का जन्म तिब्बत के उपरी सांग प्रांत ल्हसे में 1385 में हुआ था, जो पंचाग के अनुसार बुड ऑक्स साल का छठा चक्र था। थाड0 तोड0 ज्ञालवो सिद्ध पुरूष होने के साथ साथ एक बहुत ही अच्छे इंजीनियर भी थे। उन्होंने अपने हुनर से कई पुल, नांव और कई स्तूपों का भी निर्माण स्वयं किया था। भवन निर्माण निपुणता के कारण ही थाड0 तोड0 ज्ञालवो को चांग सेम पा कहा जाता था। उस दौर में आसानी से लोग एकत्रित नहीं होते थे तो थाड0 तोड0 ज्ञालवो लोगों को मनोरंजन करने के कार्यक्रम आयोजित करते थे। जब लोग इन कार्यक्रमों को देखने आते थे तो थाड0 तोड0 ज्ञालवो पुल निर्माण के लिए आवश्यक चीजों को चंदे के तौर पर देने की मांग करते थे, जैसे की लोहा, कोयला, लकड़ी आदि दें। थाड0 तोड0 ज्ञलवो रिद्धी बल में काफी मजबूत थे। उन्होंने अपनी अध्यात्मिक शक्तियों का प्रयोग तब किया जब तिब्बत के ल्हासा में भंयकर महामारी फैली थी और इस महामारी को नियंत्रित किया था। जानकार छेतन गटुक ने बताया जाता है कि जब महामारी फैली थी तो कोई भी चिकित्सक वैद्य इसका इलाज नहीं ढूंढ पा रहा था। लोग घरों में ही मर रहे थे। यही रिन्पोछे तत्कालीन राजा थे। उन्हें किसी प्रसिद्ध व्यक्ति ने बताया कि इस बीमारी का इलाज केवल थाड0 तोड0 ज्ञालवो ही कर सकते है। राजा ने अपने दरबार से कुछ लोग थाड0 तोड0 ज्ञालवो के पास भेजे। लेकिन जब लोग थाड0 तोड0 ज्ञालवो के पास पहुंचे और राजा के बुलावे के बारे में बताया। ज्ञालवो ने कहा कि आप चलिए मैं स्वयं राज महल पहुंच जाउंगा। थाड0 तोड0 ज्ञलवो खुद एक गिद्ध पर सवार होकर महामारी को नियंत्रित करने के ल्हासा ल्हासा पहुंच गए। ज्ञालवो को राजा रे रिन्पोछे ने महामारी के बारे में विस्तृत रूम से बताया। ज्ञालपो ने कहा कि इस महामारी का इलाज मैं करता हूं। आप चिंता न करें। इसके बाद थाड0 तोड0 ज्ञालवो महल से बाहर खुले मैदान में चले जाते है। लेकिन कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर निकल नहीं रहा था। ज्ञालपो का मानना था जब तक लोगों के दिलों में बैठा हुआ डर नहीं निकलेगा। इस बीमारी से कोई निजात नहीं दिलवा पायेगा। उन्होंने लोगों को घरो से बाहर निकालने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन कोई आ ही नहीं रहा था। फिर ज्ञालपो ने अपनी रिद्धि सिद्धि बल का इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर उन्होंने अपनी अध्यात्मिक शक्ति से अपने हाथ की पांच उंगलियों के आधार पर स्वंय को छोड़ चार अँगुलियों से चार अन्य कलाकार बनाए। ऐसे वे पांच कलाकार बनाए और कार्यक्रम पेश किया। जब इन पांचों ने मैदान में कार्यक्रम पेश करके लेागों को हंसाना शुरू किया तो लोगों घरों की खिड़कियों से देख रहे थे कि इन पांच को तो कुछ हो नहीं रहा है। फिर धीरे धीरे लोग अपने घरों से बाहर निकल कर बाहर आने लगे और कार्यक्रम देखने लगे। कुछ मिनटों में सारे लोग घरों से बाहर निकल मैदान में पहुंच गए। यहीं वजह थी कि आज भी बुछेन में पांच ही कलाकार होते। फिर जब भीड़ बढ़ती गई तो थाड0 तोड0 ज्ञालवो ने लोगों को मणी जाप करवाया जो उस वक़्त पूजा पाठ का अहम हिस्सा था। पूरी मान्यता यह है कि कोई भी महामारी या आपदा होती है तो उसके पीछे कोई कारक होता है। थाड0 तोड0 ज्ञालवो महामारी के कारण को निकालना चाहते थे। भोटी भाषा में कारक को नेदक कहते है। फिर उन्होंने लोगों को कहा कि जो लोग महामारी की चपेट में उनमें नेदक भी होगा। मुझे नेदक चाहिए। उन्होंने अपनी सिद्धी बल से एक पत्थर ढूंढा। इसके बाद उन्होंने उस नेदक को उक्त पत्थर में मंत्रों के साथ समा दिया। थाड0 तोड0 ज्ञालवो के पास एक आयु और फुरवा नमक दो अस्त्र से उक्त पत्थर को तोड़ दिया। यही वजह है कि बुछेन में लोग आज भी पत्थर तोड़ते है। अब बुछेन में छाती पर पत्थर तोड़ते है। जैसे जैसे समय बीतने लगा कि बड़े से बड़ा पत्थर बुछेन में इस्तेमाल होने लगा। अब भी बुछेन परम्परा को इसलिए मनाया जाता है कि गांव में कुछ होने वाला हो या फिर कुछ अप्रिय घटित हो गया हो तो मंत्रो उच्चारण से उस पत्थर में समा देते है। बुछेन में पांच सदस्य होते है इनमें सेदो उन्पा जोकि हंसाने का कार्यक्रम पेश करते है। एक मुख्य सदस्य होता है जिसे मुख्य बुचेन यानि मेमे बुचेन। इसके साथ ही णांवा भी होते है जो हेल्पर की तरह होते है। जब यह बुचेन का प्रर्दशन करते है तो काफी लाभप्रद प्रवचन देते है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में आराध्य देव राजा घेपन के चरणों में सांसद प्रतिभा सिंह ने शीश नवाया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रवि ठाकुर सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
2 व्यक्ति के पास बरामद की चरस और एमडीएमए अलाेक। लाहौल स्पीति जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन गतिविधियां लगातार बढ़ रही है ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक लाहौल स्पीति की ठंडी वादियों में घूमने सुनने का आनंद ले रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ लो हर स्थिति में भी अब रेप पार्टी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस थाना केलांग की निरीक्षण दल ने गश्त पर था। बीती रात जब यह दल जिस्पा के समीप पहुंचा तो लाउड स्पीकर की ध्वनि सुनाई दी जो कि भागा नदी के किनारे की ओर से आ रही थी। रात्रि के समय में इतनी तीव्र ध्वनि सुनाई देने पर लगे हुये लाउड स्पीकर की जांच हेतु जब यह दल भागा नदी की ओर गया, तो जिस्पा वैली कैम्प के परिसर में खुले स्थान पर DJ पर गीत संगीत चला हुआ मिला जिसमें काफी लोग नृत्य कर रहे थे। नियमानुसार प्रतिबन्धित समय में खुले स्थान पर उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत बजाना कानूनी जुर्म होने की सूरत में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबिश दी, जो पुलिस की कार्यवाही देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने भाग रहे लोगों को काबू कर पूछताछ की, तो इनके पास संदिग्ध वस्तुओं के होने का उचित शक होने पर इनके सामान की तलाशी ली, तो आयुष्मान निवासी कटक, उड़ीसा के पास 13.26 ग्राम मादक पदार्थ चरस व आदित्य नारायण निवासी खंडागिरी, उड़ीसा के पास 16.49 ग्राम मादक पदार्थ चरस तथा 1.99 ग्राम मनोप्रभावी पदार्थ MDMA मिला। सम्बन्धित दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक दवाओं व नशीले पदार्थों का अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया गया, जबकि स्थानीय कैंप मालिक द्वारा प्रतिबंधित समय में उच्च प्रबल ध्वनि का संगीत चलाने के जुर्म में HP Instruments (Control of Noise) Act की संबंधित धारा के अंतर्गत अभियोगों को पंजीकृत कर बरामद मादक दवाएं व मनोप्रभावी पदार्थों व लाउड स्पीकर उपकरणों को जब्त कर आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति ने जिला की स्थानीय प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि जिला के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों व मादक पदार्थ या मनोप्रभावी पदार्थों का सेवन/ कारोबार करने वाले व्यक्तियों की सूचना जिला पुलिस के साथ सांझा करें, जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करके जिला के युवाओं को मादक व मनोप्रभावी पदार्थों के नशा से बचाया जा सके। सूचना देने वाले की पहचान सदैव गोपनीय रखी जाएगी। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बुधवार को लाहुल स्पीति कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह से मुलाकात की और नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लाहुल स्पीति आने का न्यौता भी दिया। उक्त प्रतिनिधि मंडल में लाहुल स्पीति कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर, केलांग ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार, स्पीति ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, लाहुल स्पीति कांग्रेस महासचिव संजय कटोच सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। लाहुल स्पीति कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञाल्छन ठाकुर ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से विशेष मुलाकात की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को जल्द से जल्द लाहुल स्पीति का दौरा करने का निमंत्रण भी दिया, जिसे प्रतिभा सिंह ने स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्दी लाओ स्पीति के दौरे पर पहुंचेंगी। ज्ञाल्छन ठाकुर ने बताया कि बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिसमें हाल ही में राजेस्थान के उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर बनाई गई कमेटियों को और ताकतवर बनाने के लिए मंडल स्तर पर कमेटियों का गठन करने के आदेश दिए गए। ज्ञाल्छन ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा कड़े निर्देश जारी करते हुए हुए कहा गया कि पार्टी की बैठकों मेंअनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को कारन बताओ नोटिस जारी कर उन्हें भार मुक्त करने का भी आदेश दिया गया ताकि एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उनकी जगह पर पार्टी की जिम्मेदारी दी जा सके।
लाहौल स्पीति इक लौता ऐसा जिला है जहां अब तक कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की लगाई गई शिलान्यास पट्टीकाओं में से 18 शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी जा चुकी हैं। इस फेहरिस्त में बुधवार को भी लाहौल में कुकमसेरी से छातिंग गांव के लिए कांग्रेस कार्यकाल में बनाए गए पुल की शिलान्यास पट्टिका को भी तोडऩे का सनसनी खेज मामला सामने आया है। लाहौल स्पीति कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जहां शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं यह आरोप भी लगाए हैं कि गत 5 वर्षों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की शिलान्यास पट्टीकाओं को ही निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में लाहौल स्पीति कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते हैं कि जो भी शरारती तत्व इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में कांग्रेस कमेटी ने जहां पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करवाने की बात कही है। वहीं क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर भद्र सिंह द्वारा जहां उक्त पुल का शिलान्यास किया गया था, वहीं उस समय लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का नाम भी उक्त शिलान्यास पट्टिका में अंकित था। उधर, लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि अब तक पूरे जिला में 18 शिलान्यास पटिटकाओं को तोड़ा जा चुका है, लेकिन पुलिस ने इन मामलों में आज तक एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तक नहीं की है।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
लाहुल स्पीति के कोकसर में लापता हुए दोनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। दोनों पर्यटक रविवार सुबह एक टैक्सी के माध्यम से आए थे। फिर कोकसर में यह गाड़ी से उतरकर पैदल ही घूमने निकल गए। काफी समय बीत जाने के बाद जब वापस नहीं आए तो टैक्सी चालक ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। काफी देर तक ढूंढने के बाद भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इन पर्यटकों ने मोबाइल में लोकल सिम डाली हुई थी। इसी के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। रात को जब ट्रेसिंग की गई तो उनकी लोकेशन मनाली के पंचायत भवन में आई। प्रशासन ने संपर्क किया तो दोनों पर्यटकों ने बताया कि जिस जगह पर गाड़ी पार्क की थी उस जगह से पैदल काफी दूर निकल गए थे। वापस आए तो उन्हें वह टैक्सी नहीं मिली। इसके बाद वे लिफ्ट लेकर मनाली पहुंच गए। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया दोनों पर्यटक उत्तर प्रदेश संबंध रखते हंै। यह घूमने निकल गए थे वापस टैक्सी नहीं मिली और अन्य टैक्सी से कोकसर से मनाली चले गए थे। उन्होंने कहा कि मेरा सभी पर्यटकों से अनुरोध ऐसे सुनसान स्थानों पर न जाएं। इसके साथ ही टैक्सी चालक भी पर्यटकों को जागरूक करें।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रिकांगपिओ आज यहां जिले में सूखे की स्थिति को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि यदि निकट भविष्य में जिले में सूखे की स्थिति बनती है तो इस स्थिति से निपटने के लिए कारगार योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने जल शक्ति विभाग को सूखे की संभावनाओं को देखते हुए योजना तैयार करने के लिए कहा। इसके साथ ही बंद हैंड पंपों को पुन: करने व नए हैंड पंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूखे से निपटने के लिए विभिन्न पेयजल योजनाओं को दूसरी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने विभाग के सभी पेयजल टैंकों की सफाई सुनिश्चित बनाने तथा क्लोरिनेशन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला वासियों से अपने निजी पेयजल टैंकों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया। बैठक में जल शक्ति विभाग को ऐसे स्थानों जहां पर अग्निशमन के वाहन नहीं पहुंच पाते हैं पर पानी के भण्डारण टैंक के निर्माण की संभावनाएं तलाशने तथा रिकांगपिओ, सांगला व भावानगर में फाईर हाईडैंट स्थापित करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने वन विभाग को सूखे के कारण जंगलों में लगने वाली आग पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।
लाहौल स्पीति में एटीएम से खून की रिपोर्ट मिलेगी। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। प्रदेश सरकार ने पहली बार जनजातीय जिले में चार मेडिकल एटीएम की मंजूरी दी है। इसके साथ ही ईसीजी से लेकर कई अन्य रोगों के टैस्टों की सुविधा भी दी जाएगी। इस बात की पुष्टि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की है। इस बात को लेकर लोगों में खुशी की लहर है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. रणजीत सिंह वैद्य ने बताया कि मेडिकल एटीएम एक एकीकृत कंप्यूटर बायो मेडिकल डायग्नोस्टिक सिस्टम है, जो टेली हेल्थ क्लीनिक को डॉक्टरों के साथ जोडऩे वाला इंटरनेट आधारित नेटवर्क है। अभी तक लाहौल-स्पीति जिले में मेडिकल सुविधा को लेकर कोई ऐसी प्रयोगशाला नहीं है। लोगों को टेस्ट करवाने कुल्लू-मनाली जाना पड़ता है। मेडिकल एटीएम स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को घर-द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। ये एटीएम जिले में कहां स्थापित होने हैं, इसको लेकर अभी जगह चिह्नित नहीं की गई है। मेडिकल एटीएम से 58 तरह के टेस्ट होंगे। इनमें बेसिक कार्डियोलॉजी, ईसीजी, हार्ट बीट, शुगर लेवल, ब्लड टेस्ट के अलावा डेंगू, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, चिकनगुनिया, टायफायड, एचआईवी, मूत्र परीक्षण, कान का परीक्षण और त्वचा का परीक्षण शामिल हैं।
जिलाधीश नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पीति से मनाली मार्ग वाया कुंजुम दर्रा अभी तक बहाल नहीं हो पाया है । उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों से अपील की है कि जब तक मार्ग बहाल नहीं हो जाता है तब तक इस मार्ग पर सफर न करें। काजा से मनाली मार्ग को खोलने का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। जब मार्ग पूरी तरह खोल दिया जाएगा तो उसके बाद एडीसी काजा की अगुवाई में टीम मार्ग का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही स्थानीय लोगों एवम पर्यटकों के वाहनों को जाने की अनुमति मिलेगी। जिलाधीश नीरज कुमार ने बताया कि पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी पर्यटकों को इसे बारे सूचित करें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। केलांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोबारा हाल ही में अटल टनल रोहतांग के निर्माण का श्रेय जहां भाजपा को देने की बात कही गई है, वहीं एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री दोबारा यह भी कहा गया है कि लाहुल-स्पीति के लोगों को हमने अटल टनल बनाकर दी लेकिन लोगों ने उप चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में जो मतदान किया है वह समझ से परे है। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर जहां सत्ता के गलियारों में विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा है वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा भी की लाहौल-स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच ने भी की है। संजय कटोच ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा को मिली हार को जहां मुख्यमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं ,वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी होता देख मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब सरेआम प्रदेश की जनता को भी लताड़ रहे हैं। लाहौल स्पीति के मतदाता पढ़े लिखे हैं और विकास के नाम पर मतदान करते हैं। मुख्यमंत्री ने जहां यह कहा है कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण भाजपा सरकार ने किया है जबकि यह सभी को पता है कि अटल टनल रोहतांग कांग्रेस सरकार की देन है। वर्ष 2010 में मनमोहन सरकार के समय में जहां इस टनल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और उस समय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी दोबारा इसकी आधारशिला रखी गई थी। मुख्यमंत्री अब सार्वजनिक मंचों में यह कह रहे हैं कि अब वक्त बदल चुका है सतयुग का समय बीत चुका है और कल युग चल रहा है ऐसे में यहां जितना भी काम करो उससे मतदाताओं का कुछ भी लेना देना नहीं है। लिहाजा मुख्यमंत्री के इस बयान कि वे कड़ी निंदा करते हैं । संजय कटोच ने कहा है कि हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनावों में जहां प्रदेश की जनता ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना जनादेश सुनाया है वहीं अब इस हार का ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की भोली-भाली जनता पर फोड़ रहे हैं जो सरासर गलत है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता जयराम सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी, वहीं प्रदेश का विकास करने वह जनता के दिलों में राज करने वाली कांग्रेस सरकार को हिमाचल की सत्ता सौंपेगी।
देश संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई। वंही भारत में लगातार ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ रहे है। भारत में ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 300 के पार चला गया है। इसी के हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है। दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लगी रोक के बाद सैलानियों ने हिमाचल का रुख किया है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अधिकांश होटल एडवांस पैक हो चुके हैं। सूबे में सैलानियों के प्रवेश पर किसी तरह की चेकिंग नहीं हो रही है। सैलानियों सहित स्थानीय लोग कई क्षेत्रों में बिना मास्क बेखौफ घूम रहे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली, कुल्लू, धर्मशाला सहित कई अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं। देश में 25 दिसंबर से बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में बर्फबारी के नजारे देखने के लिए भी सैलानियों का हिमाचल में आना तय है। इसके अलावा 27 दिसंबर को सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में होने जा रही प्रधानमंत्री की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश अभी ओमिक्रॉन से अछूता है। वर्तमान परिस्थितियों के बीच अगर कहीं ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी तो हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा। वंही इन परिस्थितियों के बीच कोरोना संक्रमण की जांच के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी तैयारी नहीं की है
हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है। स्पिति के काज़ा में ताज़ा बर्फ़बारी हुई है। इसके अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़ का दौर जारी है। मौसम के बदलाब से तापमान में भारी गिरावट आई है। परिणामस्वरूप ठंड बढ़ गई है। वंही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के ख़राब रहने की संभावना जताई है।
पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फ़बारी के चलते मनाली-लेह मार्ग में यातायात सामान्य नहीं हो पाया है। सुबह के समय सड़क पर पाला जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा है। ऐसे में बीआरओ और पुलिस प्रशासन ने लेह की तरफ जाने वाले वाहन चालकों से एहतियात बरतने की अपील की। मनाली-लेह मार्ग में दारचा से लेह तक फिलहाल वन वे ट्रैफिक के लिए खोला गया है। रविवार को लेह से मनाली की तरफ वाहनों को भेजा गया। शनिवार को दारचा से लेह की तरफ 76 वाहनों को छोड़ा जाएगा था। जिनमें 136 यात्री सरचू पार कर लेह पहुंचे थे। सड़क के दोनों ओर बर्फ होने के चलते इसे फिलहाल एकतरफा खोला गया है। दोनों तरफ से ट्रैफिक खोलने पर बर्फ के बीच मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि बर्फबारी के कारण कुंजुम दर्रा के पास एनएच-505 अभी भी अवरुद्ध है।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मनाली की ऊंची चोटियों सहित लाहौल में कई स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है। मंगलवार रात को रोहतांग में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 10 सेंटीमीटर, नार्थ पोर्टल और सिस्सू में 8 सेंटीमीटर, गोंधला में 6 सेंटीमीटर, दारचा में 10 सेंटीमीटर, शिंकुला में 25 सेंटीमीटर, बारालाचा में 30 सेंटीमीटर, कुंजम में 20 सेंटीमीटर, धुंधी में 5 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। बुधवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। प्रशासन ने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। हालांकि सुबह 11 बजे के बाद मौसम खुलने से घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों में बर्फबारी ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और भरमौर में ताजा बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मंडी संसदीय सीट के इन क्षेत्रों में वोटरों को घरों से निकालना अब आसान नहीं हैं। मौसम में आए बदलाव के बाद इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई है। मंडी संसदीय सीट के तहत जिला किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और जिला चंबा का भरमौर क्षेत्र आता है। बीते दिनों इन क्षेत्रों में बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चुनाव प्रचार भी खराब मौसम के चलते प्रभावित हुआ है। 30 अक्तूबर को मंडी संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं को खूब पसीना बहाना पड़ेगा। मतदाताओं को वोट देने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचाना चुनाव आयोग के लिए भी आसान नहीं रहने वाला है। आने वाले दिनों में अगर मौसम खराब होता है तो मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इसके अलावा मंडी जिले के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। चुनाव प्रचार के लिए इन क्षेत्रों में पहुंचना भी नेताओं के लिए चुनौती भरा कार्य है। बर्फबारी के चलते इन क्षेत्रों में अगर कम मतदान होता है तो राजनीतिक दलों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के छालिंग गांव की सोनम अंगमो ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के एसटी वर्ग में पूरे देश मे 70वां रैंक प्राप्त किया है। सोनम को अब देश के टॉप आईआईटी में प्रवेश मिलना तय है। सोनम अंगमो और उनका परिवार मयाड़ घाटी के जिस छालिंग गांव में रहता है, वहां आजादी के दशकों बाद भी न तो मोबाइल नेटवर्क है और न ही इंटरनेट सुविधा। परिवार का पालन-पोषण खेतीबाड़ी से होता है। इसके बावजूद माता पदमा देचिन और पिता नोरबू का हौसला नहीं डगमगाया। अंगमो भी मजबूत हौसले और कुछ कर गुजरने के जज्बे को लेकर आगे बढ़ती रहीं। सोनम अंगमो ने पांचवीं तक की पढ़ाई राजकीय प्राथमिक स्कूल छालिंग से की है। इसके बाद अंगमो ने स्पीति के लरी नवोदय स्कूल में दाखिला पाया। 10वीं की पढ़ाई के बाद जेएनवी कुल्लू से 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद जेईई मेन की परीक्षा दी। एडवांस परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर दावा किया जा रहा है कि सोनम अंगमो को टॉप-5 आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। वहीं, माता-पिता को अपनी बेटी की सफलता पर गर्व है। सोनम की इस कामयाबी से छालिंग गांव में खुशी का माहौल है। इससे पहले उन्होंने जेईई मेन्स की परीक्षा में 98.2 परसेंटाइल हासिल किए थे।
सुमदो में तैनात भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी और बारिश के कारण फसें हुए 205 लोगों को अपने कैंप में रेस्क्यू किया। यह सभी लोग पूह से काजा मार्ग पर देर शाम को फंसे हुए थे। सेना के जवानों ने फंसे हुए लोगों अपने कैंप में रुकवाया। यहां पर अलग-अलग कैंप में लोगों को ठहराया गया है। लोगों को सेना द्वारा खाने और मेडिकल कैंप की सुविधा दी गई। कर्नल नितिन मित्तल डोगरा स्काउट ने बताया कि उनके पास कुल 205 लोग थे जिन्हें रात भर ठहराया गया था। इनके खाने पीने और रहने की पूरी व्यवस्था सेना द्वारा की गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग उनके पास पास रुके थे उनमें से कई लोगों ने अपने-अपने परिजनों से वायरलेस के माध्यम से बातचीत भी की।
काजा खंड के तहत शिचलिंग के समीप रविवार रात को एक पिकअप गाड़ी खाई में गिरने का हादसा सामने आया। उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रविवार रात सवा दस बजे काजा पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सात सदस्यीय टीम थाने से रवाना की गई। वहीं एसडीएम महेंद्र प्रताप और डीएसपी रोहित मृगपुरी भी मौके पर गए हुए थे। तीनों शवों और तीनों घायलों को सुबह ढाई बजे तक निकाल लिया गया। मृतकों की पहचान केंद्र सारपू मालहा उम्र 40 वर्ष नेपाल, टेक बहादुर उम्र 23 वर्ष नेपाल और वर्दी मालहा उग्र 45 वर्ष निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। जबकि घायलों की पहचान केंसग गांव लारा निवासी स्पिति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर नेपाल, पार्वती पत्नी जोपा निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। सभी मृतकों और घायलों को रेस्क्यू करने के बाद सीएचसी काजा लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच दूसरे दिन सोमवार को बारिश और बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के आठ जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति में सोमवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है। कुल्लू और लाहौल घाटी में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग के साथ कुंजुम दर्रा होकर गुजरने वाला मनाली-ग्रांफू-काजा राष्ट्रीय राजमार्ग-505 यातायात के लिए बंद हो गया है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, कोकसर में पांच सेंटीमीटर, कुंजुम दर्रा में 30 सेंटीमीटर तथा बारालाचा में 40 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व लाहौल के निचले क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम में आए बदलाव से कुल्लू व लाहौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
लाहौल में पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित 15 सदस्यों को एसडीएम प्रिया नागटा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 18 अक्टूबर को 11बजे समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज लाहौल मण्डल के नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपद दिलाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए पंचायत समिति के सदस्यों से अपील की कि जनता व प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बैठा कर जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे ताकि इलाके का विकास हो। उन्होंने जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिये नवनिर्वाचित सदस्यों से सहयोग की अपील कि। वहीं आज सर्वसहमति ना बन पाने के कारण पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नही हो पाया। लाहौल मण्डल की पंचायत समिति में 15 सीट में से 7 भाजपा जबकि 5 कांग्रेस जबकि 3 निर्दलीय है। इस अवसर पर बीडीओ डॉ विवेक गुलेरिया सहित पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के तत्वावधान में परिवहन निगम के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाने के लिए चलाए जा रहे आन्दोलन में जन-जागरण अभियान के दौरान एचआरटीसी केलांग यूनिट में समन्वय समिति के पदाधिकारियों द्वारा रविवार को गेट मीटिंग आयोजित की गई। गेट मीटिंग में केलांग यूनिट में कार्यरत सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि राज्य स्तरीय परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति द्वारा कर्मचारियों की मांगे पूरी न होने के कारण 18 अक्तूबर को काम छोड़ो आन्दोलन का जो निर्णय लिया है जिसका वे पुरजोर समर्थन करते हैं और एचआरटीसी केलांग यूनिट के सभी कर्मचारी इस आन्दोलन में शामिल होगें। गेट मीटिंग के माध्यम से निगम प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे। गेट मीटिंग प्यार सिंह, मान सिंह, खेमेन्द्र गुप्ता, जगदीश चन्द, पूर्ण चंद, समर चौहान, राजिंद्र सिंह, दूनी चन्द, बेली राम, नवल किशोर, खीरा मणि, संजीव कुमार, अजय कुमार, हरीश कुमार, सुभाष कुमार, तेनजिन, होशियार सिंह, आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत बेहतरीन प्रदर्शन के चलते लाहौल- स्पीति जिले को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक मिलने की पूरी संभावना बन गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों के जमीनी आकलन के लिए विशेष तौर पर केंद्र से आई एक टीम ने भी 2 दिन का दौरा किया है। उप महानिदेशक डॉ सुदर्शन मंडल की अगुवाई वाली इस 10 सदस्यीय टीम ने न केवल विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया बल्कि क्षय रोग का इलाज करवा रहे रोगियों के अलावा आशा वर्कर से भी फीडबैक हासिल किया। उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग उन्मूलन अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन बंधु, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जगदीश और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत वैद्य के अलावा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन के चलते जिले को स्वर्ण पदक प्राप्त होने की पूरी संभावनाएं बन गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन बंधु ने बताया कि क्षय रोग उन्मूलन अभियान की उपायुक्त नीरज कुमार द्वारा भी निरंतर समीक्षा की जाती रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र से आई टीम के समक्ष विभाग द्वारा एक प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। टीम ने बाकायदा लेबोरेट्री का निरीक्षण किया और रिकॉर्ड भी जांचा। टीम ने इसके अलावा लाभार्थियों से भेंट की और अभियान के बारे में उनके अनुभवों को जाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि केंद्र की टीम अभियान के कार्यान्वयन के हर पहलू को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बेसलाइन सर्वे के मुताबिक प्रति एक लाख की आबादी पर क्षय रोगियों की संख्या को 80 फीसदी तक नीचे लाने पर केंद्र द्वारा स्वर्ण पदक दिया जाता है। इस लक्ष्य को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2021 को क्षय रोगियों की संख्या को 60 फीसदी तक नीचे लाने का लक्ष्य हासिल करने पर लाहौल- स्पीति जिले को रजत पदक भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को जाता है।
केलांग: लाहौल-स्पीति जिले की भौगोलिक परिस्थितियों और आने वाले सर्दी के मौसम के दृष्टिगत उपायुक्त नीरज कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए समूचे जिले में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिबंधित लगा दिया है। जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीन अक्सर इस मौसम में भी जिले का रुख करते हैं। चूंकि इस मौसम के दौरान कभी भी मौसम प्रतिकूल हो सकता है और ट्रैकर या पर्वतारोही की जान के लिए खतरा भी पैदा हो सकता है। ऐसे में खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम देने में भी कई तरह की दुश्वारियां रहती हैं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत यह आदेश जारी किए हैं जो आगामी आदेश तक जारी रहेंगे। आदेश की अवहेलना होने की सूरत में नियमानुसार कार्रवाई भी हो सकती है। आदेश की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है ताकि जिले में प्रवेश करने वाले ट्रैकर या पर्वतारोहियों पर निगरानी रखी जा सके। बावजूद इसके यदि कोई व्यक्ति जिले में ट्रैकिंग या पर्वतारोहण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उपायुक्त ने पंचायती राज प्रतिनिधियों, महिला मंडलों और युवक मंडलों से भी आग्रह किया है कि यदि उनके क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों का पता चलता है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाए।
पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए केलांग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शुरू की गई मतगणना समाप्त हो गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा द्वारा निर्वाचित हुए सदस्यों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। पंचायत समिति सदस्य के लिए तिंगरेट वार्ड से दिलीप सिंह, सिसु से अंजू देवी, कोलोंग से टशी सोनम, कारदंग से नवांग, तांदी से भावना, शांशा से हीरा दासी, त्रिलोकनाथ से राकेश, गोंदला से प्रोमिला, गोशाल से विपिन कुमार, मूरिंग से दिनेश कुमार, तिन्दी से रीता, जाहलमा से प्रामिला देवी, उदयपुर से शीला और गोहरमा से प्रोमिला देवी निर्वाचित घोषित किए गए हैं। केलांग वार्ड से टशी केसंग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
30 सितंबर-1 अक्टूबर को लाहौल क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर को लाहौल क्षेत्र की 16 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा। उपायुक्त ने ये भी बताया कि लाहौल क्षेत्र की 16 पंचायतों में होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कुल 8285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4144 पुरुष जबकि 4141 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए 80 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। मतदान के इस कार्य को अंजाम देने के लिए 320 कर्मियों के अलावा 16 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि 1 अक्टूबर को सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान होगा। ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 1 अक्टूबर को ही की जाएगी। जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया 6 अक्टूबर को संपन्न होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व् उपायुक्त लाहौल एवं स्पीती नीरज कुमार ने वीरवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2- मंडी संसदीय क्षेत्र से लोक सभा उप-निर्वाचन की घोषणा दिनांक 28 सितम्बर को होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो चुके हैं और इस जिला में 30 अक्टूबर 2021 को मतदान की तिथि घोषित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार लोकसभा उप–निर्वाचन 2021 के दौरान मतदाता दिवस और मतगणना दिवस पर मतदान केन्द्रों तथा मतगणना स्थलों पर मतदान कार्मिकों/मतदाताओं के लिए जल की समुचित व्यवस्था की जानी नितांत आवश्यक है। अतः जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को सभी मतदान केन्द्रों/ मतगणना स्थलों पर पेयजल सुविधा का प्रबन्ध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान सम्पन्न हुआ है। स्पिति के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया गया। मतदान में कुल 5858 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इनमें 2763 पुरूष मतदाता और 3095 महिला मतदाता शामिल है। स्पिति की 13 पंचायतों में जिला परिषद की तीन सीटों के लिए कुल 66.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। रिटनिंग अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्पिति में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ है। सभी पोलिंग पार्टी काजा पहुंच चुकी है। मतदान पेटियां स्ट्रांग रूम में रख दी गई। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा बल की तैनाती की गई। मतदान की दृष्टि से सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें टशी ज्ञामछो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को लोसर, हल और खुरिक पंचायत, मनीष कुमार आर्य अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को गियू, ताबो और धंखर पंचायत, हरदेव सिंह नेगी वन मंडलाधिकारी को किब्बर और लांगचा पंचायत, चंद्रशेखर सहायक परियोजना अधिकारी कृषि को कुंगरी, सगनम, लालुंग, पंचायत आवंटित की गई है। 22 बूथों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है फिर भी एक सिस्टम तैयार किया था ताकि हर दो घंटे बाद मतदान की अपडेट दी जा रही थी।
लाहुल स्पिति में पंचायती चुनाव के लिए मतदान 29 सिंतबर को होगा। लाहुल में दो चरणों में चुनाव होगा। रिटर्निग अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि लाहुल क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत 29 पंचायतों के 80 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2021 को अंतिम चरण मेें 16 पंचायतों में वार्ड सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। जबकि स्पिति में केवल जिला परिषद सदस्य के लिए ही मतदान होगा। जबकि स्पिति के 38 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई है। मतदान सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक होगा। जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगी। दो पंचायतों में पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी सभी महिलाएं तैनात की गई है। जबकि एक पंचायत में एआरओ को छोड़ कर सभी महिला कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। इन केंद्रों पर ड्यूटी देंगी महिला कर्मचारी : उदयपुर पंचायत में एआरओ सोनम डोलमा, पोलिंग पार्टी 11 वार्ड नबर 1 में पीठासीन अधिकारी निक्की देवी, मतदान अधिकारी पूजा कृपू, दुर्गी देवी और बीना, पोलिंग पार्टी 12 पीठासीन अधिकारी सुनीता देवी, मतदान अधिकारी सुनीता देवी, रजनी देवी और रमा देवी की उदयपुर वार्ड 2 में, पोलिंग पार्टी 13 पीठासीन अधिकारी उषा रानी, मतदान अधिकारी कमला देवी, राम दित्ती और रोशनी देवी की वार्ड नंबर 3 में, पार्टी नंबर 14 में पीठासीन अधिकारी सुनीता सिंह, मतदान अधिकारी निर्मला देवी, मंजरी मेहरा, बिमला देवी की शलपट वार्ड, पोलिंग पार्टी 15 में पीठासीन अधिकारी वीना देवी, मतदान अधिकारी सुनीता, कमला देवी, कृष्णा देवी की उदयपुर वार्ड चार में तैनाती की गई है। ग्राम पंचायत केंलाग में एआरओ निकिता वैद्य नियुक्त की गई है। पार्टी नंबर 56 पीठासीन अधिकारी वीना देवी मतदान अधिकारी ममता, आंगमो और सरिता की बिलिंग वार्ड, पोलिंग पार्टी 57 पीठासीन अधिकारी छिम्मी आंगमो मतदान अधिकारी मीरा देवी, सोनम आंगमो, सुषमा को लोअर केलांग 1, पार्टी नंबर 58 में मतदान अधिकारी आरती देवी, मतदान अधिकारी किरण लता, रंजना, सुनीता की लोअर केलांग -2, पोलिंग पार्टी 59 में पीठासीन अधिकारी अनीता, मतदान अधिकारी शकुतला देवी, कमला देवी और टशी लामो को अप्पर केलांग में तैनात किया गया। वही जा में पंचायत में एआरओ को छोड़ कर सभी महिला अधिकारी तैनात है। इन मतदान केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। रिटर्निग अधिकारी नीरज कुमार ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही चुनावी डयूटी में तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देशों के अनुसार डयूटी का निर्वहन करने के बारे में कहा है।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के खंमीगर ग्लेशियर में ट्रैकिंग पर गए दो लोगों की ताजा बर्फबारी के बाद ठंड से मौत हो गई है। 18 सदस्यीय दल में से दो लोग लौट आए हैं जबकि 14 अब भी ग्लेशियर में फंसे हुए हैं। भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से हेलीकॉप्टर से मदद नहीं की जा सकती है। लिहाजा, इन्हें बचाने के लिए 32 सदस्यीय बचाव दल गठित कर रवाना किया गया है। इस दल को ग्लेशियर तक पहुंचने में तीन दिन का वक्त लगेगा। जानकारी के अनुसार बीते 15 सितंबर को इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल का छह सदस्यीय दल बातल से काजा वाया खंमीगर ग्लेशियर ट्रैक (करीब 5034 मीटर ऊंचाई) को पार करने के लिए रवाना हुआ था। इस दल के साथ 11 पोटर (सामान उठाने वाले) और एक स्थानीय गाइड (शेरपा) साथ था। तीन दिन पहले ताजा बर्फबारी की वजह से यह दल ग्लेशियर में फंस गया। अत्याधिक ठंड की वजह से भास्कर देव मुखोपाध्याय (61) सनराइज अपार्टमेंट 87डी आनंदपुर बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल और संदीप कुमार ठाकुराता (38) थ्री राइफल रेंज रोड प्लॉट नंबर जेडए, पूव्यान अवासन बेलगोरिया पश्चिम बंगाल ने दम तोड़ दिया। पश्चिम बंगाल के ही अतुल(42) और एक पोटर ने जैसे-तैसे काजा पहुंचकर सोमवार को इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि रेस्क्यू दल में 16 आईटीबीपी और 6 डोगरा स्काउट के जवान शामिल हैं। इनमें एक चिकित्सक भी है। साथ ही 10 पोटर हैं। बचाव का काम पिन घाटी के काह गांव से शुरू होगा। पहले दिन 28 सितंबर को काह से चंकथांगो, दूसरे दिन चंकथांगो से धार थांगो और तीसरे दिन धारथांगो से खंमीगर ग्लेशियर टीम पहुंचेगी। खंमीगर ग्लेश्यिर से काह पहुंचने में भी तीन दिन लगेंगे।
केलांग: लाहौल में पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से रवाना कर दी गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त लाहौल-स्पीती नीरज कुमार ने दी। उन्होंने कहा की आगामी 29 सितम्बर व एक अक्टूबर को लाहौल में पंचायती राज के तीनो स्तरों तथा स्पीती के जिला परिषद् के लिए चुनाव होने है। विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्नं करने के लिए 80 पोलिंग पार्टियों को आज यहाँ से अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है।
लाहौल स्पीति : लाहौल के गांव दारचा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुआ है। इकोमेन्ट ट्रक (HP-28-206069) NH-03 से लुढ़क गया। जिसमें चालक सहित दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई है। पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है व हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बता दें कि यह हादसा सोमवार सुबह 7 बजे के करीब पेश आया है।
कुल्लू व लाहौल स्पीति में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की काजा कांफ्रेंस हॉल में दूसरे चरण का पूर्वाभ्यास किया गया तथा अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास 27 सिंतबर को होगा। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी पर तैनात सहायक चुनाव अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी कायदे और कानून का पालन करते हुए, चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतपेटियों को बंद करने तक हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। पूर्वाभ्यास में 38 पीठासीन अधिकारी, 114 पोलिंग अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही रिजर्व्ड में 8 पीठासीन अधिकारी, 24 पोलिंग अधिकारी भी मौद रहें। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैनात चुनाव पर्यवेक्षक संजीव सूद ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी नियमों का ईमानदारी ओर पारदर्शिता के साथ पालन करने की अपील की। इसके साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अपने मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। चुनाव की दृष्टि से सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें टशी ज्ञामछो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को लोसर, हल और खुरिक पंचायत मनीष कुमार आर्य अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को गियू , ताबो और धंखर पंचायत, हरदेव सिंह नेगी वन मंडलाधिकारी को किब्बर और लांगचा पंचायत, चंद्रशेखर सहायक परियोजना अधिकारी कृषि को कुंगरी, सगनम, लालुंग, पंचायत आवंटित की गई है। इस मौके पर एडीएम मोहन दत्त शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
काजा में विश्व का सबसे ऊंचा चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। वीरवार को गोइगो नेटवर्किंग कंपनी ने काजा ने इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। इस मौके पर एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह कहा कि काजा में इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से काफी फायदा होगा और ग्रीन पर्यावरण के लिए सार्थक रहेगा। अब जो पर्यटक इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ स्पीति घूमना आना चाहते है वो आसानी से आ सकते है। अब उन्हें अपनी गाड़ियों के चार्जिंग की चिंता नहीं सताएगी। अब काजा में चार्जिंग स्टेशन में अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे। यहां पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रायल के लिए दी गई है। गो इगो नेटवर्किंग कम्पनी को आभार है जिन्होंने यहां स्टेशन स्थापित किया है। गो इगो नेटवर्किंग कंपनी के ब्रांड हेड वर्द मौर्य ने बताया कि मनाली से हमारी टीम के दो सदस्य मनाली से काजा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आए हैं । इस दौरान तीन जगह स्कूटी चार्ज की गई। रास्ते में दोनो दो पहिया चालकों को कोई भी दिक्कत नहीं हुई। अगर हमारा यहां पर स्टेशन का ट्रायल सफल रहता है तो अन्य स्टेशन भी स्थापित किए जा सकते है। वहीं कंपनी की मार्केट कम्युनिकेशन हेड मानवी ने कहा मेक इन इंडिया के तहत गो इगो नेटवर्किंग कम्पनी बनी है। देश भर में हमने स्टेशन स्थापित किए है। काजा में स्टेशन इसी कड़ी में स्थापित किया ताकि पर्यटकों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति क्रेज बढ़े। इसके ही प्रदूषण मुक्त पर्यावरण ने इलेक्ट्रिक वाहन मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार से पांच घंटे में स्कूटी फूल चार्ज हो जाती है । मैदानी क्षेत्रों में 95 किलोमीटर एक बार फुल चार्जिंग से चलती है । काजा जैसे क्षेत्र में 70 से 75 किलोमीटर एक बार चार्जिंग में चल सकती है। इसमें पेट्रोल और डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते पड़ते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर केलांग में प्रथम चरण का पूर्वाभ्यास किया गया तथा अंतिम चरण का पूर्वाभ्यास 26 सिंतबर को होगा। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू पंचायत कार्यालय में तैनात अंकेक्षण अधिकारी लालचंद ने चुनाव डयूटी पर तैनात सहायक चुनाव अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और पोलिंग अधिकारियों को चुनाव आयोग की तरफ से जारी कायदे और कानून का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। लालचंद ने कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतपेटियों को बंद करने तक हर प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। पूर्वाभ्यास में 111 पीठासीन अधिकारी, 320 पोलिंग अधिकारी शामिल हुए। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैनात चुनाव पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को चुनाव आयोग की और से जारी नियमों का ईमानदारी ओर पारदर्शिता के साथ पालन करने की अपील की। इस दौरान रिर्टनिंग अधिकारी प्रिया नागटा, एसी-टू-डीसी रोहित शर्मा, बीडीओ विवेक गुलेरिया और जिला अधिकारी संजय कुमार भी शामिल रहे।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हो रहे पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं । इस फेहरिस्त में स्पीति के दौरे पर पहुंचे लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने सोमवार को पूर्व मंत्री फुचुंग राय के साथ मुलाकात कर पंचायती राज चुनावों को लेकर रणनीति बनाई है। इस दौरान फुंचुंग राय ने चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वे रवि ठाकुर के साथ मिलकर इन चुनावों में काम करेंगे और अपना पूरा समर्थन इन्हें देंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में भी वे अपना पूरा योगदान देंगे। ऐसे में लाहौल स्पीति में हो रहे पंचायती राज चुनाव में लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर व फुंचुंग राय की जुगलबंदी से जहां कार्यकर्ताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है, वही लाहौल स्पीति का सियासी माहौल भी गरमा गया है। घाटी में भाजपा के लिए आए दिन नई चुनौतियां जहां कांग्रेस दे रही है, वहीं स्पीति घाटी के लोगों में स्थानीय विधायक एवं जयराम सरकार में मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय के खिलाफ गुस्सा कांग्रेस के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। लिहाजा कांग्रेस इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी। लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा है कि पंचायती राज चुनावों के चलते व स्पीति घाटी के तूफानी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जहां वे गांव-गांव जाकर लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वहीं घाटी से पूर्व मंत्री फुंचुंग रॉय से भी उन्होंने सोमवार को विशेष मुलाकात की है । उन्होंने कहा कि इस दौरान फुंचुंग रॉय के साथ की गई बैठक में जहां लाहुल स्पीती के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है, वही पंचायती राज चुनावों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में होने जा रहे पंचायती राज चुनावों से ठीक पहले लाहौल की 5 पंचायतों में कांग्रेस प्रत्याशियों को ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध चुने जाने से जनता ने सत्ता परिवर्तन का जनादेश सुना डाला है। लाहौल स्पीति से शुरू हुई सत्ता परिवर्तन की लहर अब पूरे प्रदेश में चलेगी जिसके लिए हम लाहौल घाटी के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। यह बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मीडिया को जारी अपने बयान में कही हैं। उन्होंने कहा है कि हाल ही में वे जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का दो दिवसीय दौरा करके लौटे हैं इस दौरान जहां उन्होंने पंचायती राज चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशियों से विशेष मुलाकात की, वहीं इस दौरान उन्होंने यह पाया कि लाहौल स्पीति के मतदाताओं में पंचायत चुनावों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। लाहौल की पांच पंचायतों को ग्रामीणों द्वारा निर्विरोध चुनने के साथ ही लोगों ने इस बात का जनादेश भी सुना दिया है कि लाहौल में जहां सत्ता परिवर्तन अब तय है , वहीं यह लहर अब पूरे प्रदेश में चलेगी। उन्होंने कहा है कि वह दिल की गहराइयों से लाहौल स्पीति की जनता का कांग्रेस प्रत्याशियों को निर्विरोध चुने पर आभार व्यक्त करते हैं साथ ही वे लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का भी आभार जताते हैं उन्होंने कहा कि इन के नेतृत्व में लाहौल स्पीति में जहां कांग्रेस एकजुट हुई है ,वहीं आने वाले समय में लाहुल स्पीति में होने जा रहे पंचायती राज चुनाव की सभी सीटें कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे। राठौर ने कहा है कि जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। ऐसे में अब लाहुल स्पीति से शुरू हुई सत्ता परिवर्तन की लहर पूरे प्रदेश में चलेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में जयराम सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
लाहौल घाटी के गोम्पाथंग गांव में मोटरसाइकिल की ट्रक के साथ टक्कर हो जाने से बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कर्ण पुत्र लछि राम गांव 15 मील तहसील मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रात 12 बजे सूचना मिली कि गांव गोम्पाथंग के पास दुर्घटना हो गई है, जिसमे मनाली के मोटरसाइकिल एच पी 58 9474 व ट्रक नम्बर पीबी 12 एन 8655 की टक्कर हो गई हे।इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मृत युवक के परिजनों से सम्पर्क कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर कवरट ली है। मनाली और लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। शुक्रवार रात से पहाड़ों पर बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में गिरावट आई है। शनिवार को भी मैदानी और मध्य पर्वतीय दस जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 16 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में प्रवेश करने के लिए बाहरी राज्यों के सैलानी वाहनों को अब टैक्स देना होगा। लाहौल स्पीति के प्रवेश द्वार पर स्थित अटल सुरंग रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के समीप विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय क्षेत्र में विकास, साफ सफाई और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। अटल सुरंग रोहतांग के बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे पर्यटकों द्वारा इस्तेमाल कर फेंके जाने वाले कूड़े की साफ-सफाई तथा सभी को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए प्रशासन ने नॉर्थ पोर्टल के समीप साडा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरू कर दिया गया है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को टैक्स देना होगा। लाहौल के प्रवेश द्वार पर नॉर्थ पोर्टल सिस्सू में साढा के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएागी। अटल रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने सिस्सू में साढा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरु कर दिया गया है। लाहौल में प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन से 50 रुपये, कार से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी से 300 रुपये लिए जा रहे हैं। बस व ट्रक से 500 रुपये वसूले जाएंगे। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने बताया कि नोर्थ पोर्टल सिस्सू में बैरियर स्थापित किया गया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी।
केलांग स्थित सरकारी जिम्नेजियम को पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मियों के पूर्वाभ्यास के लिए 9 सितंबर से 6 अक्तूबर तक के लिए अधिगृहित किया गया है। इस आशय के कार्यालय आदेश ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त लाहौल -स्पीति केलांग नीरज कुमार द्वारा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत जारी कर दिए गए हैं।
अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने सुंरग के भीतर ओवरटेक कर दिया। हालांकि बस के आगे चल रहा ट्रक बस चालक को आगे निकलने का सिग्नल दे रहा था। इसके बाद भी बस चालक ने ओवरटेक कर दिया। डबललेन रोहतांग टनल के भीतर वाहनों को ओवरटेक करना मना है। गनीमत यह रही कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बस को चालक प्रवीण चला रहा था जोकि एचआरटीसी केलांग डिपो से संबंध रखता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। निगम की बस का वीडियो पीछे से जा रही एक गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बनाया है। वंही कुल्लू पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि अटल टनल के भीतर ओवरटेक करने पर एचआरटीसी पर 7500 रुपये का जुर्माना किया है। उन्होंने कहा कि टनल के भीतर ओवरटेक करना जोखिम भरा है। साथ ही इस पर कड़ा प्रतिबंध है।
लाहौल के केलांग जिले में युवाओं ने हिमाचल का पहला मड हाउस संग्रहालय तैयार किया है। करीब 80 वर्ष पुराने मड हाउस को जीर्णोद्धार कर इसे संग्रहालय में तबदील किया गया है। इसमें दशकों पहले जनजातीय लोग जिन रोजमर्रा की वस्तुओं का इस्तेमाल करते थे, उन्हें संजो कर रखा गया। डुक्पा संप्रदाय के अवतारी लामा थुकसे रिंपोंछे ने इस संग्रहालय का शुभारंभ कर सैलानियों के लिए इसे खोल दिया है। युवाओं ने बाकायदा "लाइफ एंड हेरिटेज ऑफ लाहौल" नाम से एक संस्था भी पंजीकृत करवाई है। बताया जा रहा हैं कि इस संग्रहालय में आठ कमरे हैं। इस संग्रहालय को बनाने का उद्देश्य हिमालयन क्षेत्र में पर्यावरण और सांस्कृतिक व टूरिज़्म को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कोरोना योद्धाओं और लाभार्थियों के साथ संवाद किया। यह संवाद हिमाचल प्रदेश द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरोना वैक्सीन की शत-प्रतिशत प्रथम डोज पूर्ण करने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया। प्रदेश से चुने गए लाभार्थियों में लाहौल स्थित शाशुर गोम्पा के लामा नवांग उपासक के साथ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और उससे पूछा कि उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक करने में क्या पहल की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेहतरीन और कारगर प्रबंधन के चलते कोरोना वैक्सीन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी कार्य कुशलता और प्रबंधन को अपनाते हुए हिमाचल प्रदेश वैक्सीन की दूसरी डोज को भी शत प्रतिशत पूरा करने में सफल रहेगा। भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने इस अभियान को बखूबी अंजाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे स्वयं हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से परिचित रहे हैं। अटल टनल रोहतांग के बन जाने के बाद लाहौल में हुए बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूछे गए सवाल पर नवांग उपासक ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने के बाद लाहौल घाटी में जहां पर्यटन के नए आयाम जुड़ रहे हैं, वहीं इस टनल ने लोगों के लिए आवागमन की एक ऐसी सुविधा दी है जिसके चलते अब कम समय में घाटी के आर- पार जाया जा सकता है। घाटी के किसानों के लिए भी यह टनल बहुत उपयोगी साबित हो रही है। नवांग उपासक ने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर अपने अनुभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के आह्वान के बाद घाटी में स्थित गोम्पाओं के लामाओं ने परस्पर इसको लेकर चिंतन किया। यह फैसला लिया कि लोगों में जन जागरूकता पैदा की जाए ताकि वैक्सीन के प्रति उनकी शंकाओं को दूर करके उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित किया जाए। धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा स्वयं वैक्सीन लेने का भी जनमानस में बड़ा सकारात्मक संदेश गया और लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लिया और लाहौल- स्पीति पहला जिला बना जहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सभी पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त लाहौल- स्पीति नीरज कुमार और पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा भी मौजूद रहे।
लाहौल : 9 व 10 सिंतबर को ग्रांफू-लोसर मार्ग सामान्य वाहनों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा बंद
ग्रांफू से लोसर के बीच सडक मार्ग सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। यह मार्ग सुबह 7 से दोहपर बाद 3 बजे तक हिमालयन एक्सट्रिम मोटर स्पोर्टस रैली के कारण 9 और 10 सितंबर को बंद रहेगा। यह जानकारी डीसी लाहौल- स्पीति नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्टस की तरफ से दो पहिया और चौपहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। अतः उपरोक्त अवधि के लिए सडक मार्ग दो दिन सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। हालांकि एम्बुलैंस व आपातकालीन वाहनों के लिए आवाजाही बंद नहीं होगी। यह रैली कुल्लू के ढालपुर स्थित दशहरा मैदान शुरू होगी, जिसमें देश भर के 80 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। रैली मनाली- ग्राम्फू, कुजंम और टकचा तक जाएगी।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने बीत दिनों लाहौल- स्पीति का रुख किया जिनमें खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल है। अपने लाहौल दौरे पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए कई विकासात्मक योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के केलांग तथा उदयपुर में लगभग 66.50 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने उदयपुर में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत की 16 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास किए। लाहौल स्पीति मंडी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है जहाँ उप चुनाव होने है और क्षेत्र के विधायक डॉ रामलाल मार्कंडेय जयराम कैबिनेट में मंत्री भी है। जाहिर है ऐसे में उपचुनाव से पहले सरकार व मंत्री लाहौल को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बेशक उपचुनाव मंडी संसदीय क्षेत्र का है लेकिन रिपोर्ट कार्ड सभी समबन्धित 17 विधानसभा हलकों का बनेगा। मुख्यमंत्री ने दी दिल खोल कर सौगातें प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिला लाहौल-स्पीति के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें से लाहौल क्षेत्र में 72 करोड़ रुपये तथा स्पीति क्षेत्र में 64 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे पर 1.45 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाहलमा के आवासीय भवन, 5 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल कैरियर सेंटर उदयपुर के भवन, 8.10 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर के भवन, 45 लाख रुपये की लागत से जाहलमा में वन निरीक्षण कुटीर, 64 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना त्रिलोकीनाथ के संवर्धन कार्य तथा 55 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना मडग्रां के संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा 2.86 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना शांशा, 1.01 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना हिन्सा, 77 लाख रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना बड़ा अगार, 57 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना बलगोट के विशेष मरम्मत तथा निर्माण कार्य, 1.03 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना शकोली वरदंग के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य, 53 लाख रुपये की लागत से राशील क्षेत्र के लिए बहाव सिंचाई योजना, 78 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना किशोरी के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य, 66 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना नालडा के कमान क्षेत्र विकास के निर्माण कार्य और 39 लाख रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना अरसेडी नाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने 93 लाख रुपये की लागत से उदयपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के उपभोक्ता सेवा केन्द्र एवं उप-मण्डलीय कार्यालय के निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस वर्ष लाहौल घाटी अप्रत्याशित बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस दौरान 10 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है तथा प्रदेश सरकार ने तुरन्त क्षेत्र में राहत तथा बचाव कार्य किए है। उदयपुर में हाल ही में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 10 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज प्रदान किया है। लाहौल स्पीति में वर्चस्व की लड़ाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीते दिनों लाहौल दौरे पर थे। मकसद बेशक क्षेत्र को विकास की सौगात देना और पार्टी को मजबूत करना हो लेकिन इस दौरे ने जिला भाजपा के भीतर चल रही वर्चस्व की लड़ाई को हवा दे दी। दरअसल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने ही तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा के बीच आपस में कहासुनी हो गई। दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिला भाजपा में हावी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई जिसके बाद जिला में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। सीएम भी तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और जवाहर शर्मा के साथ-साथ चलते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर सीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कौल सिंह और अग्निहोत्री भी पहुंचे लाहौल वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर बीते दिनों लाहौल के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में सरकार को घेर। ठाकुर कौल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार लाहौल स्पीति का विकास करवाने में विफल रही है। वहीँ ठाकुर कौल सिंह से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं हराेली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने भी लाहौल का दौरा किया था। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द जाना था। इस दौरान मुकेश ने सरकार पर खूब निशाना साधा था।
केलांग : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चले कोरोना टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर हिमाचल देश का पहला राज्य बना है जबकि लाहुल इस लक्ष्य को हासिल करने वाला पहला जिला पहले ही घोषित हो चुका है। इस उपलक्ष्य पर छह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हिमाचल के लोगों से संवाद करेंगे। लाहुल के शाशुर गोम्पा के लामा नवांग उपासक भी इसमे शामिल है। लामा ने न केवल स्वयं और अपने परिवार की वैक्सीनेशन करवाई बल्कि आम जनमानस को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की अहमियत के प्रति जागरूक किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेश के लोगों से वर्चुअल माध्यम ये सीधा संवाद करेंगे। वे कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को समूचे प्रदेश में हासिल करने में अनुकरणीय कार्य करने वाले अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से शिमला से उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त लाहुल- स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि जिले ने 18 वर्ष से अधिक आयु समूह में कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को सबसे पहले हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की और पूरे देश में अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिमला से वर्चुअल बैठक की। उन्होंने नवांग उपासक के अनुभवों की जानकारी भी ली। उपायुक्त ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने कहा कि डीडी न्यूज पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। कार्यक्रम 6 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। वहीं, जिला में जिला मुख्यालय के अलावा उदयपुर और काजा में भी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा पंचायतों को भी इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जोड़े जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
रोहतांग दर्रे पर अटल टनल बनने के बाद प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति साहसिक खेलों का हब बनने लगी है। स्कीइंग के बाद अब साहसिक खेल राफ्टिंग को भी प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। एलवाईइनएक्स आउटडोर एडवेंचर कंपनी द्वारा चंद्रा व भागा नदी पर प्रायोजित राफ्टिंग ट्रायल सफल रहने के बाद एसडीएम प्रिया नागटा और पर्वतारोहण संस्थान के विशेषज्ञों की टीम ने संयुक्त रूप से राफ्टिंग ट्रायल का निरीक्षण किया। सुरक्षा से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर चंद्रा नदी के कोकसर व भाग के तांदी संगम को राफ्टिंग के लिए उचित पाया जबकि चन्द्रा घाटी के तेलिंग के स्की सलोप को स्कीइंग के लिए चयनित किया गया है। इससे पहले पर्यटक ब्यास और सतलुज नदी में ही रिवर राफ्टिंग का आनंद लेते थे। अब पर्यटक चंद्रा व भागा नदी में भी रिवर राफ्टिंग कर सकेंगे। लाहौल की चंद्रा नदी में देश का सबसे लंबा 16 किलोमीटर रिवर राफ्टिंग रूट भी तैयार हो रहा है। यह रूट अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल चंद्रा नदी से शुरू होकर चंद्रभागा नदी के संगम स्थल तांदी तक होगा। हालांकि इस दिशा में अभी कोई काम नही हुआ है लेकिन चयनित स्थानों में जल्द राफ्टिंग शुरू होने की उम्मीद है।। अटल टनल बनने के बाद घाटी में विंटर पर्यटन के साथ साहसिक पर्यटक की अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने कहा कि लाहौल की चंद्रा व भागा नदी पर राफ्टिंग का ट्रायल सफल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटक जल्द रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा सकेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक एव एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि तेलिंग के स्की सलोप को स्कीइंग के लिए जबकि कोकसर और तांदी संगम को राफ्टिंग के लिए चयनित किया गया है।
केलांग : पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दृष्टिगत विकास खंड लाहौल की पंचायतों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए दो चरणों में बांट दिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीरज कुमार द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 29 सितंबर को पहले चरण के लिए तिन्दी, चिमरेट, उदयपुर, त्रिलोकनाथ, जाहलमा, थिरोट, मूरिंग, गोहरमा, जोबरंग, वारपा, गोशाल, केलांग, दारचा, बरबोग, खंगसर और कोकसर पंचायतें शामिल की गई हैं। जबकि 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान में सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतें रहेंगी।