जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेशों के अनुसार हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 158-आर के प्रावधानों के अनुसार 17 नवंबर, 2019 को पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान के लिए निर्धारित समय की समाप्ति से 48 घंटे पूर्व से जिला सोलन में मदिरा आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेशों के अनुसार मतदान वाले क्षेत्रों में उक्त अवधि को ड्राई डे घोषित किया गया है। मतगणना एवं परिणाम दिवस पर भी ड्राई डे रहेगा। आदेशों के अनुसार इस अवधि में मतदान वाले क्षेत्रों में किसी होटल, रेस्तरां, दुकान, सार्वजनिक स्थल इत्यादि में किसी भी प्रकार की मदिरा एवं अन्य मादक द्रव्यों की बिक्री एवं वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला दंडाधिकारी ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से जिला सोलन के उन स्थानों में शस्त्र साथ रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने है। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेंगे। शस्त्र तथा गोला-बारूद साथ लेकर चलने पर विधि अनुसार उचित कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश सेना, अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस, गृह रक्षा तथा केंद्रीय पुलिस बल पर लागू नहीं होंगे।
27 अक्तूबर, 2019 को दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने नगर परिषद सोलन की परिधि में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित कर दिए है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार 26 तथा 27 अक्तूबर, 2019 को नगर परिषद सोलन की परिधि में चिन्हित स्थानों पर ही पटाखों की खुदरा बिक्री की जा सकेगी। जिला दंडाधिकारी ने पटाखों की खुदरा बिक्री के लिए ठोडो मैदान सोलन, बाईपास सोलन पर सब्जी मंडी के सामने जहां अस्थाई फल मार्केट स्थापित की गई थी, नगर नियोजन कार्यालय सोलन के सामने खाली स्थान, चंबाघाट में वर्षा शालिका के समीप तथा सोलन ब्रूरी में वर्षा शालिका के सामने स्थान चिन्हित किए गए हैं। यह स्थान नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी द्वारा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पटाखों के भंडारण, बिक्री तथा प्रदर्शन का अधिकार केवल लाईसेंस धारक को ही प्राप्त होगा। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि इन अस्थाई चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त किसी भी स्थान पर पटाखों की खुदरा अथवा थोक बिक्री नहीं की जा सकेगी। जिला दंडाधिकारी ने आदेश दिए है कि नगर परिषद सोलन की परिधि में 29 अक्तूबर, 2019 तक लोअर बाजार सोलन, चौक बाजार सोलन, अप्पर बाजार सोलन, लक्कड़ बाजार सोलन, गंज बाजार सोलन, मालरोड सोलन तथा पुराना बस अड्डा सोलन में पटाखों के भंडारण, बिक्री तथा प्रदर्शन पर पूर्ण रोक रहेगी। रॉकेट इत्यादि पटाखों की बिक्री तथा प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बाजार, सरकारी कार्यालयों, धरोहर भवनों एवं आवासों के समीप पटाखे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। इस संबंध में जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए है। सभी उपमंडलों में पटाखों के भंडारण, बिक्री तथा प्रदर्शन के लिए स्थान चिन्हित किए गए है।
परवाणू के लायंस क्लब कालका परवाणू द्वारा राजकीय प्राथमिक स्कूल कुर्ला में स्कूली बच्चों को बैग व शूज बांटे गए। इस अवसर पर सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कालका परवाणू लायंस क्लब के सदस्य वाह उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधान शमिंदर गर्ग तरुण, गर्ग सचिन गोयल, पवन शर्मा, नरेश कुमार, जोली सभी ने इस अवसर पर पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।
दीपावली के शुभ अवसर पर स्वादिष्ट मिठाइयों को देख कर जी ललचाना स्वाभाविक ही है। ऐसे में उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सुंदरनगर में एआरटीसी बस अड्डे पर अपना आउटलेट खोला है। हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने इस आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर निहाल चंद शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिल्कफेड की मिठाइयां त्योहारों की खुशियों को और रसीला बना देती हैं। शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्य अनुकूल होने के साथ-साथ सस्ती होने के चलते लोग इन मिठाइयों को काफी पंसद करते हैं। मिल्कफेड का प्रयास है कि लोगों को अच्छे उत्पाद मिलें। उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फैडरेशन ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 100 क्विंटल से अधिक मिठाइयां तैयार की हैं। मिल्क प्लांट चक्कर के वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक ने मिल्कफेड के आउटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध मिठाइयां मिलने का दावा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिठाइयों के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य पिन्नी 210रुपए, पंजीरी 210 रुपए, मिल्क केक 190 रुपए, पेड़ा 200 रुपए, बिकानेरी बर्फी, डोडाबर्फी, सोहन पापड़ी और कोकोनट बर्फी 200 रुपए, रोस्टीड चना बर्फी 170 रुपए, काजूबर्फी 350 रुपए है। मोतीचूर लड्डू 210 प्रतिकिलो और रसगुल्ला, गुलाब जामुन, अंगूरीपेठा इत्यादि मिठाइयां 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगी। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वैद्य व हेमराज वालिया, मित्रदेव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बिलासपुर के युवाओं ने युवा नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में जिलाधीश राजेश्वर गोयल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने बताया की कि बिलासपुर जिला खेल हब के नाम पर देश भर में प्रसिद्ध था,पर पिछले कुछ समय से जिला बिलासपुर से खेल छात्रावासों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें बॉलीबॉल खेल छात्रावास को पंजाब, महिला कबड्डी छात्रावास को जम्मू व हॉकी खेल छात्रावास को ऊना स्थानांतरित कर दिया है,जिस वजह से बिलासपुर आज इस क्षेत्र में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। छात्रावासों के स्थानांतरित होने की वजह से युवाओं के अंदर खेल भावना भी कम हो रही है। आज के समय में देश व प्रदेश के अंदर नशे का प्रचलन चल रहा है। खेल ही एकमात्र ऐसा विकल्प बचा हुआ है जिसकी वजह से युवा पीढ़ी खुद को बचा सकती है। भारत पूरी दुनिया मे सबसे युवा देश है। यंहा की 60% से अधिकतर जनसंख्या युवा है। बिलासपुर के युवाओं ने जिलाधीश से निवेदन किया कि जल्द से जल्द इन छात्रावासों के स्थानांतरण को रद्द करवाया जाए। साथ मे उन्होंने अपील की है कि जिलाधीश अपने स्तर पर खेल विभाग को आदेश जारी करें कि स्कूलों और महाविद्यालयों में खेल स्पर्धा को बढ़ावा देने के ऊपर कार्य किया जाए। इस मौके पर कमल किशोर,राहुल ठाकुर,शिवांश शर्मा,प्रणव वासु,सुभम, डिम्पल,मासूम,निकिता,राम सिंह,विकास कुमार,यामिनी,महिमा ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से गुरुकुल भारती बीएड कॉलेज चांदपुर बिलासपुर मे थीम बेस्ड अवेयरनेस एंड एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने शिरकत की रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अजय भारद्वाज ने मुख्य अतिथि सुभाष ठाकुर को हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए सुभाष ठाकुर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं को देश के उनकी के लिए हमेशा कटिबद्ध रहना चाहिए । आज का युवा नशे के दलदल में फंसकर अपने आप को खोखला बना रहा है नशे से दूर रहें और सामाजिक व खेलकूद गतिविधियों में साथ-साथ पढ़ाई में आगे बढ़कर अपने समाज और अपने देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के पूर्व प्रधानाचार्य बृजबाला संख्यान ने कहा ने युवाओं को शिक्षा के महत्व और शिक्षा नीति 2019 के बारे में बताया । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ नीलम टाडु ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में युवाओं को अवगत करवाया । इसके अतिरिक्त स्वस्थ एवं पारिवार कल्याण विभाग से डॉ निशांत ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं के बारे में सभागार में मौजूद युवाओं स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इसके उपरांत हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सर्वधर्म समभाव) के प्रांत ब्रांड एंबेसडर एवं सेवानिवृत्त जॉइंट डायरेक्टर उच्च शिक्षा विभाग सुशील पुंडीर ने युवाओं को शिक्षा और नशे के बारे में अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने समय के पाबंद और अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शालू ने महिला उत्पीड़न और साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को जानकारी दी। डॉ अजय भारद्वाज गुरुकुल भारती B.Ed कॉलेज प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने भी इस जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचार रखें। इस मौके पर समाजसेवी इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, लाडली फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रशिम गौतम, नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के युवा स्वयंसेवी लखविंदर, मुनीश, साहिल, नेहा, सुमन, रंजना इत्यादि रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी और गुरुकुल भारती बीएड कॉलेज के प्राध्यापक व अन्य सैकड़ों युवा इत्यादि मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश में पाठशाला से में राज्य स्तर की प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुखदेव रतन ने की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पाठशाला से अंडर-14 छात्र हॉकी खेल में अमन, दलबीर, तनवीर, सौरभ, अंडर -14 छात्रा हॉकी खेल में सिया, पायल, कशिश, निकिता, अंजलि, ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया तथा छात्रा वर्ग से कशिश राष्ट्रीय स्तर की खेल में चयनित हुई है। उन्होंने बताया कि अंडर-19 छात्र हॉकी खेल में यथार्थ, ऋषि, अमन व अविनाश तथा छात्राओं में अनीशा, साक्षी ,महक तथा सुहानी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अमन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और खिलाड़ी ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया । समारोह में सुरेश कुमार, भगत सिंह, मुनीश गोपाल, भारतेंदु, वासुदेव, मीरा, भारती, अनीता,अंजलि,भावना आदि शिक्षक भी उपस्थित थे। इन सभी ने होनहार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यालय प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा जिला परिषद भवन में कार्यशाला में घुमारवीं और झंडुत्ता क्षेत्रों के डी डी ओ एवं पेंशन कल्याण संघ के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के पेंशनरों ने पेंशन अदालत में भाग लिया इस अवसर पर वरिष्ठ लेखा अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा पेंशन ,परिवारिक पेंशन, सामान्य भविष्य निधि, ऋण संबंधी मामलों से संबंधित जानकारी दी। पेंशन भोगियों अभी दाताओं द्वारा मौके पर रखी गई समस्या एवं विभागों में पूर्ण दस्तावेज के अभाव में लंबित मामलों का निपटारा किया जाना इत्यादि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वरिष्ठ लेखाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेंशन, परिवारिक पेंशन, सामान्य भविष्य निधि ऋण सम्बन्धी मामलों से संबंधित समय-समय पर जारी संशोधित नियमों अधिसूचनाओं दिशानिर्देशों बारे विस्तार से चर्चा की गई।कार्यशाला में जिला कोषाधिकारी ने पेंशनरों और आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लेखा संबंधी मामलों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पेंशन अदालत से संबंधित जिन अभी दाताओं एवं पेंशन पारिवारिक पेंशन भोगियों द्वारा मामले प्रस्तुत किए गए। उनका मौके पर यथासंभव निपटान किया गया। कार्यशाला के दौरान लेखा अधिकारी हरीश जुल्का ने भविष्य निधि ऋण संबंधी मामलों की उपस्थिति आहरण एवं संवितरण अधिकारी व पेंशनरों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में लगभग दूसरे दिन 120 लोगों ने भाग लिया और पेंशन अदालत का भरपूर लाभ उठाया कार्यशाला के दौरान प्रधान लेखाकार कार्यालय द्वारा सहायता कक्ष लगाकर निर्धारित फार्म नामांकन पत्र शिकायत निवारण पर पत्थर पेंशन मामलों से संबंधित सभी प्रकार के फार्म उपलब्ध भी करवाए गए ताकि पेंशनभोगी एवं सामान्य भविष्य निधि अभिदाता एवं संवितरण अधिकारी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर लाभ हो सके और नियमों के अंतर्गत लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। हरीश जुल्का ने बताया कि प्रधान महालेखाकार के दिशा निर्देशों एवं उचित मार्गदर्शन में इस प्रकार के भविष्य में आयोजन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में किए जाएंगे।
त्युंन सरयून किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने ब्यान जारी करते हुए कहा है कि जो हरलोग से कुहघाट तक सड़क विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है उसमें ठेकेदार की तरफ से कोताही बरती जा रही है। आशीष ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि सड़क विस्तारीकरण के समय जो कटिंग प्रक्रिया चल रही है वह विभाग द्वारा जारी किए गए उचित मापदण्डों के अनुरूप नही है। ठेकेदार द्वारा की जा रही कटिंग की वजह से कई जगह ज़मीन धँसती जा रही है जिससे ग्रामीणों को भविष्य में भारी नुस्कान उठाना पड़ सकता है। उस वजह से ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उक्त ठेकेदार की कार्यप्रणाली की विभागीय स्तर पर जांच की जाए और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा राशि जारी की जाए। इसके साथ जंहा भी कटिंग की वजह से सड़क धंस रही है वहां पर सुरक्षा दीवार लगाई जाए ताकि भविष्य में किसी भी तरह का नुस्कान ग्रामीणों को न उठाना पड़े।इस मौके पर उनके साथ समिति के कोषाध्यक्ष कैप्टन राम लाल उपस्थित रहे।
बुधवार को गेहड़वीं में एक दिवसीय कार्यशाला तथा रैली का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना के तहत गर्भवती व धातृ महिलाओं को 5 हजार रु की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर गेहडवी से लेकर गेहडवी बाजार तक रैली निकाली गई जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता नरेंद्र कुमार, जिला समन्वयक भुपेश नड्डा, जिला सहायक समन्वयक रवि कुमार, वृत प्रर्यवेक्षिका ऊषा नड्डा,कृष्ण सिंह चंदेल ,बली राम नड्डा,संजीव कुमार चंदेल, चम्पा चंदेल,अंजना कुमारी, सरोज देवी,सपना कुमारी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला सोलन की एथेलेटिक्स टीम के छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी जम कर पसीना बहा रहे है। इस शिविर के इंचार्ज नन्द लाल ने बताया कि यह एथेलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर कुनिहार बॉयज स्कूल में 20 अक्टूबर से आरम्भ हुआ है व 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर में जिला सोलन की टीम के 22 छात्र एवं छात्रा खिलाड़ी कुशल प्रशिक्षको की देखरेख में अपनी खेल कौशलता को निखार रहे है। ये सभी खिलाड़ी 31 अक्टूबर से हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला सोलन का नाम रोशन करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में अमर नाथ, अरुण भारद्वाज, महेंद्र, पूजा, तारा व गणेश दत्त आदि प्रशिक्षक खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
ग्लोबल कॉम्पिटिशन ऑफ इंडियन आर्ट्स एवं कल्चर के सौजन्य से 'नृत्य एवं संगीत' उत्सव का आयोजन 21 अक्टूबर को थाईलैंड के 'rangsit university' में किया गया। इसमें सोलन की आंचल वर्मा व शिमला की कुसुम की नृत्य संस्था के शिष्य का चयन किया गया। जूनियर वर्ग ने कत्थक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर वर्ग ने कत्थक में तीसरा स्थान हासिल किया। इस उत्सव में 210 भारतीय कलाकारों ने भाग लिया। कुसुम शर्मा और आंचल वर्मा को पदम भूषण डॉ. सरोजा ने ' पदमनी बुद्धा प्रिया ' टाइटल से सम्मानित किया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 25 अक्तूबर, 2019 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रबौन सोलन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दी। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस प्रतिवर्ष धनवन्तरि जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। विश्व को आयुर्वेद भगवान धनवन्तरि की देन है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि 25 अक्तूबर को जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और विभाग द्वारा दीर्घायु विषय पर नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में लोगो को जागरूक करने उदेश्य से समर्थ-2019 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस कड़ी में आपदाओं से निपटने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में अग्निशमन विभाग के सौजन्य से मॉक ड्रिल की गई।आपदा रोधी टीम प्रभारी (प्रवक्ता इतिहास) अमर सिंह वर्मा ने बताया कि इस ड्रिल में एनएसएस, एनसीसी व इको क्लब इकाई के 445 विद्यार्थियों ने व समस्त अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग अर्की ने अग्निशमन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनके साथ आये अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से सम्बंधित जानकारी दी तथा किस प्रकार से इन आपदाओं से बचाव करना है विस्तार से छात्रों को बताया। इसके अतिरिक्त साथ में आग लगने के कारण व किस प्रकार से आग को बुझाना है का भी अग्निशमन यंत्र के माध्यम से डेमो दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को पिछली आपदाओं से हुई क्षति से सीख लेने को कहा तथा बच्चों से भविष्य में इन आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक व तैयार रहने को कहा। वही एनएसएस के छठे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी नमस्कार वातावरण को भक्तिमय बना दिया।दोपहर के बौद्विक सत्र में प्रवक्ता दाड़लाघाट राजेंद्र वर्मा ने वर्तमान में भारतीय समाज की चुनौतियां विषय पर स्वयंसेवियों के समक्ष अपना वक्तव्य दिया।सामाजिक सर्वेक्षण में भाग लेकर स्वयंसेवियों ने जानकारी एकत्रित की। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक एकांकी प्रस्तुतीकरण से सभा बांधकर दर्शकों का मन मोह लिया। मदनलाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा एनएसएस यूनिट को ₹1000 की राशि का सहयोग किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चन्द ठाकुर, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रवक्ता प्रकाश चन्द, पुरुषोतम शर्मा, नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, सुमन बट्टू, संतोष बट्टू, धर्म दत्त, बीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला ठाकुर गीता देवी, जाग्रति कपिल, अंजना, रंजना, जाग्रति, संतोष शर्मा, चमन लाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, रजनीश, सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने व प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा सब उपमंडल दाड़लाघाट में स्थित श्रीराम आफिस में 24 अक्टूबर को मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दुराण मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति चेक बांटें जायेंगे। यह जानकारी प्रबंधक संजय कुमार राणा,नरेश कुमार व ब्रांच टीम प्रबंधक विवेक कुमार ने दी।
बाल विकास परियोजना धर्मपुर में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार 06 नवंबर, 2019 को प्रातः 11 बजे उपमंडलाधिकारी नालागढ़ के कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस पद के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना वृत बरोटीवाला के तहत आंगनबाड़ी केंद्र घरेड़ में आंगनबाड़ी सहायिका का एक पद भरा जाना है। इच्छुक आवेदक 04 नवंबर, 2019 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। वाक-इन-इंटरव्यू के दृष्टिगत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय तक भी स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास भी मान्य होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, अपंगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे अधिकर स्तर के अधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार की तिथि बारे अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनवाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-264037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना फेज-2 की अभिसरण समिति की जिला स्तरीय बैठक 30 अक्तूबर को, 2019 को उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक 30 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 11.30 बजे उपायुक्त सोलन केसी चमन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे अनुशासन एवं समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करें ताकि वे भविष्य में देश एवं प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें। राज्यपाल गत सांय सोलन जिला के कंडाघाट में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में छात्राओं, अध्यापकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अनुशासन एवं समर्पण के साथ ही शिखर तक पहुंचा जा सकता है। युवाओं के लिए सफलता प्राप्त करने का यही मूलमंत्र है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से महापुरूषों का जीवन चरित्र पढ़ें और इससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सत्त रूप से अपने चरित्र का विकास करना होगा। इस दिशा में नैतिक मूल्यों और संस्कारों की जानकारी के साथ-साथ महापुरूषों का जीवन चरित्र सहायक बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि युवा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लें। उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारें ताकि वे देश के उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित रूप से पुस्तकालय में समय बिताना चाहिए। बंडारू दत्तात्रेय ने सभी का आह्वान किया कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वछता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश, प्रदेश एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध होना होगा। राज्यपाल ने इस अवसर पर राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट की प्रधानाचार्य विनीता आर्या ने संस्थान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा, तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता, संस्थान के प्राध्यापक एवं छात्राओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में नए केंद्रीय छात्र संघ का गठन हो गया है। वानिकी कॉलेज के छात्र अंकुश वर्मा छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए है। औदयानिकी महाविद्यालय के सन्नी शर्मा को उपाध्यक्ष, मिलाप सिंह को महासचिव और मानेश्वर को सह सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के सदस्यों और कक्षा प्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल ने शपथ दिलाई। गत दिनों विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्स में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने अपना-अपना कक्षा प्रतिनिधि चुना। छात्र संघ के गठन के लिए पहले विश्वविद्यालय के सभी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों ने अपने अपने प्रतिनिधि चुने और बाद में इन प्रतिनिधियों ने इस शिक्षा-सत्र के संघ के सदस्यों को चुना। कुल मिला कर औद्यानिकी कॉलेज में 11 प्रतिनिधि चुने गए। बी॰एस॰सी॰ के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष से क्रमश: प्रेम राज, रितिक ठाकुर, अक्षय कुमार और इकशीत ठाकुर को चुना गया। एम॰एस॰सी॰ में पहले साल के छात्रों ने विशाल चौहान और दूसरे वर्ष ने भाग सिंह को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना। मिलाप सिंह राणा और हर्ष शर्मा एमबीए के पहले और दूसरे वर्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीएचडी से पहले, दूसरे और तीसरे साल के लिए क्रमश: सन्नी शर्मा, मोनिका और जॉनसन लाकरा का चयन हुआ। वानिकी कॉलेज में नौ कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। बी॰एस॰सी॰ के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष से क्रमश: अंकित कुमार, पीयूष धीमान, अदिति कपूर और मनीष शर्मा अपनी-अपनी कक्षाओं के प्रतिनिधि बने। एम॰एस॰सी॰ के प्रथम वर्ष के छात्रों ने मानेश्वर और द्वितीय वर्ष ने अंकुश वर्मा को अपना प्रतिनिधि चुना। डॉक्टरेट कर रहे छात्रों ने रोहित नरयाल, स्मृति और कविता राणा को क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे साल की पीएचडी कक्षाओं के प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना। इसके अलावा हर कॉलेज से शैक्षिक कार्यों के लिए भी प्रतिनिधि चुने गए। औद्यानिकी कॉलेज से शुभम शर्मा, रितेश जमवाल और मंदीप कौर को चुना गया वहीं मेघा सिंह कंवर, नेहा मिश्रा और संजीव कुमार वानिकी कॉलेज से शैक्षिक गतिविधियों के लिए कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगें। खेल गतिविधियों के लिए शुभम रनौत और निधि और सांस्कृतिक संबंधी कार्यों के लिए साक्षी शर्मा और गौरी महाजन को छात्रों न चुना। इस अवसर पर कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने नए केंद्रीय छात्र संघ को शुभकामनाएँ दी और उनसे आग्रह किया की वह स्टूडेन्ट्स के लिए एक आदर्श वातावरण बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाएँ। उन्होंने छात्र संघ से शैक्षिनिक गतिविधियों से अलग छात्रों के लिए कार्यक्रमों के आयोजन की ओर काम करने का सुझाव दिया ताकि छात्रों का समग्र विकास हो सके। डॉ. कौशल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों की सुविधाओं को और मजबूत करने की ओर प्रयासरत है। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिकारी डॉ पीके महाजन ने छात्रों को विश्वविद्यालय के सभी नियमों का पालन करने की बात कही। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ राकेश गुप्ता, औदयानिकी कॉलेज के डीन डॉ एमएल भारद्वाज, वानिकी कॉलेज के डीन डॉ कुलवंत राय, कुलसचिव राजीव कुमार, वित्त नियंत्रक एचएम वर्मा, संकाय और छात्र मौजूद रहे।
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय सामाजिक भागीदारी कार्यशाला का आयोजन अंबुजा परिसर में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ उद्योग संचालन प्रमुख अनिल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की वर्तमान स्थिति,रिक्त पूर्ति एवं भावी योजनाओं पर विचार विमर्श करना था। कार्यशाला में 10 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस संदर्भ में फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि फाउंडेशन उक्त कार्यशाला में सभी विषयों पर की गई चर्चा एवं सुझावों का क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करने हेतु सहयोग मिलेगा। गहन चर्चा के बाद सभी विषय स्वास्थ्य,खेती-बाड़ी,पशु स्वास्थ्य,जलागम परियोजना,शिक्षा जलवायु परिवर्तन का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। इस दौरान कार्यशाला में बीडीसी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,ग्राम पंचायत प्रधान मांगू रूप देई,संघोई प्रधान अमरावती,कश्लोग प्रधान वेद प्रकाश,ग्याणा पूर्व प्रधान मस्तराम भट्टी,चंडी उपप्रधान जय शर्मा,संघोई उपप्रधान कृष्णचंद,बीडीसी नीलम रघुवंशी,बीडीसी पवन,प्रेम ठाकुर के साथ-साथ जलागम समितियों के अध्यक्ष दसेरन,धुन्दन,बरयाली, फ़गवाना,पाटी बड़ोग,महिला फेडरेशन दुग्ध उत्पादन समिति अध्यक्ष,आईटीआई प्रधानाचार्य,प्रधानाचार्य दाड़लाघाट, मुख्य अध्यापक,महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बसंतपुर ग्राम पंचायत के भटवान गांव में एक दिवसीय कृषि विभाग पालमपुर के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर डी एस कंबर टी - टेक्निकल ऑफिसर ,सचिन मसंद टी -इंस्पेक्टर ,ग्राम पंचायत बसंतपुर के बीडीसी संजीव कुमार , भाग सिंह , कश्मीर सिंह,रमेश राणा, कमलेश कुमार, तारा चंद , सुरेश कुमार ,ओमप्रकाश ,राजेंद्र तथा इस क्षेत्र के चाय कॉफी के स्रोत व्यक्ति अछर सिंह , क्षेत्र कृषि मित्र रीना कुमारी , सलिता देवी, सहित टिहरा ,चोलथरा तथा बसंतपुर पंचायत के किसानों ने भाग लिया ।इस शिविर में विशेष रूप से चाय तथा कॉफी के उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उत्पादन से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया। डॉक्टर कंवर ने बताया की इस क्षेत्र में चाय तथा कॉफी के उत्पादन की भरपूर संभावनाएं हैं थोड़े से प्रयासों से अच्छा लाभ किसान उम्र भर प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने चाय कॉफी के बागवानों को एकत्रित होकर इस क्षेत्र में सांझेे प्रयास करने के लिए भी प्रोत्साहित किया ।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत तेज रफ्तारी से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज हुआ है। इसमें कृष्णलाल पुत्र दुर्गाराम दाड़लाघाट ने शिकायत दर्ज करवाई है, कि जब गाड़ी को चलाता हुआ स्यार डाऊन में पैट्रोल पंप (भारत पैट्रोलियम) के पास पंहुचा तो इसने देखा कि आगे एक व्यक्ति मोटर साईकल लेकर बड़ी तेज रफ्तार से चला हुआ मोटरसाईकल जिसका नम्बर एचपी-11-3338 है, जो इसके देखते-देखते ही उक्त मोटरसाईकल के चालक ने बांई साईड नाली में मोटरसाईकल को गिरा दिया जिसका सिर पक्की सड़क में टकराया जिससे उक्त व्यक्ति के सिर से खून निकलने लगा। इसने अपना फोर व्हीलर एक दम साईड मे खडा किया तथा उक्त व्यक्ति को उठाया,जिसका नाम योगेश गौतम पुत्र देवराज गौतम गांव काकड़ा मालूम हुआ। यह हादसा योगेश गौतम की लापरवाही से हुआ है। पुलिस थाना दाड़लाघाट ने चालक योगेश गौतम पर धारा 279,337 आईपीसी के अधीन मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक सोलन मधुदसून शर्मा ने बुधवार को ऐतिहासिक ठोडो मैदान से समर्थ-2019 के अंतर्गत हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह हॉफ मैराथन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई। मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि समर्थ-2019 का मुख्य उद्देश्य जन-जन को आपदाओं से बचाव के लिए समर्थ बनाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां विभिन्न स्तरों पर मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है वहीं विद्यालय स्तर पर युवाओं को आपदा प्रबंधन एवं आपदा बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैराथन जैसी प्रतियोगिता से लोगों को आपदा जैसे गंभीर विषय पर जागरूक करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि समर्थ-2019 के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर राज्य व्यापी जन जागरूकता अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपदाओं से बचाव में प्रशिक्षण कारगर उपाय है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि आपदा प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और बताई गई जानकारी पर अमल करें। उन्होंने इस अवसर पर सभी से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। इस दौरान 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में लड़कों की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के अक्षत दत्ता प्रथम, गीता आदर्श विद्यालय सोलन के साहिल द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों के श्याम तृतीय तथा गीता आदर्श विद्यालय सोलन के मन्नत चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी वर्ग में रिया पहले, धृति चंदेल दूसरे, श्रुति शर्मा तीसरे तथा आकृति शर्मा चौथे स्थान पर रही। 17 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग में नीरज कुमार पहले, पवन सिंह दूसरे तथा राजू तीसरे स्थान पर रहे। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में मीनाक्षी पहले, निकिता दूसरे तथा आशिमा एवं मीना तीसरे स्थान पर रहीं। 35 से 55 वर्ष आयु वर्ग में हिमाचल पुलिस के हरीश पहले, हिमाचल पुलिस के ही चंद्रदेव ठाकुर दूसरे तथा हिमाचल पुलिस राकेश तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कृष्णा शर्मा पहले तथा रितू सिंह दूसरे स्थान पर रही। 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुभाष बिष्ट प्रथम तथा विनोद कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मंजू रघुवंशी प्रथम, अवतार कौर द्वितीय तथा शंकुतला मेहता तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक ईरा प्रभात, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रतिभागी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्य के उद्यमी प्रदेश के ‘ब्राण्ड एम्बेस्डर’ हैं और प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों से 7 व 8 नवम्बर को धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने में अपना सहयोग देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिला सोलन के बद्दी में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन की रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की प्रगति और विकास में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उद्योग प्रदेश में न केवल लाखों युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि करोड़ों रुपये के करों के माध्यम से प्रदेश के खजाने में भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को उत्तम वातावरण उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अब ‘ईज़ ऑफ डूइंग रिफॉर्मस’ में ‘फास्ट मूवर्स’ की श्रेणी में शीर्ष स्थान पर है और सिंगल विंडो के माध्यम से निवेशकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में दक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पिन्जौर-बद्दी-नालागढ़ सड़क में फोर-लेनिंग का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता सम्भालते ही, सरकार नेे जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रगतिशील कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन एक महत्वपूर्ण निर्णय है। उन्होेेंने कहा कि प्रदेश उद्यमियों को प्रदूषण रहित पर्यावरण, निवेश-मित्र नीतियां, जिम्मेदार और जवाबदेह प्रशासन आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। यह सभी विशेषताएं हिमाचल प्रदेश को निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अब तक 79,000 करोड़ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और कुशल नेतृत्व से देश प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले उद्यमी स्थानीय उद्यमियों के सक्रिय सहयोग के बिना प्रदेश में निवेश नहीं कर सकते हैं इसलिए उन्हें उद्योग स्थापित करने में स्थानीय उद्यमियों के सहयोग की सदैव आवश्यकता रहती है। उन्होंने क्षेत्र के उद्यमियों को ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में सक्रिय रूप से भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया तथा उन्हें प्रदेश के विकास में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी उपस्थित से इस ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर बीबीएनआईए ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये का अंशदान भी किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार उद्यमियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों की सुविधा के लिए 118 के तहत समयबद्ध अनुमोदन प्रदान करने के लिए ऑनलाइन मंजूरी की व्यवस्था बनाई गई है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष संजय खुराना ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का स्वागत करते हुए उद्यमियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने बीबीएनआईए की अभी तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और संघ की मांगों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ डवेल्पमेंट अथॉरिटी को सुदृढ़ करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र को बेहतर बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि बीबीएनआईए बद्दी-बरोटीवाल-नालागढ़ क्षेत्रों में रेन हार्वेस्टिंग प्रोजैक्ट के लिए एक-एक स्कूल को गोद लेगी। बीबीएनआईए के महासचिव राजेन्द्र गुलेरिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालागढ़ के विधायक लखविन्द्र राणा, जल प्रबन्धन निगम के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैनी, पूर्व विधायक के.एल.ठाकुर, मुख्य सचिव डॉ.श्रीकान्त बाल्दी, निदेशक उद्योग हंसराज शर्मा, उपायुक्त के.सी.चौहान भी अन्य सहित उपस्थित थे।
बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने व प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा सब उपमंडल दाड़लाघाट में श्रीराम आफिस में 24 अक्टूबर को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रबंधक संजय कुमार राणा, नरेश कुमार व ब्रांच टीम प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी 24 अक्टूबर को दाड़लाघाट आफिस में बच्चों को छात्रवृत्ति चेक बाटे जायेगे, इसमें सब उपमंडल के स्थानीय विद्यालय के बच्चों को फाइनेंस कंपनी द्वारा समानित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अनुशासन एवं समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करें ताकि वे भविष्य में देश एवं प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें। राज्यपाल सोलन जिला के कंडाघाट में राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में छात्राओं, अध्यापकों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अनुशासन एवं समर्पण के साथ ही शिखर तक पहुंचा जा सकता है। युवाओं के लिए सफलता प्राप्त करने का यही मूलमंत्र है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से महापुरूषों का जीवन चरित्र पढ़ें और इससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सत्त रूप से अपने चरित्र का विकास करना होगा। इस दिशा में नैतिक मूल्यों और संस्कारों की जानकारी के साथ-साथ महापुरूषों का जीवन चरित्र सहायक बनेगा। राज्यपाल ने कहा कि युवा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लें। उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारें ताकि वे देश के उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि छात्रों को नियमित रूप से पुस्तकालय में समय बिताना चाहिए। बंडारू दत्तात्रेय ने सभी का आह्वान किया कि स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वछता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश, प्रदेश एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध होना होगा।राज्यपाल ने इस अवसर पर राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का अवलोकन भी किया।राज्यपाल ने इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा, तहसीलदार कंडाघाट ओपी मेहता, संस्थान के प्राध्यापक एवं छात्राओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शैड्स कॉलेज ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की छात्रा साक्षी ठाकुर का ओबरॉय के मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। साक्षी BHM पांचवे सेमेस्टर की छात्रा है। साक्षी ने अपने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ओबरॉय सुखविलास से की है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता - पिता और शैड्स कॉलेज को दिया है। शैड्स की चेयरपर्सन सुनीता ठाकुर, डायरेक्टर नारायण सिंह ठाकुर तथा प्लेसमेंट इंचार्ज शशिकांत पांडे ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैंपस के कॉलेज ऑफ़ लॉ द्वारा करवाई गयी ' संवाद- हमारे सपनों का भारत' विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों सहित, सोलन और शिमला के नामी विद्यालों के छात्रों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पियूष वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि इस नकली संसद के ज़रिये, छात्रों को सरकार की नीतियों से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। छात्र समझाएंगे कि संसद कैसे चलती है और हमारे अधिनियम कैसे बनाये और पारित किये जाते है। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि देश का पढ़ा लिखा युवा देश के संसद की कार्यवाही के बारे में जाने। यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर यूथ पार्लियामेंट में शिमला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालपानी, जीएसएसएस पोर्टमोर, लोरेटो कान्वेंट ताराहाल और सोलन के सेंट ल्यूकस जैसे विद्यालयों की दस टीमों ने भाग लिया। हर एक टीम ने संसद के एक मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्साहजनक रूप से अपने सपनों के भारत के बारे में चर्चा की। संसद का सत्र राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ जिसके उपरान्त स्पीकर, महासचिव, मुख्यमंत्री, मंत्रालयों, विपक्ष, मीडिया और विदेशी अधिकारियों का स्वागत हुआ। शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता के भाषण के बाद हुआ। पहला राउंड इंट्रोडक्टरी राउंड रहा, दूसरा राउंड चर्चा के लिए रखा गया था जिसके बाद प्रश्नकाल और अंत में जीरो ऑवर रहा। पहले दौर में मंत्रालयों ने अपना परिचय दिया और उसके बाद के घंटे में उन्होंने अपने एजेंडों के बारे में चर्चा की। प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा सवाल पूछे गए और संबंधित विषय पर एक स्वस्थ बहस हुई। मंत्रालयों ने शून्यकाल में बिल पेश किए। कुछ बिलों को स्वीकार कर लिया गया व कुछ को अस्वीकार। उसके उपरान्त सत्र का समापन हुआ। सेंट ल्यूकस स्कूल की ओशीन चौहान को सर्वश्रेष्ठ डिबेटर के रूप में चुना गया। सेंट ल्यूकस के ही छात्र युवराज सिंह ठाकुर और लोरेटो कॉन्वेंट ताराहाल की खुशी गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सांसदों के रूप में सम्मानित किया गया। जीएसएसएस पोर्टमोर से रितिका मंतान और अपूर्वा चौहान की टीम प्रतियोगिता की उपविजेता रही। अस्मिथ गिरिराज चौहान और लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल ताराहल की वीनस ठाकुर की टीम दूसरे युवा संसद प्रतियोगिता संवाद की विजेता रही। एचओडी स्कूल ऑफ लॉ डॉ रचिता चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर राजनैतिक क्षेत्र हो हर जगह अपने प्रदर्शन से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अमिट छाप छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया गया है और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार बेहतरीन आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है ताकि राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सके। उन्होंने कहा कि हैंडवाल स्पर्धा में बिलासपुर की लड़कियों ने राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है जो कि बिलासपुर वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में रूची रखें, खेलों से जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं खेलों में भी कैरियर को बनाया जा सकता है। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एसके सोनी ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने का आहवान किया। चार दिवसीय हैंडवाल प्रतियोगिता में 23 टीमों के 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर निदेशक, शारीरिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रो. एसके शर्मा, प्रधानाचार्य रामकृष्ण, डॉ राजकुमार, डॉ.विनोद, डा. प्रवीण रणौत, प्रो. राजीव रंजन, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिंल्लों, मंडल महामंत्री सदर प्यारेलाल चौधरी, पीटीए प्रधान विक्रम ठाकुर उपस्थित रहे।
सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा है कि हिमाचल के लिए 69 एनएच की घोषणा मात्र जुमला ही साबित हुआ है। वर्ष 2016 में केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के लिए एनएच के 65,000 करोड़ स्वीकृत होने की बात कही थी लेकिन एनएच का 3 साल में एक इंच काम भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जुमलों की सरकार ने खोखली घोषणा करने के लिए हिमाचल के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि एनएच की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं ने इसे मुद्दे के रूप में खूब भूनाया था लेकिन उनके झूठ पर्दाफाश हो चुका है। अब तक इन एनएच की नोटिफिकेशन ही नहीं हो पाई है। अब केंद्र सरकार इन एनएच से पल्ला झाड़ रही है तथा जनता अब इस सरकार की कथनी-करनी के अंतर को भी पहचान गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्या कारण है कि सरकार अपनी घोषणाओं पर ही यू-टर्न ले रही है। डबल इंजन के साथ काम करने के जुमले पढऩे वाली भाजपा की प्रदेश सरकार भी केंद्र के आगे हाथ फैला रही है लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ लग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार व भाजपा नेता बताएं कि डबल इंजन कैसे खराब हो गया, जोकि केवल धुआं ही छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पहले से ही केंद्र ने बिगाड़ रखा है। नौकरियां खत्म हो रही हैं और उद्योग बड़ी संख्या में बंद हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में विकास के दावे हवा हो गए हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि अगर भाजपा की सरकारों को कोरे जुमलेबाजी ही करनी थी तो जनता को सपने दिखाए ही क्यों। उन्होंने कहा कि यह कौन-सा राष्ट्रवाद सरकार निभा रही है, जहां जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करने से मतलब है जिस पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं तथा प्रचार-प्रसार में ही विकास व अच्छे दिन दिखाए जा रहे हैं और धरातल पर सब कुछ छूमंतर ही है।
सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर में भाजपा से सम्बंधित ठेकेदार लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है और विधायक उन्हें बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह भ्रष्टाचार को रोके अन्यथा कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय पर धरना देगी। वह बिलासपुर में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पॉली क्लिनिक पशु औषधालय के भवन निर्माण की धनराशि कांग्रेस कार्यकाल में 2017 में मंजूर की गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा सरकार में 2017 से लेकर 2019 तक इस कार्य को शुरू तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब कांग्रेस ने जब इस मामले की पैरवी करते हुए विरोध किया तो एमएलए के चहेते ठेकेदार ने बिना किसी टेंडर के पशु विभाग की जमीन पर 90 पेड़ों को काट दिया तथा बिना किसी विभाग की अनुमति के जमीन में जेसीबी लगाकर कटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया। जो कि सरासर गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि नियमों और कानून को ठेंगे पर रखने वाले भाजपा से सम्बंधित ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है तथा वे ऐसे कृत्यों को करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पूछा है कि डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग की जमीन पर ठेकेदार ने पेड़ कैसे काट दिए और पेड़ों की लाखों रुपए की लकड़ी कहां पर है, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किस की मिलीभगत से यह पेड़ काटे गए। पीडब्ल्यूडी विभाग बताएं कि जब पशु पालन विभाग की जगह पर कटिंग का कार्य ही नहीं बचा है तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने कटिंग का टेंडर क्यों लगाया है। ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए चोर बाजारी जारी है। उन्होंने पूछा है यह भी बताया जाए कि इस घोटाले में कौन-कौन से लोग शामिल हैं बिना कार्य को ठेकेदार को पेमेंट क्यों की जा रही है।
उपायुक्त कार्यालय सोलन में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालक का एक पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह जानकारी सहायक आयुक्त भानू गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इस पद के लिए आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 31 अक्तूबर, 2019 तक उपायुक्त कार्यालय सोलन में सांय 5.00 बजे तक पहुंच जाने चाहिए। जनजातीय क्षेत्रों से आवेदन प्राप्ति के लिए निर्धारित तिथि से 5 दिन अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। यह पद अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए आरक्षित है। भानू गुप्ता ने कहा कि इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दसवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास भारी अथवा हल्के वाहन चलाने का लाईसेंस होना चाहिए। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। मूल रूप से हिमाचली निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी। सरकारी कर्मचारियों तथा हिमाचल के भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट देय होगी।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा ने योग व व्यायाम, आसन की अलग अलग क्रियाएं करवाई जिसमे स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। परेड आदि का अभ्यास करने के बाद श्रम साधना कालांश में धुन्दन मठ में झड़ियो सहित पॉलीथीन की साफ सफाई की। इसी के साथ मठ में प्राचीन पानी के स्त्रोत,बावड़ी की सफाई की। आईपीएच के कर्मचारियों के साथ पानी के टैंक के रास्ते मे झाड़ियों को काट कर संवारा। स्वयंसेवियों ने दोपहर का भोजन स्थानीय अध्यापकों के साथ सांझा किया। बौद्विक सत्र के कालांश में एसडीटीओ दाड़लाघाट के प्रधान रत्न मिश्रा ने स्वयंसेवियों को उनके गुणों पर चर्चा की। विद्यार्थियों में क्या गुण होने चाहिए का मूल्यांकन समझाया। सांस्कृतिक संध्या में चंद्रकांता कपिला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर संचालन के लिए 1100₹की राशि प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष बट्टू ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब मार्ग पर कोला वाला टोबा के समीप श्रद्धालुओं की एक इंडिगो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से श्रद्धालुओं की यकार धू धू करके जलने लगी। इस दौरान हालांकि गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। श्रद्धालु पंजाब के रोपड़ के रहने वाले बताये जा रहे है, जो माता श्री नैना देवी जी के दर्शन करके वापिस जा रहे थे। कार मालिक का नाम अमनप्रीत है वह रोपड़ का रहने वाला है। कोला वाला टोबा के पास अचानक सड़क पर उनकी इंडिगो गाड़ी में कार में आग लग गई। बाहर निकलने के बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन द्वारा समर्थ योजना के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय पकोटी (बाजण) में किया गया। फायर चौकी अर्की प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आग के विभिन्न प्रकार का नियंत्रित करने के अनेक तरीके बताए। आग बुझाने में इस्तेमाल होने वाले भिन्न-भिन्न अग्निशामक यंत्रों को भी प्रदशित किया गया। बच्चों ने सीखा कि आपदा के समय हमे कैसे अपना व अपने साथियों का बचाव करना चाहिए। स्कूलों के भोजन के प्रयुक्त होने वाले एलपीजी गैस के आग पकड़ने पर गैस की आपूर्ति को बंद करना बताया। भोजन प्रभारी कांता व कुक मालती ने गैस आपूर्ति को बंद करना सीखा। फायर विभाग के कर्मचारियों ने अपने कार्यक्रम में अधिकतर बच्चों को शामिल किया जो बच्चों को बहुत अच्छा लगा। आपदा से निकासी से प्रयुक्त होने वाली विभिन्न तरह की जानकारी दी व बच्चों को सिखलाई दी गयी। ऊपर की मंजिल में घायल व्यक्ति के फसने पर उसे जमीन तक सुरक्षित लाने के बारे मे अभ्यास किया गया। विद्यार्थी दिव्यांशु, काजल, गौरव, योगेंद्र, मोहित, नम्रता, विकास, पुष्पराज, मनोज ने मॉक ड्रिल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आपदा प्रबंधन प्रभारी योगेश ने अंत मे फायर विभाग के कर्मचारियों का बहुमूल्य जानकारी देने का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत मांगू के गांव बरयाल के मास्टर किशोर व उनके बड़े भाई नवीन ने पहाड़ी गीत "नीलम" लॉन्च किया है। इससे पहले भी मास्टर किशोर कई पहाड़ी गाने व भजन गा चुके है। इनमें "दर्शन पौणा दातिये","पत्ते अली गे" आदि अल्बम बना चुके है। मास्टर किशोर हिमाचल में धार्मिक उत्सवों में, जागरण एवं त्योहार व मेलो में रात्रि कार्यक्रम कर लोगों की वाहवाही लूट चुके है।
कार्यालय प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा जिला परिषद हाल में दो दिवसीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया पेंशन अदालत का शुभारंभ उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महालेखाकार कार्यालय द्वारा आयोजित पैशंन अदालत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और लाभकारी हैं। उन्होंने अधिकरियों से कहा कि पैंशन अदालत में सभी अधिकारी आवश्यक जानकारियां ग्रहण करें ताकि कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के पैंशन मामले बनाते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और पैंशनर को सभी लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि इस दो दिवसीय पैंशन अदालत में सभी प्रकार की शंकाओं को अवश्य दूर कर ले। प्रधान महालेखाकार कार्यालय के लेखा अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशन अदालत में प्रथम दिन स्वारघाट और बिलासपुर के लगभग 120 आहरण एवं वितरण अधिकारियों, जिला कोषाधिकारी एवं पेंशन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस अदालत का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा पेंशन, परिवारिक पेंशन, सामान्य भविष्य निधि, ऋण संबंधी मामलों से संबंधित समय-समय पर जारी संशोधित नियमों अधिसूचनाओं तथा दिशानिर्देशों के बारे विस्तृत रूप से अवगत करवाना है तथा पेंशन भोगियों, अभिदाताओं द्वारा मौके पर रखी गई समस्याओं एवं विभागों में पूर्ण दस्तावेजों के अभाव के कारण लंबित मामलों का यथासंभव निपटारा किया जाना है। इस अवसर पर इन विषयों से संबंधित जिन अभिदाताओं एवं पेंशन, पारिवारिक पेंशन भोगियों द्वारा मामले प्रस्तुत किए गए उनका मौके पर समाधान भी सुनिश्चित किया गया। प्रधान महालेखाकार कार्यालय द्वारा हेल्प डेस्क लगाकर निर्धारित फार्मों/ नामांकन पत्र, शिकायत निवारण प्रपत्र/ पेंशन मामलों से संबंधित सभी प्रकार के फार्म उपलब्ध कराए गए ताकि पेंशनभोगी एवं सामान्य भविष्य निधि अभिदाता आहरण एवं संवितरण अधिकारी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर लाभान्वित हो सके और नियमों के अंतर्गत देय लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर किए जाने प्रस्तावित है। इस अवसर पर हंसराज ने जीपीएफ से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर लेखा अधिकारी हरीश जुल्का भी उपस्थित रहे।
देश भर में राष्ट्रीय बैंको में मंगलवार को हड़ताल रही इसका असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश बैंक एंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कर्मचारी केंद्र सरकार से मांग कर रहे है कि बैंकों का विलय रोका जाए। खराब ऋण की वसूली सुनिश्चित कर ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाए। फेडरेशन ने मांग की है कि बैंकों की तरफ से दी जा रही ग्राहकों की सेवाओं पर सेवा शुल्क में वृद्धि न की जाए और जमा रकम पर ब्याज दर बढ़ाई जाए। इसके अलावा एटीएम से तीन बार से ज्यादा ट्रांसक्शन करने पर शुल्क लगाने की कंडीशन को हटाया जाए। फेडरेशन के अस्सिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी रंजीत शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मचारी ने नोटबन्दी और सरकार की योजनाओं को लोग तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम किया है। बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रही। बैंको में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ पड़ रहा है। कर्मचारियों का वेज रिवीजन दो साल से नहीं हुआ है।फेडरेशन ने सरकार को चेताया है कि अगर कर्मचारियों की मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो कर्मचारी आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला में जिला परिषद वार्ड संख्या-4 कुनिहार के उप-निर्वाचन संचालन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए भी प्राधिकृत किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन-2019 की अधिसूचना की अनुपालना में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला में उप-निर्वाचन के संचालन की प्रक्रिया के लिए निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार विकास खंड सोलन के लिए खंड विकास अधिकारी सोलन को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंडाघाट विकास खंड के लिए खंड विकास अधिकारी कंडाघाट, विकास खंड धर्मपुर के लिए खंड विकास अधिकारी धर्मपुर, विकास खंड कुनिहार के लिए खंड विकास अधिकारी कुनिहार तथा विकास खंड नालागढ़ के लिए खंड विकास अधिकारी नालागढ़ को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायतों में सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के लिए भी प्राधिकृत किए गए है।
Exhorting all the students, in general, to do even better and touch greater heights in life, Vice President of HP Red Cross society, Dr Sadhna Thakur presided over the Annual Function of Pinegrove School, Subathu, District Solan HP. She was awarded a rousing welcome at School and she also inaugurated the ‘Sangam Setu’ bridge made for the expansion of the school’s facilities across the river. One hundred fifty smartly attired students trooped the School Flag at an impressive Parade and the Chief Guest inspected the cadets and took the salute. On this occasion, thirty nine students displayed their gymnastic skills, forty students children were part of the Brass Band and provided a grand rhythm to the marching young feet. The Students marched to the tune of Vijay Bharat, Swagatam, Sare Jahan Se Accha and Hum Honge Kaamyab, played by the School Brass Band. Indian Music, Western music, and Cultural program presented by the students enthralled the audience. The performance of students being amazing was highly appreciated by the gathering. The parents also had the opportunity to witness the creative skills of their wards at an Art, Craft and Photography exhibition which displayed the work done by the children, through the year Fifty one students participated in the mesmerizing fusion dance in the field. The play ‘Subah: Ek nai Shurwat’ revolving around the life of veteran dancer Sudha Chandran, was conducted to instill the spirit of hope, willpower and perseverance in the face of adversity. The school Annual Report was read out highlighting the achievements of the current year. The celebrations ended with a vibrant fusion dance which left the audience spellbound. Addressing the gathering the Chief Guest, Dr Sadhna Thakur minced no words in appreciating the untiring efforts put in by the School management to raise the standard of the school to this level and commended the school on providing such facilities to the students.
DAV अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के छात्रों ने डीएवी राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित हुई।इसमें हिमाचल प्रदेश से विभिन्न डीएवी स्कूलों ने भाग लिया। मास्टर तरुण ने बॉक्सिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वही ताइक्वांडो में डीएवी अम्बुजा के होनहारों ने 6 गोल्ड ओर 5 सिल्वर मेडल लेकर रनरअप की ट्रॉफी अपने नाम की। ताइक्वांडो में धारणा, काव्यांश, दिवांगी, गरिमा, प्राची तथा ओजस के प्रदर्शन सराहनीय रहे। उन्होंने अपने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीते। स्कूल प्रबंधन समिति के चैयरमेन अनुपम अग्रवाल तथा स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 24 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री 24 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे पाईनग्रूव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 23 व 24 अक्तूबर को सोलन जिला के कसौली के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 23 अक्तूबर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 24 अक्तूबर, 2019 को सांय 3.00 बजे सेंट मेरी स्कूल कसौली के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के कार्यक्रम के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन 17 नवंबर, 2019 को होगा। अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 1, 2 और 4 नवंबर, 2019 को संबंधित निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। प्रस्तुत नामांकनों की संवीक्षा 5 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 7 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 7 नवंबर, 2019 को नाम वापिस लेने के तुरंत बाद आबंटित किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतगणना 17 नवंबर, 2019 को मतदान के तुरंत बाद आरंभ होगी। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी। परिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए मतगणना 18 नवंबर, 2019 को निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी अर्की द्वारा पंचायत समिति हॉल कुनिहार में प्रातः 9.00 बजे से आरंभ की जाएगी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन द्वारा घोषित किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार जिला सोलन की पंचायत राज संस्थाओं में 19 पद रिक्त हैं। इनमें से एक पद जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 कुनिहार, दो पद उप्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर, विकास खंड कुनिहार तथा उपप्रधान ग्राम पंचायत खिलियां विकास खंड नालागढ़ का है। 16 पद सदस्यों के रिक्त हैं। 16 पदों में विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2 तथा वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत डूमेहर के वार्ड संख्या-4, विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरो के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वां के वार्ड संख्या-1, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6, ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5, ग्राम पंचायत के करसौली के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 व वार्ड संख्या-7, ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 तथा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 के लिए निर्वाचन होना है। अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन जिला में जिला परिषद वार्ड के निर्वाचन के कारण पूरे जिला में नगर पालिका क्षेत्र के अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक 24 अक्तूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के कंडाघाट में 33/11 केवी ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन कार्य किया जाना है। यह जानकारी बोर्ड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 25 अक्तूबर, 2019 को कंडाघाट, वाकनाघाट, छावशा, चायल, दोची, हिन्नर, कुरगल तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
राजकीय महाविद्यालय सोलन में रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नए रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के नियमों के बारे में बताया गया और साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स को आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस समारोह में रोवर लीडर राजेंद्र प्रकाश व रेंजर लीडर अर्चना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ हाट्कोट गाँव के वार्ड न० 3 ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर से रीं गाँव को जाने वाले संपर्क मार्ग की साफ सफाई की व कुनिहार बाज़ार में लोगों को रैली के माध्यम से उर्जा सरंक्षण के बारे जागरूक किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों को जलपान का प्रबंध किया गया।


















































