मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुछ निर्दिष्ट रोगों से पीड़ित होने पर सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सहारा योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लंबी अवधि तक उपचार के दौरान रोगियों व उनके परिजनों को आने वाली वित्तीय समस्याओं को हल करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पार्किंसन रोग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, घातक कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता और दूसरे कई अन्य तरह के रोग जो किसी रोगी को अक्षम करती हैं बीमारियां शामिल है। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जो एकल परिवार से संबंध रखते है, को 2 हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह वित्तीय सहायता लाभार्थी के सीधे खाते में जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस योजा का लाभ लने के लिए रोगी व्यक्ति जिस परिवार से संबंध रखता है उसकी आय चार लाख वार्षिक से कम होनी चाहिए। निर्धारित प्रपत्र के साथ दिए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज जैसे बीमारी के दस्तावेज, फोटो पहचान दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, जीवन प्रमाण पत्र,स्थाई प्रमाणपत्र, वी पीएल प्रमाणपत्र, बैंक खाते की पूरी जानकारी इत्यादि समस्त दस्तावेज सहित अपने क्षेत्र की आशा वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकारी एवं पैंशन भोगी व्यक्ति जोकि चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ उठाते हैं वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए एक मील पत्थर साबित होगी।
इलाका त्युंन सरयून किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने मां हडिम्बा ओर लखदाता पीर भयानु जी के दर्शन करने के बाद अपना पदभार सम्भाला, आशीष ठाकुर ने पदभार संभालने से पहले त्युंन सरयून धार की 11 पंचायतों की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता को विश्वास दिलवाया की वो उनके विश्वास के ऊपर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। आशीष ठाकुर ने हरलोग में सभा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी की,बैठक में अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले 15 दिनों में पंचायत स्तर पर सभा की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इन्होंने उक्त पंचायतों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को आदेश जारी किए की वो अपनी सम्बंधित पंचायतों में जाकर कार्यकारिणी का गठन करें। उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्याओं को सभा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा और उसके बाद आगामी कारवाही अमल में लाई जाएगी।बैठक के माध्यम से आशीष ठाकुर ने बताया कि जल्द ही धार की समस्त जनता से सहयोग लेकर एक बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी ताकि धार से सम्बंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर शर्मा,बंटी भारद्वाज,विपन कुमार,राकेश कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, रणवीर, मदन लाल, रिंकू, काकू ने उपस्थिति दी।
कीरतपुर - मनाली हाईवे पर अवैध डंपिंग करने पर एनएचएआई को वन विभाग ने 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं नेरचौक से बजौरा तक अवैध डंपिंग न हो इसके लिए वन विभाग ने विशेष रूप से विभिन्न स्थानों में कर्मचारियों को नियुक्त करने का फैसला किया है। जबकि मौके पर निरीक्षण के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त कमेटियों का भी गठन किया जा रहा है। इससे अब अवैध रूप से सरकारी जमीन और नदी नालों में डंपिंग करने वालों पर मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वन विभाग मंडी के कार्यालय से डीएफओ एसएस कश्यप ने पत्र संख्या 6136 दिनांक 15.10.19 में जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति जिला बिलासपुर ने अरण्यपाल वन मंडी के पास प्रमाणों के साथ शिकायत दर्ज करवाई थी कि नेरचौक से लेकर बजौर तक विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप डंपिंग की गई है। वहीं कई स्थानों में नियमों को ताक पर रख कर की गई ब्लास्टिंग तथा भारत सरकार की मंजूरी के बगैर बदले गए रूट की शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एनएचएआई को 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि अन्य शिकायतों पर वन विभाग अपनी जांच कर रहा है। जबकि जुर्माने के बारे में वन विभाग के डीएफओ ने शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक मदन लाल को पत्र के माध्यम से भी जानकारी दी है। इधर, फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के महासचिव व पूर्व सैनिक मदन लाल शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने केवल एक मामले पर अभी कार्रवाई की है। जबकि अन्य शिकायतों पर कार्रवाई अभी शेष है। उन्होंने वन विभाग मंडी से मांग की है कि अन्य मामलों की भी छानबीन कर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि पर्यावरण को भी नुकसान न हो।
दि परवाणू अर्बन सहकारी बैंक सीमित की बिलासपुर शाखा ने सोमवार को अपना स्थापना दिवस बिलासपुर स्थित पालिक क्लब में शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मनाया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया तथा बैंक के मुख्य प्रबंधक ओ.पी. शर्मा ने बैंक की विभिन्न जमा, ऋण व अन्य स्कीमों की जानकारी प्रदान की। इसमें मुख्यतः आज की तारीख में बैंक का फिक्स जमा ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिये 1 से 2 साल से कम की अवधि का 7.5 प्रतिषत, 2 से 3 वर्ष से कम की अवधि का 7.75 प्रतिषत तथा 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि का 8 प्रतिषत वाषिक दर है तथा साधारण नागरिकों के लिये यह दर क्रमषः 7 प्रतिषत, 7.25 प्रतिषत तथा 7.50 प्रतिषत है। उन्होंने यह भी बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और अव्यसकों को उपरोक्त से 0.25 प्रतिषत अधिक ब्याज मिलता है। जो कि आज की तारीक में बहुत अच्छा ब्याज दर है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बैंक गृह निर्माण, व्यापार, उद्योग तथा वाहन इत्यादि के लिये ऋण की सुविधा भी प्रदान करता है तथा बैंक में सस्ती दर पर लॉकर सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों का धन्यवाद भी किया तथा भविष्य में बैंक की सेवाएं लेने के लिये उन्हें प्रेरित भी किया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में विश्व ऑयोडीन अल्पता विकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि ऑयोडीन की कमी से शारीरिक व मानसिक विकार उत्पन्न होते हैं। आयोडीन की कमी से गिल्लड़, बच्चों में पढ़ने व सीखने की क्षमता में कमी आती है तथा बच्चों का आई. क्यू. स्तर 13.5 प्वाइंट कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऑयोडीन की कमी को दूर करने के लिए आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करें। ऑयोडीन प्राकृतिक रूप से भोजन, सब्जी, पानी, दूध में पाया जाता है। उन्होंने कहा कि नमक को बंद डिब्बे में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाना पकने पर ही नमक डालना चाहिए। ऐसा न करने पर हमें प्रचुर मात्रा में ऑयोडीन नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि नमक को सीलन से बचाना चाहिए, धूप में नहीं रखना चाहिए तथा नमक को उत्पादन तिथि से छह माह के भीतर प्रयोग कर लेना चाहिए। एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य मासूमा सिंघा ने इस अवसर पर छात्रों को ऑयोडीन एवं ऑयोडीन नमक के विषय में रोचक जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर भाषण, नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में कनक प्रथम, तनीषा द्वितीय तथा विभूति तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, अरूधंती द्वितीय तथा मोनाल तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सोलन का जटोली - डमरोग मार्ग पाजो गांव के समीप 23 से 25 अक्तूबर, 2019 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल द्वारा आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार जटोली - डमरोग मार्ग पर पाजो गांव के समीप डंगा लगाया जाना है। इसी कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा लोक निर्माण विभाग को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूप से उपयोग न कर रही हम प्लास्टिक मुक्त हिमाचल एवं प्लास्टिक मुक्त सोलन की दिशा में आगे बढ़ पाएंगे। केसी चमन ने सोमवार को नगर परिषद सोलन में पॉलीथीन संग्रह केंद्र का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का बड़ा कारण बनकर उभरा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को न कहकर हम इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण न केवल पशुओं को नुकसान हो रहा है अपितु इससे धरती बंजर भी बन रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े अथवा जूट से बने थैलों का प्रयोग आरंभ करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने के लिए पहल आरंभ की है। इस पहल के तहत सभी जिलों सहित सोलन जिला में भी पॉलीथीन संग्रह केंद्र आरंभ किए गए हैं। इन केंद्रों पर प्रदेश सरकार की योजना के तहत 75 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए प्लास्टिक को एकत्र कर नगर परिषद सोलन के इस पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत यह आवश्यक है कि लोग स्वेच्छा से प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ें। अगर कहीं आसपास पॉलीथीन दिखाई दें तो तो उसे एकत्र कर सफाई कर्मचारियों को दें ताकि इस प्लास्टि का पुनः चक्रण किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की। केसी चमन ने पॉलीथीन संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के निवासी नरेश कुमार ने 31 किलोग्राम प्लास्टिक, राजबीर ने 11 किलोग्राम तथा धर्मपाल ने 6 किलोग्राम प्लास्टिक पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, नगर परिषद सोलन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने स्केड श्मशान के रास्ते की साफ सफाई कर उसे संवारा। श्रम साधना में छात्रों ने पठयार, धुन्दन में 10 बोरी पॉलीथीन सड़को से एकत्रित किया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने शारिरिक व्यायाम में अनेक आसन व उनका महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के इस सत्र में स्थानीय जनता के प्रबुद्धजनों भी भाग ले रहे है। दोपहर के बौद्विक सत्र में समाजसेवक श्रीदेव ने "राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान" विषय पर स्वयंसेवियों से अपनी जानकारी सांझा की। विद्यार्थियों ने इसमे गहरी रुचि दिखाई।
ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावण के नेहरू युवक मंडल मलावण द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से गांव में करवाया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल रहे।वही विशेष रूप से कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा व खंड समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज द्वारा शॉल व टोपी पहनाकर किया गया। युवक मंडल के महासचिव योगराज ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किया गया। इन्होनें खेल प्रेमियों खिलाड़ियों व मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी की 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें हिम एकेडमी नम्होल की टीम को दस हजार रुपये की नकद राशि व ट्राफी प्रथम पुरस्कार के रूप में दी गई व पांच हजार रुपये की राशि और ट्राफी के साथ बड़यला की टीम को उपविजेता के रूप में मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। वही क्लब को कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा द्वारा ग्यारह सो रुपए की राशि देकर युवाओ का मनोबल बढ़ाया और मुख्य अतिथि रत्न सिंह पाल द्वारा युवक मंडल के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हजार की राशि दी।जिस पर मंडल अध्यक्ष व पूरी कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि व नेहरू युवा केंद्र का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल, कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा, भाजपा नेता राकेश गौतम, बंटू शुक्ला, प्रेम शर्मा, बसन्त सिंह, उमाशंकर शास्त्री, वीरेंद्र कुमार, पवन शर्मा, दया राम, बलदेव, संतराम, नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज, उपप्रधान जितेंद्र, महासचिव योगराज, मुख्य सलाहकार संतराम, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कौशल, आदित्य प्रदीप कुमार कुलदीप व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए समर्थ-2019 के तहत 23 अक्तूबर, 2019 को सोलन में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि यह हॉफ मैराथन 23 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 6.30 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि हॉफ मैराथन ठोडो मैदान से आरंभ होकर राजगढ़ मार्ग से होते हुए काली मंदिर तक जाकर पुनः ठोडो मैदान आएगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के लिए चार आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। दोनों वर्गों में पुरूष तथा महिला वर्गों की अलग-अलग श्रेणी होगी। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए एक वर्ग, 17 वर्ष से 35 वर्ष के लिए दूसरा वर्ग, 36 वर्ष से 55 वर्ष तक के लिए तीसरा वर्ग तथा 56 वर्ष से अधिक आयु का चौथा वर्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मैराथन में समुचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। रोहित राठौर ने कहा कि हॉफ मैराथन में भाग लेने वालों का पंजीकरण ठोडो मैदान में प्रातः 6.15 बजे किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-220544 अथवा मोबाइल नंबर 82192-53526 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर, 2019 को बसाल के समीप विद्युत लाईन बदलने के दृष्टिगत 11केवी चंबाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर, 2019 को इसके दृष्टिगत बसाल तथा आसपास के क्षेत्रों बावरा, धरोट तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इत्यादि इलाकों में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति कसौली के सौजन्य से गत दिवस धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चम्मो में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा शर्मा ने की। नेहा शर्मा ने कहा कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को न्यायालय में लाने के स्थान पर स्वयं अथवा पंचायत स्तर पर या मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों, विकलांगों, महिलाओं, आपदा पीडि़तों, अन्य असहाय लोगों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। पात्र व्यक्ति किसी भी न्यायालय परिसर में स्थापित फ्रंट ऑफिस में सादे कागज पर आवेदन करके निःशुल्क कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि आम जन तक विभिन्न नियमों एवं कानूनों की उचित जानकारी पहुंचाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियमित अन्तराल पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिविरों में सम्मिलित होकर इनका लाभ उठाएं। शिविर में अधिवक्ता पंकज मनकोटिया ने उपभोक्ता के अधिकार, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता पूनम ने सीआरपीसी की धारा 125, सूचना का अधिकार अधिनियम, न्यायिक सेवा व घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्मो की प्रधान डिम्पी धीमान, नायब नाज़र गोविंद, ग्राम पंचायत चम्मो के वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पुलिस लाईन लखनपुर के प्रागंण में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परेड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा शहीदों को श्रद्धा सुुमन भी अर्पित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा ने परेड की सलामी ली और उन्होनें राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1959 को भारत - चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और डियूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 21 अक्तूबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने अपने पुलिस बल को अपनी डियूटी को कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में अब तक अपनी सेवाओं के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के 292 जवानों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित रखनेे के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर एएसपी भागमल ठाकुर, डीएसपी संजय शर्मा, एसएचओ यशवंत ठाकुर के अतिरिक्त जिला के थाने व चैकियों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किए।
नेशनल हाईवे 205 दाड़लाघाट के समीप काकड़ा के पास देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान दाड़लाघाट पुलिस ने एक कार सवार से 5 ग्राम चिटटा पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले मे पुलिस ने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में अश्वनी कुमार दाड़लाघाट का रहने वाले है, इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट क्षेत्र मे चिटटा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ तालाब मंदिर में पूजा की, पुजारी के द्वारा स्वयं सेवकों धार्मिक ज्ञान दिया गया। रैली के माध्यम से लोगों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया व लोगों से विचारों का आदान प्रदान किये और इसके बाद स्कूल के परिसर की सफाई की। दोपहर के भोजन के उपरान्तप्रधानाचार्य पदम् नाभम, एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल एवं स्कूल समन्वयक रामेश्वर कुमार ने श्रोत व्यक्ति विद्यालय प्रबंधन समितिके अध्यक्ष गोपाल शर्मा को एनएसएस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज़ प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, भ्रष्टाचार व समय की महता इत्यादि विषयों पर सभी एन एस एस स्वयंसेवकों से ज्ञान साँझा किया। स्वयंसेवकों ने अपने अपने समूह में आरक्षण के विषय में वाद-विवाद किया और रात्री संध्याके दौरान माँ सरस्वती के मदिर में भजन कीर्तन किया व् उसके उपरान्त व विभिन राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया।
जेष्ट सोमवार को गुफा विकास समिति कुनिहार व शम्भू परिवार के सौजन्य से क्षेत्रवासियों के लिए प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा का कुनिहार हाटकोट के प्रशिद्ध पण्डित डी के शर्मा जी ने अपनी मधुर वाणी से श्री गणेश किया। कथा को सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। सोमवार दोपहर 1 बजे से भण्डारा आरम्भ कर दिया गया। इसमें तरह तरह के व्यंजन बनाए गए थे। यह भण्डारा देर रात तक चलता रहा जिसमे सैंकड़ो लोगो ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। सुबह से ही गुफा के अंदर प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों को शिव भक्तों की लंबी लम्बी कतारे शुरू हो गई थी। गुफा के अंदर शिव भक्तों ने सुंदर भजनो से भोले का गुणगान किया। इस मौके पर राम रतन, अमरीश ठाकुर, गोपाल कृष्ण शर्मा, साहिल ठाकुर, चमन मल्होत्रा, योगेश, दीपक, गुमान सहित समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
इग्नू अध्ययन केंद्र गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में परिचय सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्ययन केंद्र में प्रवेशित जुलाई 2019 के विद्यार्थी के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू के समन्वयक रोशन लाल शर्मा में इग्नू की दूरस्थ शिक्षा पद्दति के विषय में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के हित मे अध्ययन केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी व्याख्या की और सराहना भी की। समन्वयक ने नए सत्र से आयोजित नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों को इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे किस तरह शिक्षा को सरल व सुगम बना सकते है। इस अवसर पर 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मीना देवी, नर्मदा देवी,अनीता शर्मा व स्टाफ सदस्यों में सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रीता देवी, सारिका, आकांक्षा, ज्योति, तमन्ना, बालक राम ने भाग लिया। अंत में अध्ययन केंद्र के समन्वयक ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शिक्षा को उपयोगी तरह से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
चिन्मय विद्यालय नौणी के दो छात्रों आर्यन चौहान व देबोमित रॉय ने राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भारत को जानो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से करीब 10 स्कूलों के करीब 20 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसमें विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस से पूर्व इन बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य शुभोजीत घोष ने इन बच्चों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला परिषद सोलन की 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाली त्रैमासिक बैठक किन्हीं प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद सोलन के सचिव ने दी।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कार्यरत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है इसमें उन्होंने उनके 6 महीने की सैलरी ना दिए जाने के बारे में और ठेकेदार के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील गालियां देने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों सुरेश कुमार, इंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, बुद्धि राम, बलबीर सिंह, गोविन्द राम, रमेश कुमार, नंद लाल और अवतार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वह अपनी सैलरी जो कि 6 महीने से उन्हें नहीं मिली है। उसके संबंध में बातचीत करने के लिए आईपीएच बिलासपुर के एक्सईएन के ऑफिस में गए थे और विचार विमर्श करने के बाद साइड इंचार्ज व सुपरवाइजर को फोन आया और गाली गलौज को जान से मारने की धमकी देने लगा। वर्कर्स का कहना है कि ठेकेदार और उसका एक से सहयोगी लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील गालियां देते है। और उन्होंने पुलिस से प्रशासन मांग की है कि उनकी जान को खतरा भी है। उन्होंने सरकार से प्रसासन से मांग की है कि ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएऔर उनकी सैलरी उन्हें दिलाई जाए ताकि बह अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से कर सके। चौकी इंचार्ज श्री नैना देवी जी से जब इसके बारे में बात की गई तो चौकी इंचार्ज नीलम शर्मा ने बताया कि श्री नैना देवी में कार्यरत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया हैजिसके आधार पर आगामी कारर्वाई की जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस उद्देशय की पुूर्ति के लिए उद्योग जगत को सभी स्तरों पर विभिन्न रियायतें प्रदान की जा रही हैं। डाॅ. सैजल आज यहां देउंघाट में रैनबो स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आर्थिकी को मज़बूत करने में सभी स्तरों पर कार्यरत उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेश की दृष्टि से बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हिमाचल में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नवम्बर माह में धर्मशाला में ‘इनवैस्टर्स मीट’ आयोजित की जा रही है। इस ‘इनवैस्टर्स मीट’ के माध्यम से प्रदेश में व्यापक निवेश होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तायुक्त निवेश अधिक एवं बेहतर उत्पादन को बढ़ावा देगा। इससे राज्य में ग्राम स्तर तक उद्यमियों को आकर्षक मूल्य पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल को उत्पादन की दृष्टि से देश का आदर्श राज्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भी किया जा रहा है कि राज्य में ऐसे उद्योग भी स्थापित हों जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का प्रयोग करें। उन्होंने आाशा जताई कि रैनबोएक्सक्लूसिव स्टोर में गुणवत्तायुक्त उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर स्टोर के मालिक रंजित वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसिथत थे।
इलाका त्युंन सरयून किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा की बैठक हरलोग में सम्पन हुई, बैठक की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद ने की। बैठक में मुख्य रूप से समिति के पूर्व महासचिव जोध सिंह, मान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के उपरांत पूर्व समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। इस चुनाव को करवाने के पूर्व महासचिव मान सिंह द्वारा कैप्टन राम लाल को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में 9 पंचायतों के 86 लोगों ने भाग लिया।चुनाव में आशीष ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, बलबीर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि ठाकुर उपाध्यक्ष, देश राज, सोहन सिंह, नरेश कुमार, कर्म चन्द, धर्म सिंह, देश राज, विपन कुमार, संजीव कुमार, महासचिव पद के लिए जय प्रकाश को चुना गया। सचिव पद के लिए राजेश कुमार, अमरनाथ शर्मा, कुलदीप सिंह, रमाकांत, विनीत कुमार, किशोरी लाल, सुंदर सिंह, अमी चन्द, मुख्य सलाहकार जोध सिंह गौतम, कोशाध्यक्ष कैप्टन राम लाल, सलाहकार मान सिंह, सलाहकार रमेश चंद शर्मा, लेखाकार दूनी चन्द, प्रवक्ता पड़ के लिए रविन्द्र सिंह, कानूनी सलाहकार पद के लिए अमरनाथ व अंकुश ठाकुर को चुना गया। इस बैठक में पूर्व प्रधान अमीचन्द शर्मा, बंटी भारद्वाज, सनी ठाकुर, रविन्द्र डोगरा, शिव राम, सुरेश, निशु चन्देल, आशीष चन्देल, रविन्द्र कुमार, अंकु ठाकुर, साहिल शर्मा, मुकेश चन्देल, विनोद, दिनेश कुमार, दलीप सिंह व अन्य लोगों ने भाग लिया।
जिला बिलासपुर में पर्यटन और साहसिक खेलों को बढावा देने के लिए बिलासपुर की प्रसिद्ध बंदलाधार साहसिक खेलों के लिए पर्यटन और खेल मानचित्र पर अपना स्थान बनाएगी। यह उदगार विधायक सुभाष ठाकुर ने पैराग्लाईडिंग टेक ऑफ साईट का तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण उपरांत हिमाचल पैराग्लाडिंग ऐसोसिएशन द्वारा नव-निर्मित उडान स्थल बंदला के उद्घाटन करने के उपरांत प्रकट किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंदला धार पैराग्लाईडिंग टेक-ऑफ साईट जल्द ही नए रूप में दिखेगी। उन्होंने बताया कि बंदला में जल्द ही पैराग्लाइडिंग एक्रो प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां साहसिक खेलों की भी आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में विशाल गोविंद सागर जलाशय है, लिहाजा पैराग्लाइडर पायलट इस झील के ऊपर कई तरह की साहसिक गतिविधियां दिखा सकते हैं। उन्होने बताया कि एक्रो प्रतियोगिता में अनुभवी पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा आसमान में लूप, टंबल, सैट, हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसी हैरतअंगेज गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने बंदला के लोगों से भी आह्वान किया कि वे टेक-ऑफ साईट तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने में अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे उनके लिए भी रोजगार के कई साधन विकसित होंगे। इस अवसर पर पैराग्लाइडर पायलटों द्वारा उडान भरी, जिन्होने लुहणू मैदान में सुरक्षित लैण्ड किया। पैराग्लाइडर पायलटों ने लूप, टंबल, सैट, हेलिको, जोकर व इन्फिनिटी जैसे करतब दिखाए। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, अटल बिहारी इंच्टीच्यूट ऑफ मांऊट्रेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा, एसडीएम नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला पर्यटन अधिकारी पंकज शर्मा, पैराग्लाईडिंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारी विशाल जस्सल, अतुल खजुरिया, गोविंद सागर एडवैंचर एंड वाटर स्पोर्टस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ईशान अख्तर, व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जल संरक्षण की दिशा में ईमानदार प्रयास करने की जरुरत है ताकि कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। डॉ. वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,नौणी और कृषि विज्ञान केंद्र सोलन द्वारा नालागढ़ ब्लॉक की दीगल पंचायत में एक दिवसीय किसान मेले और किसान वैज्ञानिक परिचर्चा के दौरान विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए कई विचारों में से एक यह रहा। जल संरक्षण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल मुख्य अतिथि जबकि एडीएम सोलन विवेक चंदेल विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. राकेश गुप्ता, विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा, राज कुमार, खंड विकास अधिकारी नालागढ़, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उप-निदेशक बागवानी, डॉ पीसी सैनी, उप-निदेशक कृषि और दिग्गल और आसपास की पंचायतों के 850 से अधिक किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के दौरान बागवानी और कृषि विभागों के लाइन अधिकारियों के अलावा, केवीके सोलन और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ कौशल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति के योगदान की आवश्यकता है और इसके न्यूनीकरण के लिए प्रयास समय की मांग है। उन्होंने इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से प्रति बूंद अधिक फसल सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक सटीक कृषि तकनीकों को अपनाने का आग्रह किया। डॉ कौशल ने कहा कि राज्य की निचली पहाड़ियों में बागवानी की अपार संभावनाएं है और विश्वविद्यालय नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री के माध्यम से इसके प्रचार के लिए प्रयास करेगा। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य उत्पादन के विपणन में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विशेष जोर दिया। एडीएम विवेक चंदेल ने किसानों को पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उनका विचार था कि सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार के लिए ग्राम सभाओं का उपयोग किया जा सकता है। डॉ राकेश गुप्ता ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न विस्तार गतिविधियों के बारे में बताया। इससे पहले, मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए केवीके सोलन के प्रभारी डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि किसान मेले का उद्देश्य लोगों के जीवन में पानी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और विभिन्न संरक्षण तकनीकों के बारे में उन्हें अवगत कराना है। आयोजन के दौरान, प्रतिभागियों को जल संरक्षण के लिए कृषि और बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। निचले क्षेत्रों के लिए जल संरक्षण, सटीक सिंचाई और भावी फलों की खेती के लिए रणनीतियों और तरीकों पर कई तकनीकी व्याख्यान दिए गए। फलों,सब्जियों और फूलों, मिट्टी और जल संरक्षण, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वन उत्पाद, कीट विज्ञान और पादप रोग पर एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में किसानों द्वारा उगाए गए विभिन्न फलों, फूलों, सब्जियों के नमूनों की एक अलग प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में एक किसान वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की गई जहाँ वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। पिछले सप्ताह केवीके सोलन द्वारा विभिन्न स्कूलों में जल संरक्षण विषय पर निबंध और नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार अपनी गलत नीतियों व गलतियों पर जनता से कब माफी मांगेगी। कब तक भाजपा अपनी गलतियों का ठीकरा भी नेहरू-गांधी परिवार पर फोड़कर अपना उल्लू सीधा करती रहेगी। राणा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में जनता का भरोसा नहीं जीत पाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को दूसरों पर कीचड़ उछालने की बीमारी लग गई है जिससे भाजपा के लोग उबर नहीं पा रहे हैं। उन्होंने भाजपा व सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए कहा कि भाजपा नेता बताएं कि देश की अर्थव्यवस्था चकनाचूर क्यों हुई है? देश की जनता यह भी जानना चाहती है कि देश का बंटाधार कैसे हुआ और क्या कारण रहे कि हजारों उद्योग धंधे बंद हुए तथा लाखों-करोड़ों युवा बेरोजगार हुए।ऐसी गलत नीतियों के लिए कौन जिम्मेवार व जबावदेह है। उन्होंने सवाल किया कि बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर सरकार खामोश क्यों हो गई है, उसे नियंत्रित करने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है।विकास कार्य क्यों ठप्प पड़े हैं और सड़कों के प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में क्यों डाले हैं।उन्होंने कहा कि बैंकों में जनता की खून-पसीने की कमाई सुरक्षित नहीं रह गई है तो फिर जनता के पैसे की गारंटी कौन लेगा, जबकि अपने पास पैसे रखने पर सरकार की आधी रात को नोटबंदी जैसी पैंतरेबाजी की कार्यवाही से भी जनता भयभीत है।उन्होंने कहा कि एक ओर जनता का पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ लोग जनता का पैसा लूटकर विदेश भाग रहे हैं तथा सरकार तमाशबीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार बताए कि देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने वाले ऐतिहासिक फैसले क्यों लिए जा रहे हैं तथा देश के हुक्मरान धर्म, मजहब व राष्ट्रवाद पर देश को बांटने की सोची-समझी साजिश क्यों रच रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार को इन सवालों के जवाब देने ही होंगे लेकिन देश के प्रधानमंत्री व मंत्री भी इन सवालों का जबाव देने से भाग रहे है। उन्होंने कहा कि अगर देश न चला पा रहे हों तो ऐसी स्थिति में देश के हुक्मरान जनता से माफी मांगे और सरकार को चलाने वाले अपने पदों से इस्तीफा दें।
एक हादसे में घायल सदर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील राणा इन दिनों दिल्ली एम्स में उपचाराधीन है। बिलासपुर में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुनील राणा का उपचार बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने एम्स में करवाया और भर्ती करवाने के बाद महाराष्ट्र में चुनाव के अतिव्यस्त शेड्यूल के बीच खुद एम्स पहुंचकर सुनील का कुशलक्षेम पूछा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । अमूमन देखा यह जाता है कि चुनावों या रैलियों में ही पार्टियों को कार्यकर्ताओं की याद आती है। फिर पार्टियां उन्हें लगभग भुला ही देती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका अपवाद है। कुछ समय पहले पार्टी का पोस्टर होर्डिंग लगाते सुनील के पैर में चोट लग गई थी। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डाक्टरों ने कहा कि उनका पैर काटना पड़ेगा। इससे सुनील राणा काफी घबरा गया था और परिवार की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवाते। हादसे की जानकारी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तक पहुंची तो उन्होंने फोन पर सुनील से बात की और उन्हें पूर्ण इलाज का आश्वासन दिया। नड्डा ने सुनील को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया। विधायक सुभाष ठाकुर जेपी नड्डा के निर्देशानुसार सुनील की चिकित्सा प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए थे। जब डाक्टरों ने कहा कि स्थिति ज्यादा खराब हो गई है, उन्हें और अच्छी चिकित्सा की जरूरत है तो जेपी नड्डा ने बिना एक पल की देरी किए सुनील राणा को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में न केवल भर्ती कराया, बल्कि वह लगातार डाक्टरों के साथ संपर्क में रहे, ताकि सुनील की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो। आखिरकार मेहनत रंग लाई और सुनील राणा का आपरेशन आठ अक्तूबर गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा हुआ। जेपी नड्डा भी शुक्रवार को सुनील राणा से मिलने अस्पताल गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बिलासपुर जिला में आग की घटना से एक टेंट हाउस का सारा सामान जल कर राख हो गया। यह घटना बरमाणा थाना के अंतर्गत जगदीश ठाकुर व भूपेंद्र कुमार पुत्र दित्तू राम गांव व डाकघर बोट कसोल तहसील सदर जिला बिलासपुर के टेंट हाउस का सामान जो किराए के मकान ज्ञानचंद गांव लंगट बरमाणा मे रखा था, समय करीब 2:00 बजे रात आग लगने से इसमें रखें सामान डीजे, कंप्यूटर सिस्टम, बिस्तर आदि जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। एसीसी कंपनी की फायर ब्रिगेड द्वारा इसे बुझाया गया। कुल सामान की कीमत करीब ₹800000 बताई जा रही है पुलिस छानबीन कर रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है ताकि वे भविष्य में देश के समर्पित एवं उत्तरदाई नागरिक बन सकें। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ में टैगोर वन स्थली विद्यालय के 12वें पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आधुनिक शिक्षा तभी सार्थक है जब युवा अपने क्षेत्र की परंपराओं और अपनी समृद्ध संस्कृति के बारे में ज्ञान रखते होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षा के हर क्षेत्र का ज्ञान आवश्यक बताया गया है। प्राचीन समय में गुरुकुल परंपरा में शिष्यों को गुरु सभी प्रकार का ज्ञान व्यवहारिक रूप से प्रदान करते थे ताकि शिष्य भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी हमें प्राचीन और नवीन शिक्षा प्रणाली को समन्वित रूप में अपनाना होगा ताकि युवा न केवल अपनी सकारात्मक ऊर्जा का बेहतर प्रयोग कर सकें अपितु देश एवं प्रदेश के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। प्रयास किया जा रहा है कि विद्यालय स्तर पर युवाओं को संस्कृत का श्रेष्ठ ज्ञान प्रदान किया जा सके ताकि वे प्राचीन संस्कृति को बेहतर तरीके से आत्मसात कर सकें। डाॅ. सैजल ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर 7598 करोड रूपए खर्च कर रही है। सभी विद्यालयों में छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को समग्र रूप से अपनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है और इस दिशा में युवा बेहतरीन कार्य कर सकते हैं। युवाओं को न केवल स्वच्छता दूत बनना होगा बल्कि अपने आसपास के परिवेश में सभी को यह समझाना होगा कि स्वच्छता स्वास्थ्य एवं विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पर्यटन राज्य में स्वच्छता का मूल्य कहीं अधिक है। डाॅ. सैजल ने कहा कि अब युवाओं को नशे के विरूद्ध प्रदेश सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना होगा ताकि समाज से सभी प्रकार के नशों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरूण सेन, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, उप प्रधान पवन कुमार, भाजयुमो दून के महासचिव नरेन्द्र शर्मा, भाजपा तथा भाजयुमोे के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के निदेशक प्रशासन जसवीर सिंह मान, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
धर्मपुर थाना के तहत एक पिकअप चोरी का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव भोगड़ी तहसील कसौली जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसने अपनी गाड़ी पिकअप HP12A 9466 धर्मपुर में बैंक के पास खड़ी की थी तथा स्वंय कमरे में सोने चला गया। जब वह सुबह उठकर आया तो इसकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में स्कूल के एसएससी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का होना अत्यंत जरूरी है। इससे बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ललित शर्मा व रश्मि वैद्य ने 7 दिन की रिपोर्ट मुख्य तिथि के समक्ष रखी। लड़को में शाहिल सेन, अक्षय कुमार, कश्मीर सिंह, अक्षय और राहुल को वेस्ट स्वंसेवी और लड़कियों में रक्षा, दीक्षा व सुनीता को बेस्ट स्वंसेवी चुना गया। वही मुख्यतिथि ने बच्चों को मेडल देकर समानित किया। समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी ललित शर्मा ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार जताया। इस अवसर पर स्कूल का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत व भाषण सहित प्रभातफेरी निकालकर हुआ। इसके बाद फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क शिविर में स्वयंसेवियों के साथ स्थानीय जनता ने योग प्राणायाम में भाग लिया। प्रकाश चंद बट्टू ने योग व आसन की विभिन्न क्रियाएं करवाई। इस शिविर में आम जनता भी शारीरिक व्यायाम व योग में भाग ले रही है। श्रम साधना के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर सुशोभित किया। इसकी सभी ने प्रशंसा की। बौद्धिक सत्र में प्रवक्ता भीम सिंह ने छात्रों को स्वयंसेवक के गुण बताएं। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय अभिभावक जितेंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत मोनो एक्टिंग से खुश होकर ग्₹1100 की सहयोग राशि प्रदान की।इस शिविर में 62 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का समापन 24 अक्टूबर को होगा।
विधायक सुभाष ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में ऐशियन डिवेल्पमैंट बैंक तथा आईडी. आईपीटी. के सदस्यों के साथ आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए और शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोंद्वार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए गोविंद सागर झील में खेल गतिविधियों को बढावा देने के भी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि झील के साथ लगते सभी घाटों का चरणबद्ध तरीके से विस्तारी करण किया जाएगा तथा झील के किनारे रेस्तरां भी स्थापित करने की कार्य योजना प्रस्तावित है। उन्होंने शहर के लोगों, होटल संचालकों व नगर परिषद के सभी वार्डों के पार्षदों से आहवान किया कि पर्यटन को बढावा देने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेें ताकि पर्यटकों को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके। जिला में पर्यटन को बढावा देने के लिए कृत्रिम झील भी विकसित की जा रही है। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्डों में पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करें ताकि प्रत्येक वार्ड में पार्किंग की सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के लुहणू खेल मैदान में जल, थल व नभ क्रीडांए करवाने की क्षमता रखता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां सभी साहसिक खेलों के आयोजन करवाने के प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद सागर झील के किनारे कुछ ऐसे टापू है जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो न केवल लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होगें इससे लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। इस अवसर पर ऐशियन डिवेल्पमैंट बैंक के परियोजना निदेशक विरेन्द्र शर्मा, एसडीएम. (ना.) नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पंकज शर्मा, अटल बिहारी इंच्टीच्यूट आफ मांऊट्रेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्टस मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा व शहर के पार्षद, होटल ऐसोसिएशन, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ। इसमें अम्बुजा सीमेंट के माइन हैड लोकेश श्रीमाली ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। मुख्यातिथि लोकेश श्रीमाली ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में आपसी सहयोग की भावना पैदा होता है और भाईचारा कायम रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर बालिका बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में डीएवी सरस्वती नगर ने डीएवी हमीरपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी मनाली और डीएवी सरस्वती नगर के बीच हुआ इसमें डीएवी मनाली की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर, प्रधानाचार्य डीएवी एनटीपीसी जमथल जसविंदर वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अम्बुजा सीमेंट अरविंद शर्मा, राजेश ठाकुर, मस्तराम, पंकज, लेखराज स्कूल के सभी अध्यापक,बच्चों के अभिभावक व सीमेंट कम्पनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ 2019 राज्य स्तरीय जन जागरूकता एवं भवन सुरक्षा हेतु अग्निशमन अधिकारी अर्की भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कृत्रिम अभ्यास करवाया गया। इसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार की आग एवं उसे बुझाने में काम आने वाले उपकरणों एवं विधियों की जानकारी दी गई। आपदा के समय जोखिम को कम करने एवं साधनों के अभाव में उपलब्ध सामग्री से वेकल्पिक व्यवस्था करने की जानकारी छात्रों व शिक्षकों को प्रदान की गई। सभी छात्रों व शिक्षकों ने इन गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी इस अवसर पर छात्रों को आपदा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक भीम सिंह ठाकुर, अमर देव शर्मा, लेख राम, पूजा शर्मा, किरण बाला, योगेश गुप्ता, हरीश गुप्ता, रीता शर्मा, हेमंत गुप्ता, दीप कुमार, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, पंकज पाठक, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, सहायक कमला गौतम, तारा एवं मध्यान्ह भोजन कर्मचारी सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली के सौजन्य से जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन में हिमाचल के 12 नवोदय विद्यालयों के संगीत शिक्षकों एवं बच्चों का गायन वादन एवं नृत्य की प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम में शिमला से हितेश आजाद जॉइंट डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संगीत प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग में गायन में नवोदय विद्यालय पपरोला कांगड़ा के संगीत शिक्षक नरेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान एवं इंस्ट्रूमेंट में रीना जेएनवी बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों की प्रतियोगिता में लड़कियों का गायन में जेएनवी कुनिहार प्रथम एवं लड़कों में ऋषभ जेएनवी हमीरपुर प्रथम रहे। इंस्ट्रूमेंट में लड़कियों में श्रेया जेएनवी किन्नौर प्रथम एवं लड़कों में साहिल जेएनवी हमीरपुर प्रथम रहे। सोलो डांस में लड़कियों में जेएनवी चंबा प्रथम एवं लड़कों में आशीष जेएनवी बिलासपुर प्रथम रहे, ग्रुप सॉन्ग में जेएनवी बिलासपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। पेंटिंग में शिक्षकों में जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर के कला अध्यापक अतुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों में पेंटिंग में लड़कियों में रिया पाल जेएनवी सोलन प्रथम लड़कों में सिमर कुमार जेएनवी बिलासपुर प्रथम रहे। यह सभी प्रतिभागी रीजनल लेबल कला उत्सव में जेएनवी पटियाला में भाग लेंगे। अंत में मुख्य अतिथि हितेश आजाद जॉइंट डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन शिमला ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मंच संचालन विद्यालय के सोशल साइंस अध्यापक एस एल मेहरा एवं हिंदी अध्यापिका सरोज बिष्ट ने किया। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत ने मुख्य अतिथि सहित बाहर से आए हुए अतिथियों एवं बच्चों का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
Pinegrove School, District Solan, is all set to celebrate its 28th Annual Day in style by organizing a carnival of cultural events on October 22nd at Subathu and on October 23rd and 24th at Dharampur. The function at Subathu would see Dr Sadhna Thakur, Chairperson of the HP Red Cross Society as the Chief Guest. The children will perform, Parade, Gymnastics display, Brass Band, Indian Classical Music and Play. The Cultural Programmes in the morning of 23rd October at Dharampur shall be graced by VC Pharka, the Principal Advisor (RPG) to the Govt. of HP. On the evening of 23rd October, C Paulrasu, the Secretary, TCP and Urban Development, Govt. of HP shall bless the gathering with his presence, while the cultural performances in the morning of 24th October shall be presided over by Mr. Virender Kanwar, Rural Development & Panchayati Raj Minister, Govt. of HP.
मंडी के सरकाघाट में एक युवक की बाइक स्किड हो गई और वह बाइक से उछलकर सिर के बल पुल पर जा गिरा। इस कारन उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को हल्की चोटें आई है। मृतक की पहचान ऋषभ उम्र 24 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऋषभ और उसका साथी विशाल राणा बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल वेल्फेयर सोलन (आईसीएसडब्ल्यू) में विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने कहा कि अन्धता का मुख्य कारण मधुमेह, मोतिया बिंद, ग्लूकोमा, नजर कम होना, आंख में चोट लगना व कॉर्नियल अन्धता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों तथा बुजुर्गों को दूर की वस्तु धुंधली दिखाई दें, नजदकी से पढ़ने में कठिनाई हो, सिर दर्द रहे, जी मितलाने की समस्या हो तो तुरंत आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों की बीमारियों का यथासमय निदान एवं उपचार जरूरी है। स्वस्थ आंखों के लिए स्वस्थ आहार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंखों के स्वास्थ्य के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, पीले फल, सब्जियां, दूध, गाजर, खीरे इत्यादि का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रानी प्रथम, रीना द्वितीय तथा सपना तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवकी, चंचल, मीना, जसविंदर कौर, रीता, शिवानी, वर्षा तथा कंचन ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान तथा बीसीसी राधा चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान आईसीएसडब्ल्यू की अध्यक्ष शांति जसवाल, स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान, आशा कार्यकर्ता सपना, ज्योति, रीना, राखी उपस्थित थी।
सुजानपुर से कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पच्छाद व धर्मशाला उपचुनाव में ब्लैंक शीट लेकर आई भाजपा को हार का सामना ही करना पड़ेगा। राणा ने कहा कि मतदाता भाजपा को पास मार्क भी इस बार देने वाले नहीं है और प्रदेश की दोनों सीटों पर भाजपा को करारी हार मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपनो के ही तानों व अंतर्कलह में व्यस्त रही सरकार दो साल में कोई काम नहीं कर पाई और अब अपनी पार्टी के गृह युद्ध से जूझ रही सरकार कांग्रेस पर बेमतलब के आरोप लगाकर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है, लेकिन जनता अब भगवा चेहरे के चल-चरित्र को पहचान गई है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के मतदाता सरकार से विकास कार्यों के बारे में पूछ रहे है तो सरकार व भाजपा नेता नए-नए शगूफे छोड़ कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं जबकि पच्छाद में यह भी तय नहीं है कि अपने प्रत्याशी को जिताना है या आजाद उम्मीदवार को सहारा देना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का जमकर दुरूपयोग कर रही है। बैंक अपनी डफली-अपना राग अलाप रहे हैं जिस पर सरकार भी हां में हां मिला रही है। विकास कोसों दूर छूट गया है और देश असुरक्षित हाथों में पड़कर अराजकता के माहौल मे जाने लगा है। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी ने देश को निचोड़ कर रख दिया है जिससे सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। सरकार की गलत नीतियों से देश की हालत बिगड़ चुकी है तथा लोग यहां से विदेशों में पलायन करने लगे है। उन्होंने कहा कि यह सब जनता जान चुकी है और अब उसका हिसाब बराबर करने को तैयार बैठी है। सुजानपुर से कांग्रेस विधायक एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पच्छाद व धर्मशाला उपचुनाव में ब्लैंक शीट लेकर आई भाजपा को हार का सामना ही करना पड़ेगा। राणा ने कहा कि मतदाता भाजपा को पास मार्क भी इस बार देने वाले नहीं है और प्रदेश की दोनों सीटों पर भाजपा को करारी हार मिलेगी।उन्होंने कहा कि अपनो के ही तानों व अंतर्कलह में व्यस्त रही सरकार दो साल में कोई काम नहीं कर पाई और अब अपनी पार्टी के गृह युद्ध से जूझ रही सरकार कांग्रेस पर बेमतलब के आरोप लगाकर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है, लेकिन जनता अब भगवा चेहरे के चल-चरित्र को पहचान गई है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।उन्होंने कहा कि धर्मशाला के मतदाता सरकार से विकास कार्यों के बारे में पूछ रहे हैं तो सरकार व भाजपा नेता नए-नए शगूफे छोड़ कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं जबकि पच्छाद में यह भी तय नहीं है कि अपने प्रत्याशी को जिताना है या आजाद उम्मीदवार को सहारा देना है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का जमकर दुरूपयोग कर रही है।बैंक अपनी डफली-अपना राग अलाप रहे हैं जिस पर सरकार भी हां में हां मिला रही है। विकास कोसों दूर छूट गया है और देश असुरक्षित हाथों में पड़कर अराजकता के माहौल मे जाने लगा है।उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी ने देश को निचोड़ कर रख दिया है जिससे सरकार को कोई लेना-देना नहीं है।सरकार की गलत नीतियों से देश की हालत बिगड़ चुकी है तथा लोग यहां से विदेशों में पलायन करने लगे हैं।उन्होंने कहा कि यह सब जनता जान चुकी है और अब उसका हिसाब बराबर करने को तैयार बैठी है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विद्यालय के उप - प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर एक माॅक ड्रील का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग अर्की की ओर से अग्निशमन अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। छात्रों को संबोधित करते हुए उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने बताया कि हमें अगर सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है तो आपदाओं से बचने के लिए पूर्ण तैयारी और बेहतर बचाव ही उपयुक्त है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र कौंडल व आपदा प्रबंधन की प्रभारी माया देवी और विद्यालय के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की दसवीं व प्लस टू कक्षाओं के विद्यार्थियों की विषयवार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें दोनों कक्षाओं के छात्रों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए अवश्य लाभ मिलेगा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से शुरू की। एनएसएस द्वारा नि:शुल्क फिट इंडिया अभियान में प्रकाश चंद ने योग व व्यायाम के बारे में जानकारी दी व स्वयंसेवियों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भी योग व व्यायाम किए।प्रोग्राम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में 62 स्वयंसेवीयों ने परेड की तथा श्रमदान में धुन्दन मठ व बाजार होते हुए पलायन,घाटी तक पॉलीथिन इकट्ठा किया तथा ग्राम पंचायत धुन्दन को जमा करवाया व अन्य कूड़े का निष्पादन किया। आयुर्वेद डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने स्वयंसेवीयों के इस कार्य की सराहना की तथा बताया कि यह पॉलिथीन शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। बौद्धिक सत्र में डॉ केशव ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी व खान पान के साथ-साथ व्यक्तिगत सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्राओं के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में करियर की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया। टूर्नामेंट में 15 स्कूलों से आई टीमों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। वहीं स्वागत गीत के जरिए छात्र - छात्राओं ने अतिथि व विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों, शिक्षकों व कोचों का अभिनंदन किया। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए निर्णायक मंडल में शामिल सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर नायब तेहशीलदार कुनिहार निहाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट के पहले दिन 15 स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने अगले राउंड में बढ़त बनाने के लिए खूब दमखम दिखाया। पहले दिन वॉलीबॉल के कुल 12 मुकाबले कराए गए। बालक और बालिका वर्ग में टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे। इसके बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबॉल में पहला बालक मैच डीएवी कोटखाई और डीएवी राजगढ़ स्कूल के बीच खेला गया। इसमें डीएवी कोटखाई ने बेहतरीन जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला डीएवी लाठियानी और डीएवी रिकांगपिओ स्कूल के बीच हुआ। इसमें लाठियानी की टीम विजेता रही। वहीं बालिकाओं का पहला वॉलीबॉल मुकाबला डीएवी बरमाणा और मनाली के बीच हुआ। इसमें बरमाणा टीम विजेता रही, दूसरा मुकाबला लाठियानी और परवाणू के बीच हुआ इसमें लाठियानी टीम विजेता रही।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 20 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. सैजल 20 अक्तूबर को प्रातः 10.30 बजे कुठाड़ स्थित टैगोर वन स्थली विद्यालय के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।
जवालामुखी स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल में शनिवार को छात्रों द्वारा कच्चे एवम पक्के मकान पर मॉडल प्रदर्शनी की। इसमें स्कूली छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। वहीं तीसरी कक्षा के छात्रों द्वारा बहुत बहुत ही सुंदर कच्चे व पक्के मकान के मॉडल बनाये गए। विद्यार्थियों द्वारा मॉडलों को बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया। मॉडल प्रदर्शनी में तीसरी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। बताते चलें कि आये दिन दिल्ली कान्वेंट स्कूल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। प्रधानाचार्य पूनम राणा एवम उप-प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि आज - कल के समय में पक्के एवम कच्चे दोनों मकानों के अपने ही महत्व है। प्रदर्शनी में छात्रों सहित अध्यापकों में रेणु चौधरी, शिल्पा, सुरेश, रितु, रिपु, शशि,रवि ,मनु, अंजू , श्वेता, ममता इत्यादि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को दिन में 2.10 बजे नालागढ़ उपमंडल के धामूवाला में फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट के नए उद्यम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत दिन में 2.40 बजे झाड़माजरी (कुंजाहल) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे। वे 3.00 बजे तहसील कार्यालय बद्दी का लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर इसी दिन सांय 3.25 बजे हरे कृष्ण गौशाला (मलकू माजरा) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 5.05 बजे किशनपुरा में पुलिस लाईन बद्दी के प्रशासनिक खंड का लोकार्पण करेंगे। वे 5.20 बजे हांडाकुंडी में गौशाला की आधारशिला रखेंगे। जयराम ठाकुर सांय 5.45 बजे बागबानिया स्थित होटल गयान्ज़ में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट,चंडी, ग्याणा, धुन्दन, नवगांव व भराड़ीघाट अनुभाग में 21 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन चमाकडी पुल के आवश्यक रख रखाव व मुरम्मत हेतु प्रात 10:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
भूतपूर्व सैनिक लीग सोलन की त्रेमासिक बैठक इस बार दाड़लाघाट में 24 अक्टूबर वीरवार को होनी निश्चित हुई है। सोलन लीग के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक लीग की कार्यकारिणी ने दाड़ला में करने का निर्णय लिया है। इस बैठक का का आयोजन भूतपूर्व सैनिक लीग दाड़ला द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता सोलन लीग के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा करेंगे। इसका आयोजन दाड़ला लीग के प्रधान हीरा लाल ठाकुर करेंगे। मोहन लाल शर्मा ने सभी जिला सोलन की सभी भूतपूर्व सैनिक लीग की वीर नारियों, वीर सैनिको, विधवाओं से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी लीग प्रधान से आने वाली संख्या का ब्योरा दाड़ला भूतपूर्व सैनिक लीग प्रधान हीरा लाल ठाकुर को बताने का आग्रह किया, ताकि खाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जा सके।
ग्राम पंचायत पारनु के गांव कंसवाला में ग्राम सुधार कमेटी द्वारा बनाया गया स्वागत द्वार जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। यह ग्राम सुधार सभा कमेटी द्वारा प्लास्टिक की बनी वस्तुओ का भी बहिष्कार व दिवाली पर लोगों को मिटटी के बने दीए जलाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कमेटी में प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान मेहर चंद, सचिव अमर चंद, सह सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंदर कुमार, सलाहकार नीरज ठाकुर व संजीव ठाकुर, पदमदेव, वार्ड सदस्य मदन मोहन तथा युवा वर्ग व ग्राम वासी शामिल है। इन सभी का इस स्वागत द्वार बनाने में सहयोग रहा है।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 22 तथा 24 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री 22 अक्तूबर, 2019 को दोहपर 2.00 बजे मुख्यमंत्री के साथ नालागढ़ में श्री हरे कृष्णा गौशाला मलकू माजरा एवं हांडा कुण्डी में उपस्थित रहेंगे। वीरेंद्र कंवर 24 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे पाईनग्रूव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 26 अक्तूबर, 2019 तक ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बैंक के सहायक महा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने दी। कुलदीप सिंह ने कहा कि यह ऋण मेला जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला की सभी शाखाओं में ‘जेसीसीबी फेस्टिव बोनांजा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। ऋण मेले के दौरान उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का उद्देश्य सभी लोगों को ऐच्छिक ऋण सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऋण मेले के संदर्भ में अपनी निकटतम शाखा से संपर्क करें तथा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऋण सुविधाओं तथा सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं।


















































